यह ‘हिंदूफोबिया’ नहीं….सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने परदादा के हिंदू होने वाले दावे पर यूं दिया जवाब

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के मुसलमानों के पूर्वजों को लेकर दिए बयान पर बहस छिड़ी हुई है। ऐसे में अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भी बयान सामने आया है। असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें हिंदू ब्राह्मण तुलसीरामदास को उनका परदादा बताया गया है।

ओवैसी ने एक ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, “यह मेरे लिए हमेशा मनोरंजक रहा है, जब संघियों को एक वंश गढ़ना होता है, तब भी उन्हें मेरे लिए एक ब्राह्मण पूर्वज ढूंढना पड़ता है। हम सभी को अपने कर्मों का उत्तर खुद देना होगा। हम सभी आदम और हव्वा अलैहिस्सलाम की संतान हैं। जहां तक ​​मेरी बात है, तो मुसलमानों के समान अधिकारों और नागरिकता के लिए लोकतांत्रिक संघर्ष आधुनिक भारत की आत्मा की लड़ाई है। यह ‘हिंदूफोबिया’ नहीं है।”

महिला ने क्या लिखा था?

दरअसल, डॉ. पूर्णिमा नाम की एक महिला ने ट्वीट कर कहा था, “फारूक अब्दुल्ला के परदादा बालमुकुंद कौल एक हिंदू ब्राह्मण थे। असदुद्दीन ओवैसी के परदादा तुलसीरामदास एक हिंदू ब्राह्मण थे। एम जिन्ना के पिता जिन्नाभाई खोजा हिंदू खोजा जाति के थे और ये तीनों आज के मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करते हैं और हिंदूफोबिया उगलते हैं।”

आजाद ने अपने बयान पर दी सफाई

वहीं, गुलाम नबी आजाद ने हिंदू धर्म से धर्मांतरित मुसलमान वाले अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने जो कहा था उसका पूरा वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया गया, जिसकी वजह से जनता में भ्रम पैदा हो गया। उन्होंने कहा, “मैं हिंदू-मुसलमान के इतिहास के बारे में बोल रहा था। मैं ये भी बोल रहा था कि कुछ लोग जो हमेशा कहते हैं कि मुसलमान बाहर से आए हैं, जिसका मैं हमेशा तर्क देता हूं कि बहुत ही कम मुस्लिम बाहर से आए हैं। ज्यादातर हिंदुस्तानी मुसलमान हैं। दुनिया में और हिंदुस्तान में भी इस्लाम कभी भी तलवार के बल पर नहीं आया है, बल्कि मोहब्बत, प्यार और पैगाम के जरिए आया है। बदकिस्मती से इस चीज को रिकॉर्ड नहीं किया गया है।”

क्या कहा था गुलाम नबी आजाद ने?

इससे पहले गुलाम नबी आजाद ने कहा था, “बीजेपी के कुछ नेताओं ने कहा कि कुछ मुसलमान बाहर से आए हैं और कुछ नहीं। कोई भी बाहर या अंदर से नहीं आया है। इस्लाम धर्म केवल 1500 साल पहले अस्तित्व में आया। हिंदू धर्म बहुत पुराना है। उनमें से लगभग 10-20 मुसलमान बाहर से आए होंगे, जिनमें से कुछ मुगल सेना में भी थे। बाकी तो हिंदुस्तान में सब मुसलमान हिंदू से कन्वर्ट हो गए। कश्मीर में कौन था 600 साल पहले, सब कश्मीरी पंडित थे। सब मुसलमान बन गए। सब इसी (हिंदू) धर्म में पैदा हुए।”

गर्मी से बेहाल राजधानी को कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट

इस महीने के अंत में सावन महीने का भी अंत हो जाएगा। सावन महीना अक्सर अच्छी बारिश के लिए जाना जाता है। इस बार खरमास की वजह से यह दो महीने का था। इस दौरान पहाड़ी राज्यों पर तो भीषण बारिश हुई और कई जगह तो इतनी बारिश हुई कि तबाही आ गई। वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जून में तो अच्छी बारिश हुई लेकिन अगस्त के महीने में बारिश दगा दे गई। अब अगस्त का महीना ख़त्म होने को है। अब भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट 

आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए 21 से 24 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के बाद हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। यह दोनों राज्य भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से भारी तबाही झेल रहे हैं।

दिल्ली में क्या रहेंगे हाल?

वहीं अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो यहां पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। हालांकि आज सोमवार को कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है। वहीं 22 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 22 और 23 अगस्त को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अलावा 24 से 26 अगस्त तक मौसम शुष्क रहेगा।

इस राज्य में बारिश का कहर जारी, मौसम विभाग ने लोगों को 21 से 24 तक के लिए किया अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार हो रही भारी बारिश से वहां हालात बहुत खराब हैं। भारी बारिश के साथ कई जगहों पर भूस्खलन की भी घटनाएं हो रही है। और ये हालात जल्द सुधरने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। क्योंकि मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर इलाकों में आज से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 21 अगस्त यानी आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं 22 से 24 अगस्त तक के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

26 अगस्त तक बारिश के पुर्वानुमान

मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक बारिश का पुर्वानुमान जारी किया है। इस बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। इससे खड़ी फसलों, फलदायी वृक्षों और पौधों को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने हिमाचल के चंबा और मंडी जिलों में अचानक बाढ़ से जन-धन की हानि होने की चेतावनी भी जारी की है।

कोलडैम में जलस्तर बढ़ने से 10 लोग फंसे

लगातार हो रही बारिश और जलस्तर बढ़ने की वजह से रविवार को मनाली के कोलडैम में 10 लोग फंस गए थे। इन 10 लोगों में 5 स्थानीय और 5 वन विभाग के कर्मचारी हैं।

न्यूज एजेंसी ANI के ट्वीट के मुताबिक, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम ने कोलडैम में फंसे सभी लोगों को आज सुबह करीब 3 बजे सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। ये जानकारी मंडी के DC अरिंदम चौधरी ने दी है।

जमानत रद्द करने की याचिका पर बोले लालू यादव, कहा- सीबीआई मुझे हाई कोर्ट से मिली राहत को चुनौती नहीं दे सकती

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव ने सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की उस याचिका का विरोध किया, जिसमें चारा घोटाले से संबंधित डोरंडा कोषागार मामले में उन्हें दी गई जमानत रद्द करने की मांग की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 22 अप्रैल को झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले में लालू यादव को जमानत दे दी थी। बता दें कि 75 साल के राजद नेता को डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये से अधिक के गबन के मामले में रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने पांच साल जेल की सजा सुनाई थी और 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

‘हिरासत में रखने से कोई मकसद पूरा नहीं होगा’

अपने जवाब में लालू यादव ने खराब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें हिरासत में रखने से कोई मकसद पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह सामान्य सिद्धांतों और समान नियमों पर आधारित है।

इस साल सुनाई गई थी सजा

15 फरवरी 2022 को रांची की सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में लालू यादव को दोषी करार दिया था। 21 फरवरी को उन्हें पांच साल की कैद और 60 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई। 75 वर्षीय राजद नेता के पास घोटाले की अवधि के दौरान अविभाजित बिहार का वित्त विभाग था।

इससे पहले चार अन्य मामलों में सुनाई गई थी 14 साल जेल की सजा

लालू यादव को कथित तौर पर पशुपालन विभाग के माध्यम से रिश्वत मिली थी। फर्जी चालान और बिल जारी किए गए जिन्हें वित्त विभाग द्वारा मंजूरी दे दी गई और राजकोष के माध्यम से पैसा जारी किया गया। राजद संरक्षक को इससे पहले झारखंड में दुमका, देवघर और चाईबासा कोषागार से संबंधित चार अन्य मामलों में 14 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

अब बस दो दिन दूर के, चंद्रमा की सतह पर कहां और कैसे कदम रखेगा चंद्रयान-3; पड़े पूरी रिपोर्ट

चंद्रमा को लेकर सदियों से लोगों के मन में काफी जिज्ञासा रही है, इसे लेकर समय-समय पर कई जानकारियां मिलती रही हैं, लेकिन चांद आज भी हमारे लिए एक ऐसा ग्रह है जो हमारे मन में कई तरह के कौतूहल पैदा करता रहता है। इसरो के मून मिशन चंद्रयान-3 की लैंडिंग का हर देशवासी को बेसब्री से इंतजार है। जानकारी के मुताबिक चंद्रयान का लैंडर रोवर, जो 14 जुलाई को लॉन्च किया था, वो 23 अगस्त बुधवार को चांद की सतह पर लैंड करेगा। इस बीच ISRO ने चांद के फार साइड एरिया की कई खास तस्वीरें जारी की है। यह चांद का वो सतह है जो पृथ्वी से नजर नहीं आता है।

इसरो ने रविवार को जानकारी दी है, जिसमें उसने कहा कि रोवर के साथ लैंडर मॉड्यूल के 23 अगस्त को शाम 6 बजकर 4 मिनट के आसपास चंद्रमा की सतह पर लैंड करने की उम्मीद है।

चांद की सतह पर 23 अगस्त को ही क्यों उतरेगा चंद्रयान-3

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 अगस्त से मून पर लूनार डे की शुरुआत होती है। चांद पर एक लूनार दिन धरती के 14 दिनों के बराबर होता है और इन 14 दिनों तक चांद पर लगातार सूरज की रोशनी रहती है। ये 14 दिन चंद्रयान-3 के लिए काफी अहम हैं क्योंकि इसमें जो इंस्ट्रूमेंट लगे हैं उनकी लाइफ एक लूनार दिन यानी 14 दिन की है। क्योंकि चंद्रयान में लगे इंस्ट्रूमेंट सोलर पावर से चलते हैं इसलिए इन्हें काम करने के लिए सूरज की रोशनी की जरूरत होती है।

इसरो के मुताबिक अगर किसी वजह से 23 अगस्त को चंद्रयान-3 चांद पर लैंडं नहीं कर पाता है तो वह फिर अगले दिन लैंड करने की कोशिश करेगा और अगर उस दिन भी वह इसमें सफल नहीं हो पाता तो उसको 29 दिन या पूरे महीने का इंतजार करना होगा, जो कि एक लूनार डे और एक लूनार नाइट के बराबर है।

चांद पर उतरने से पहले क्रैश कर गया रूस का लूना-25

चांद पर उतरने से पहले ही रूस का चंद्रयान लूना-3 क्रैश कर गया था. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोसकॉसमॉस ने कहा कि लैंडर लूना-25 एक अप्रत्याशित कक्षा में चला गया था और चंद्रमा की सतह से टकराने के बाद यह क्रैश हो गया था। क्रैश होने के बाद अंतरिक्ष यान लूना-3 का संपर्क टूट गया था। बता दें कि रूस ने 1976 में सबसे पहली बार 10 अगस्त को अपना मून मिशन भेजा था।

‘मेरा टाइम टफ रहा…’, प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाकर इमोशनल हुए रिंकू सिंह

कहते हैं सपने देखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए। आपकी मेहनत आपको एक न एक दिन सफलता के मुकाम पर जरूर लेकर जाती है। अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने इसे साकार कर दिखाया है। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले रिंकू को पिछले मैच में बारिश के चलते बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने मैदान पर उतरकर गदर मचा दिया।

प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड

रिंकू ने पांचवें नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 2 चौके-3 छक्के ठोक 180 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 38 रन कूटे। उनकी शानदार पारी के चलते टीम इंडिया 20 ओवर में 185 रन का बड़ा स्कोर बना सकी। रिंकू की शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

इसके बाद प्रजेंटर ने उनसे बात करनी चाही, लेकिन भाषा की वजह से जसप्रीत बुमराह को उनके ट्रांसलेशन के लिए साथ आना पड़ा। प्रजेंटर ने उनसे इंग्लिश में सवाल पूछे। जिसके जवाब रिंकू ने हिंदी में दिए। बुमराह ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई।

मेरा टाइम टफ रहा

रिंकू से पूछा गया कि आपने ये कैसे किया? इस पर उन्होंने कहा- मैंने पिछले आईपीएल में फिनिशर के तौर पर ऐसा किया है। मेरा लक्ष्य साफ था- लास्ट में जो दो ओवर मिलेंगे, मैं उनका पूरा इस्तेमाल करूंगा। इस दौरान मैं शांत रहा और अपना काम करता गया। रिंकू ने आगे कहा- मैं 10 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं। मेरा टाइम टफ रहा है। यहां तक आने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है और खुशी है कि सभी प्रयास सफल हुए हैं। आईपीएल के दौरान भी मैंने मेहनत जारी रखी और इस तरह की पारियां खेलीं। पहले ही मैच में मिल गया मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाकर खुश हूं।

पटना की दबंग लड़की का VIDEO, शॉर्ट्स पहन आधी रात चलती बाइक पर दोनों हाथों से लहराया पिस्टल

आधी रात शॉर्ट्स में लड़की, नदी का किनारा और दोनों हाथों में बंदूक…यह किसी फिल्म का सीन नहीं बल्कि पटना का एक वायरल वीडियो है। बाइक पर पिछली सीट पर बैठी लड़की हवा में दो पिस्टल को लहराते हुए दिखी। वीडियो दीघा-गायघाट जेपी गंगा पथ पर शूट किया गया है। इस पथ को पटना का मरीन ड्राइव भी कहा जाता है। इस वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है।

रूही यदुवंशी नाम के अकाउंट से अपलोड वीडियो

जानकारी के अनुसार, रूही यदुवंशी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है। मरीन ड्राइव पर एक युवक बाइक चला रहा है। उसके पीछे लड़की है। जिसने अपने दोनों हाथों में पिस्टल थाम रखी है। फिल्मी गाने पर वह चलती बाइक से खड़े होकर हवा में दोनों पिस्टल को लहराती नजर आई। इस वीडियो को बराबर में चल रहे दूसरे बाइक या कार से शूट किया गया है।

देखें VIDEO…

पहले भी आए ऐसे मामले

जेपी गंगा पथ के फेज 2 का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। हाल ही में एक अन्य लड़की का हथियार लहराते हुए वीडियो सामने आया था। जिसे हिरासत में लिया गया था। अब इस नई घटना ने पुलिस अधिकारियों को चिंतित कर दिया है। फिलहाल जांच चल रही है।

एसपी बोले- होगी कठोर कार्रवाई

पटना के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के मुताबिक, वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया। पुलिस ने गाड़ी के पंजीकरण नंबर की शिनाख्त कर ली है। जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरपुर में रेस्टोरेंट पर गोलीबारी , 20 राउंड से अधिक फायरिंग की गई

बिहार में अपराधियों का बोल बाला है. अपराधियों को पुलिस का खौफ ख़त्म हो गया है. मामला मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर रेवा रोड ​​​​​के पास रेस्टोरेंट की है. जहां अपराधियों ने रेस्टोरेंट पर 20 राउंड से अधिक फायरिंग की. रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी के दौरान 50 से अधिक लोग मौजूद थे. गोलीबारी से रेस्टोरेंट में भगदड़ हो गई . फायरिंग का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है।

बता दें कि शनिवार की रात दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने फायरिंग की है. घटना कि सूचना मिलते ही सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह के साथ सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे . पुलिस छानबीन कर रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. फायरिंग का वीडियो सामने आया है. जिसमे बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे हैं. वहीं रेस्टोरेंट के अंदर शीशे के पास बैठी दो बच्चियां गोली से बाल-बाल बची. पहली गोली चलने के बाद ही दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई . वहीं खाना खा रहे लोग गोली से बचने के लिए टेबल के अंदर छिप गए।

बता दें कि रेस्टोरेंट संचालक के छोटे भाई प्रियांशु ने बताया कि शनिवार की रात दो बाइक से चार लोग आए थे. उनमें से एक ऊपर आकर बड़े भाई प्रिंस के बारे में पूछा . उसने बताया कि प्रिंस अभी नहीं है. इसके बाद वो प्रियांशु को नीचे आने के लिए बोले लेकिन प्रियांशु ने मैनेजर को नीचे भेजा . जिसके बाद चारों अपराधियों ने पिस्तौल निकाला और रेस्टोरेंट पर बाहर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी . बता दें कि प्रिंस ठाकुर पताही मंडल के युवा अध्यक्ष भी है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर अपराधियों पर कार्रवाई करने की बात की है।

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का बड़ा बयान, सरकार अपराधियों को दामाद के तरह पालती है

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राजनीति गरमा गई है. बिहार के तमाम विपक्ष के नेता सरकार को घेरने में लगे है. भाजपा के बाद अब जाप सुप्रीमो पप्पू यादव बिहार में बढ़ते अपराध पर सरकार पर खूब गरजे है. दरोगा के हत्या के बाद उनके बच्चो को पप्पू यादव ने गोद लिया है ,साथ ही उनको बिहार के सबसे अच्छे स्कूल में पढ़ने की बात किये . वहीं पप्पू ने पत्रकार हत्या कांड की जिक्र भी किए ।

बता दें कि पप्पू यादव ने पत्रकार से बात करते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया . वहीं कहा कि ये अपराधियों नेताओं के पाप और कुकर्म नतीजा है. साथ ही कहा कि सब लोग कायर है. ये अपराधियों को दमाद के तरह पालते है. बालू माफियाओं को और गुंडों को चुनाव में टिकट देते हैं. वहीं कहा कि कोई सुरक्षित नहीं है. पुलिस के अलावा पत्रकार और ना किसी की बेटी , बहु कोई सुरक्षित नहीं है . साथ ही पत्रकार हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अभी तक सरकार के तरफ से कोई नहीं गया और ना कोई सहायता राशि का एलान किया गया।

बता दें कि पप्पू यादव ने बिहार के तमाम डीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब इनका ट्रांसफर होता है. तब पैसा लेकर आर्म्स लाइसेंस देने का काम करते हैं. इस दौरान करोड़ों रुपया बनाकर ट्रांसफर लेता है . साथ ही कहा कि ये कोई भी अच्छे आदमी को लाइसेंस नहीं देते है . जितने आपराधिक घटनाओ में लिप्त होते उन सबको लाइसेंस मिल जाता है. बल्कि किसी पत्रकार मुखिया सरपंच को नहीं मिलता है।

वहीं पप्पू यादव दरोगा के दोनों बच्चों को गोद लेते हुए कहा कि बिहार की सबसे अच्छे स्कूल में इनकी पढ़ाई करवाएंगे . साथ ही कहा कि इनके पापा दरोगा थे, तो मेरा उम्मीद है कि यह दोनों आईएएस बने . वहीं कहा कि उनकी पत्नी बीए ऑनर्स की हुई है, जल्द से जल्द उनको कोई सरकारी पोस्ट दिया जाए।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version