सुलतानगंज: सरस्वती प्रतिमा विर्सजन मे एक युवक की मौत मामले मे डीआइजी सुजीत कुमार ने थानाध्यक्ष रामप्रित कुमार को किया निलंबित

Breaking News:
प्राइमरी स्कूलों में फिर से पढ़ाई जाएगी मैथिली; CM ने दी सहमति
यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़कर कार पर पलटा टैंकर; 7 की मौत, जिसमें से 4 एक ही परिवार के
राष्ट्रपति कोविंद ने 1.32 लाख की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन किया
दिव्यांग की हत्या से आक्रोशित लोगों ने जमकर किया हंगामा, आरोपी के घर और दुकान पर की तोड़फोड़
एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, बच्चा समेत 5 लोगों को कुल्हाड़ी से काटा
Bihar,India
Wednesday, Feb 24, 2021
सुलतानगंज के मिरहटी गांव मे विर्गत दो दिन पुर्व सरस्वती पुजा विर्सजन के दौरान एक युवक सुधीर कुमार मंडल की मौत अन्य चार लोग घायल मामले मे डीआइजी सुजीत कुमार ने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामप्रित कुमार को विधि व्यवस्था कायम रखने मे नाकाम साबित होने पर निलंबित कर दिया हैं।अगर थानाध्यक्ष द्वारा सरस्वती विर्सजन मे बिना लाईसेंस लिए डिजे बजाते हुए सरस्वती प्रतिमा विर्सजन मे कार्यवाही की जाती तो घटना नहीं घटती। साथ ही क्षेत्र मे लगतार चोरी की घटना, हत्या, बढने से अपराधियों का मनोबल बढते जा रहा था।
इसी को देखते हुए डीआइजी सुजीत कुमार ने रविवार को देर रात थानाध्यक्ष इस्पेक्टर रामप्रित कुमार को निलंबित कर भागलपुर पुलिस लाईन हाजिर कर दिया हैं।इसको लेकर सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न जगहों मे चर्चा का विषय बना हुआ है। कि डिआईजी सुजीत कुमार ने अच्छी पहल की हैं।साथ ही एक अच्छे स्वच्छ ईमानदार इंस्पेक्टर को भेज कर क्षेत्र मे हो रहे अपराध पर कंट्रोल कर सके। वैसे थानाध्यक्ष को सुलतानगंज का पद भार ग्रहण कराया जाए इसकी मांग लोगों के विभिन्न जगहों मे चर्चाएं चल रही हैं।