Categories: Bhagalpur

सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे घाट पर कल होगा श्रावणी मेला का उद्घाटन, बिहार सरकार के चार मंत्री होंगे शामिल

Published by
Share

इस बार दो माह तक चलने वाले श्रावणी मेले का उद्घाटन मंगलवार चार जुलाई को सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे घाट (जहाज घाट) पर दिन में 3.30 बजे होगा। उद्घाटन समारोह में बिहार सरकार के चार मंत्रियों ने शामिल होने की स्वीकृति दी है। उद्घाटन समारोह में बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, कृषि सह जिले के प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री ललित कुमार यादव शामिल होंगे।

विशिष्ट अतिथि भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल और बांका के सांसद गिरिधारी यादव को बनाया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से आमंत्रण पत्र वितरित किया जा रहा है। समारोह में शामिल होने के लिए विधायक ललित नारायण मंडल, नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, अजीत शर्मा, पवन कुमार यादव, कुमार शैलेन्द्र, अली अशरफ सिद्दिकी, ललन कुमार, राजीव कुमार सिंह, एमएलसी डॉ. एनके यादव, संजीव कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, संजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह, नगर परिषद सुल्तानगंज के सभापति राज कुमार गुड्डू और उपसभापति नीलम देवी को आमंत्रित किया गया है।

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि श्रावणी मेला की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है। बचे काम को दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा। डीएम ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान पहली बार सुल्तानगंज और आसपास के सभी स्कूल खुले रहेंगे। शिक्षकों को भी मेला ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा। डीएम ने बताया कि थाना परिसर सुल्तानगंज में पुलिसकर्मियों के रहने के लिए अलग से भवन बनाने की योजना है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कैलाश खेर भी आएंगे।

भागलपुर से झारखंड बॉर्डर तक कच्चा कांवरिया पथ- 86 किमी

भागलपुर जिले में कांवरिया पथ- 09 किमी

मुंगेर जिले में कांवरिया पथ- 25 किमी

बांका जिले में कांवरिया पथ- 52 किमी

झारखंड क्षेत्र में कांवरिया पथ- 10 किमी

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Published by

Recent Posts

This website uses cookies.

Read More