पटना में गंगा बढ़ाने लगी चिंता : दीघा घाट और गांधी घाट पर बढ़ा जलस्तर, सोन और पुनपुन नदी में भी उफान

Advertisements

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी ख़बर है, जहां गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले 48 घंटे के दौरान दीघा घाट में 92 सेमी और गांधी घाट में 69 सेमी जलस्तर बढ़ा है।

दरअसल, बुधवार को दीघा घाट पर जलस्तर 45.07 मीटर और गांधी घाट पर 44.80 मीटर था लेकिन शुक्रवार को दीघा घाट पर 45.99 मीटर और गांधी घाट पर 45.49 मीटर हो गया है। हालांकि, अभी पटना के दोनों घाटों पर जलस्तर ख़तरे के निशान से नीचे है।

गौरतलब है कि दीघा घाट पर ख़तरे का निशान 50.45 मीटर है जबकि गांधी घाट पर ख़तरे का निशान 48.60 मीटर है। वहीं, सोन और पुनपुन का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोइलवर में सोन के जलस्तर में 32 सेमी औप श्रीपालपुर घाट पर 19 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई है। कोइलवर में ख़तरे का निशान 46 मीटर और श्रीपालपुर घाट पर 44 मीटर है।

बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू से गोदकर की महिला की हत्या, इलाके में सनसनी

Advertisements

राजधानी पटना के फतुहा में घनी आबादी के बीच बदमाशों ने एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि लूट के दौरान बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के समय महिला घर में अकेली थी. महिला की पहचान 65 वर्षीय दर्पण देवी के रूप में हुई है।

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि महिला के गले पर तीन जगह हमला के निशान मिले हैं, जिसे बदमाशों ने चाकू से अंजाम दिया है. सूचना के बाद फतुहा एसडीपीओ सियाराम यादव और फतुहा एसएचओ मुकेश कुमार घटनास्थल पहुंच कर घटना की जांच में जुट गए।

महिला के गले से सोने की चेन, अंगूठी और पर्स से रुपये गायब मिले हैं. महिला के पति का नाम राम प्रसाद राय है, जो आर्मी से सेवानिवृत हैं. बताया जा रहा कि दर्पण देवी बहन की बेटी पूजा के साथ रहती थी. घटना के समय घर पर कोई नहीं था।

मिली जानकारी के अनुसार पूजा कंप्यूटर क्लास करने गई थी. घर लौटी तो मौसी बेड पर खून से लतपथ पड़ी थी. आनन फानन में लोग दर्पण देवी को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, जांच के लिए एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Sawan Special 2023: सुल्तानगंज से जल लेकर कावड़िये 105 किमी पैदल चलकर पहुंचते हैं बाबा बैद्यनाथ मंदिर

Advertisements

आज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का पांचवां दिन है. शिवभक्त श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. सुल्तानगंज से जल लेकर कच्ची कांवरिया पथ होते हुए 105 किलोमीटर दूरी तय कर देवघर पहुंच कर बाबा भोले का जलाभिषेक करते हैं।

बांका जिले में 55 किलोमीटर कांवरिया है जो धौरी से दुसाम्मा तक है. बोल बम के नारों के बीच कांवरिया पथ पर श्रद्धालु धौरी होते हुए देवघर जाते हैं. बांका डीएम अंशुल और एसपी डॉ सत्यप्रकाश कांवरिया से खुद पूछकर कांवरिया पथ पर सुविधाओं की जानकारी लेते रहते है।

जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा कांवरिया श्रद्धालुओं से वार्ता की गई. जिला पदाधिकारी द्वारा श्रद्धालुओं से उनकी कावड़ यात्रा के बारे में जानकारी ली गई. जिला पदाधिकारी के द्वारा श्रद्धालुओं से टेंट सिटी में जाने तथा रास्तों में गंगा को महीन बालू बिछाई गई है. इस बारें में श्रद्धालुओं द्वारा बताया गया कि इस बार काफी अच्छी व्यवस्था की गई है. पहले सड़क पर बड़े-बड़े कंकर रहते थे. जिससे यात्रा में काफी तकलीफ होती थी. वहीं दूसरे श्रद्धालु ने बताया कि इस बार पिछली बार से ज्यादा पानी के पॉइंट्स लगाए गए हैं. इस बार पहले से काफी बेहतर सुविधा है।

जिला पदाधिकारी अंशूल कुमार द्वारा सभी पदाधिकारियों को संपूर्ण कांवरिया पथ पर अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहने के निर्देश दिए गए है ताकि किसी भी कांवरिया श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो. उन्हें अगले साल से और बेहतर सुविधा दी जा सके. जिला पदाधिकारी स्वयं हर छोटे-छोटे बिंदुओं पर नजर बनाए हुए हैं ताकि कावड़िया यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जा सके।

विदित हो कि इस बार कांवड़ियां श्रद्धालुओं के लिए संपूर्ण कांवरिया पथ पर कटोरिया स्थित जिला नियंत्रण कक्ष बनाये गये है. जहां 24 घंटे कर्मी अधिकारी कांवरियों की सेवा में लगे रहते हैं और पूरे कांवरिया पथ का मॉनिटरिंग करते हैं. कुल 16 अस्थाई चिकित्सा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

सड़क मार्ग द्वारा वाहनों से जाने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़े करने हेतु बांका जिला अंतर्गत 15 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. संपूर्ण कांवरिया पथ में विधि व्यवस्था संधारण हेतु 15 अस्थाई थानों का निर्माण किया गया है. जगह- जगह पर वाच टावर लगाये गये है और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. इसी के साथ जंगली एवं पहाड़ी इलाके में घुड़सवार से गस्ती करायी जा रही. सुरक्षा को लेकर 3000 पुलिस फोर्स को लगाया गया है।

Sawan 2023: बैद्यनाथ धाम जिसके दर्शन मात्र से मिलती है रोगों से मुक्ति, जाने क्या है पंचशूल का रहस्य

Advertisements

भारत के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक सुप्रसिद्ध बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग आमतौर पर बैद्यनाथ धाम से जाना जाता है । इसे भगवान शिव का सबसे पवित्र निवास माना जाता है।यह ज्योतिर्लिंग भारतवर्ष के झारखंड नामक राज्य मे स्थित है । यह एक सिद्धपीठ है,इसलिये इसे कामना लिंग भी कहा जाता है । बैद्यनाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध देवघर को देवी-देवताओं का घर माना जाता है। यह मंदिर एक प्राचीन मंदिर है और एक प्रसिद्ध हिंदू धार्मिक स्थल भी है।

बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का महत्व इसलिये भी है क्योंकि यह माता के 51 शक्तिपीठों मे से एक है,जहाँ माता का हृदय विराजमान है, यह शक्तिपीठ हाद्रपीठ के रूप में जानी जाती है।पुराणों के विवरण अनुसार, इस मंदिर को देव शिल्पि विश्वकर्मा जी ने बनाया है और कुछ इतिहासकारों का कहना है कि अभी की संरचना सन् 1496 में गिधौर (जिला – जमुई, बिहार) के राजा पूरनमल ने बैधनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया था।एक मान्यता के अनुसार बैजू नामक एक चरवाहे ने इस ज्योतिर्लिंग की खोज की थी और उसी के नाम पर इस जगह का नाम वैद्यनाथ धाम पड़ा। वैजू मंदिर ज्योतिर्लिंग मंदिर से 700 मीटर दूर ही स्थापित है।

यहां का श्रावणी मेला Sawan 2023 विश्वप्रसिद्ध है ।श्रावण मास मे बडी तादाद मे शिव भक्त पूजा के लिये सुल्तानगंज से देवघर तक 105 किलोमीटर पैदल चलकर गंगा जल लेकर भगवान शिव पर अभिषेक करते है और पूजा करते है ।ऐसी मान्यता है कि इसकी स्थापना स्वंय भगवान विष्णु ने की थी।परिसर के अंदर बाबा बैद्यनाथ के मुख्य मंदिर के अलावा 21 मंदिर हैं जहां प्राथमिक लिंग मौजूद हैं। ये एकमात्र ऐसा स्थान है जहा शिव और शक्ति का मिलन स्थल भी कहा जाता है ।मान्यता है कि इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से रोगों से मुक्ति मिलती है ।

मंदिर के शीर्ष पर स्थापित है पंचशूल:

हिंदू धर्म मे मान्यता अनुसार सभी मंदिरो मे शीर्ष पर त्रिशूल लगा रहता है ,लेकिन बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर मे त्रिशूल की जगह पंचशूल ( त्रिशूल के आकार में पांच चाकू) लगा है ।मंदिर परिसर मे अन्य मंदिर जैसे लक्ष्मीनारायण मंदिर,शिव, पार्वती मंदिर मे भी त्रिशूल की जगह पंचशूल देखने को मिलेंगे।इसे सुरक्षा कवच माना जाता है ।कहा जटा है की इस पंचशूल को रावण के अलावा कोई नही भेद सकता था,यहा तक की भगवान श्री राम भी इसे भेद्ना नही जानते थे।बाद मे विभिषण ने प्रभू श्री राम को इसे भेदना बताया।इस पंचशूल की वजह से बाबा धाम मे किसी प्राकृतिक आपदा का खतरा नही रहता है ।शिवरात्री के दो दिन पहले पंचशूल को उतारा जाता है ।इसे छूने के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है ।सभी पंचशूलो की एक दिन पूर्व विशेष रूप से पूजा की जाती है और सभी पंचशूलो को मंदिर पर यथास्थान स्थापित किया जाता है ।इसी दौरान बाबा शिव का और माता पार्वती का गठबंधन हटा दिया जाता है और शिवरात्री के दिन नया गठबंधन किया जाता है ।

सावन का श्रावणी मेला:

बाबा बैद्यनाथ धाम मे मनाये जाने वाले प्रसिद्ध त्योहार महाशिवरात्रि और सावन का श्रावणी मेला है ।ये दोनो ही त्योहार यहा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है ।सावन के महीने मे इस मेले की शुरुआत होती है । सावन के महीने में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है। प्रतिदिन मंदिर दर्शन के लिए प्रातः 4:00 बजे से 3:30 बजे तक तथा सायं 6:00 से 9:00 बजे तक खुला रहता है। मंदिर प्रांगण में प्रवेश के लिए मंदिर सुवह 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहता है। इस बार यह मेला मलमास होने की वजह से दो महीने चलेगा।इस मेले मे शिव झांकी,शिव तंडाव,शिवलिंग की स्थापना, से लेकर रावण वार्ता तक सब कुछ दिखाया जाता ।

बाबा बैद्यनाथ मंदिर कैसे पहुचा जाये:

Sawan 2023: आप बाबा बैद्यनाथ मंदिर रेलमार्ग,सड़कमार्ग,और हवाई जहाज़ द्वारा जा सकते है ।

देवघर बस स्टैंड मंदिर से 2 किमी दूर है ।

देवघर रेलवे स्टेशन 3 किमी है ।

बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन 2 किमी है ।

बिरसा मुंडा हवाईअड्डा रांची 250 किमी है ।

लोक नायक हवाईअड्डा पटना 255 किमी है ।

देवघर हवाईअड्डा 9 किमी है ।

‘यह मेरा आखिरी बर्थडे विश होगा…,’ माही के जन्मदिन पर अश्विन के पोस्ट ने सभी को चौंकाया

Advertisements

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने 7 जुलाई 2023 को अपना 42वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर दुनियाभर की क्रिकेट हस्तियों ने माही को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इसी बीच रविचंद्रन अश्विन जो अक्सर कुछ ना कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं, यहां भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। अश्विन ने धोनी को बर्थडे विश करते हुए अपने पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा जिसे पढ़कर पहली नजर में कोई भी चौंक सकता है।

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन को एमएस धोनी की कप्तानी में आईपीएल से ही पहचान मिली थी। इसी के बाद वह टीम इंडिया में आए और 2011 वर्ल्ड कप विनर टीम का हिस्सा बने थे। रविचंद्रन अश्विन और एमएस धोनी ने लंबे समय तक साथ में क्रिकेट खेला है। आईपीएल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करते हुए खास पहचान बनाने वाले अश्विन और धोनी एक अच्छे दोस्त भी हैं। आईपीएल में सीएसके से इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम तक काफी मैचों में दोनों साथ खेले। अब माही के 42वें जन्मदिन के मौके पर अश्विन ने अपने अलग और अनोखे अंदाज में धोनी को जन्मदिन विश किया। अश्विन ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर यह पोस्ट लिखा।

अश्विन ने ऐसा क्या लिखा?

अश्विन ने धोनी के बर्थडे पर ट्विटर पोस्ट में लिखा कि, 7 जुलाई को ट्वीट में ग्रेट मैन को विश नहीं करना एक डिजास्टर हो सकता है। हैप्पी बर्थडे माही भाई। आगे अश्विन ने अपने पोस्ट में एक नोट लिखा कि, यह ट्विटर पर उनके द्वारा किसी को भी किया गया आखिरी विश होगा। उन्होंने कहा कि वह सोचते हैं कि किसी को डायरेक्ट कॉल करके विश करना सही है। आखिरी में उन्होंने एक लाइन और लिखा और कहा कि, यह नोट ढेर सारी गॉसिप और स्टोरी को घुमाने वाले लोगों के लिए है।

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को तब के बिहार के रांची में हुआ था। माही आज 42 साल के हो गए। इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। धोनी को टीम इंडिया का सफल कप्तान माना जाता है। माही की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी के सारे खिताब जीते हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीती।

रिलीज से पहले ही प्रभास की ‘सलार’ ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, KGF की भी निकाली हवा!

Advertisements

एक लंबे इंतजार के बाद  प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनने वाली प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार पार्ट 1’ के टीजर को रिलीज कर दिया गया है। इंडियन सिनेमा के इतिहास में यह शायद पहली बार हुआ है कि निर्माताओं ने सुबह 5:12 बजे टीजर रिलीज किया है। पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘सालार’ का इंतजार हाल में रिलीज हुए पावर-पैक टीजर के साथ और बढ़ गया है। ये फिल्म प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है, जो अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म केजीएफ के लिए जाने जाते हैं। सालार यकीनन एक सिनेमाई अनुभव होने का वादा करती है जो दर्शकों को दीवाना कर देगी।

मेकर्स ने नहीं छोड़ी कोई कसर

‘सालार’ का टीजर अपने पहले फ्रेम से ही आपका ध्यान खींचती है और हिलने नहीं देती। इसके विजुअल्स भी शानदार हैं और इसका हर शॉट ऐसे शूट किया गया है जो दर्शकों को क्रेजी करने के लिए काफी है। जिस कैनवास पर कहानी सामने आती है वह विशाल और भव्य है, जो फिल्म की ओवरऑल अपील को बढ़ाता है। इसके साथ ही प्रशांत नील ने यह सुनिश्चित करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है कि ‘सालार’ का हर पहलू टॉप पर हो।

टीजर ने मचाई धूम

इस फिल्म का टीजर भी जबरदस्त है और केवल 24 घंटों में टीजर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी और हर रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। फिल्म के डायलॉग, ‘शेर, चीता, बाघ और हाथी सबसे खतरनाक जानवर हैं। लेकिन जुरासिक पार्क में नहीं..’ की हर तरफ चर्चा है और यह डार्लिंग स्टार प्रभास का दूसरा नाम बन गया और इस पर मिल रही प्रतिक्रिया के रूप में रिलीज के पहले ही 24 घंटों में 83 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं, जिससे यह सबसे ज्यादा देखा गया टीजर बन गया है। इसने केजीएफ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। टीजर ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है और दर्शक अब फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कमाल की होने वाली है फिल्म

‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ पहली बार फेमस निर्देशक प्रशांत नील और सुपरस्टार प्रभास की ड्रीम टीम को एक साथ लाती है। इस मेगा प्रोजेक्ट का निर्माण सफल केजीएफ फ्रेंचाइजी के निर्माता होम्बले फिल्म्स के विजय किरागांदुर द्वारा किया गया है और इसमें केजीएफ सीरीज की तकनीकी टीम भी शामिल है। रामोजी फिल्म सिटी और उसके आसपास 14 विशाल सेटों के निर्माण के साथ यह फिल्म ऐसी भव्यता पेश करने का वादा करती है जो बड़े पर्दे पर पहले कभी नहीं देखी गई है।

कई एक्टर्स आएंगे नजर 

होम्बले फिल्म्स ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू सहित कई शानदार कलाकारों की टुकड़ी शामिल हैं। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित ये फिल्म 28 सितंबर, 2023 को तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल और हिंदी सहित 5 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Samsung Galaxy M34 5G भारत में लॉन्च, 25W का फास्ट चार्जर मिलेगा फ्री, जानें फीचर्स और ऑफर्स

Advertisements

सैमसंग ने अपना एक नया स्मार्टफोन Samsung galaxy m34 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए इसे बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को बड़ी बैटरी, एमोलेड डिस्प्ले के साथ साथ एक दमदार प्रोसेसर दिया गया है। 20 हजार से कम दाम में लॉन्च किए गए इस सैमसंग डिवाइस में 50MP का कैमरा दिया गया है।

Samsung galaxy m34 लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ था। लोग पिछले काफी दिनों से इसका इंतजार कर रहे थे। सैमसंग ने इसमें अपना खुद का Exynos चिपसेट दिया है। इसका डिस्प्ले एमोलेड पैनल के साथ आएगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके साथ ही डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है।

Samsung galaxy m34 की कीमत

सैमसंग की तरफ से इस डिवाइस को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। Samsung galaxy m34 में ग्राहकों को तीन कलर ऑप्शन प्रिज्म सिल्वर, वाटरफॉल ब्लू और मिडनाइट ब्लू मिलेंगे। डिवाइस की प्री बुकिंग शरू हो गई है। आप अमेजन से खरीद सकेंगे। प्रीबुकिंग में कंपनी ग्राहकों को 25W का चार्जर फ्री में देगी। इसके साथ ही इसमें लिमिटेड टाइम के लिए 1000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

Samsung galaxy m34 के फीचर्स

  1. Samsung galaxy m34 में आपको 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है।
  2. डिस्प्ले पैनल फुलएजडी रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेशरेट के साथ आता है।
  3. कंपनी ने इस डिवाइस में ऑक्टाकोर Exynos 1280 प्रोसेसर दिया है।
  4. इसमें यूजर्स को 6GB और 8GB रैम का ऑप्शन मिलता है साथ ही 128GB तक की स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है।
  5. रियर साइड में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50MP सेंसर वाला होगा।
  6. सेकंडरी कैमरा 8MP का और तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो लेंस वाला होगा।
  7. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी में 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

CSK के लिए अब नहीं खेल सकेगा ये खिलाड़ी, BCCI ने अचानक लाया नया नियम

Advertisements

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस वक्त दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेटिंग बोर्ड है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल को बीसीसीआई द्वारा चलाया जाता है। बड़े से बड़े खिलाड़ी इस लीग में खेलना चाहते हैं। आज के दिन पूरी दुनिया में क्रिकेटिंग लीग खेली जा रही है। जिसमें सभी देशों के खिलाड़ी खेलते हैं। लेकिन भारतीय खिलाड़ी बीसीसीआई के नियमों के कारण इसमें नहीं खेल पाते। ऐसे में ये लीग आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके भारतीय खिलाड़ियों को अपने लीग का हिस्सा बनाकर भारतीय फैंस को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है। भारत के कई ऐसे रिटायर हो चुके खिलाड़ी विदेशी लीगों में हिस्सा लेते रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई के नए नियमों के कारण अब ये खिलाड़ी भी इन लीगों में नहीं खेल पाएंगे।

सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका

यूएसए में 14 जुलाई से मेजर क्रिकेट लीग के पहले सीजन का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग का पहला मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस लीग के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की सिसटर टीम टेक्सास सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है। उनकी टीम के स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू निजी कारणों की वजह से इस लीग में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन माना जा रहा है कि रायडू ने ये फैसला बीसीसीआई के नए नियमों के कारण लिया है। हालांकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

BCCI लाएगी नया नियम

दरअसल बीसीसीआई रिटायर हो चुके भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक नया नियम लाने जा रही है। जिसके अनुसार रिटायर हो चुके भारतीय खिलाड़ियों को अपने रिटारमेंट के बाद कम से कम एक साल तक कूलिंग ऑफ पीरियड में रहना होगा, तब जा कर ये खिलाड़ी किसी भी विदेशी लीग का हिस्सा बन सकेंगे। बीते दिनों, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मुंबई में बोर्ड की बैठक के बाद कहा था कि बोर्ड क्रिकेटरों की “पूर्व-निर्धारित” रिटायरमेंट को रोकने के लिए एक नीति लेकर आएगा। सीएसके स्टार खिलाड़ी की तरह, पहले भी कुछ खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल से संन्यास लेने के तुरंत बाद विदेशी टी20 लीग में शामिल हो चुके हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह नियम एक कूलिंग-ऑफ पीरियड होने की संभावना है जहां खिलाड़ी रिटायर होने के बाद एक निश्चित समय बिताने तक किसी विदेशी निजी लीग में शामिल नहीं हो सकते हैं।

JIO का धमाका, 2 सस्ते प्लान्स किए लॉन्च, 365 दिन तक मिलेगा डेटा और फ्री कॉलिंग

Advertisements

रिलायंस जियो देश की नंबर एक कंपनी है। जियो के पास सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए नए किफायती प्लान्स और ऑफर्स लाती रहती है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपने ग्राहकों को सरप्राइज देते हुए जियो भारत वी2 फोन को लॉन्च किया था। इस फीचर फोन के साथ कंपनी ने दो नए रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किए थे। पहला रिचार्ज प्लान 123 रुपये का था जबकि दूसरा रिचार्ज प्लान 1234 रुपये का था।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो के पास रिचार्ज प्लान्स की एक वाइड रेंज है। कंपनी की रिचार्ज लिस्ट में मंथली प्लान से लेकर एनुअल प्लान्स तक कई ऑप्शन मौजूद हैं। ग्राहक अपनी सहूलियत से प्लान चुन सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इनमें लेटेस्ट लॉन्च नए रिचार्ज प्लान्स में क्या ऑफर मिलते हैं। आपको ध्यान रखना होगा कि ये दोनो प्लान्स जियो भारत वी2 के लिए हैं।

जियो 123 रुपये वाला प्लान के बेनेफिट्स

इस प्लान में ग्राहको को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 0.5जीबी डेटा यानी 28 दिन में 14जीबी डेटा मिलता है।
रिलायंस जियो अपने इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है।
जियो के इस प्लान की तुलना दूसरी कंपनियों से तुलना करें तो 28 दिन की वैलिडिटी करीब 179 रुपये में मिलती है।

जियो 1234 रुपये वाला प्लान के बेनेफिट्स

जियो भारत वी2 यूजर्स को इस प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
इसमें भी ग्राहकों को हर दिन 500MB डेटा मिलता है। इस तरह से पूरे साल में आप 128GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस प्लान में भी किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version