भागलपुर:असमय बारिश से धान के फसलों को काफी नुकसान

मंगलवार को दिनभर सूरज बादलों में छिपा रहा तथा बूंदाबांदी हुई। वहीं बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर रिमझिम बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बूंदाबांदी से जगह जगह सड़कों पर कीचड़ एवं जलजमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। असमय बारिश से धान के फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसान सोना सिंह, मुकेश सिंह, रामबचन सिंह, बद्री रिख्यासन, शंकर पोद्दार, प्रसादी रिख्यासन,रंजीतआदि ने कहा कि अभी धान फसल कटनी का समय है। किसानों ने धान काटकर खेत में ही रखा है। अब बारिश से फसल खराब हो जाएगी। इतना ही नहीं जो पुआल है वह भी गल जाएगा, सड़ जाएगा। इससे पशु चारा का काफी अभाव हो जाएगा।जबकि आलू एवं कोबी को भी नुकसान होगा।आलू में जहां पल्ला मारेगा,पत्ता गलेगा वहीं कोबी के फसल में गलसा बीमारी बढ़ेगा। हालांकि किसानों ने कहा की मक्का और गेहूं को कुछ फायदा भी होगा।

भागलपुर:प्राचार्य का मोबाइल बंद,छेड़छाड़ मामले में खोज रही पुलिस

सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य ने खुद को बचाने के लिए पिछले एक महीने से अपना मोबाइल बंद कर रखा है। उन्हें शायद इस बात की आशंका थी कि उनके विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है। उनके किसी दूसरे मोबाइल की जानकारी भी स्कूल से पुलिस वालों को नहीं मिल सकी है।

सेंट जोसफ स्कूल में नौवीं की छात्रा के साथ दो खेल शिक्षकों ने गलत करने की कोशिश की थी। इस मामले में दोनों शिक्षक तो सलाखों के पीछे हैं, लेकिन स्कूल के प्राचार्य की तलाश में ललमटिया पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस प्राचार्य के तमाम रिश्तेदारों और करीबी लोगों का चिह्वा खंगालने में जुट गई है। संभवत पुलिस टीम दिल्ली, केरला सहित अन्य राज्यों में भी दबिश देने पहुंचने वाली है। वहीं केस की आईओ एसआई प्रतिमा कुमारी के अस्वस्थ रहने से अनुसंधान व पुलिसिया कार्रवाई में थोड़ी रुकावट आई है। आईओ ने जल्द प्राचार्य की गिरफ्तारी का दावा किया है।

भागलपुर में लगातार कट रहा ऑटोमेटिक चालान,कल 349 लोगों को गया मैसेज

भागलपुर में ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान कटना लगातार जारी है। शहर में बुधवार को चार प्वाइंट पर 349 लोगों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ऑनलाइन चालान भेजा गया है। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि नियम तोड़ने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई के दायरे में लाया गया है। वहीं परिवहन विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात से सुबह तक 6 वाहनों को अलग-अलग नियम तोड़ने के विरुद्ध पकड़ा। एमवीआई निशांत कुमार ने बताया कि उन वाहनों सेे 3.5 लाख का जुर्माना किया गया।

पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए देशभर में एथेनॉल पेट्रोल पंप शुरू होंगे

पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने और वैकल्पिक ईंधन के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम कर रही केंद्र सरकार आगे साल तक देशभर में एथेनॉल पेट्रोल पंप शुरू करने जा रही है। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में उपरोक्त बात कही।

उन्होंने कहा कि सरकार सीएनजी, बॉयो फ्यूल, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। इससे लोगों को मंहगे पेट्रोल से राहत मिलेगी, पेट्रोलियम आयात कम होगा।

BPSC : दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से

बीपीएससीः दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से

पटना। शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी। पटना के तीन केंद्रों पर 6473 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि पहले दिन सिर्फ पटना में परीक्षा होगी। अभ्यर्थी तय समय पर नहीं आएंगे तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

पहले दिन पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधीन चलने वाले स्कूलों में 9वीं और 10वीं कक्षा व अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों में छठी से 10वीं तक के शिक्षकों के लिए परीक्षा ली जाएगी। पटना के एएन कॉलेज में दो पालियों में तो टीपीएस कॉलेज और सर जीडी पाटलिपुत्रा उच्च माध्यमिक में एक-एक पाली में परीक्षा होगी।

नीतीश कुमार के बिहार के जनप्रतिनिधियों को तोहफा! अब फर्स्ट AC में यात्रा करेंगे जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत समिति के माननीयों के साथ ही ग्राम कचहरियों के जनप्रतिनिधियों को बड़ा उपहार दिया है। अब जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष फर्स्ट AC बोगी में यात्रा कर सकेंगे। वहीं, जिला परिषद सदस्य से लेकर पंचायत समिति सदस्यों, प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख, मुखिया एवं सरपंच सेकेंड एसी में भ्रमण करेंगे।

पंचायत समिति सदस्यों के साथ उप सरपंच व पंच थर्ड एसी में यात्रा कर सकेंगे। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह ने इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

2.25 लाख जनप्रतिनिधियों को मिलेगा लाभ

महंगाई में बेतहाशा वृद्धि एवं त्रिस्तरीय पंचायत समिति के साथ ही ग्राम कचहरियों के करीब 2.25 लाख जनप्रतिनिधियों के बढ़ते दायित्व को ध्यान में रखकर सरकार ने यह पहल की है।

शासनादेश के अनुसार, यात्रा करने से पहले त्रिस्तरीय पंचायत समिति के साथ ही ग्राम कचहरियों के जनप्रतिनिधियों को जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। वित्त विभाग ने भी इस पहल पर मंजूरी प्रदान कर दी है। साथ ही राशि का प्रविधान कर दिया गया है।

बता दें कि कई वर्षों से त्रिस्तरीय पंचायत समिति के साथ ही ग्राम कचहरियों के जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार से रेल एवं विमान यात्रा भत्ता की मांग की जा रही थी।

राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? सस्पेंस के बीच दिल्ली रवाना हुईं वसुंधरा राजे, आलाकमान से करेंगी मुलाकात

राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री के चयन पर सस्पेंस के बीच पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार रात नई दिल्ली रवाना हुईं। राजे खेमे से जुड़े सूत्रों ने कहा कि वह गुरुवार को पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगी।

सीएम की दौड़ में सबसे आगे हैं वसुंधरा

यह घटनाक्रम तब हुआ जब नवनिर्वाचित भाजपा के लगभग 60 विधायकों ने सोमवार और मंगलवार को उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री का नाम पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा और उससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी।

हालांकि, विधायक दल की बैठक को लेकर पार्टी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। दो बार मुख्यमंत्री रहीं राजे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। गौरतलब है कि, रविवार को घोषित विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी को 115 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस ने 69 सीटें हासिल कीं।राज्य की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव हुए थे।

मोदी सरकार का नया कानून; अब सप्ताह में दो दिन शनिवार- रविवार को बंद रहेगा बैंक

सरकारी बैंक और गैर सरकारी बैंकों में काम कर रहे कर्मचारियों को केंद्र की मोदी सरकार एक तोहफा देने जा रही है.बताया जा रहा है कि बहुत जल्द केंद्र सरकार एक नया कानून लाने जा रही है जिसके बाद बैंकों में सप्ताह कर्मचारियों को दो दिनों की छुट्टी दी जाएगी. आसान भाषा में कहा जाए तो अब शनिवार और रविवार को काम नहीं होगा.

केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने मंगलवार को संसद में बताया कि एक प्रस्‍ताव पेश किया गया है. इस प्रस्‍ताव में भारत के सभी बैंकों में हर शनिवार को अवकाश घोषित करने की मांग की गई है, जिसका मतलब है कि बैंकों में हर हफ्ते पांच दिन ही काम (Five Days Working) करने की मांग की गई है. वित्त राज्‍य मंत्री भागवत कराड ने कहा कि आईबीए की ओर से यह प्रस्‍ताव पेश किया गया है.

वित्त राज्‍य मंत्री भागवत कराड ने यह जानकारी तो दी कि IBA की ओर से हर शनिवार को अवकाश का प्रस्‍ताव मिला है, लेकिन उन्‍होंने यह नहीं बताया कि मांग स्‍वीकार कर ली गई है या निकट भविष्‍य में कभी भी लागू हो सकती है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यह प्रस्‍ताव स्‍वीकार किया जाता है तो कर्मचारियों को हफ्ते में तो पांच दिन काम का लाभ तो मिलेगा, लेकिन इसके साथ ही काम करने के घंटों की संख्‍या में इजाफा हो सकता है.

26 जनवरी 2024 के दिन कर्तव्य पथ पर परेड में दिखेगा पूर्णिया के बच्चों द्वारा मिथिला का लोक नृत्य झिझिया

हर साल देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इस समारोह में हर एक राज्य से कुछ ना कुछ झांकियां या यूं कहे तो नृत्य को शामिल किया जाता है. इस बार बिहार से मिथिला क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक नृत्य झिझिया को शामिल किया गया है.

ताजा अपडेट के अनुसार अगले साल गणतंत्र दिवस पर दिल्‍ली के कर्तव्य पथ पर पहली बार बिहार के पूर्णिया जिले से किलकारी के बच्चे लोक नृत्य झिझिया करते नजर आयेंगे. भारत सरकारके संस्कृति मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करने के लिए पूर्णिया जिले से किलकारी के नृत्य दल के झिझिया नृत्य का चयन बिहार से किया गया है.

किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक रवि भूषण ने बताया कि अभी लोक नृत्य झिझिया का दल कोलकाता प्रैक्टिस के लिए जायेगा. वहां से जनवरी के प्रथम सप्ताह में टीम दिल्‍ली के लिए रवाना होगी. यह पूर्णिया ही नहीं, बल्कि बिहार के लिए गौरव की बात है. झिझिया नृत्य बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र का पारंपरिक लोक नृत्य है. दुर्गा पूजा के मौके पर इस नृत्य में लड़कियां

बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. इस नृत्य में कुंवारी लड़कियां अपने सिर पर जलते दिए एवं छिद्र वाली घड़े को लेकर नाचती है. झिझिया नृत्य राजा चित्रसेन एवं उनकी रानी के प्रेम प्रसंगों पर आधारित है. इसकी प्रस्तुति बहुत ही कठिन होती है, परंतु किलकारी के बच्चों द्वारा अपने कठिन साधना से इसको आसान बनाया है. नृत्य दल में कुल दस सदस्य हैं

डीएम कुंदन कुमार ने किलकारी की टीम को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की इस सफलता से पूर्णिया तथा बिहार का नाम होगा . इससे लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा . पूर्णिया के बच्चों को कर्तव्य पथ पर प्रतिनिधित्व करते देखना बहुत ही गौरवान्वित करने वाला पल होगा . जिला पदाधिकारी द्वारा किलकारी के टीम को बेहतरीन तैयारी के साथ कर्तव्य पथ पर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया . जिला पदाधिकारी ने बताया कि बच्चों के इस प्रदर्शन से अन्य बच्चों में भी जागरूकता आयेगी . जिला रकारी द्वारा किलकारी के झिझिया नृत्य दल को उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूर्णिया तथा बिहार का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी है .

नृत्य दल को प्रधानमंत्री आवास में डिनर : नृत्य दल को प्रधानमंत्री आवास में डिनर भी कराया जायेगा. भूषण ने बताया कि नृत्य दल के सभी बच्चों को दिल्ली के महत्वपूर्ण स्थानों पर भ्रमण भी कराया जायेगा. नृत्य दल में रिया डे, श्रेयांश्री घोष, श्रेया साधुखा, काजल देबनाथ, सुमिता घोष, सरस कुमारी, शिवानी, प्रीति डे, अजय कुमार मंडल तथा पंखुड़ी वर्मा शामिल हैं.

खबर वही जो है सही

Exit mobile version