रूडी के Viral Video पर रोहिणी का तंज, कहा- सुनिश्चित हार होते देख अवसाद

लोकसभा चुनाव में सारण लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. इस सीट पर मुख्य रूप से बीजेपी और आरजेडी में लड़ाई है. बीजेपी ने जहां एक बार फिर से राजीव प्रताप रूडी को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं आरजेडी से रोहणी आचार्य मैदान में हैं. रोहणी आचार्य नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. राजीव प्रताप रूडी पर्चा भरेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले राजीव प्रताप रूडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर रोहिणी आचार्य ने निशाना साधा है।

रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक वीडियो को रिट्वीट किया है और लिखा है, “घोर निराशा, हताशा व तनाव में हैं सारण के वर्तमान भाजपा सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी. सुनिश्चित हार होते देख अवसाद ग्रस्त हो सामंती लहजे में बेरुखी से क्षेत्र की आम जनता के साथ संवाद कर रहे हैं Rude रूडी जी।

सोशल मीडिया पर राजीव प्रताप रूडी का एक वीडियो आरजेडी के प्रवक्ता नवल किशोर ने शेयर किया है. इस वीडियो में राजीव प्रताप रूडी गाड़ी में बैठे हैं जबकि बाहर खड़े लोग उनसे कुछ-कुछ पूछ रहे हैं. राजीव प्रताप रूडी लोगों से कह रहे, “आपके गांव में गैस पाइपलाइन पहुंच रहा है या नहीं? मेहनत करने पर पहुंचता है. बिजली 24 घंटा है, एसी चलाकर रह रहे हो, कैसे रह रहे हो बाबू?”

इस पर लोगों ने कहा कि ये तो मूलभूत सुविधा है. राजीव प्रताप रूडी जवाब में कहते हैं, “मूलभूत तो कभी नहीं रहा. आपके गांव में कभी रोड भी नहीं था ना आपके गांव में बिजली थी और कहते हैं भेंट कब होगी.” इस पर पीछे से किसी व्यक्ति ने कहा कि भेंट तो करनी होगी. राजीव प्रताप रूडी कहते हैं हम तो नहीं आएंगे. इस पर एक शख्स ने कहा कि बढ़िया है मत आइए. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

दुबई से चल रहे सट्टे का खुलासा, बिहार के 3 धराये

देहरादून पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टे का धंधा चला रहे नौ आरोपियों को बुधवार रात गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से आठ लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। इन्होंने मैच पर नजर रखने के लिए फाइबर इंटरनेट के दो कनेक्शन लगवाए हुए थे।

दुबई में बैठा सरगना इस पूरे गैंग को चला रहा था। पकड़े गए गैंग में बिहार से सोनू कुमार, विकास कुमार और शत्रुघ्न शामिल है।

पूर्णिया में किशोर की एसिड से जलाकर हत्या, सनसनी

सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग जीरोमाइल रहमतनगर निवासी मोहम्मद फारूक आलम के 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फैजान आलम की हत्या एसिड से जलाकर बदमाशों ने कर दी। बुधवार को उसका शव घर से कुछ मीटर की दूरी पर एक चहारदीवारी के पास मिली। सूचना मिलते ही सदर एसडीओ पुष्कर कुमार थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के संदर्भ में पीड़ित मृतक की मां मरियम खातून और भाई मिस्टर आलम ने बताया कि फैजान 23 अप्रैल की सुबह 10 बजे के करीब घर के बाहर खेल रहा था। लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो इस आशय की लिखित सूचना सदर थाना के पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम एक बार जांच पड़ताल करने के लिए भी आई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज नहीं किया।

सृजन घोटाला : BDO से जुड़े दस्तावेजों को ढूंढ़ने की कवायद तेज

सृजन घोटाला के प्राथमिक अभियुक्त चंद्रशेखर झा पर अब तक सामान्य प्रशासन विभाग ने सीबीआई को अभियोजन स्वीकृति नहीं दी है, जिससे आरोपित पर मुकदमा शुरू नहीं हो पा रहा है।

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी चंद्रशेखर झा पीरपैंती में प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में तैनात थे। सीबीआई की पटना स्थित एसीबी विंग ने चंद्रशेखर झा के खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर पटना में दर्ज एफआईआर (केस संख्या 0232018एस0015) में उन्हें प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है।

सामान्य प्रशासन विभाग से निरंतर आ रहे पत्र के बाद अब जिला विधि शाखा के वरीय उप समाहर्ता ने डीआरडीए के निदेशक, स्थापना और विकास शाखा के वरीय उप समाहर्ता को कांड से संबंधित अभिलेखीय साक्ष्य और दस्तावेजों को उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को पत्र लिखा है। बता दें कि सीबीआई ने वर्ष 2018 में चंद्रशेखर झा को भादवि की धारा 120 बी के साथ-साथ 409,420,468 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(2) और 13(1) सी और डी के तहत नामजद अभियुक्त बनाया है।

सीबीआई पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं : केंद्र

केंद्र ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सीबीआई उसके नियंत्रण में नहीं है। दरअसल, बंगाल सरकार ने अपने वाद में कहा है कि सीबीआई राज्य की पूर्वानुमति के बिना कई मामलों में जांच आगे बढ़ा रही है । पश्चिम बंगाल सरकार ने संविधान के अनुच्छेद-131 के तहत केंद्र के खिलाफ शीर्ष कोर्ट में एक मूल मुकदमा दायर किया है।

डीपफेक पर आयोग ही बना सकता है नीति : हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने लोकसभा चुनाव प्रचार में इस्तेमाल की जा रही डीपफेक तकनीक के मुद्दे से निपटने के लिए गुरुवार को चुनाव आयोग पर भरोसा जताया है। हाईकोर्ट ने कहा कि वह चुनाव के बीच इसके लिए कोई नीति नहीं बना सकता। कोर्ट ने आयोग को याचिकाकर्ता के आवेदन पर छह मई तक शीघ्रता से निर्णय लेने का निर्देश दिया।

लालू ने जमीन मामले में कार्रवाई रोकने को दायर की याचिका

जमीन के बदले नौकरी मामले में गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान लालू प्रसाद की तरफ से पेश वकील ने आरोप तय करने की कार्रवाई और आपराधिक मामले को बंद करने का आवेदन दिया।

स्पेशल जज विशाल गोगने की अदालत ने इस मामले में सीबीआई को जवाब दाखिल करने के लिए 17 मई तक का समय दिया है। इससे पहले एजेंसी ने लालू प्रसाद के परिवार को नामजद आरोपी बनाते हुए आरोप पत्र पेश किया था। वर्तमान में अदालत आरोप पत्र पर आरोप तय करने की प्रक्रिया पर सुनवाई कर रही है। इस मामले में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव समेत 17 लोग आरोपी है।

यह चुनाव नहीं संविधान बचाने की लड़ाई: मुकेश सहनी

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मिलकर गुजरात से बेहतर बिहार बनाएंगे। वे बुधवार को खगड़िया, मधेपुरा, अररिया, झंझारपुर और सुपौल में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव नहीं संविधान बचाने की लड़ाई है। भाजपा के प्रधानमंत्री सुरक्षा वापस लेकर डराना चाहते हैं, लेकिन वे जान लें कि बिहार के लोग डरते नहीं संघर्ष करते हैं। सहनी ने राजद नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में दावा किया कि हम दोनों ने भाजपा वालों का बैंड बजाकर रखा है।

आरोप लगाया कि भाजपा के लोग गरीबों को गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं। उनकी सोच अमीर को अमीर और गरीब को गरीब बनाए रखने की है।

तेजस्वी यादव बोले:भाजपा 17 वर्ष सरकार में रही, पर रोजगार नहीं दी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा 17 वर्षों तक सरकार में रही, कभी रोजी रोजगार नहीं दी। सर्वप्रथम देश-प्रदेश में हमने 10 लाख नौकरियों की बात की तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि यह असंभव है, बजट में पैसा कहां से आएगा?

तेजस्वी यादव बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने के पूर्व पटना में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पटना बुलाकर भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया और कहा कि भाजपा 19 लाख रोजगार देगी। तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने में हमने उप मुख्यमंत्री की हैसियत से ही पांच लाख नौकरियां दी और तीन लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन करवाई।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, लेकिन उन्हीं के विचारों का विरोध कर रहे हैं।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version