बिहार STET में Momo बेचने वाला बढ़वा रहा था नंबर, EOU ने गिरोह के चार सदस्‍यों को किया गिरफ्तार

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के अभ्यर्थियों को अंक बढ़ाने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने नवादा के शाहपुर में छापेमारी कर गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इनमें शिशुपाल कुमार, कन्हैया प्रसाद, श्याम सुंदर उर्फ बिट्टू और कृष्णमुरारी शामिल हैं। इनके पास से साढ़े पांच लाख नकद, 11 मोबाइल फोन, एसटीईटी अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर एवं रोल नंबर वाली सूची आदि बरामद की गई है।

ईओयू को शिकायत मिली थी कि नवादा जिले के शाहपुर ओपी में कुछ साइबर अपराधी सक्रिय हैं, जो विगत दिनों हुई एसटीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों को कम अंक आने की बात बोलकर ठगी कर रहे हैं। इसके अलावा कर्ज दिलाने के नाम पर भी विभिन्न लोगों को काल कर ठगी कर रहे हैं।

इसके बाद विशेष टीम गठन कर सत्यापन किया गया। इसमें मालूम हुआ कि शिशुपाल और कन्हैया यह संगठित गिरोह चलाते हैं। इसमें सुबोध राउत, चंदन कुमार, फर्जी सिम बेचने वाला दुकानदार गौतम साह, मोमो बेचने वाला श्याम सुंदर उर्फ बिट्टू, प्रियांशु कुमार, हिमांशु कुमार और कृष्ण मुरारी आदि शामिल हैं।

आज मोक्ष की नगरी गयाजी धाम आ रहे हैं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पितरों का करेंगे पिंडदान

गया में गुरूवार से पितृपक्ष मेले की शुरूआत हो गई है और पिंडदान करनेवाले लोगों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे में आज देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी शुक्रवार को गया पहुंच रहे हैं. यहां वह अपने पितरों का पिंडदान करेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट किया गया है।

बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति शुक्रवार की सुबह 9:15 से लेकर 9:35 तक गया एयरपोर्ट से पांच नंबर गेट होते हुए पितृपक्ष मेला क्षेत्र में आएंगे. पितरों के निमित्त तर्पण का कर्मकांड करेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हवाई मार्ग से गया एयरपोर्ट को पहुंचेंगे और उसके बाद विष्णुपद सड़क मार्ग से आएंगे। जिला प्रशासन के हवाले से बताया गया है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गया के विष्णुपद में तर्पण करेंगे। माना जा रहा है कि करीब ढाई से 3 घंटे तक वे विष्णुपद में रहेंगे. इसके बाद उनका प्रस्थान 12:00 बजे से 12:30 के बीच होगा।

वहीं, जिला प्रशासन ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के गया विष्णुपद में तर्पण कार्यक्रम को देखते हुए कई रूटों में आगमन नहीं करने की अपील की है. जिला प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि सुबह 9:15 से 9:35 तक गया एयरपोर्ट पर पांच नंबर गेट होते हुए भी बिपार्ड बाईपास होते हुए नारायणी पुल बंगाली आश्रम रोड बंद रहेगा। सभी आमजन एवं पंडा समाज के लोगों से अपील की है कि इस रूट में उस समय लोगों का आवागमन न करें।

फुलवारी शरीफ खानकाह ए मुजीबिया में सालाना उर्स, CM ने की चादरपोशी

पटना: तीन दिवसीय सालाना उर्स और हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजीबिया पहुंचकर पीर मुजीबुल्लाह कादरी की दरगाह पर चादरपोशी के साथ राज्य की खुशहाली की दुआ की फरियाद की. सीएम ने पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी।

पटना फुलवारी शरीफ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैदी से डटा रहा. वही खानकाह-ए-मुजिबिया पहुंचने पर सीएम का खानकाह के प्रबंधक हजरत सय्यद शाह मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी मुजीबी ने टोपी पहनाकर स्वागत किया. साथ ही पीर सज्जादानशी हजरत सय्यद शाह मौलाना आयतुल्लाह कादरी से हुजरे में ले जाकर मुलाकात कराई।

वहीं, सज्जादानशी से दुआ सलामती के बाद सीएम खानकाह के संस्थापक ताजुल आरफीन हजरत मौलाना सय्यद शाह पीर मुजीबुल्लाह कादरी की दरगाह पर मजार पर चादरपोशी की. इस मौके पर पटना डीएम, फुलवारी नगर परिषद अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. जहां तीन दिवसीय उर्स मेला के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री तीश कुमार ने बिहार सहित देश वासियों के लिये अमन दुआ की कामना की।

इससे पहले गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद ए मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं भी दी थी. उन्होंने एक्स ( ट्वीट पर लिखा, पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ईद- ए-मिलाद-उन-नबी पर बधाई एवं शुभकामनाएं. पैगम्बर साहब की तालीम मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशनुदी के लिए थी. उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति, विश्व बन्धुत्व का था. सौहार्द्र, प्रेम एवं सहिष्णुता के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाएं।

सुशील मोदी का जेडीयू पर करारा हमला, बोले-हताश ललन खो रहे भाषा की मर्यादा

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार सूरज (भाजपा) पर थूकने का दुस्साहस नहीं करेंगे क्योंकि ऐसा करने वाला खुद ही अपना चेहरा गंदा करता है। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हैं, लालू प्रसाद उन पर भरोसा नहीं करते और पार्टी के सांसदों-विधायकों का भविष्य अनिश्चित है, इसलिए हताश जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भाषा की मर्यादा खो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश की सबसे ब॒ड़ी और केंद्र सहित कई राज्यों में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए मात्र एक राज्य में सीमित 44 विधायकों वाले दल के अध्यक्ष को बोलने से पहले अपनी हैसियत भी देखनी चाहिए। मोदी ने कहा नीतीश कुमार सत्ता के लिए भाजपा और राजद, दोनों को बार-बार धोखा चुके हैं। उन पर कोई भरोसा नहीं करता।

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार केवल लालू प्रसाद पर दबाव बनाने के लिए देवीलाल की जयंती में शामिल न होकर दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में आए थे। इस पर उनके फिर पलटी मारने की अटकल लगाना निराधार है। मोदी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने भाजपा से दूर रहने के लिए मिट्टी में मिल जाने की कसम तोड़ दी और जो अपना आधार वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता भी खो चुके हैं, उन्हें एनडीए क्यों वापस लेगा ?

लालू यादव खड़े हुए सांसद मनोज झा के साथ, आनंद मोहन और चेतन आनंद को लगाई फटकार…

पटना: राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान राजद सांसद मनोज झा ने ठाकुरों पर जो कविता पढ़ी थी, उस पर सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। RJD सांसद मनोज झा की ठाकुर का कुआं वाली कविता को लेकर बयान पलटवार जारी है।

इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान सामने आया है। लालू यादव ने आरजेडी सांसद मनोज झा का समर्थन देते हुए कहा कि वे विद्वान आदमी हैं। मनोज झा ने कोई गलत बात नहीं कही है।

लालू ने कहा कि मनोज झा की कविता ने किसी को ठेस नहीं पहुंचाया है। लालू ने कहा कि कुछ लोग अलग तरह का बयानबाजी कर रहे हैं। मनोज झा ने किसी को टारगेट नहीं किया है। मनोज झा ने बिलकुल सही बातों को रखा है। राजद नेता शिवानन्द तिवारी द्वारा लिखित पुस्तक के लोकार्पण के मौके पर लालू ने यह बातें कही।

इस मौके पर लालू ने कहा कि नीतीश जी और हम लोग पहले अलग थे लेकिन आज साथ-साथ हैं। आजकल सांप्रदायिक ताक़त का बोलबाला हो गया है देश के संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है जो उचित नहीं है।

तालाब में डूबने से बांका में तीन मासूम बच्चियों की गई जान, परिवार में मचा कोहराम

बांका: जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में तीन मासूम बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों मासूम बच्चियां स्नान करने के लिए तालाब गई हुई थीं और गहरे पानी में चले जाने से डूब गईं. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम छा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बभनगामा ग्राम निवासी वकील मंडल की 7 वर्षीय पुत्री डोली कुमारी, 8 वर्षीय किरण कुमारी और संजय मंडल की 9 वर्षीय पुत्री बेबी कुमारी तीनों दोपहर करीब एक बजे तालाब में नहाने के लिए गई हुई थी. इस दौरान यह घटना हुई।

तालाब के घाट पर बच्चियों के कपड़े देख ग्रामीणों को आशंका हुई तो उन्होंने पानी में देखा तो सन्न रह गए. उन्होंने घटना की सूचना बच्चियों के परिजनों को दी. इसके बाद घटनास्थल पर परिजन सहित काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चियों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन करते हुए तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई।

आरजेडी ने अमित शाह से चिट्ठी लिखकर मांगी MP मनोज झा के लिए सुरक्षा, बताया जान का खतरा

पटना: मनोज झा की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल : ने चिंता जताई है. इसके लिए पार्टी की ओर से गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की गई है. आरजेडी ने अमित शाह से अपील की है कि जिस तरह से राज्यसभा सांसद मनोज झा को जानलेवा धमकी दी जा रही है यह चिंता का विषय है. उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाय. आरजेडी ने मांग की है कि उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी बता दें कि ये चिट्ठी आरजेडी के लेटरहेड से पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा सह आरजेडी के प्रवक्ता ने लिखी है।

चिट्ठी में लिखा गया है कि “धमकी देने वालों में भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने गर्दन तक काटने की बात कही है. पूर्व सांसद ने तो जीभ काट कर आसन तक फेंकने की बात कही है. पूर्व मंत्री सह विधायक नीरज बबलू ने भी जीभ काटने की धमकी दी है. इस आक्रोश और तल्खी भरे वक्तव्य से मनोज झा जी को जान को खतरा भी हो सकता है.” ऐसे में दलील दी गई है कि मनोज झा को सुरक्षा की सख्त आवश्यकता है।

चिट्ठी में ये भी कहा गया है कि “प्रो मनोज झा जी बुद्धिजीवी, सभ्य व शांत प्रवृति के इंसान है. अपने बौद्धिक वक्तव्य के कारण श्रेष्ठ सांसद खिताब भी प्राप्त किया है. जिससे बिहार और देश का गौरव बढ़ा है. ऐसे गौरवशाली प्रतिभा के धनी व्यक्ति संरक्षण सरकार का कर्तव्य भी है. अतः अनुरोध है कि प्रो० मनोज झा को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से अपने गृह जिला नालंदा के लिए हुए रवाना, पलरा बदलने की फिर होने लगी चर्चा

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से अपने गृह जिला नालंदा जा रहे हैं। नीतीश कुमार बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच एक बार फिर से नालंदा जा रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक जानकार नीतीश के इस यात्रा को लेकर कुछ और ही मतलब निकल रहे हैं। लोगों के तरफ से फिर से यह सवाल उठाना शुरू हो गया है कि, – क्या बिहार में फिर कोई बड़ा खेला होने वाला है।

दरअसल, नीतीश कुमार के बारे में कहा जाता है कि उनकी अंतरात्मा नालंदा जिले में ही जागती है। अंतरात्मा की आवाज पर ही वे कभी भाजपा तो कभी आरजेडी का साथ छोड़ते या हाथ पकड़ते हैं। नीतीश कुमार के नालंदा जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं होती रहती है। फिलहाल, बिहार की सियासी फिजां और सोशल मीडिया में अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, कुछ लोग इसे राजनीति से नहीं जोड़ने की बात कह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि बिहार में महागठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में नीतीश का नालंदा जाना एक बहुत बड़ा संकेत बताया जा रहा है।

वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि नीतीश कुमार कभी भी किसी को भी बाय बोल सकते हैं। इस बीच नीतीश ने सक्रियता भी बढ़ा दी है। कभी वे अचानक सचिवालय पहुंच जाते हैं। कभी राजद के मंत्री के दफ्तर में हाजिरी लगा देते हैं तो राह से गुजरते अपनी पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मिलने प्रदेश ऑफिस पहुंच जाते है। अचानक से दो दिन में दो बार राबड़ी देवी के आवास पर निकल जाते हैं। उनकी बातचीत का अंदाज भी बदल गया है। जब कहीं से कोई चर्चा नहीं थी तो नीतीश ने अपने अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश देते हुए कह दिया कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। हालांकि बाद में अमित शाह ने भी यही बात दोहराई कि बिहार में समय से पहले चुनाव हो सकता है।

उधर, दिल्ली में G-20 समिट हुआ। भाग लेने कई देशों राष्ट्राध्यक्ष आए थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस अवसर पर भोज दिया। भोज में कांग्रेस के किसी बड़े नेता को नहीं पूछा गया। हां, मुख्यमंत्रियों को जरूर न्योता भेजा गया। विपक्षी मुख्यमंत्रियों में जिन तीन लोगों ने भोज में शिरकत की, उनमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू के नाम उल्लेखनीय रहे। नीतीश कुमार को लेकर लोगों को अचरज भी हुआ, क्योंकि लंबे समय से वे लगातार पीएम नरेंद्र मोदी के साथ किसी कार्यक्रम में शिरकत करने से कतराते रहे थे। मोदी हटाओ मुहिम में भी नीतीश बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारे में चर्चा का बाजार गर्म हो गया कि नीतीश पांचवीं बार पाला बदलने की तैयारी में हैं।

इंडियन क्रॉसवर्ड लीग के राउंड 2 में यूएसए टुडे के क्रॉसवर्ड संपादक एरिक एगार्ड ने शीर्ष स्थान का दावा किया

इंडियन क्रॉसवर्ड लीग (IXL) राउंड 2 के विजेताओं की घोषणा करते हुए रोमांचित है, जिसमें प्रतिभा का उल्लेखनीय प्रदर्शन और रैंकिंग में नाटकीय फेरबदल देखा गया। प्रतियोगिता, जो अपनी बौद्धिक कठोरता और गहन क्रॉसवर्ड चुनौतियों के लिए जानी जाती है, ने दुनिया भर के प्रतिभागियों को आकर्षित किया, और राउंड 2 के परिणाम आश्चर्यजनक से कम नहीं हैं।

एक आश्चर्यजनक बदलाव में, यूएसए टुडे की क्रॉसवर्ड पहेली के संपादक एरिक अगार्ड ने रोमांचक वापसी की और इंडियन क्रासवर्ड लीग के राउंड 2 में शीर्ष स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि विशेष रूप से उल्लेखनीय थी क्‍योंकि उत्तर देने में सबसे तेज़ होने के बावजूद, एरेक एक गलती के कारण राउंड 1 में 102वें स्थान पर खिसक गये थे। उनके दृढ़ संकल्प और विशेषज्ञता ने उन्हें इस दौर में सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया। महाराष्ट्र से नवागंतुक अश्विनी ने उल्लेखनीय क्रॉसवर्ड सुलझाने के कौशल का प्रदर्शन किया और राउंड 2 में दूसरा स्थान हासिल किया। अश्विनी का प्रदर्शन आईएक्सएल की समावेशिता को उजागर करता है, जहां नई प्रतिभाएं प्रतिस्पर्धा कर सकती हैं और अनुभवी दिग्गजों के साथ चमक सकती हैं।

ऑस्ट्रेलियाई राजधानी कैनबरा के फिलिप कूटे, जिन्होंने राउंड 1 में दूसरा स्थान हासित्र किया था, ने राउंड 2 में तीसरा स्थान हासिल करके अपना प्रभावशाली प्रदर्शन बरकरार रखा। कूटे की निरंतरता क्रॉसवर्ड सॉल्विंग की कला में महारत हासित्र करने के प्रति उनके समर्पण को उजागर करती है।

राउंड 2 के सबसे महत्वपूर्ण आश्चर्यो में से एक रामकी कृष्णन का आश्चर्यजनक बदलाव था, जो रिकार्ड छह बार के 1४1 चैंपियन थे। रामकी, जो की प्रथम स्थान पर रहें अभ्यास राउंड और राउंड 1 में, राउंड 2 में अप्रत्याशित चुनौती का सामना करना पड़ा और चौथे स्थान पर समाप्त हुये । प्रतियोगिता में इस अप्रत्याशित मोड़ ने एक रोमांचक और प्रतिस्पर्धी राउंड 3 के लिए मंच तैयार कर दिया है।

संचयी लीडरबोर्ड में फिलिप कूटे शीर्ष स्थान पर हैं। दूसरा स्थान माँजूदा 10, चैंपियन रामकी कृष्णन, एक आईटी पेशेवर द्वारा प्राप्त किया गया। दुबई के अक्षय अंडारकर तीसरे स्थान पर हैं।

इंडियन क्रॉसवर्ड लीग एक ऐसा मंच बना हुआ है जो क्रॉसवर्ड सुलझाने की कला का जश्न मनाता है और उत्साही लोगों के वैश्विक समुदाय को बढ़ावा देता है। राउंड 2 ने क्रॉसवर्ड उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और सभी स्तरों के क्रॉसवर्ड प्रशंसकों के लिए समान अवसर प्रदान करने की लीग की प्रतिबदधता की पुष्टि की है। अधिक अपडेट के लिए बने रहे और 1 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे इंडियन क्रॉसवर्ड लीग के आगामी राउंड 3 के लिए अपने कैलेंडर पर ध्यान दें, जहां दुनिया भर के सबसे प्रतिभाशाली शब्दकार आईएक्सएल चैंपियन के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा जारी रखेंगे।

इंडियन क्रासवर्ड लीग के बारे में अधिक जानकारी और भविष्य के राउंड के अपडेट के लिए, कृपया www.crypticsingh.com पर जाएं।

 

 

खबर वही जो है सही

Exit mobile version