इस राज्य के विधानसभा अध्यक्ष बोले, ‘टोल बूथ पर विधायकों के लिए हो अलग लेन’

Advertisements

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। उनके चर्चा में बने होने के पीछे उनकी एक अनोखी मांग है। यूटी खादर ने मांग की है कि टोल प्लाजा पर विधायकों और पूर्व विधायकों के लिए एक अलग लेन होनी चाहिए। उनके इस बयान की जब आलोचना होना शुरू हुई तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह मांग एक विधायक द्वारा की गई थी और टोल प्लाजा पर इस तरह की एक अलग लेन संभव नहीं है।

कांग्रेस विधायक की शिकायत के बाद की थी मांग 

बता दें कि हाल ही में दो विधायकों द्वारा टोल प्लाजा पर उत्पीड़न का सामना करने की शिकायत के बाद खादर ने पीडब्ल्यूडी मंत्री सतीश जारकीहोली को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से बात करने के लिए कहा था। यह मामला तब शुरू हुआ जब कांग्रेस विधायक नरेंद्रस्वामी ने टोल प्लाजा अधिकारियों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

विवाद होने के बाद दी सफाई 

स्पीकर ने इस मामले पर अपनी मांग तो रख दी लेकिन जब उनकी मांग पर विवाद खड़ा हो हुआ तो उन्होंने गुरुवार को अपनी मांग पर स्पष्टीकरण दिया और कहा कि अलग वीवीआईपी लेन व्यावहारिक नहीं है। यूटी खादर ने कहा कि, “प्रत्येक टोल पर एक अलग लेन पहले से ही मौजूद है, लेकिन मैसूर-बेंगलुरु टोल पर ऐसा नहीं था। अलग वीवीआईपी लेन का कोई सवाल ही नहीं है, यह व्यावहारिक नहीं है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह सुझाव एक विधायक ने दिया था, उन्होंने नहीं।

खेत से 3 लाख रुपये के टमाटर उड़ा ले गए चोर, सदमें में किसान; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Advertisements

घरेलू बजट पर असर डालने के बाद टमाटर की बढ़ती कीमतों ने अब कर्नाटक में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा कर दी है। गुरुवार को एक किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि हासन जिले में उसके खेत से रात भर में 3 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए हैं। यह घटना हासन के हलेबीडु शहर के पास गोनी सोमनहल्ली गांव की बताई गई है। किसान धरानी उर्फ सोमशेखर ने इस संबंध में हलेबीडु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

टमाटर लूटे, पौधो को भी नुकसान पहुंचाया

पुलिस ने कहा कि चोर 3 लाख रुपये कीमत के 90 बक्से टमाटर ले गए हैं, क्योंकि गुणवत्ता वाले टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है। टमाटर दो एकड़ भूमि में उगाया गया था और धरणीत ने फसल को चिक्कमगलूर बाजार में ले जाने और बेचने का फैसला किया था। हालांकि, मंगलवार की रात लुटेरे उनके खेत में घुस गए और ज्यादातर टमाटर लूट ले गए। उन्होंने टमाटर के पौधों को भी नुकसान पहुंचाया है।

घटना तब सामने आई, जब धरनी अगली सुबह अपने खेत पर गया। उन्होंने कहा, “मैं 7-8 साल से टमाटर उगा रहा हूं। कभी फसल की अच्छी कीमत नहीं मिली। इस साल अच्छी फसल हुई और कीमत भी अच्छी मिली। मैंने अपना कर्ज चुकाने के बारे में सोचा था लेकिन इस घटना ने मेरी खुशी बर्बाद कर दी।”  पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

तेलंगाना में चोर ने दुकान से चुराए 20 किलोग्राम टमाटर

देश भर में टमाटर की कीमतें आसमान छूने के बीच तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में एक दुकान से लगभग 20 किलोग्राम टमाटरों की चोरी होने की घटना सामने आई है। यह घटना दोर्नाकल मंडल में बुधवार रात को हुई। सब्जी विक्रेता ने कहा कि उसकी दुकान में दो बक्सों में रखे 20 किलोग्राम वजन वाले टमाटर और लगभग 35 किलोग्राम वजन वाली चार अन्य सब्जियां कुछ अज्ञात व्यक्ति ले गए। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है

राजधानी में मौसम रहेगा सुहाना, इस राज्य में 12 जुलाई तक बारिश की चेतावनी

Advertisements

दिल्ली एनसीआर में बीते कल खूब बारिश देखने को मिली। इस कारण दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली। राजधानी दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में हुई बारिश के कारण लोगों को उमस से राहत मिली। ऐसे में तापमान में लगभग 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी चार दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिल्ली-एनसीआर में मौसम रहेगा सुहाना

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 11 जुलाई तक बारिश की संभावना है। वहीं इस दौरान दिल्ली की हवा ठंडी बनी रहेगी व लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिलने की संभावना है। वहीं राजस्थान के अधिकांश इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वी राजस्थान के हिस्सों के लिए मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट और पश्चिमी हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि मॉनसून के आने के बाद से कई राज्य बारिश की मार झेल रहे हैं। केरल में खूब बारिश देखने को मिल रही है जिस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

केरल में बारिश से आफत

केरल में गुरुवार के दिन भी बारिश देखने को मिली। इस कारण दो जिलों कासरगोड और कन्नौर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सात अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बात दें कि गोवा में भी पिछले 24 घंटे में खूब बारिश देखने को मिली है। इस कारण एक महिला बाढ़ में बह गई। जबकि निचले इलाकों के कई घर पानी में डूब गए हैं। मौसम विभाग ने गोवा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर सभी को ड्यूटी पर जाने को कहा है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

वहीं यूपी में 11-12 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई को पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। 8 जुलाई को पश्चिमी यूपी के अनेक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। 9 जुलाई को पश्चिमी यूपी के लगभग सभी जिलों में बारिश होगी। वहीं 10 जुलाई को भी गरज चमक के साथ पश्चिमी यूपी में बारिश होगी। इस दौरान पूर्वी यूपी में भी बारिश होगी।

देश के 7 हाई कोर्ट्स को मिलेंगे नए चीफ जस्टिस, कॉलेजियम ने की इन नामों की सिफारिश

Advertisements

चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले ‘सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम’ ने बॉम्बे और गुजरात सहित 7 हाई कोर्ट्स के चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए केंद्र को नामों की सिफारिश भेजी है। 3 सदस्यों वाले इस कॉलेजियम में जस्टिस संजय कृष्ण कौल और जस्टिस संजीव खन्ना भी शामिल हैं। इस कॉलेजियम ने बुधवार को जजों के नाम की सिफारिश की और इसके प्रस्तावों को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया। उसने बॉम्बे, गुजरात, तेलंगाना, केरल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और मणिपुर हाई कोर्ट्स के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश की है।

बॉम्बे हाई कोर्ट के लिए इनके नाम की हुई सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट ने जजों की नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश करने वाले शीर्ष अदालत के 5-सदस्यीय कॉलेजियम ने केंद्र से तेलंगाना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और केरल में उनके समकक्ष जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी को सुप्रीम कोर्ट के जजों के रूप में पदोन्नत किए जाने की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार उपाध्याय के नाम की सिफारिश की है। बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का पद जस्टिस रमेश डी धानुका के रिटायरमेंट के बाद खाली हुआ है।

गुजरात हाई कोर्ट की CJ हो सकती हैं जस्टिस सुनीता

इसी प्रकार कॉलेजियम ने गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्ति के लिए जस्टिस सुनीता अग्रवाल के नाम की सिफारिश की है, जो वर्तमान में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीश हैं। प्रस्ताव में कहा गया है कि जस्टिस सोनिया जी गोकानी के रिटायरमेंट के कारण गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त है। इसमें कहा गया है, ‘न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल के नाम पर विचार करते समय, कॉलेजियम ने इस तथ्य को ध्यान में रखा है कि वह देश के किसी उच्च न्यायालय की एकमात्र मौजूदा महिला मुख्य न्यायाधीश होंगी, क्योंकि वर्तमान में उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों में से कोई भी महिला नहीं है।’

उड़ीसा और आंध्र प्रदेश को भी मिलेंगे नए चीफ जस्टिस

प्रस्ताव में कहा गया है कि अगस्त 2023 में जस्टिस एस. मुरलीधर के रिटायरमेंट के बाद उड़ीसा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का पद रिक्त हो जाएगा। इसमें कहा गया है, ‘उपरोक्त बात को ध्यान में रखते हुए, कॉलेजियम यह सिफारिश करने का निर्णय लेता है कि जस्टिस सुभाशीष तलपात्रा को जस्टिस एस. मुरलीधर के रिटायरमेंट के बाद उड़ीसा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्त किया जाए।’ कॉलेजियम ने कहा कि जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में पदोन्नति की वजह से आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का पद 19 मई, 2023 को खाली हो गया था और इस पद के लिए जस्टिस धीरज सिंह ठाकुर की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा गया है।

जानें, केरल हाई कोर्ट के लिए किसके नाम की सिफारिश

कॉलेजियम ने कहा कि उसके द्वारा की गई एक अलग सिफारिश के संदर्भ में जस्टिस एस. वेंकटनारायण भट्टी को शीर्ष अदालत में पदोन्नत किए जाने के परिणामस्वरूप केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का पद रिक्त हो जाएगा। कॉलेजियम ने केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस आशीष जे. देसाई के नाम की सिफारिश की है, जो वर्तमान में गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का कार्यभार संभाल रहे हैं। इसमें कहा गया है कि कॉलेजियम की एक अलग सिफारिश के संदर्भ में जस्टिस भुइयां को शीर्ष अदालत में पदोन्नत करने के परिणामस्वरूप तेलंगाना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का पद खाली हो जाएगा।

वरिष्ठ IPS अधिकारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Advertisements

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक सीनियर आईपीएस अधिकारी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। कोयंबटूर रेंज के DIG विजय कुमार ने आज तड़के अपने घर में खुदकुशी कर ली। इसी साल जनवरी महीने में उनका ट्रांसफर इस पद पर हुआ था। इससे पहले वो तमिलनाडु की राजनधानी चेन्नई में पोस्टेड थे। अधिकारी विजय कुमार 2009 बैच के आईपीएस हैं। उन्होंने कई जिलों में बतौर एसपी अपनी सेवा दी है। सीनियर अधिकारी के आत्महत्या की खबर से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। फिलहाल उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल लाया गया है। पुलिस की एक स्पेशल टीम इस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

आईपीएस अधिकारी ने की खुदकुशी

इसी साल विजयकुमार ने कोयंबटूर रेंज के नए पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला था। इससे पहले उनकी लास्ट पोस्टिंग चेन्नई में थी। इससे पहले वो कई जिलों जैसे कांचीपुरम, कुड्डालोर, नागपट्टिनम, तिरुवरूर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। चेन्नई में उन्होंने पुलिस उपायुक्त के रूप में कार्य किया था। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग कोयंबटूर रेंज में हुई थी जिसके अधीन कोयंबटूर ग्रामीण, तिरुपुर ग्रामीण, नीलगिरी और इरोड जिले आते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी 36 घंटे में 4 राज्यों के 5 शहरों का करेंगे दौरा; जानें पूरा कार्यक्रम

Advertisements

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 36 घंटे तक 4 राज्यों में 5 शहरों के धुआंधार दौरे पर रहने वाले हैं। इस दौरान PM मोदी 50 हजार से ज्यादा के प्रॉजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मोदी अपने दौरे की शुरुआत छत्तीसगढ़ से करेंगे और फिर गोरखपुर जाएंगे जहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले हैं।

8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान में होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री 8 जुलाई को सुबह करीब 10:45 बजे तेलंगाना के वारंगल पहुंचेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब 4:15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे, जहां वे राजस्थान की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

गोरखपुर में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब 5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।

दोपहर बाद यूपी के गोरखपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री रायपुर में 7 जुलाई को सुबह करीब 10:45 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां वे गीता प्रेस, गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जा रहे कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

Advertisements

पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में जा रहे कार्यकर्ताओं की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही दर्जन भर से अधिक लोग घायल हैं। बता दें कि यह बस 47 भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर रायपुर जा रही थी जो कि बिलासपुर से पहले रतनपुर के पास खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। इस घटना में बस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह घटना घटी है। यह हादसा सुबह 5 बजे हुआ। राहगीरों द्वारा 112 नंबर पर फोन कर मामले की सूचना प्रशासन की दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और अस्पताल की टीम पहुंची। इसके बाद घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भूपेश बघेल ने किया मुआवजे का ऐलान

इस मामले पर ट्वीट करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही बस के बिलासपुर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। 2 लोगों की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। 3 लोगों के गंभीर घायल एवं 3 लोगों के घायल होने की सूचना है। हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने आ रही बस की दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूं। प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। हम सब उनके परिवारों के साथ इस कठिन समय में खड़े हैं।

बता दें कि इससे पूर्व बुलढाना में हुए हादसे की भी एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जिस रात समृद्धि एक्सप्रेसवे पर हादसा हुआ उस दौरान बस का ड्राइवर नशे में धुत था। दरअसल घटना स्थल से पुलिस की टीम ने मामले की जांच के लिए ड्राइवर के खून के सैंपल को फॉरेंसिक लैब में भेजा था। यहां पता चला कि ड्राइवर के खून में शराब की मात्रा सामान्य से अधिक है। ऐसे में माना जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह घटना देखने को मिली थी जिसमें 25 लोगों को मौत हो गई थी।

BJP के निशाने पर तेजस्वी, सुशील मोदी बोले- ‘पप्पू’ की तरह छुट्टियों में मग्न तेजस्वी

Advertisements

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि दो दिन की बरसात से शहरी इलाके में लोग जल-जमाव झेल रहे हैं, दरभंगा मेडिकल कालेज बंद कर दिया गया, मरीज नाव से अस्पताल पहुँच रहे हैं और डिप्टी CM तथा कई विभागों के मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एक महीने से विदेश में राहुल गांधी की तरह छुट्टियाँ मना रहे हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि गरीबों के मसीहा होने का नाटक करने वालों को बिहार की गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही है। वे विदेश से ट्वीट कर रहे हैं और अब सीधे 10 जुलाई को विधान सभा सत्र के समय सदन में प्रकट होंगे। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव डीफैक्टो मुख्यमंत्री हैं, इसलिए नीतीश कुमार किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। वे मंत्री -अफसर टकराव के मूकदर्शक बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभागीय अवर सचिव एक-दूसरे को औकात बताने पर तुले हैं। मंत्री के आप्त सचिव को शिक्षा विभाग में घुसने पर पाबंदी लगा दी गई और उनकी डाक्ट्रेट डिग्री पर सवाल उठा दिये गए। उन्होंने कहा कि इतने अपमान के बाद तो शिक्षा मंत्री को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए। मोदी ने कहा कि पथ निर्माण और स्वास्थ्य जैसे बड़े विभाग तेजस्वी यादव से सँभल नहीं रहे हैं। उनकी एक मात्र योग्यता लालू-राबड़ी का पुत्र होना है।

कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी ने NSUI का बनाया इंचार्ज

Advertisements

कांग्रेस ने कन्हैया कुमार बड़ी जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस ने पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई का प्रभारी कन्हैया कुमार को बना दिया है। कन्हैया कुमार को एनएसयूआई का प्रभारी बनाए जाने की जानकारी कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दी। गुरुवार को पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कन्हैया कुमार को तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) का प्रभारी नियुक्त किया है।

बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले कन्हैया कुमार को लेकर चर्चाएं चल रही थीं कि पार्टी उन्हें दिल्ली या बिहार में प्रदेश प्रभारी जैसे किसी अहम पद की जिम्मेदारी दे सकती है। हालांकि कन्हैया कुमार के राजनीतिक अनुभव के देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेता इसके पक्ष में नहीं थे। ऐसे में उन्हें एनएसयूआई का प्रभारी बनाया गया है।

बताया जाता है कि पार्टी ने ये फैसला उनके छात्रों से साथ काम करने के अनुभव को देखते हुए लिया है। बता दें, जेएनयू में पढ़ाई के दौरान की छात्र राजनीति में आ गए थे। जेएनयू में कन्हैया ने छात्र संघ का चुनाव लड़ा और जीतकर अध्यक्ष बने थे।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version