बक्सर रेल हादसे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है“दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर में कई बोगियाँ पलटने की दुःखद घटना पर आपदा प्रबंधन विभाग,स्वास्थ्य विभाग तथा बक्सर व भोजपुर के जिला पदाधिकारियों से वार्ता कर यथाशीघ्र घटनास्थल पहुँच राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने एवं घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है।बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव,राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है।

दरअसल, बक्सर रघुनाथपुर स्टेशन के पास 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई है। इसको लेकर रेलवे की ओर से हेल्पलाइन जारी किया गया है। हादसे में अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। बक्सर डीएम ने मरने की पुष्टी की है साथ ही करीब 60 से 70 यात्रियों के घायल होने की बात कही है। इधर रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने रेलवे के सीनियर अधिकारियों से बातकर मौके पर पहुंचने और रेस्क्यू तेज करने का निर्देश दिया है।

Helpline number

PNBE -9771449971

DNR -8905697493

ARA -8306182542

COML CNL – 7759070004


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.