Tag Archives: Ajeet Sharma

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा और उनकी पत्नी ने किया मतदान

भागलपुर आम निर्वाचन 2024 को लेकर भागलपुर में तकरीबन 3 घंटे के बाद वोटिंग 9% पहुंच गया है, इसी बीच महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा उनकी पत्नी विवाह शर्मा और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने भी अपना वोट भागलपुर के कृषि विभाग में डाला।

एक तरफ जहां अभिनेत्री नेहा शर्मा ने अपने पिता के लिए जीत सुनिश्चित की बात कही वही अजीत शर्मा ने कहा जनता सब कुछ जानती है और रिजल्ट भी पॉजिटिव ही आएगा वही नेहा शर्मा की मां विभा शर्मा ने कहा रिजल्ट जनता बताएगी।

भागलपुर में बोले राहुल गांधी 150 सीटों पर सिमट जाएगी NDA, अग्नि वीर योजना उखाड़ फेंक दूंगा

भागलपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 का पहला चरण का चुनाव बिहार के चार जिलों में हो चुका है अब दूसरे चरण में भागलपुर में 26 अप्रैल को चुनाव होना तय हुआ है जिसको लेकर एक से एक दिग्गज राजनेता अपनी पार्टी और पार्टी के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए आ रहे हैं और बिना कोई लाग लपेट के वोट मांगने का सीधा-सीधा काम कर रहे हैं।

इस बाबत शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड मैदान में जनसभा की यहां उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बात करते हैं 40 सीटें आएंगे इतनी सीटें आएंगे उतनी सीटें आएंगे लेकिन मैं कहता हूं एनडीए को 150 से ज्यादा सीट नहीं आएंगे।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि हमारी सरकार बनने वाली है अग्निवीर योजना को उठाकर फेंक देंगे देश को दो तरह के शहीद बिल्कुल भी नहीं चाहिए हमारी पार्टी इसकी इजाजत नहीं देती है, वहीं उन्होंने भागलपुर वासियों से अपील करते हुए अजीत शर्मा को भारी बहुमत से जीताने की अपील की।

भागलपुर में अजीत शर्मा का मुकाबला मुख्य रूप से जदयू प्रत्याशी अजय मंडल से है पहले फेज में हुए चुनाव को लेकर बिहार के चारों सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित कहा है।

इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ-साथ तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी एवं पूर्णिया से बीमा भारती के अलावे भागलपुर के दर्जनों महागठबंधन के घटक दल वह कांग्रेस के कई पदाधिकारी व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीं राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि मोदी सरकार पूरे बिहार को बेरोजगार की फैक्ट्री बना दिया है ग्रेजुएट डिप्लोमा होल्डर युवा दर-बदर की ठोकरे खा रहे हैं यह कहीं से सही नहीं है जनता सब कुछ देख रही है इस बार जनता मोदी सरकार को पूर्ण रूपेण मुंह तोड़ जवाब देगी। साथी नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उनकी योजनाओं पर घोर निंदा व्यक्त की।

बिहार की बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा की चुनाव में एंट्री, भागलपुर से चुनाव लड़ाने पर क्यों बोले अजीत शर्मा ?

लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपनी किस्मत आजमा सकती है। तान्हा जी, आवारा पागल दिवाना 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मूल रुप से बिहार के भागलपुर की है। बताया जा रहा है कि भागलपुर सीट से वह कांग्रेस के टिकट पर राजनीतिक पारी खेल सकती हैं। हालांकि अभी तक उनके नाम पर स्वीकृति नहीं मिली है।

सूत्रों के अनुसार अजीत शर्मा ने लालू यादव से आग्रह किया है कि भागलपुर लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में दे दी जाए।कहा जा रहा है कि कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा अपनी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा को भागलपुर से कांग्रेस से लोकसभा का चुनाव लड़ाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को सीट मिलती है तो यहां की उम्मीदवार मेरी बेटी नेहा शर्मा भी हो सकती हैं। पार्टी अगर कहेगी तो चुनाव हम लड़ेंगे। वहीं उन्होंने राजद के द्वारा कांग्रेस को भाव न देने की बात पर कहा कि हम लोग गठबंधन में है परिवार की बात है हमलोग मिलजुल का चुनाव लडेंगे। शक्ति से लडेंगे और पूरे बिहार से एनडीए को उखाड़ फेंकेंगे।

कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट, कोई कहीं नहीं जा रहा – अजीत शर्मा

बिहार में मचे सियासी घमासान के बीच शह और मात का खेल जारी है, जदयू और बीजेपी की बढ़ रही नजदीकियां और कांग्रेस में टूट की खबर पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिस तरह की खबरें आ रही है उसे लग रहा है कि मुख्यमंत्री अब बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे.

नीतीश कुमार अगर महागठबंधन से अलग भी होते हैं तो महा गठबंधन की सेहत पर विशेष असर नहीं पड़ेगा. हम लोग मजबूती के साथ भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस विधायक ने कांग्रेस विधायकों के जदयू में जाने की खबर पर विराम लगाते हुए कहा कि बिहार में सभी कांग्रेस विधायक एकजुट हैं और सभी उनके संपर्क में है.

साथ ही कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर महागठबंधन की ओर से तेजस्वी जी सरकार बनाने का दावा पेश करते हैं तो कांग्रेस पूरी तरह उनके साथ है।वहीं उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए में जाने पर कहा कि पहले वह चले तो जाएं वह चले जाएंगे फिर हम सभी इधर समीकरण बनाएंगे।

अजीत शर्मा पर विवादित बयान को लेकर भड़की कांग्रेस : गोपाल मंडल को ओम प्रकाश उपाध्याय ने खूब सुनाया

भागलपुर : कांग्रेस इंटक फेडरेशन बिहार प्रदेश के अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने मंगलवार दिनांक 09.01.2024( 3:00बजे) को कार्यालय में बैठक कर जेडीयू ऊपर पलटवार करते हुए कहा – गोपाल मंडल को मानसिक रूप से बीमार घोषित करते हुए उन्होंने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से गोपाल मंडल पर लगाम लगाने की मांग की है।

कांग्रेस नेता ने कहा – अजीत शर्मा भागलपुर के सम्मानित व्यक्ति है। साथ ही तीन बार से विधायक है। अजीत शर्मा के ऊपर बयान देना सूरज को दीया दिखाने के बराबर है। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा बेदाग छवि के व्यक्ति हैं। उनके बारे में ऐसा बयान कि “पैसे के बल पर चुनाव जीते हैं”। इस तरह का बयान गठबंधन में रहकर शोभा नहीं देता है।

गोपाल मंडल गठबंधन में चुनाव लड़े थे,इसलिए जीते थे। मैं उनको चुनौती देता हूं,अकेले लड़के देख ले जनता सबक सिखा देगी। मालूम हो कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने भाजपा नेता रोहित पांडे के साथ साथ मीडिया पर भी आपत्तिनजक के बयान दे चुके है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहते हुए उन्होंने पत्रकारों को गाली दी। राष्ट्रीय नेतृत्व के शह पर गोपाल मंडल यह सब कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से ऐसे विधायक को बर्खास्त करने की मांग करते हैं। आगे कांग्रेस नेता उपाध्याय ने गोपाल मंडल पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा – मैं उनकी स्थिति से भली – भांति परिचित हूं। वो कब किसको क्या कह देंगे! जिस प्रकार का उनका बयान और व्यवहार होता चले आ रहा है,इस पर निश्चित रूप से जेडीयू के राष्ट्रीय नेतृत्व को विचार करना चाहिए। ऐसे भी गोपाल मंडल की बातों पर कोई भी पॉलीटिकल पार्टी सीरियस नहीं लेती है।

भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा जी पर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बयान पर कांग्रेस इंटक महामंत्री मंटू यादव, जिलाध्यक्ष रवि कुमार,कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार,मुकेश यादव,उपाध्यक्ष पिंटू कुमार,युवा नगर अध्यक्ष अंकित कुमार,आकाश कुमार,आशीष कुमार,विश्वजीत कुमार,अमरेंद्र पांडेय,अधिवक्ता प्रमोद उपाध्याय,सिकंदर चौधरी, कामेश्वर मंडल सहित दर्जनो कांग्रेसियों ने निंदा व्यक्त की।

गोपाल मंडल बोले-कॉंग्रेस यहां सीट नहीं निकाल पायेगा,अजित शर्मा का यहां पकड़ नहीं है, पैसा के बल पर चुनाव जीते हैं

भागलपुर : अपने बड़बोलेपन से चर्चा में बने रहने वाले जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कॉंग्रेस विधायक अजित शर्मा व कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ टिप्पणी की है।

विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि अगला प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को होना चाहिए वो योग्य व्यक्ति है। पूरा इंडिया घूमकर उन्होंने इंडिया गठबंधन तैयार किया। उनको ही प्रधानमंत्री होना चाहिए उनके अलावे देश के अंदर कोई बनने लायक नहीं है। कहाँ से उठाकर ले आते हैं खड़गे मैं तो किसीका नाम नहीं जानता हूँ। नीतीश कुमार को देश के अंदर पूरा बच्चा बच्चा जानता है।

वहीं गोपाल मण्डल ने कहा कि 17 सीट जदयू को लेना ही चाहिए, कोई नाराज रहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कॉंग्रेस को 40 सीट दे देगा तो क्या सब सीट निकाल लेगा। जदयू बिहार में सर्वोपरि है। भागलपुर में कोंग्रेस तो भागवत झा आज़ाद के समय ही कॉंग्रेस खत्म हो गया।

कॉंग्रेस फ़ॉन्ग्रेस यहां सीट नहीं निकाल पायेगा। कॉंग्रेस में क्या यहां अजित शर्मा कैंडिडेट होगा जिसका भागलपुर पर पकड़ नहीं है, पैसा के बल पर चुनाव जीतता है।

कॉंग्रेस सबसे बड़ी पार्टी हिंदुस्तान में होगी लेकिन बिहार में सबसे बड़ी पार्टी जदयू है।

भागलपुर:कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का मनाया गया 77वां जन्मदिन

भागलपुर:भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज 77वां जन्मदिन भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के आवास स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर व मिठाईयां खिलाकर शुभकामनाएं दी।

सभी भागलपुर इकाई के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। वही इस कार्यक्रम पर भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि पार्टी के लिए उन्होंने कई ऐसे काम किए हैं जिनको देश के लोग भूल नहीं सकते। सोनिया गांधी के जन्मदिन पर भागलपुर कांग्रेस इकाई के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

नरेंद्र मोदी ने ईवीएम मशीन में की है गड़बड़ी तभी तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की हुई जीत:कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा

नरेंद्र मोदी ने ईवीएम मशीन में की है गड़बड़ी तभी तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की हुई जीत, उच्च स्तरीय जांच करने की की मांग- कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा

भागलपुर तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत हो गई है, वहीं कांग्रेस की करारी हार सामने आई ,मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की बंपर जीत से उत्साहित भागलपुर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं वहीं दूसरी ओर भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है मोदी ने हर ईवीएम मशीन को खरीद लिया है ईवीएम मशीन में गड़बड़ी करके भारतीय जनता पार्टी तीनों राज्य में यह चुनाव जीती है जब तक मोदी रहेंगे तब तक यही परेशानी कांग्रेस को झेलनी पड़ेगी लेकिन अब यह चलने वाला नहीं, वही कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस चुनाव की वोटिंग मशीन की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तभी दूध का दूध और पानी का पानी सामने आएगा।

एसपी सिंगला कंपनी ही बना रही विक्रमशिला सेतु के समानांतर वाली पुल,विधायक अजीत शर्मा ने उठाए सवाल

सुल्तानगंज अगवानी पुल के बाद अब विक्रमशिला पुल के समानांतर बनने वाली पुल का कार्य भी कर रही है एसपी सिंगला कंपनी, विधायक ने उठाए सवाल

भागलपुर विक्रमशिला सेतु समानांतर पुल का निर्माण एसपी सिंगला को मिला है। जबकि कुछ महीने पहले एसपी सिंगला के द्वारा सुल्तानगंज अगवानी पुल का निर्माण किया जा रहा था और वह पुल अचानक गंगा की गोद में समा गया। उसके बावजूद उस पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें एक और पुल का निर्माण का टेंडर दिया गया।

मामले को लेकर भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा टेंडर प्रक्रिया पहले से मिली है। हालांकि अगवानी पुल घटना के बाद सरकार के द्वारा विक्रमशिला सेतु समानांतर पुल निर्माण को लेकर विशेष निगरानी रखने की जरूरत हैह अगर इस बार भी कोई अप्रिय घटना घटती है। एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा तो उनके ऊपर सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें साथ ही कंपनी को ब्लैक लिस्ट करें पूरे बिहार सहित देश में उन्हें काम नहीं मिलना चाहिए।