Tag Archives: लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव के लिए ड्यूटी करने वाले चुनाव कर्मियों का भत्ता फिक्स, जानिए.. किसे मिलेंगे कितने रुपए

Advertisements

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। शांतिपूर्व और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए हर तरह की तैयारियां की जा रही हैं। भारत निर्वाचन आयोग और वित्त विभाग की सहमति के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव ड्यूटी में तैनात होने वाले कर्मियों के यात्रा भत्ता और दैनिक भत्ता का निर्धारण कर दिया है।

विदेश यात्रा के लिए आज दिल्ली जाएंगे CM नीतीश, BJP नेताओं से करेंगे मुलाकात, PM के साथ नहीं करेंगे मंच साझा

Advertisements

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विदेश दौरा के लिए आज पटना से दिल्ली रवाना होंगे. मुख्यमंत्री एक सप्ताह के लिए इंग्लैंड जाने वाले हैं. पिछले कई दिनों से इसके लिए तैयारी हो रही है. यही वजह है कि सीएम नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेतिया में होने कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होंगे. मुख्यमंत्री दिल्ली में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

सीट शेयरिंग का मामला फंसा: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला फंसा हुआ है. जदयू के पास 16 सीटिंग सीट है, लेकिन एनडीए में अब 2019 के मुकाबले 6 दल हैं. उपेंद्र कुशवाहा और जीतन मांझी भी हैं. दोनों लोकसभी में अपनी सीट चाहते हैं।

अब तक एनडीए की नहीं हुई बैठक: वहीं लोजपा के दोनों गुट में भी विवाद है. नीतीश कुमार महागठबंधन में थे, लेकिन उनके एनडीए में आने के बाद अब सीट शेयरिंग पेचीदा हो गया है. नीतीश कुमार को कुछ सीटिंग सीट अपने सहयोगियों के लिए छोड़ना पड़ सकता है. सीट शेयरिंग को लेकर अब तक बिहार एनडीए के घटक दलों के बीच कोई बैठक नहीं हुई है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज्लद ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर सीट शेयरिंग के मुद्दे को सलटाने की कोशिश करेंगे।

17 मार्च के बाद लौटेंगे पटना: गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री 7 मार्च को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे. जानकारी मिल रही कि 17 मार्च के बाद ही पटना लौटेंगे. ऐसे में एनडीए में सीट बंटवारा 14 मार्च के बाद ही होने की उम्मीद है. तब तक लोकसभा चुनाव की घोषणा भी हो जाएगी. मुख्यमंत्री इंग्लैंड में साइंस सिटी देखेंगे और कुछ समारोह में शामिल भी होंगे. वह स्कॉटलैंड भी जाएंगे और प्रवासी बिहारियों के साथ मुलाकात करेंगे।

नीतीश कुमार ने किया नामंकन: चर्चा यह भी है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य जांच भी करवा सकते हैं. मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद संजय झा भी जाएंगे. इसके अलावा बिहार सरकार के चुनिंदा अधिकारी भी रहेंगे. विदेश यात्रा को लेकर ही मुख्यमंत्री ने विधान परिषद के 11 सीटों पर होने वाले चुनाव में अपना नामांकन कर दिया है. एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार के साथ तीन लोगों ने नामांकन किया है. ऐसे एनडीए के सभी घटक दल के उम्मीदवार एक साथ नामांकन करते रहे हैं।

जल्द होगा सीटों का बंटवारा: वहीं, अभी बीजेपी के तरफ से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. इसलिए बीजेपी के उम्मीदवारों का नामांकन नहीं हुआ है. लेकिन मुख्यमंत्री को आज ही दिल्ली जाना है. इसलिए 5 मार्च को ही मुख्यमंत्री ने बीजेपी उम्मीदवार के इंतजार किए बिना नामांकन कर दिया है. क्योंकि जब तक मुख्यमंत्री विदेश यात्रा से लौटते नामांकन की तिथि समाप्त हो जाती. नीतीश कुमार के दिल्ली में भाजपा और एनडीए नेताओं के साथ बातचीत में यदि कुछ सहमति बनी तो बीजेपी बिहार में भी सीटों की घोषणा कर सकती है।

तीन राज्यों के चुनाव में BJP ने मारी बाजी, 2024 लोकसभा चुनाव में कौन बनेगा सिकंदर?

Advertisements

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल कहे जा रहे 5 राज्यों को चुनाव में तीन में बीजेपी को जीत मिली. इनमें से एक राज्य राजस्थान भी है, जहां बीजेपी ने कांग्रेस को सत्ता की कुर्सी से हटाकर खुद काबिज हो गई. राजस्थान में न रिवाज बदला और नहीं कांग्रेस में हाथ में राज रहा. इस तरह बीजेपी ने बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाई.

बीजेपी अब विधानसभा चुनाव में मिली जीत को लोकसभा चुनाव में भी दोहराने के लिए तैयारियों में जुट गई है. वहीं कांग्रेस विधानसभा में मिली हार को बदला लोकसभा चुनाव में लेने की रणनीति में जुटी है. हालंकि, कांग्रेस के यह आसान नहीं रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद भी 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी. यहां तक कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी चुनाव हार गए थे.

इस बीच 2024 के लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही सी वोटर ने जनता के नब्ज को टटोलने की कोशिश की कि आखिर उनके मन में क्या है. इसके लिए सी वोटर ने एक ओपिनयन पोल किया, जिसमें बीजेपी एक बार फिर से सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं कांग्रेस का खाता खुलने का भी अनुमान है. ओपिनयन पोल के मुताबिक बीजेपी को 23-25 और कांग्रेस के 0-2 सीट मिलने का अनुमान है.

राजस्थान में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं. कांग्रेस को 2014 और 19 के लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली. वहीं बीजेपी ने 2014 में सभी 25 और 19 में 24 सीटों पर जात हासिल की. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा में मिली जीत से बीजेपी के हौसले बुलंद हैं और पिछले दो चुनावों के कारनामे को दोहराने की कोशिश में है.

राजस्थान में कुल लोकसभा सीट- 25

किसे कितने वोट शेयर?

बीजेपी- 57 फीसदी
कांग्रेस-34 फीसदी
अन्य- 9 फीसदी

किसे कितनी सीट ?

बीजेपी- 23-25
कांग्रेस-0-2
अन्य- 0-0

विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीती हैं 115 सीटें

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115, कांग्रेस 69, राष्ट्रीय लोक दल 1, बहुजन समाज पार्टी 2, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 1, भारत आदिवासी पार्टी 3 और निर्दलीय ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है.

(राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है . ऐसे में सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल. सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)

कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल प्रियंका गांधी के पास नहीं रहेगी यूपी की जिम्मेदारी

Advertisements

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की जगह अविनाश पांडे को यूपी कांग्रेस का प्रभारी बनाया है. अब प्रियंका गांधी के पास किसी भी राज्य की जिम्मेदारी नहीं है. वहीं, सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. पायलट को कुमारी सैलजा की जगह नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा रमेश चेनिथल्ला को महाराष्ट्र और मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी बनाया गया है. केसी वेणुगोपाल फिलहाल संगठन महासचिव बने रहेंगे. वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया गया है और रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

AICC के कोषाध्यक्ष बने रहेंगे अजय माकन
वहीं, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश को कम्युनिकेशन इनचार्ज के लिए महासचिव नियुक्त किया गया है, जबकि अजय माकन ऑल इंडिया कांग्रेस समेटी (AICC) के कोषाध्यक्ष बने रहेंगे. पार्टी ने 12 महासचिवों के साथ-साथ 11 राज्य प्रभारियों की भी नियुक्ति की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तत्काल प्रभाव से सभी लोगों को संगठनात्मक पद सौंप दिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संगठनात्मक पुनर्गठन के साथ-साथ कांग्रेस अपने आधार को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कई कदम उठाने की योजना भी बना रही है. गौरतलब है कि हाल ही में हुए पांच विधानसभा चुनावों में से चार में चुनावी हार के बाद पार्टी में फेरबदल को मई 2024 से पहले होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के पुनरुद्धार के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने 40 सीटों पर की प्रभारियों की सूची जारी की

Advertisements

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर अभी से सभी पार्टियां तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर पार्टी रणनीति के साथ-साथ संगठन को मजबूत करने में भी जुट गई है. बीजेपी ने बिहार प्रभारियों की सूची जारी की है. बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने प्रभारियों की सूची जारी की है. सभी 40 लोकसभा सीटों के लिए सम्राट चौधरी के निर्देश पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है. इसमें वाल्मीकिनगर के लिए अखिलेश कुमार सिंह, पश्चिमी चंपारण के लिए शैलेंद्र मिश्र, पूर्वी चंपारण के लिए अशोक सहनी और शिवहर के लिए सियाराम शाह को नियुक्त किया गया है.

राम वीरेंद्र सिंह को बीजेपी ने पटना साहिब के लिए बनाया प्रभारी 

झंझारपुर के लिए नीरज गुप्ता, सुपौल के लिए सुनील कुमार, अररिया के लिए रोहित पांडेय, किशनगंज के लिए प्रफुल रंजन वर्मा, पूर्णिया के लिए अभय बर्मन, कटिहार के लिए विनोद मंडल, नालंदा के लिए कुमार राघवेंद्र, पटना साहिब के लिए राम वीरेंद्र सिंह, मधेपुरा के लिए विजय शंकर चौधरी को बीजेपी लोकसभा प्रभारी बनाया है.

संजीत अग्रवाल बने हाजीपुर के प्रभारी

वहीं, मुजफ्फरपुर के लिए रत्नेश कुमार सिंह, वैशाली के लिए अनिल मिश्र, सीवान के लिए उमेश प्रधान, हाजीपुर के लिए संजीत अग्रवाल, उजियारपुर के लिए सुशील चौधरी, बेगूसराय के लिए विकास सिंह और खगड़िया के लिए कुमार प्रणय को बीजेपी ने लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया है.

बीजेपी पूरी ताकत झोंकने के मूड में है

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर किसी तरह की रियायत बरतना नहीं चाहती है. बीजेपी बिहार की सभी 40 सीटों पर पूरी ताकत झोंकने के मूड में दिख रही है. बीजेपी ने चार-चार विधानसभा का दायित्व एक नेता को दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ जेडीयू भी थी. इस बार उन सीटों पर बीजेपी अपने संगठन को पूरी तरह से मजबूत करने में लगी हुई है.