पटना एयरपोर्ट ने जारी किया विंटर शेड्यूल, जानें कौन-कौन सी फ्लाइट्स कैंसल

पटना: धुंध और कुहासे के कारण पटना एयरपोर्ट पर लगातार विमान के परिचालन में कठिनाई आ रही है. अब इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विंटर शेड्यूल जारी किया है. शेड्यूल में पटना एयरपोर्ट से चलने वाले 6 जोड़ी विमान को रद्द किया गया है. यह विमान 1 फरवरी तक नहीं परिचालित किए जाएंगे. कोहरे की वजह से अब विमान का परिचालन सुबह 9:55 के बाद ही पटना एयरपोर्ट से हो पाएगा।

पटना एयरपोर्ट की तरफ से जारी विंटर शेड्यूल में सुबह में दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर से आने वाले विमान को रद्द कर दिया गया है. यह सभी इंडिगो कंपनी के द्वारा चलाए जा रहे थे. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर सबसे पहले विमान हैदराबाद से आएगी जो 9:55 पर लैंड करेगी और दिल्ली से पहली फ्लाइट सुबह 10 बजे लैंड करेगी. पटना एयरपोर्ट से फ्लाईबिग भी पटना गुवाहाटी सेक्टर के विमानों का परिचालन करती है।

फिलहाल पटना एयरपोर्ट से विमान के परिचालन को लेकर जो विंटर शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें 31 जोड़ी विमान का परिचालन हो पाएगा. सुबह में 9:55 से लेकर रात में 8:45 तक ही विमान का परिचालन ठीक ढंग से पटना एयरपोर्ट पर हो सकता है. फिलहाल जो विंटर शेड्यूल जारी की गई है वह 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा।

मुख्तार अंसारी को लगा एक और झटका, इस बड़े अपराध में मिली 5 साल से अधिक की सजा; जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मशहूर माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ती चली जा रही हैं। कई मामलों में दोषी करार होने के बाद जेल की सजा काट रहे मुख्तार को एक और आपराधिक मामले में दोषी करार दिया गया है। गुरुवार को कोयला व्यापारी के भाई को धमकी देने के मामले में मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया गया है। कोर्ट ने पांच साल 6 महीने की सजा और 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया है।

क्या है पूरा मामला?

मुख्तार के ऊपर कोयला व्यापारी नंद किशोर रुंगटा के भाई महावीर प्रसाद रुंगटा को धमकी देने का आरोप था। ये मामला अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में माफिया मुख्तार को दोषी करार दिया और  पांच साल 6 महीने जेल की सजा सुनाई। बता दें कि बीते कुछ सालों में मुख्तार अंसारी को कई अलग-अलग मामलों में जेल की सजा मिल चुकी है।

संसद कांड पर जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का बड़ा बयान, मुस्लिम आरोपी होते तो BJP तूफान ला देती

पटना: 13 दिसंबर को संसद भवन पर हुए हमले की 22वीं बरसी थी. इसी दिन एक बार फिर सेसंसद की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला तब सामने आया, जब दोपहर के लगभग एक बजे दो युवक दर्शक दीर्घा से संसद के परिसर में कूद पड़े. दोनों एक बेंच से दूसरे बेंच पर कूदने लगे. इसको लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है।

बता दें कि संसद की सुरक्षा को लेकर विपक्ष हमलावर है. विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा चूक मामले में गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग की. इसी बीच 14 सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया है. इनमें से 13 लोकसभा से और 1 राज्यसभा से सांसद निलंबित किए गए हैं. इसको लेकर ललन सिंह ने कहा कि सुरक्षा में चूक को लेकर गृहमंत्री के बयान की मांग करना कोई गुनाह नहीं है।

ललन सिंह ने कहा कि इस देश के गृहमंत्री को इस मामले में आकर बयान देना चाहिए. सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है. नाकामी को छुपाने के लिए ये सांसदों को निलंबित कर रहे हैं. भगवान का शुक्र है कि दोनों संसद भवन में घुसने वाले लोग मुसलमान नहीं थे. भूल से भी अगर वे मुसलमान होते तो बीजेपी देश दुनिया में तूफान मचा देती।

ललन सिंह ने बीजेपी पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर संसद भवन में घुसने वाले मुसलमान होते तो उसी के नाम पर ये लोग धार्मिक उन्माद फैलाते और अगर किसी कांग्रेस पार्टी के सांसद ने अनुशंसा की होती तो इन लोगों का रवैया देखते क्या होता।

बोधगया पहुंचे दलाई लामा, 20 जनवरी तक रहेंगे, जानें क्या है कार्यक्रम

पटना: बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा सुबह बोधगया पहुंचे. उनके दर्शन को लेकर सुबह से ही सड़कों पर श्रद्धालु खड़े रहे. श्रद्धालुओं की लंबी–लंबी कतार लगी रही. दलाई लामा विशेष विमान से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. जिला प्रशासन की ओर से डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती, सीटी एसपी हिमांशु ने गया एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया।

एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के घेरे में बोधगया स्थित प्रवास स्थल तिब्बत मॉनेस्ट्री पहुंचे. इस दौरान उनके आगमन के पूर्व सुबह से ही घंटों कतारबद्ध श्रद्धालु खड़े रहे. धर्मगुरु के लिए हाथों में खादा लिए हुए इंतजार करते दिए. दलाई लामा की एक झलक देखते ही आंखें नम हो गईं. वहीं दलाई लामा ने भी हाथ हिलाकर सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।

कड़ी सुरक्षा के घेरे में दलाई लामा का वाहन उनके प्रवास स्थल तिब्बत मोनेस्ट्री के अंदर पहुंचा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई. उनके आगमन के पूर्व से लेकर आगमन तक बौद्ध श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखा. दलाई लामा की एक झलक पाने के लिए वे लोग लालायित दिखे।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने तैयार किया बड़ा प्लान, RSS के गढ़ में होगी राहुल गांधी की पहली रैली

देश में हाल ही में 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों का समापन हुआ है। तेलंगाना को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में कांग्रेस पार्टी को निराशा हाथ लगी है। भाजपा ने मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी तो वहीं, कांग्रेस के हाथ से राजस्थान और छत्तीसगढ़ को भी छीन लिया। अब इस झटके से उबर कर कांग्रेस जल्द ही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने जा रही है। खबर आई है कि कांग्रेस इस बार आरएसएस के गढ़ से लोकसभा चुनाव 2024 के अभियान की शुरुआत करेगी।

राहुल नागपुर में करेंगे रैली

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी लोकसभा चुनाव का प्रचार आरएसएस के गढ़ नागपुर से शुरू करेगी। ऐसी खबर है कि राहुल गांधी 28 दिसंबर को नागपुर में बड़ी सभा का आयोजन करने वाले हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस रैली के आयोजन को लेकर नागपुर में बैठक भी की है। पार्टी की ओर से भी जल्द ही इस कार्यक्रम का ऐलान किया जा सकता है।

नागपुर में कांग्रेस की बैठक

नागपुर के होटल ली मेरिडियन में कांग्रेस नेताओं की बैठक चल रही है। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के सी  वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक कांग्रेस पार्टी के नेता बालासाहेब थोरात, विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य अशोकराव चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, विधान परिषद में कांग्रेस पार्टी के समूह नेता सतेज उर्फ बंटी पाटिल भी मौजूद हैं।

इस राज्य सरकार का बड़ा आदेश, 1281 मदरसों को स्कूलों में बदला; पढ़े पूरी रिपोर्ट

असम में लगभग 1,300 मिडिल इंग्लिश (ME) मदरसों को तत्काल प्रभाव से सामान्य ME स्कूलों में तब्दील कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से एक आदेश में इस बात की जानकारी देते हुए कहा गया है कि 1281 स्कूलों को तत्काल प्रभाव ने ME स्कूल बना दिया गया है। बता दें कि मिडिल इंग्लिश (ME) मदरसे अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध कराते हैं। प्राथमिक शिक्षा विभाग की निदेशक सुरंजना सेनापति द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के तहत राज्य भर में 1,281 उच्च प्राथमिक एमई मदरसों को तत्काल प्रभाव से एमई स्कूल के रूप में जाना जाएगा।

‘नाम के अलावा कुछ भी नहीं बदला गया है’

बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2021 में मदरसा बोर्ड के तहत सभी 610 राज्य संचालित मदरसों को उच्च प्राथमिक, उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में परिवर्तित कर दिया गया था। साथ ही मदरसों से स्कूलों में बदले इन संस्थानों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की स्थिति, वेतन, भत्ते और सेवा शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा। सुरंजना सेनापति ने बताया कि इन लगभग 1,300 मदरसा ME स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं जारी हैं और सरकारी निर्देश के अनुसार केवल उनके नामकरण में थोड़ा बदलाव किया गया है।

‘कक्षाएं बिना किसी बदलाव के जारी रहेंगी’

सेनापति ने कहा,‘इन मदरसों में छात्र, शिक्षक और अन्य कर्मचारी हैं। मदरसों में कई वर्षों से कक्षाएं चल रही थीं और यह बिना किसी बदलाव के जारी रहेंगी।’ यह पूछे जाने पर कि क्या आदेश जारी होने से पहले तक मदरसों में धर्म संबंधी शिक्षा भी दी जा रही थी, तो सेनापति ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बता दें कि हिमंत विश्व शर्मा की अगुवाई वाली असम सरकार ने शुरू से ही मदरसों के खिलाफ अक्रामक रुख अपनाया हुआ है। यहां तक कि आतंकी घटनाओं में शामिल लोगों का मदरसों से संबंध पाए जाने पर हिमंत की सरकार ने उन पर बुलडोजर तक चलवा दिए थे।

लोकसभा की सुरक्षा में सेंध का मास्टरमाइंड ललित झा दिल्ली से गिरफ्तार; जानें कैसे रचा था प्लान

संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाकर लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में कूदने वाले और बाहर स्मोक कलर अटैक करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की और गहन जांच की गई तो पता चला कि इसका मास्टरमाइंड ललित झा है। ललित झा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मास्टरमाइंड ललित झा महेश नाम के एक शख्स के साथ खुद कर्तव्य पथ थाने पहुंचा और उसने पुलिस को सरेंडर कर दिया। नई दिल्ली जिला पुलिस ने उसे स्पेशल सेल को सौंप दिया है। बता दें कि इस घटना का मास्टरमाइंड ललित झा को ही बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस को इस बात का शक है कि इस घटना के पीछे बड़ी साजिश हो सकती है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की एक टीम ललित झा को पकड़ने के लिए नागौर में डेरा डाले हुए थी।

कौन है मास्टरमाइंड ललित

जानकारी के मुताबिक ललित नागौर का ही रहने वाला है। पता ये लगा है कि ललित झा ही सारे आरोपियों के साथ लगातार संपर्क में था। 13 दिसंबर को भी ललित के ही कहने पर घटना को अंजाम दिया गया। ललित ने ही पार्लियामेंट के बाहर प्रोटेस्ट के वीडियो को मोबाइल पर शूट किया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। बता दें कि पार्लियामेंट पर हमले से पहले ललित चारों आरोपियों के फोन लेकर फरार हो गया था। पुलिस को लगता है कि इन मोबाइल में साजिश से जुड़े कई सबूत हो सकेत हैं, जिन्हें ललित झा मिटाने की कोशिश कर सकता है। ललित झा के तार कोलकाता से भी जुड़ रहे हैं।

एनजीओ का जनरल सेक्रेट्री है ललित

वह यहां के एक एनजीओ साम्यवादी सुभाष सभा का जनरल सेकेट्री बताया जा रहा है। घटना के बाद उसने एनजीओ के फाउंडर नीलाक्ष को भी घटना का वीडियो शेयर किया था। पुलिस अब साम्यवादी सुभाष सभा नाम के इस एनजीओ की भी जांच कर रही है। इस एनजीओ के फंडिंग सोर्स का पुलिस पता लगा रही है। जानकारी के मुताबिक जिस नीलाक्ष नाम के युवक को ललित ने इस घटना का वीडियो शेयर किया था, वह नॉर्थ चौबीस परगना का रहने वाला है। उसने बताया कि वो ललित से कोलकाता में एक सेमिनार में मिला था। नीलाक्ष ने बताया कि वह बहुत मेहनत से काम कर रहा था, इसलिए नीलाक्ष ने उसे भी एनजीओ से जोड़ लिया था।

पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 2 बड़े नक्सली ढ़ेर; 1 घंटे तक चली मुठभेड़

नक्सलवाद के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुरुवार को गढ़चिरौली में दो नक्सलियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ बॉर्डर के बोधन टोला गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। पुलिस को घटनास्थल पर एक-47 जैसे हथियार भी मिले हैं। आइए जानते हैं इस पूरे ऑपरेशन के बारे में विस्तार से।

1 घंटे तक चली मुठभेड़

पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली थी कि कई नक्सली कैंप कर रही थी। ये नक्सली जवानों पर घात लगा कर हमले की तैयारी कर रहे थे। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ करीब 1 घंटे तक चली। इस ऑपरेशन में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के पास से एक-47 और एसएलआर हथियार भी बरामद किए हैं। इस पूरे ऑपरेशन पर पुलिस का बयान भी सामने आ गया है।

नक्सल कमांडर ढ़ेर

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जब वह पहुंचे तो नक्सलियों की ओर से भीषण गोलीबारी की गई जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। ये घटना दोपहर के करीब 3 बजे हुई। गोलीबारी के बाद कई नक्सली वहां से भाग गए लेकिन दो मारे गए। मारे गए दो नक्सलियों में से एक डिप्टी कमांडर दुगेश वट्टी है। ये नक्सली साल 2019 में जमुलखेड़ा में 15 पुलिसवालों की हत्या करने का मुख्य सूत्रधार था। पुलिस ने बताया है कि दूसरे नक्सली की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया है कि क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

TMC की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासित पर सुप्रीम कोर्ट में 3 जनवरी को होगी सुनवाई; जानें मामला

लोकसभा से निष्कासन के बाद टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। महुआ ने लोकसभा से अपने निष्कासन पर सवाल उठाते हुए कोर्ट पहुंची थीं। अब कोर्ट इस मामले की सुनवाई 3 जनवरी को करेगा। बता दें कि महुआ की सदस्यता पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में गई थी। उनकी सदस्यता 8 दिसंबर को गई थी और उन्होंने याचिका 11 दिसंबर को दाखिल की थी।

जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच करेगी सुनवाई

महुआ के द्वारा दाखिल याचिका में सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच आज करनेवाली थी लेकिन अब 3 जनवरी को इस मामले की सुनवाई होगी। मोइत्रा ने बुधवार को अपनी याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई का अनुरोध किया था। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने आश्वासन दिया था कि शीर्ष अदालत तत्काल सूचीबद्ध करने के अनुरोध पर विचार करेगी। महुआ मोइत्रा ने अपनी याचिका में अयोग्यता को चुनौती देने के साथ आचार समिति के निष्कर्षों पर चर्चा के दौरान लोकसभा में खुद का बचाव करने की अनुमति नहीं दिए जाने की बात कही है।
महुआ की क्यों गई संसद सदस्यता?

पैसे लेकर संसद में अडानी के खिलाफ सवाल पूछे

कारोबारी हीरानंदानी के कहने पर पूछे सवाल

अपने संसद का लॉग-इन, पासवर्ड हीरानंदानी को दिया

महुआ के नाम पर हीरानंदानी ने सवाल पोस्ट किए

दुबई से 47 बार महुआ का एकाउंट ‘लॉग-इन’ हुआ

हीरानंदानी के खर्चे पर कई बार विदेश यात्राएं की

हीरानंदानी से महंगे गिफ्ट लिए, बंगले का रेनोवेशन कराया
कैश फॉर क्वेरी केस में कितने किरदार?

महुआ मोइत्रा- पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप

निशिकांत दुबे- महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

दर्शन हीरानंदानी- महुआ के Log In पर सवाल पूछने का दावा

जय अनंत देहाद्राई- महुआ मोइत्रा के खिलाफ सबूत दिए

खबर वही जो है सही

Exit mobile version