Tag Archives: पीएम नरेंद्र मोदी

13 जनवरी को बिहार झारखंड दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फैक्ट्री का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को बिहार और झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं। वे दोनों राज्यों में कारखाने का उद्घाटन करेंगे मगर इस मौके पर जनसभा कर वे लोकसभा चुनाव तैयारी का आगाज भी करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार में प्रधानमंत्री चंपारण की यात्रा पर आ रहे हैं। पीएम करीब 6 हजार 500 करोड़ रुपये की लागत से बनी सुगौली में इंडियन ऑयल का शुभारंभ करेंगे। यहां पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वे करीब डेढ़ साल बाद बिहार आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक इसी दिन प्रधानमंत्री झारखंड भी जाएंगे। पीएम मोदी धनबाद जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। मीडिया की जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 13 जनवरी को धनबाद जिले में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले है।दरअसल, धनबाद के सिंदरी में एक फैक्ट्री का निर्माण हुआ है जो गैस आधारित उर्वरक करखाना है। पीएम मोदी से लोकार्पित करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे।

भूकंप से आई तबाही को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पीएम फुमियो किशिदा को पत्र लिखा है. इस पत्र में पीएम मोदी ने नए साल के पहले दिन जापान में आए विनाशकारी भूकंप का जिक्र कर चिंता जताई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी ने जापान के लोगों और वहां की सरकार के प्रति एकजुटता व्यक्त की. पीएम ने उन परिवारों के प्रति संवेदना भी जताई, जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया.

फाइनेंशियल एक्प्रेस के मुताबिक पीएम मोदी ने जापान को आश्वासन दिया कि भारत इस आपदा में उनकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार है. बता दें कि जापान में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप से वहां की कई ईमारतें ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गईं थी, जिससे काफी नुकसान हुआ. इस भूकंप में  शुक्रवार (5 जनवरी) तक 92 लोगों की मौत हो गई, जबकि 240 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. लापता लोगों की तालाश जारी है.

अभी मलबे में फंसे हैं कई लोग

बचावकर्मी अभी भी मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं. घरों के ढहने की वजह से उसके मलबे सड़कों पर आ गए हैं. इस वजह से बचावकर्मियों को रेस्क्यू करने में काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि जापान में आए तेज भूकंप के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. एक वीडियो मे रेलवे स्टेशन पर खड़ी बुलेट ट्रेन हिलने लगी, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए थे.

भूकंप के बाद आई सुनामी

जापान में भूकंप के आते ही सूनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई थी. जापान के टोयामा प्रान्त में भूकंप के बाद तेज लहरें समुद्री तट से टकराई. सूनामी के खतरे को देखते हुए ईशीकावा के तटीय क्षेत्रों में लोगों को जगह खाली करने के लिए कहा गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” का 108 वां एपिसोड, महिला शशक्तिकरण को लेकर हुई चर्चा

आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 108 वां एपिसोड विधायक आवास पर भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी रंजीत यादव ने सुना । भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी आईटी सोशल मीडिया रंजीत यादव ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सभी को सुनना चाहिए, मा. प्रधानमंत्री जी ने महिला सशक्तिकरण, चंद्रयान, खेलों और पर्यावरण के प्रति सार्थक संवाद किया।

108 एपिसोड हमारे यहां 108 अंक का महत्व उसकी पवित्रता एक गहण अध्ययन का विषय है । 2023 वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की है, विकसित भारत की भावना से आत्मनिर्भर की भावना से ओत प्रोत है, भारत का इन्नोवाशन हब बनना,इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं,2015 में 80वे रैंक पर था, आज 40वी रैंक हैं।

भारत के प्रयास से 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ़ मिलेट्स के रूप में मनाया, रेगुलर एक्सरसाइज और 7 घंटे की पूरी नींद शरीर के लिए बहुत जरूरी है, काशी तमिल संगमम मैं हिस्सा लेने के लिए हजारों लोग तमिलनाडु से काशी पहुंचे थे, बच्चों को अंग्रेजी भाषा में दिक्कत आती थी इसलिए उन्होंने गांव में बच्चों को अपना मातृभाषा में पढ़ना शुरू कर दिया, सावित्रीबाई फुले और रानी बेलू नचियार के 3 जनवरी को जन्म जयंती जरूर मनाएंगे ।

बीते कुछ दिनों में श्री राम और अयोध्या को लेकर कई सारे नए गीत भजन बनाए गए आपने भी सुना होगा मैं भी सुना और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया |

कौन हैं मीरा मांझी? जिनके घर अचानक चाय पीने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, परिवार से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (30 द‍िसंबर) को रामनगरी अयोध्‍या के दौरे पर पहुंचे. पीएम ने केंद्र सरकार की ‘उज्‍ज्‍वला योजना’ की लाभार्थी मीरा मांझी से भी अचानक मुलाकात की.