एलएचबी कोच से लैस होगी भागलपुर से चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस

भागलपुर से रांची जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस को भी लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) से लैस किया जाएगा। इसे लेकर रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। जल्द ही 13403/13404 भागलपुर-रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस का भी परिचालन एलएचबी रैक के साथ होगा।

इस कोच के होने से यात्री क्षमता में भी वृद्धि होगी। इससे लोगों को काफी राहत हुई।

भागलपुर-टेकानी के बीच ढहाई गईं 65 झोपड़ियां

भागलपुर-टेकानी रेलवे सेक्शन के बीच रेल ट्रैक के किनारे रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। आरपीएफ और संबंधित विभाग के कर्मियों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 65 झोपड़ियों को ढहाया। इसके लिए पहले से आरपीएफ की टीम तैनात थी।

साथ ही रेलवे की तरफ से चेतावनी दी गई है कि यदि वे लोग दोबारा अतिक्रमण करते हैं तो रेलवे कार्रवाई करेगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।

भागलपुर में विद्युत शवदाह गृह का संचालन बंद

भागलपुर के बरारी श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह में तकनीकी खराबी के कारण शनिवार से बंद कर कर दिया गया है। पिछले तीन माह से इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे समय रहते कंपनी ने दुरुस्त नहीं किया।

इसके कारण चिमनी से काले रंग का राख आसपास के क्षेत्र में फैल रहा है। जिससे प्रदूषण भी बढ़ रहा है। निगम के स्वास्थ्य प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि शनिवार से विद्युत शवदाह गृह का मशीन बंद है। संचालित करने वाली कंपनी को इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। सोमवार से इसे ठीक करने का काम शुरू हो जाएगा।

भागलपुर : विक्रमशिला ट्रेन में बंद हुई एसी, यात्री परेशान

भागलपुर से खुलकर आनंद विहार तक जाने वाली 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस के एसी कोच की एसी रविवार को प्लेटफॉर्म पर बंद हो गई। इस कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। भीषण गर्मी के कारण करीब 20-25 मिनट तक यात्री परेशान रहे।

यात्रियों ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर ट्रेन लगने के कुछ ही देर बाद अचानक से एसी बंद हो गयी थी। कुछ देर बाद जब ट्रेन में इंजन लगाया गया तो एसी चालू हुई।

भागलपुर : तिलकामांझी-जीरोमाइल में बिजली के लिए त्राहिमाम

सेंट्रल जेल पावर सबस्टेशन के 33 केवी लाइन में रविवार को फॉल्ट आने के कारण जीरोमाइल से लेकर तिलकामांझी तक का इलाका बिजली के लिए त्राहिमाम रहा।

दरअसल, दिन के लगभग सवा तीन बजे सबौर ग्रिड से इस हाईटेंशन लाइन को ब्रेकडाउन घोषित कर दिया गया। जब लाइन पेट्रोलिंग करायी गई तो पता चला कि 33 केवी लाइन का एक जगह जंफर कट गया था। पेट्रोलिंग में समय लगने के बाद मरम्मत के काम में लगभग दो घंटे लग गए। अंतत सवा पांच बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो इस इलाके से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली। इस बीच मायागंज पावर सबस्टेशन की बिजली भी बाधित रही। इधर रविवार को सिकंदपुर में केबल में आग लगने से करीब पांच मीटर तक जल गया।

सूचना मिलने पर मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस के लाइनमैन की टीम पहुंची और केबल को बदला। बावजूद, इसके दिन के एक बजे से शाम पौने पांच बजे तक एक ट्रांसफॉर्मर के करीब 200 घरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।

सीएम नीतीश कुमार का एलान, चुनाव बाद नल-जल योजना की जांच होगी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि लोकसभा चुनाव के बाद नल-जल योजना में हुई गड़बड़ी की जांच होगी। इस योजना में जिस भी संवदेक अथवा पदाधिकारी ने गड़बड़ी की है, उनपर हर हाल में कार्रवाई होगी। साथ ही ग्रामीण सड़कों की मरम्मति में हुई लापरवाही की जांचकर दोषियों को दंडित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री रविवार को मुंगेर लोकसभा के सूर्यगढ़ा विधानसभा के माणिकपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि मुझे इन योजनाओं में हुई गड़बड़ी की जानकारी दी गयी है। इसकी गंभीरता से जांच होगी। इससे पहले मुंगेर में एनडीए उम्मीदवार सह निवर्तमान सांसद ललन सिंह ने भी अपने भाषण में नल-जल योजना और सड़कों की अच्छी मरम्मत नहीं किये जाने की बात कही थी। मुख्यमंत्री ने लोगों का आह्वान किया कि आप सभी जाति नहीं, विकास के नाम पर वोट करें। मैंने सभी के उत्थान और विकास के लिए कार्य किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, कृषि, सिंचाई आदि क्षेत्रों में कार्य किया गया है।

2006 में पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने एक-एक कार्य किया है। 2006 में पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। बिहार में जाति आधारित गणना कराकर गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। आरक्षण का दायरा 15 प्रतिशत बढ़ाया गया। सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने 2005 के पहले शासन किया, उन्होंने अपने हित में कार्य किया। इसलिए गड़बड़ करने वाले लोगों के चक्कर में नहीं पड़ना है और विकास करने वाले को वोट देकर जिताना है।

साथ रहकर गड़बड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा

समस्तीपुर की चुनावी सभा में बिना किसी नेता का नाम लिये मुख्यमंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करनेवालों को चुनाव के बाद मुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि साथ रहकर गड़बड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी। उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए समस्तीपुर में एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौधरी को भारी मतों से जिताने की अपील की। सीएम ने कहा कि 2025 के विस चुनाव के पहले तीन लाख स्थायी नये पदों का सृजन होगा। दस लाख सरकारी नौकरी का वायदा पूरा करेंगे।

मुख्यमंत्री बोले, 2005 से पहले नहीं हुआ काम

सीएम ने कहा कि 2005 से मुझे कार्य करने का मौका मिला। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इसके पहले जिन लोगों ने शासन किया, उन्होंने कोई काम नहीं किया। लोग घरों से शाम ढलने के बाद अपराधियों के भय से निकलते नहीं थे। हमारी सरकार ने कानून का राज स्थापित किया। पूर्व की सरकार केवल हिन्दू-मुस्लिम का झगड़ा करवाने में रहती थी। पढ़ाई लिखाई का स्तर गिरा हुआ था। स्वास्थ्य सेवा बदतर अवस्था में थी। कहीं भी सड़क और पुल नहीं थे।

बिहार में आज से पांच दिन तक आंधी-बारिश के आसार

बिहार में सोमवार से अगले पांच दिनों तक तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। इससे अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर मेघगर्जन व वज्रपात के साथ बारिश होगी। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं, मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने इसका ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्री मानसून मौसम में अचानक बादल (वर्टिकल क्लाउड) बनने के कारण तेज हवा के साथ कम समय में अधिक बारिश होती है। जिन जगहों पर बादल बनेगा, बारिश वहीं होगी।

जहां बारिश होगी, वहीं के लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी। जिन जगहों पर बारिश नहीं होगी, वहां के लोगों को तापमान कम रहने के बावजूद नमीयुक्त पुरवा हवा चलने के कारण उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

शिक्षा विभाग के साथ कुलपतियों की बैठक आज

पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर सोमवार को शिक्षा विभाग और सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों समेत अन्य पदाधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में शैक्षणिक सत्र के सुचारू रूप से संचालन और परीक्षा फल प्रकाशन के साथ कई अन्य विषयों पर चर्चा होगी। बैठक में विभाग विश्वविद्यालयों को लेकर एक प्रस्तुतीकरण भी देगा।

बैठक की तैयारी को लेकर विभाग रविवार को भी खुला रहा। मालूम हो कि न्यायालय के आदेश पर विवि के बैंक खातों और वेतन भुगतान पर रोक को विभाग द्वारा हटा लिया गया है।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version