तेजस्वी ने BJP को बताया आरक्षण विरोधी, बिहार में 75% रिजर्वेशन बढ़ाने वाले फैसले की दी मिसाल

Advertisements

देश की सियासत में इन दिनों आरक्षण पर जमकर घमासान मचा है। बीजेपी और आरजेडी के बीच सियासी जंग शुरू हो गई है। इस बीच लालू यादव के छोटे बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताते हुए। बिहार में 75% आरक्षण करने के राजद के फैसले की मिसाल दी है। साथ ही भाजपा पर कई आरोप भी लगाए हैं।

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी विशुद्ध रूप से आरक्षण विरोधी है। बिहार में मात्र 17 महीनों में हमारी सरकार ने राजद के सामाजिक न्याय, नीतियों एवं प्रतिबद्धता के चलते देश में प्रथम बार जातिगत गणना करवाने तथा आरक्षण सीमा बढ़ाकर 75% करने का ऐतिहासिक कार्य किया। हमारी पहल पर ही बिहार कैबिनेट ने राज्य सरकार की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में वंचित जातियों का आरक्षण 50% से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किए जाने संबंधी संशोधित प्रावधानों को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार से बारम्बार अनुरोध किया लेकिन आरक्षण विरोधी बीजेपी सरकार ने गलत मंशा के चलते अभी तक इसे 9वीं अनुसूची में नहीं डाला है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने देशभर में जातिगत जनगणना कराने के हमारे प्रस्ताव को कभी भी स्वीकृति ही नहीं दी बल्कि जातिगत जनगणना रुकवाने के लिए अर्थात् देश के “सॉलिसिटर जनरल” को भी सुप्रीम कोर्ट में खड़ा किया। इससे स्पष्ट होता है की BJP और मोदी सरकार एकदम आरक्षण, वंचित वर्गों के उत्थान एवं उत्थान दलित, पिछड़ा, आदिवासी, गरीब और बहुजन विरोधी है।

बिहार के सभी जिलों में वज्रपात की चेतावनी, दो दिनों तक झमाझम बारिश देगी सुकून

Advertisements

बिहार में प्री मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. बीते मंगलवार से ही राज्य के कई जिलों में वर्षा के साथ वज्रपात गिरने की खबर सामने आई है. वज्रपात से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को भी राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश के साथ वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर झोंके के साथ तेज हवा की संभावना है. उत्तर बिहार में बुधवार (08 मई) को अधिक वर्षा और वज्रपात के साथ आंधी तूफान की चेतावनी दी गई है।

दक्षिण बिहार के सभी जिलों के लोगों को वज्रपात से अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई है. दक्षिण बिहार में उत्तर पूर्व इलाके के भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया जिले में अधिक वर्षा के साथ आंधी तूफान और तेज हवा की चेतावनी दी गई है. बिहार भीषण गर्मी के प्रकोप में था, लेकिन पूर्वी हवा के प्रभाव के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार कल जो बिहार के उत्तर पूर्वी भाग पर चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ था वह आज कमजोर पड़ गया है।

पिछले दो दिनों से धीरे-धीरे बंगाल की खाड़ी से नम हवा बिहार की ओर आ रहा था जिस कारण पूरे बिहार में बादल छाए हुए हैं. खासकर उत्तर पूर्वी भाग एवं तराई वाले जिलों में अधिक वर्षा का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के साथ-साथ काल बैसाखी का प्रकोप होने की संभावना जताई है जिसमें जो बादल बनते हैं एक तरफ गर्मी रहती है।

लालू की टूरिस्ट बेटी सारण में लड़ रही चुनाव’, सम्राट चौधरी बोले- सनातन विरोधी है इनका परिवार

Advertisements

आरा लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी आरके सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नॉमिनेशन के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, हम प्रमुख जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए. इन सभी लोगों ने मंच से अपील की कि सभी लोग एक होकर एनडीए को वोट दें और भारी मतों से विजयी बनाएं. इस मौके पर नेताओं ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा।

सम्राट चौधरी ने आरा में लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू यादव परिवार की आरक्षण की बात करते है. तब ही तो पहले तेजस्वी को लांच किए. तेज प्रताप को लॉन्च किए उसके बाद मीसा भारती को राज्यसभा से एमपी बना दिये. इतने में नही माने तो टूरिस्ट प्रत्यासी बना कर इस बार रोहणी आचार्य को सिंगापुर से ला दिए. तेजस्वी यादव की बात क्या की जाय वो क्रिकेटर बनने गए और पानी ढोते रह गए. साथ ही लालू और तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए बोले कि लालू का पूरा परिवार सनातन विरोधी है।

सम्राट चौधरी ने लालू यादव को आड़े हाथों लिया. सम्राट चौधरा ने कहा कि जब चुनाव आता है तब लालू यादव आरक्षण और सविंधान बचाने निकलते है और चुनाव खत्म होते ही सब भूल जाते है बाद में सिर्फ परिवार को आरक्षण देते है.सम्राट चौधरी ने कहा कि माले मुड़ी कटवा पार्टी है, क्या आप लोग मुड़ी कटवा पार्टी को वोट देंगे।

मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर बैकफुट पर लालू यादव, सियासत गरमाने के बाद अब दी सफाई, जानें क्या कहा

Advertisements

पटना: तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुस्लिमों को आरक्षण देने वाले अपने बयान पर अब सफाई दी है। देश की सियासत गरमाने के अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद स्पष्ट किया है कि आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है, धर्म के आधार पर नहीं होत है।

आपको बता दें कि तीसरे चरण की वोटिंग आज हो रही है। इस बीच लालू प्रसाद ने पहले ये बयान दिया था कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पक्ष में वोटिंग हो रही है। भारतीय जनता पार्टी वाले डर गये हैं लिहाजा वे लोगों को सिर्फ भड़का रहे हैं। भाजपा वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं। बीजेपी को अब जनता समझ चुकी है। मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए।

लालू प्रसाद के इस बयान पर सियासी हंगामा मच गया और बीजेपी ने इसका जमकर विरोध भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश की एक रैली में लालू प्रसाद पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस चुप है लेकिन आज उसके एक सहयोगी दल ने भारतीय गठबंधन के इरादों की पुष्टि कर दी है। उनके नेता चारा घोटाले के सिलसिले में जेल में थे और अदालत ने उन्हें सजा दी है। वह अभी जमानत पर बाहर आए हैं।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। वह कह रहे हैं कि सिर्फ आरक्षण ही नहीं, उनको पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। इसका क्या मतलब है? ये लोग एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को मिला सारा आरक्षण छीनकर मुसलमानों को पूरा आरक्षण देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि हम पहले से ये कहते रहे हैं कि ये ओबीसी आरक्षण को काट कर मुस्लिमों को आरक्षण देना चाहते हैं लेकिन ऐसे बयान ने तो और भी गहरी साजिश का खुलासा कर दिया। पीएम ने कहा कि ताज्जुब कि ये सारी बातें वो उस दिन कह रहे हैं, जिस दिन वोटिंग हो रही है।

नालंदा में गरजे चिराग पासवान, जब तक जिंदा हूं ना आरक्षण खत्म होगा ना संविधान

Advertisements

नालंदा: नीतीश कुमार के गढ़ नालंदा में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है. यहां से एनडीए उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार को बनाया गया है. अंतिम चरण में यहां मतदान होना है. कौशलेंद्र कुमार अपना नामांकन जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर के समक्ष दाखिल करेंगे. इस मौके पर आयोजित सभा में एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए।

सभा में चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो संविधान को खत्म होने का खतरा दिखाते हैं, उन्होंने 1975 में में आपात लगाकर संविधान को खत्म करने का काम किया था।

चिराग पासवान ने आगे कहा, “लाठी में तेल पिलाने का काम करते थे यह वही लोग हैं जो नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाने का काम करते थे, जिन्होंने 1975 में आपात लगाकर संविधान को खत्म करने का काम किया था, मैं कसम खाकर कहता हूं जब तक हम हैं, तब तक न संविधान और न ही आरक्षण खत्म होगा”

लालू यादव के एक बयान से बिहार में बवाल शुरू हो गया, जानें सम्राट चौधरी ने क्या कहा

Advertisements

लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में आरक्षण को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मुस्लिमों को आरक्षण देने की बात पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है। बिहार के डिप्टी सीएम एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरजेडी पर पलटवार किया है। सम्राट ने कहा कि लालू यादव कितनी भी कोशिश कर लें मुसलमानों को विशेष आरक्षण नहीं दिया जाएगा।

सम्राट चौधरी ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कही है, इसका हम विरोध करते हैं। अति पिछड़े, दलित, पिछड़ों, गरीब सवर्णों का आरक्षण बीजेपी कभी खत्म नहीं होने देगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा एनडीए कार्यकाल को राक्षसराज कहे जाने पर भी सम्राट ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह तेजस्वी की मानसिकता को दिखाता है।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार सुबह एक बयान में कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए। इसके बाद बिहार का सियासी पारा गर्माया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के प्रमुख नेता अक्सर चुनावी रैलियों में कांग्रेस और आरजेडी पर एससी, एसटी, ओबीसी और अति पिछड़ा कोटे में से मुस्लिमों को आरक्षण देने की मंशा रखने का आरोप लगाते रहे हैं।

मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में आए लालू यादव, पीएम मोदी डर गए हैं, इस बार ‘पार’ हो जाएंगे

Advertisements

पटना: पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू यादव ने बीजेपी के 400 पार के नारे पर चुटकी ली और कहा कि पार हो गए हैं और आप लोग 400 पार बोल रहे हैं.इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो पूरे देश में लालू जैसा जंगलराज हो जाने के बीजेपी के बयान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि जंगलराज के नाम पर लोगो को भड़काया जा रहा।

लालू यादव ने कहा कि ये लोग डर गए हैं. डर के चलते लोगों को भड़का रहे हैं. लालू यादव ने बीजेपी और पीएम मोदी पर संविधान को खत्म करने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप भी लगाया है।

लालू यादव ने कहा कि ये लोग संविधान लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. लोग ये समझ चुके हैं, जनता के जेहन में ये बात बैठ चुकी है।

जदयू सहित कई दलों के नेता राजद में हुए शामिल

Advertisements

राज्य के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व उनके समर्थकों ने मंगलवार को राजद की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शोभनाथ राम, कैमूर जदयू जिला पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जनार्दन निराला अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हुए।

 

जगदानंद सिंह ने राजद में शामिल हुए सभी नेताओं व उनके समर्थकों का स्वागत किया और उन्हें सदस्यता रसीद सौंपा। कहा कि यह चुनाव जनता बनाम केंद्र सरकार है।

 

सदस्यता ग्रहण करने वालो में शिवशंकर सिंह कुशवाहा, रामाधार राम, रामनारायण राम, संजय कुमार, राजीव रंजन, ब्रजेश पांडे, आशीष कुमार, गुप्तेश्वर सिंह,जितेंद्र कैमुरी सहित डेढ़ दर्जन नेता शामिल है। इस मौके पर पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, विधान परिषद सदस्य डॉ. उर्मिला ठाकुर, प्रवक्ता चितरंजन गगन, अरुण कुमार यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे।

तेज हवा के साथ बारिश से आम और केला पर आफत

Advertisements

नवगछिया। पिछले दो दिनों से लगातार मौसम बदलने से मंगलवार देर शाम तेज हवा के साथ बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं तेज हवा और बारिश से खेत में लगे मक्के और आम-केला की फसल को नुकसान हुआ है। बारिश के दौरान कई जगह पर वज्रपात भी हुआ है।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version