बक्सर ट्रेन हादसे पर तेजस्वी ने किया ट्वीट, घटना को बताया दुखद, आपदा-स्वास्थ्य और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने का दिया निर्देश

बक्सर रेल हादसे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है“दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर में कई बोगियाँ पलटने की दुःखद घटना पर आपदा प्रबंधन विभाग,स्वास्थ्य विभाग तथा बक्सर व भोजपुर के जिला पदाधिकारियों से वार्ता कर यथाशीघ्र घटनास्थल पहुँच राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने एवं घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है।बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव,राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है।

दरअसल, बक्सर रघुनाथपुर स्टेशन के पास 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई है। इसको लेकर रेलवे की ओर से हेल्पलाइन जारी किया गया है। हादसे में अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। बक्सर डीएम ने मरने की पुष्टी की है साथ ही करीब 60 से 70 यात्रियों के घायल होने की बात कही है। इधर रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने रेलवे के सीनियर अधिकारियों से बातकर मौके पर पहुंचने और रेस्क्यू तेज करने का निर्देश दिया है।

Helpline number

PNBE -9771449971

DNR -8905697493

ARA -8306182542

COML CNL – 7759070004

बिहार के नियोजित शिक्षक बनेंगे राज्यकर्मी, तीन बार दे सकेंगे परीक्षा, सैलरी नियम सब कुछ जानिए

पटना: नियोजित शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से खुशखबरी दी गई है. अब प्रदेश में काम करने वाले लगभग चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा. हालांकि उन्हें परीक्षा पास करनी होगी. शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 का प्रारूप जारी कर दिया है. सैलरी और नियम के बारे में जानें जरूरी बातें।

सबसे पहले यह समझ लें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से बहाल होने वाले शिक्षकों की तरह भी इसमें नियोजित शिक्षकों को भी सुविधाएं मिलेंगी. यहां तक कि सैलरी भी बढ़ जाएगी. नियोजित शिक्षक विशिष्ठ शिक्षक कहलाएंगे. बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा चयनित एजेंसी से नियोजित शिक्षकों की परीक्षा ली जाएग

परीक्षा पास करने के लिए नियोजित शिक्षकों के पास तीन मौके होंगे. अगर पास हो गए तो ठीक नहीं तो शिक्षकों को सेवा से हटा दिया जाएगा. नियमावली प्रकाशित होने की तिथि से एक साल साल के अंदर तीन बार सक्षमता परीक्षा का आयोजन होगा।

विशिष्ट शिक्षक का मूल वेतन कितना होगा?

कक्षा 01 से 05 के विशिष्ट शिक्षक: (मध्य विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सहित) – 25 हजार रुपये

कक्षा 06 से 08 के विशिष्ट शिक्षक: 28 हजार रुपये

कक्षा 09 और 10 के विशिष्ट शिक्षक: (माध्यमिक के शारीरिक शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्ष सहित) – 31 हजार रुपये

कक्षा 11 से 12 तक के विशिष्ट शिक्षक: 32 हजार रुपये

सुझाव के लिए एक सप्ताह का दिया गया समय

शिक्षा नियमावली बनकर तैयार हो गई है. बता दें कि इस नियमावली का प्रारूप विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इस प्रारूप पर सुझाव देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के ई-मेल (directorse.edu@gmail.com) पर सुझाव देना है.

CPRO दानापुर का बड़ा बयान, 50 से ज्यादा लोग घायल, दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों के रूटों में किया गया परिवर्तन

पटना: नॉर्थ एक्सप्रेस के दुर्घटना पर दानापुर के सीपीआरओ ने बताया कि अभी तक रेलवे की इनफार्मेशन के अनुसार 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. गंभीर हालत में घायलों को एम्स भेजा गया है।

दिल्ली से आने वाली गाड़ियों को पटना लाने के लिए दो रूट फिक्स किया गया है। दिल्ली और उन शहरों से जो पटना गाड़ी आती है, उन्हें सासाराम आरा होते हुए पटना लाया जाएगा। दूसरा रूट पंडित दीनदयाल से गया होते हुए पटना लाये जाने की व्यवस्था की गयी है।

रेलवे के सभी बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पटना से पंडित दीनदयाल जाने वाली सभी रूटों को डाइवर्ट कर दिया गया है . राजधानी, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत सभी गाड़ियों को पंडित दीनदयाल से आरा सासाराम होते हुए पटना लाया जाएगा या उन्हें गया रूट से पटना लाये जाने की व्यवस्था की जा रही है।

‘सभी खिलाड़ियों को अपनी टीम और जीत के लिए लड़ने का हक…’ विराट-नवीन के मिलन पर गंभीर का आया रिएक्शन

वर्ल्ड कप 2023 का नौवां मुकाबला 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम आतिशी प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के दौरान मैदान में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख क्रिकेट प्रेमी खुश हो गए। आईपीएल में हुई नोक-झोंक को भुलाते हुए विराट कोहली और नवीन उल हक को मैदान में दोस्ताना अंदाज में देखा गया। इस बीच दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले से भी लगाया। मैदान में उपस्थित जिस किसे ने भी यह पल देखा वह एक पल के लिए खुशी से रोमांचित हो गया। आखिरकार दोनों खिलाड़ी अब दोस्त बन गए हैं और क्रिकेट की जीत हुई है।

गौतम गंभीर का आया रिएक्शन:

आईपीएल के दौरान कोहली और नवीन उल हक के बीच हुई नोक-झोंक का हिस्सा गौतम गंभीर भी थे। अब जब दोनों खिलाड़ी अपने गीले शिकवे भुलाकर नजदीक आ गए हैं तो वो भी काफी खुश हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा, ‘लड़ाई मैदान के बीच होती है ना की मैदान के बाहर. प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी टीम और जीत हासिल करने के लिए लड़के का हक है। यह मायने नहीं रखता कि आप किस टीम/देश या लेवल के खिलाड़ी हैं। हमने एक अच्छी चीज देखी है। कोहली और नवीन के बीच जारी विवाद खत्म हो गया है। मैं फैंस से अपील करता हूं कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी खिलाड़ी को गलत तरीके से निशाना ना बनाए। आपको समझना चाहिए वो (नवीन) पहली बार आईपीएल में शिरकत कर रहा था। वह अफगानिस्तान के लिए शिरकत करता है, जो उसके लिए बहुत बड़ी बात है।’

कोहली-नवीन विवाद में हुई थी गंभीर की एंट्री:

41 वर्षीय पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा, ‘कम से कम अब हम रोहित शर्मा के बारे में बात कर सकते हैं. बता दें गौतम गंभीर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और अफगान तेज गेंदबाज नवीन उल हक एक मुकाबले के दौरान आमने-सामने आ गए थे। जिसके बाद गंभीर ने नवीन का साथ दिया था। वजह, नवीन उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे। उनका मानना है कि उनके टीम के खिलाड़ी उनके फॅमिली जैसे हैं। गंभीर मौजूदा समय में भी लखनऊ के मेंटर हैं।

शुभमन गिल पहुंचे अहमदाबाद, पत्रकार ने फिटनेस पर पूछा सवाल, तो क्या था भारतीय ओपनर का रिएक्शन?

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पूर्व अहमदाबाद पहुंच गए हैं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अहमदाबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच वहां मौजूद पत्रकारों ने जब उनसे उनकी फिटनेस पर सवाल किया तो वह उन्हें इग्नोर करते नजर आए।

डेंगू के चपेट में आ गए गिल:

वर्ल्ड कप से पहले युवा गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे। उनकी स्थिति इतनी खराब थी कि उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था। इस दौरान उन्होंने शुरूआती दो मुकाबले भी गंवा दिए थे। फिलहाल वह कितने फिट हैं इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। इसके बावजूद वह भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पूर्व अहमदाबाद पहुंच गए हैं। उम्मीद है वह टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में शिरकत करेंगे।

जबर्दस्त फॉर्म में हैं गिल:

शुभमन गिल का बल्ला मौजूदा समय में जबर्दस्त लय में चल रहा है। उनके पिछली पांच मुकाबलों पर नजर दौड़ाएं तो उनके बल्ले से चार पारियों में 326 रन निकले हैं। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

शुभमन गिल का वनडे क्रिकेट करियर:

शुभमन गिल के वनडे क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने देश के लिए अबतक 35 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 35 पारियों में 66.10 की औसत से 1917 रन निकले हैं। वनडे फॉर्मेट में उनके नाम छह शतक और नौ अर्धशतक दर्ज है। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 208 रन का है।

AUS Vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में कांटे की टक्कर, ये हो सकती है प्लेइंग 11

विश्व कप 2023 में आज दसवां मुकाबला खेला जाएगा. मकाबला बड़ा है, क्योंकि एक तरफ है ऑस्ट्रेलिया और दूसरी तरफ है साउथ अफ्रीका। दोनों टीमों के बीच हमेशा से कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। अपने पहले मुकाबले में भारत से 6 विकेट से हार मिली थी। लेकिन साउथ अफ्रीका ने पहला मुकाबला ही 102 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया था। तो चलिए आपको बताते हैं कि आज मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या रह सकती है।

लखनऊ के मैदान पर दिख सकती है रनों की बारिश

ऑस्ट्रेलिया को अगर ये मुकाबला अपने नाम करना है तो डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ को कमाल करना होगा। साथ में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का रोल अहम होगा। मुकाबला लखनऊ के मैदान पर है तो रनों की बारिश होगी। इसलिए बल्लेबाजों के ऊपर जिम्मेदारी ज्यादा रहेगी। वहीं साउथ अफ्रीका चाहेगा कि जीत की लय टूटने ना पाए।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी।

दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, लिज़ाद विलियम्स, रीज़ा हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी।

ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस , जोश इंग्लिस।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप नॉर्थ ईस्ट ट्रेन दुर्घटना में 04 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ने बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप नॉर्थ ईस्ट ट्रेन दुर्घटना में 04 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया, दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है

 

पटना, 12 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई दुर्घटना में 04 लोगों की मृत्यु को अत्यंत दुखद बताया है । मुख्यमंत्री इस दुखद घटना से मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की है।

भागलपुर के स्टेशन चौक पर बच्चे के गर्दन पर ब्लेड मार लॉकेट छीना, गिरफ्तार

स्टेशन चौक पर बुधवार शाम चार बजे एक बदमाश ने सात साल के बच्चे के गर्दन पर ब्लेड मार सोने का लॉकेट लगा धागा काट लिया। घटना में बच्चा आर्यन जख्मी हो गया। लॉकेट छीनने के बाद भाग रहे आरोपी राजू कुमार को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली थाने में बच्चे की मां के बयान पर केस दर्ज किया गया है।

रसलपुर के भोलसर की अमृता कुमारी ने पुलिस को बताया है कि वह अपने बच्चे को डॉक्टर से दिखाने के लिए आई थी। डॉक्टर से दिखाने के बाद वह बेटे के साथ रेलवे स्टेशन जा रही थी। स्टेशन चौक पर पहुंचते ही उनके बेटे ने चिल्लाते हुए बताया कि एक आदमी उसके गले से लॉकेट काटकर भाग रहा है। इस पर शोर मचाया तो वहां मौजूद लोगों ने भाग रहे शख्स को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़कर कोतवाली थाना लेकर चली गई।

तीन दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था आरोपी

घटना के बाद नया बाजार के रहने वाले आरोपी राजू कुमार की मां भी कोतवाली थाना पहुंची। वहां पर उसने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले ही बेटा जेल से छूटकर आया है।

बक्सर रेल दुर्घटना में घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

  • केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन दुर्घटना स्थल का जायजा लेने के बाद प्राथमिक अस्पताल रघुनाथपुर में हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की।

  • उनकी कुशलता की जानकारी ली।

 

  • केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अन्य अस्पतालों में भी भर्ती घायलों की स्थिति की जानकारी चिकित्सा अधिकारियों से ली।

 

  • घायलों को आरा बक्सर जिला के विभिन्न अस्पतालों सहित पटना एम्स आदि में भर्ती कराया गया है।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version