Tag Archives: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” का 108 वां एपिसोड, महिला शशक्तिकरण को लेकर हुई चर्चा

आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 108 वां एपिसोड विधायक आवास पर भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी रंजीत यादव ने सुना । भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी आईटी सोशल मीडिया रंजीत यादव ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सभी को सुनना चाहिए, मा. प्रधानमंत्री जी ने महिला सशक्तिकरण, चंद्रयान, खेलों और पर्यावरण के प्रति सार्थक संवाद किया।

108 एपिसोड हमारे यहां 108 अंक का महत्व उसकी पवित्रता एक गहण अध्ययन का विषय है । 2023 वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की है, विकसित भारत की भावना से आत्मनिर्भर की भावना से ओत प्रोत है, भारत का इन्नोवाशन हब बनना,इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं,2015 में 80वे रैंक पर था, आज 40वी रैंक हैं।

भारत के प्रयास से 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ़ मिलेट्स के रूप में मनाया, रेगुलर एक्सरसाइज और 7 घंटे की पूरी नींद शरीर के लिए बहुत जरूरी है, काशी तमिल संगमम मैं हिस्सा लेने के लिए हजारों लोग तमिलनाडु से काशी पहुंचे थे, बच्चों को अंग्रेजी भाषा में दिक्कत आती थी इसलिए उन्होंने गांव में बच्चों को अपना मातृभाषा में पढ़ना शुरू कर दिया, सावित्रीबाई फुले और रानी बेलू नचियार के 3 जनवरी को जन्म जयंती जरूर मनाएंगे ।

बीते कुछ दिनों में श्री राम और अयोध्या को लेकर कई सारे नए गीत भजन बनाए गए आपने भी सुना होगा मैं भी सुना और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया |