Tag Archives: 2024 Lok Sabha elections

पीएम मोदी का चौथा बिहार दौरा तय, 26 अप्रैल को अररिया में रैली, मुंगेर में ललन सिंह के लिए वोट मांगेंगे

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस महीने चौथा बिहार दौरा तय हो गया है। पीएम मोदी 26 अप्रैल को अररिया और मुंगेर लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बिहार बीजेपी के नेताओं ने इसकी पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री की 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज में बीजेपी के मौजूदा सांसद एवं प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में रैली होगी। इसी दिन पीएम मोदी मुंगेर में जेडीयू प्रत्याशी एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह के समर्थन में भी जनसभा करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी बिहार में इस महीने तीन रैलियां कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर बिहार बीजेपी के नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्थानीय नेताओं ने पीएम का कार्यक्रम पहले ही तय कर लिया था। पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद उनकी रैली फाइनल हो गई है।

आज बिहार आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जमुई में चिराग पासवान के बहनोई के लिए मांगेंगे वोट

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का बिहार पर खास फोकस है. इसी कारण जमुई में होने वाले मतदान से पहले पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेताओं की रैली जारी है. आज रविवार (14 अप्रैल) को जमुई से एनडीए की ऐतिहासिक जीत के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

राजनाथ सिंह जमुई लोकसभा क्षेत्र 40 से एनडीए समर्थित एलजेपीआर के प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में 11 बजे दिन में श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह अरुण भारती को जमुई संसदीय क्षेत्र का सांसद बनाने के लिए जनता के बीच आह्वान करेंगे. उसके बाद राजनाथ सिंह बांका लोकसभा क्षेत्र के शंभूगंज में भी चुनावी प्रचार करेंगे।

इसके बाद वो जमूई के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के टेटिया बम्बर प्रखंड में शाम 3:30 बजे पहुंचेंगे, जंहा जनसभा को संबोधित करेंगे और लोजपा प्रत्याशी अरुण भारती के लिए जनता से वोट मांगेंगे, उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, सांसद चिराग पासवान और एनडीए के कई नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

PM मोदी के बाद CM नीतीश भी हुए एक्टिव, नवादा, गया और औरंगाबाद में करेंगे चुनावी जनसभाएं

PATNA : सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले व दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार से एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां करने करने वाले हैं। नीतीश कुमार 12 अप्रैल को नवादा में चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम नीतीश कुमार वारसलीगंज में 12.30 बजे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

उसके बाद 13 अप्रैल को नीतीश कुमार गया में जीतनराम मांझी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। नीतीश कुमार गया के बाराचट्टी में 11.30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगें। इससे पहले भी नीतीश कुमार एनडीए कैंडिडेट के पक्ष में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। जहां वह लगातार भाजपा, जदयू और लोजपा (रामविलास ) के पक्ष में वोट अपील करते नजर आए हैं। इसके साथ ही सीएम नीतीश लालू-राबड़ी शासनकाल पर भी सवाल उठाते दिख रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार 13 अप्रैल को ही औरंगाबाद में भी चुनाव प्रचार करेंगे। उसके बाद औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के इमामगंज में 12.30 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एक बार फिर बिहार के दौरे पर आने वाले हैं। 16 अप्रैल को उनकी एक नहीं बल्कि दो लोकसभा सीटों पर जनसभाएं होंगी। पीएम मोदी गया के साथ ही पूर्णिया में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इन दोनों सीटों पर बीजेपी की सहयोगी पार्टियां एनडीए गठबंधन से चुनावी मैदान में हैं। गया से पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी तो पूर्णिया से सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू से मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी दोनों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।

इसके साथ ही आगामी 14 अप्रैल को 11 बजे राजनाथ सिंह जमुई पहुंचेंगे। वह एसकेएस मेमोरियल स्टेडियम में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रह योगी आदित्यनाथ नवादा आएंगे। जहां वह नवादा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. विवेक ठाकुर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। नवादा के अकबरपुर में 15 अप्रैल को दोपहर करीब 12.30 बजे योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी।

आपको बताते चलें कि, लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार का 16 अप्रैल को आखिरी दिन है। पहले चरण की चार सीटों में से दो (नवादा और औरंगाबाद) पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, गया से हम और जमुई से चिराग पासवान की लोजपा रामविलास चुनाव लड़ रही है। पीएम मोदी ने 4 अप्रैल को जमुई में चिराग के जीजा अरुण भारती के समर्थन में रैली कर बिहार में एनडीए के चुनाव प्रचार का आगाज किया था। इसके बाद 7 अप्रैल को उन्होंने नवादा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की। इन दोनों रैलियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के अन्य नेता भी साथ रहे।

बिहार में दूसरे चरण के तहत 5 सीटों पर 50 उम्मीदवार, पप्पू यादव के कारण पूर्णिया में त्रिकोणीय मुकाबला

नामांकन वापसी के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 50 उम्मीदवार बचे हैं. सबसे कम पूर्णिया में सात उम्मीदवार हैं तो सबसे ज्यादा भागलपुर और किशनगंज में 12 उम्मीदवार हैं, जबकि बांका में 10 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं कटिहार में 9 उम्मीदवार बच गए हैं. इन पांचों सीटों पर 50 उम्मीदवारों में से 18 निर्दलीय हैं.

पूर्णिया में पप्पू समेत 7 कैंडिडेट: पूर्णिया सीट से 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से चार का नामांकन रद्द हो गया और एक ने अपना नाम वापस ले लिया है. इस तरह अब मैदान में केवल सात उम्मीदवार बच गए हैं, जिसमें संतोष कुमार जेडीयू से, बीमा भारती आरजेडी से, किशोर कुमार यादव ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से, अरुण कुमार दास बसपा से, पप्पू यादव निर्दलीय, सत्येंद्र यादव निर्दलीय और नौमान आलम निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं।

भागलपुर में 12 प्रत्याशी: भागलपुर में सबसे अधिक 21 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था लेकिन अब मैदान में केवल 12 उम्मीदवार बच गए हैं. इनमें अजय कुमार मंडल जेडीयू से, अजीत शर्मा कांग्रेस से, पूनम सिंह बसपा से, उमेश कुमार यादव पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से, दयाराम मंडल लोक सेवा दल से, दीपक कुमार सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट से, दीपक कुमार सिंह राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से, मुकेश कुमार अखिल भारतीय परिवार पार्टी से, ओमप्रकाश पोद्दार निर्दलीय, हरे राम यादव निर्दलीय, छोटेलाल कुमार निर्दलीय और रमेश टुडू भी निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

किशनगंज में 12 उम्मीदवार: किशनगंज में भी 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. हालांकि 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है. अब जो मैदान में बचे हैं, उनमें मुजाहिद आलम जेडीयू से, डॉक्टर जावेद आजाद कांग्रेस से, अख्तरुल इमान एआइएमआइएम से, बाबुल आलम बसपा से, सैफुल जमा राष्ट्रीय समाज पार्टी से, छोटेलाल महतो, मोहम्मद कौसर परवेज, मोहम्मद गुफरान जमाली, मोहम्मद हसेरूल, विश्वनाथ टुडू, विदेशी ऋषि देव और रवि कुमार राय निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं।

बांका में 19 कैंडिडेट: बांका में 19 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था. 9 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो चुका है. अब केवल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें गिरधारी यादव जेडीयू से, जयप्रकाश नारायण यादव आरजेडी से, अमृत तांती भारतीय दलित पार्टी से, उत्तम कुमार सिंह आम जनता पार्टी राष्ट्रीय से, कविंद्र पंडित सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्युनिस्ट से, गणेश कुमार कुशवाहा समता पार्टी से, जयप्रकाश यादव राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से, उमाकांत यादव निर्दलीय, नरेश यादव निर्दलीय और नरेश कुमार प्रियदर्शी निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

कटिहार में 10 प्रत्याशी मैदान में बचे: कटिहार से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. उसमें से एक ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब मैदान में 9 उम्मीदवार बच गए हैं, जिसमें दुलारचंद गोस्वामी जेडीयू से, तारिक अनवर कांग्रेस से, गोपाल कुमार मेहता बसपा से, विष्णु सिंह भारतीय जागो जनता पार्टी से, मरांग हांसदा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से, राजकुमार मंडल राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से, बिंदु कुमारी समाजशक्ति पार्टी से, ज्ञानेश्वर सूर्य निर्दलीय और खालिद मुबारक निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।

पूर्णिया-किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबला: दूसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों में किशनगंज और पूर्णिया में मुकाबला दिलचस्प हो गया है. जहां किशनगंज में एआईएमआईएम के उम्मीदवार अख्तरुल इमान के कारण तो पूर्णिया में पप्पू यादव के कारण लड़ाई त्रिकोणीय बन गई है. पप्पू यादव ने अपनी पार्टी को कांग्रेस में शामिल कर दिया था लेकिन कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय ही चुनाव लड़ रहे हैं. किशनगंज में 12 उम्मीदवार में से सात निर्दलीय उम्मीदवार है तो भागलपुर में 12 में से चार निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं बांका में तीन तो कटिहार और पूर्णिया में दो-दो निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है।

चिराग पासवान बोले- ‘जिस तरीके से 10 सालों से मैं जमुई से जुड़ा, शायद ही कोई सांसद जुड़ेंगे’

जमुई: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है और सियासतदानों ने मैदान में अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. जमुई लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार अरुण भारती जो चिराग पासवान के बहनोई और दिवंगत रामविलास पासवान के दामाद हैं उनको उतारने के बाद से भीतरी-बाहरी की लड़ाई शुरू हो गई है. जिस पर चिराग पासवान ने जवाब देते हुए कहा कि जमुई में बाहरी-भीतरी का कोई मतलब नहीं है. राजद सुप्रीमो की सुपुत्री भी जहां से चुनाव लड़ रही हैं, वहां उनपर भी यही आरोप लग रहे हैं।

चिराग पासवान ने कहा भीतरी का इस प्रकार के आरोप का कोई मतलब नहीं. जिस तरीके से 10 सालों से मैं जमुई से जुड़ा हूं, शायद ही कोई सांसद जुड़ा होगा. दो-दो बार मुझे यहां का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला, मुझे पूरा विश्वास है जिस तरह से जमुई की जनता ने मुझे स्वीकारा, उसी तरीके से उतना ही प्यार जमुई लोकसभा के वर्तमान एनडीए उम्मीदवार को देंगे।

जमुई पहुंचे सांसद चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. चिराग पासवान वे कहा कि “देश के प्रधानमंत्री चुनने का ये चुनाव है, ऐसे में उन्हें लगता है कि ‘मोदी की गारंटी’ पर लोग जिस तरह से भरोसा करने लगे है. उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री ने जो 400 पार का लक्ष्य रखा है उसको पार करेंगे. उसमें बिहार की 40 में से 40 सीट जीतेंगे जो अहम योगदान होगा, बिहार की 40 लोकसभा सीटों में जमुई लोकसभा सीट भी आती है।

रोहिणी आचार्य ने क्या कहा विरोधियों पर, रोड शो में खूब हुई फूलों की बारिश…

छपरा: सारण लोकसभा सीट से आरजेडी की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य होंगी. औपचारिक घोषणा बाकी है लेकिन रोहिणी आचार्य ने सारण लोकसभा क्षेत्र मे दौरा के समय बयान देकर साफ कर दिया कि वह चुनाव लड़ने जा रही हैं. रोहिणी आचार्य के इस दौरे में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।

रोहिणी आचार्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “यह सारण की जनता का प्यार है, ऐसा प्यार मेरे पिता-माता, भाई को मिला है, वही प्यार और आशीर्वाद आज मुझे मिल रहा है. मैं इनका ऋण नहीं चुका सकती लेकिन मैं मरते दम तक सारण की जनता की सेवा करूंगी. मैंने अपने पिता को किडनी दी लेकिन सारण की जनता के लिए मेरा जान हाजिर है..

रोहिणी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा. आज देखिए भारी भीड़ उमड़ी है. मेरे पिता यहां से सांसद रहे. विकास का काम किए. हम भी करेंगे. जनता का प्यार मिल रहा है।

इस दौरान रोहिणी आचार्य पर फूलों की बारिश भी हुई. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बुल्डोजर पर सवार होकर फूल बरसाए. महिलाओं ने माला पहनाकर स्वागत किया. रोहिणी आचार्य के इस रोड शो में सैकड़ों गाड़ियां शामिल रहीं. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता साथ रहे. रोहिणी भी हाथ हिलाकर सबका अभिवादन करती नजर आईं.

 

नवादा से चुनावी दंगल में उतरे भोजपुरी गायक गुंजन सिंह, मनीष कश्यप का मिला साथ

नवादा: लोकसभा चुनाव के इस महासमर में अब भोजपुरी के सुपरस्टार गुंजन सिंह भी उतर गए हैं. नवादा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गुंजन सिंह ने आज (28 फरवरी) नामांकन किया।

नामांकन दाखिल करने के लिए वह नवादा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गुंजन सिंह ने कहा कि विकास के मुद्दा पर चुनाव लड़ने आए हैं. जनता के आदेश पर मैदान में उतरे हैं. सबसे बड़ा मुद्दा है कि घर का बेटा घर का नेता रहेगा. वहीं, इस दौरान यूट्यूबर मनीष कश्यप भी साथ दिखे।

बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर गुंजन सिंह ने कहा कि मैनें बहुत कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. अब यहां की जनता को मैने वादा किया था, इसलिए उनके भरोसे चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा कि नवाद में न तो केंद्रीय विद्यालय है, न ही मेडिकल कॉलेज है, यहां बेहतर अस्पताल की सुविधा भी नहीं है. जनता के बीच इन्हीं मुद्दों को लेकर जाऊंगा. मुझे भरोसा है कि यहां की जनता साथ देगी।

नवादा लोकसभा सीट से आरजेडी के श्रवण कुशवाहा ने किया नामांकन, जानें कौन कौन रहे मौजूद

नवादा: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बिहार में नामांकन का आज आखिरी दिन है. इस मौके पर नवादा लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने अपना नामांकन दाखिल किया. श्रवण के नामांकन के बाद आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस बार मोदी और मुद्दे की लड़ाई में जनता पूरी तरह महागठबंधन के साथ है।

श्रवण कुशवाहा के नामांकन के दौरान आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के अलावा बाहुबली अशोक महतो और पार्टी प्रवक्ता सागरिका पासवान भी मौजूद रहीं. सभी लोगों के साथ आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा करीब सवा ग्यारह बजे नवादा समाहरणालय पहुंचे और अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया।

इससे पहले श्रवण कुशवाहा ने अपने आवास कादिरगंज में एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सैकड़ों वाहनों के साथ बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे, हालांकि प्रशासन ने नामांकन स्थल से पहले ही सभी वाहनों को रोक दिया. नामांकन के बाद आरजेडी प्रत्याशी का उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया और फूल-मालाओं से लाद दिया।

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, सूची में 46 उम्मीदवारों के नाम

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की इस चौथी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 46 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी बीजेपी और विपक्ष में बैठी कांग्रेस अलग अलग राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर रहे हैं। बीजेपी अबतक उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर चुकी है जबकि कांग्रेस ने भी शनिवार की देर रात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है।

कांग्रेस की इस चौथी लिस्ट में असम, अंडमान एंड निकोबार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के 46 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। फिलहाल बिहार के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान नही किया गया है।