Tag Archives: Bihar CM Nitish Kumar

BJP के साथ हाथ मिलाने पर तेजप्रताप यादव नाराज, कहा…नीतीश कुमार को ‘गिरगिट रत्न’ से सम्मानित किया जाए

बिहार की राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण से पहले राजद परिवार हमलावर है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या और तेजप्रताप यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। भाई तेजस्वी और तेजप्रताप से गद्दी छिने जाने के बाद रोहिणी लगातार एक्स पर ट्वीट कर रही है। वही तेजप्रताप भी दोनों भाई की कुर्सी जाने से नाराज हैं। वे भी लगातार एक्स पर ट्वीट कर रहे हैं।

तेजप्रताप ने इस बार एक्स पर लिखा है कि “गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..! रंग बदलने की रफ़्तार से तो पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए। इससे पहले तेजप्रताप ने लिखा था कि “जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में, कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में, बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,अपनों के भावों का क्या हुआ। तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥

वही नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है। भाई तेजस्वी यादव से गद्दी छिने जाने के बाद रोहिणी लगातार एक्स पर ट्वीट कर रही है। इस बार उसने लिखा है कि कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में..कूड़ा-मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक..DNA oops NDA..बिहार तेजस्वी के साथ है उसके साथ रहना बेकार है..जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है..

थूककर चाटने वाले नेता खुद को ना समझे सूरज जैसा..जनता जनार्दन के बीच जाएंगे..खुद के साथ – साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे..रोहिणी ने आगे लिखा कि रंगबदलू गिरगिट का था कहना ” नौकरी कहाँ से लाओगे ?” बुलंद इरादों वाले लालू के लाल ने रोजगार का लगा दिया अंबार… युवाओं के हाथों में नियुक्ति-पत्र का दिखना गिरगिट कुमार को गुजरा नागवार पल्टीमारी और बरगलाने वालों की गोद में बैठ फिर से बढ़ते बिहार की धारा का कर दिया बंटाधार…

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। जेडीयू से 3 बीजेपी से 3 और हम से 1 मंत्री बनेंगे। सम्राट चौधरी, प्रेम कुमार, विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, सुमित कुमार सिंह, संतोष कुमार सुमन शपथ लेंगे। सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने एक्स पर ट्वीट किया है। रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक पर यह लिखा है, जब तक सांस बाकी है सांप्रदायिक ताकत के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। रोहिणी ने यह भी लिखा है कि तेजस्वी की विकासोन्मुखी राजनीति का है मूल-मंत्र..बिहार की गौरव गाथा में जोड़ना है हर रोज एक नया पन्ना..बाधा सामने चाहे कितनी भी बड़ी हो हिम्मत नहीं है कभी हारना.. रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक पर यह लिखा है, जब तक सांस बाकी है सांप्रदायिक ताकत के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है।

नीतीश के शपथ ग्रहण से पहले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश पर हमला बोला। उन्होंने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर पलटेंगे।नीतीश कुमार एनडीए के साथ भी बहुत दिन नहीं रहेंगे।

बता दें कि 25 जनवरी को रोहिणी आचार्य ने बिना नीतीश कुमार का नाम लिये ट्वीट किया था। नीतीश कुमार के बेटे को अयोग्य बताया था और नीतीश कुमार के लिए बदतमीज शब्द का इस्तेमाल किया था। जैसे ही जदयू ने संज्ञान लिया आनन-फानन में रोहिणी का ट्वीट डिलीट हो गया। उस वक्त यह तय नहीं था कि राजद और जेडीयू एक दूसरे से अलग हो जाएगे। लेकिन रोहिणी के ट्वीट के बाद राजद से अलग होने का जेडीयू ने मन बना लिया। अब तेजस्वी और तेजप्रताप  दोनों भाइयों की कुर्सी जाने के बाद रोहिणी लगातार ट्वीट कर रही है वही तेजप्रताप भी ट्वीट के जरिये नीतीश कुमार के सीएम बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सरकार गिरने के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा…खेला अभी बाकी है, 2024 में ही जेडीयू खत्म हो जायेगी

सरकार से हटने के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया आयी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पलटी मारने से खेल खत्म नहीं हुआ. खेला अभी बाकी है. इंतजार करिये, आगे क्या होगा. राजद नेता ने कहा-हमने एक थके हुए बिना विजन के सीएम को धक्का देकर काम करवाया था. हमने 17 साल में जो काम किया वह नीतीश कुमार 17 साल में नहीं कर पाये थे. अब आगे आगे देखिये क्या होता है. तेजस्वी बोले-लिखकर ले लीजिये जनता दल यूनाइटेड नाम की पार्टी 2024 में ही खत्म हो जायेगी.

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के पाला बदलने से हम निराश और नाराज नहीं हैं. हम संयम बरतेंगे. हम जनता के पास जायेंगे. जनता हमारे साथ है. हमने बड़े संयम से नीतीश कुमार के साथ गठबंधन धर्म का पालन किया था. हम कुछ उद्देश्य को लेकर नीतीश कुमार के साथ गये थे. मैंने उसे पूरा करने की पूरी कोशिश की. लेकिन नीतीश कुमार ने उसकी हत्या कर दी.

नीतीश ने नहीं मैंने काम किया

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि 9 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने के बाद सारा काम राजद ने किया. तेजस्वी बोले-वे तो थके हुए मुख्यमंत्री थे. याद है न वे कहते थे कि नौकरी कहां से देंगे. कहां से पैसे लायेंगे. लेकिन जब 9 अगस्त 2022 को हमारे साथ सरकार बनायी तो 15 अगस्त 2022 को गांधी मैदान में अलग भाषा बोलने लगे.

तेजस्वी यादव ने कहा है कि जो मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना असंभव है उनसे हमने काम करवाया. राजद के पास शिक्षा विभाग था औऱ हमने 70 दिनों के अंदर दो लाख लोगों को नौकरी दी. हमारे सरकार में आने से पहले कभी नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र बांटा था क्या. हमने नियुक्ति पत्र दिलवाना शुरू करवाया. उसके बाद केंद्र सरकार भी नियुक्ति पत्र बांटने लगी.

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि राजद के पास जो विभाग थे सिर्फ उनमें काम हुए. हमारे पास पर्यटन विभाग था तो राज्य में नयी पर्यटन नीति आय़ी. आईटी विभाग राजद के पास था तो नयी आईटी पॉलिसी बनी. राजद ने खिलाडियों के लिए पॉलिसी बनवायी कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ. हमने शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया. राज्य के अस्पतालों को सुधार दिया. राजद के 17 महीने में जो काम हुआ वह नीतीश ने 17 साल में नहीं किया था.

नीतीश ने रोक ली थी नियुक्ति की फाइल

तेजस्वी यादव ने कहा कि वे पब्लिक हेल्थ कैडर बनाने जा रहे थे. जिसमें लाखों नियुक्तियां होनी थी. लेकिन नीतीश कुमार ने उस फाइल को रोक लिया. पिछले दो कैबिनेट से फाइल को कैबिनेट में आने नहीं दिया गया. नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं था, सारा विजन राजद का था. तेजस्वी ने कहा-मैं जो कहता हूं वही करता हूं.

अभी खेला बाकी है

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को खुद नहीं पता होता कि वे क्या कह रहे हैं. मैं उनके बारे में कोई व्यक्तिगत बात नहीं कहूंगा. लेकिन आगे आगे देखिये क्या होता है. अभी खेला बाकी है. अभी बहुत कुछ होना है. तेजस्वी बोले-आप लिख कर ले लीजिये जनता दल यूनाइटेड नाम की पार्टी 2024 में ही खत्म हो जायेगी. उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन मजबूत है और उसकी ताकत आगे दिखेगी. बिहार में जो हुआ है वह अच्छे के लिए हुआ है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बीजेपी को भी बधाई देता हूं कि उसने नीतीश कुमार के साथ सरकार बना ली.

PM नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को दी बधाई, कहा- बिहार में बनी NDA की सरकार

बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हो गया है। नीतीश कुमार बिहार के 9वीं बार मुख्यमंत्री बन गये हैं वही सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम बने हैं। राजभवन में नीतीश कुमार सहित 8 मंत्रियों ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। बिहार में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई दी है।

पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। @NitishKumar जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।

शपथग्रहण समारोह के दौरान जेपी नड्डा से नीतीश कुमार ने बढ़ाई नजदीकी, चिराग पासवान से दूरियां

बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हो गया है। नीतीश कुमार बिहार के 9वीं बार मुख्यमंत्री बन गये हैं तो वही सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम बने हैं। राजभवन में नीतीश कुमार सहित 8 मंत्रियों ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राजभवन के मंडपम में आयोजित शपथग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए।

दिल्ली से खास तौर पर पटना शपथग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को बधाई दी वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनका स्वागत किया। दोनों नेता जब सोफा पर बैठे थे तब जेपी नड्डा के पास चिराग पासवान भी बैठे हुए थे। इस दौरान जेपी नड्डा से नीतीश की नजदीकियां और चिराग के साथ दूरियां कैमरे में कैद हुई।

चिराग पासवान भी नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने आये हुए थे। इससे पहले चिराग ने कहा था कि नीतीश से उनकी नीतिगत लड़ाई जारी रहेगी। जब नीतियां बदलेगी प्रधानमंत्री की सोच आएगी तब ना। अब बिहार में एनडीए की सरकार बनी है प्रधानमंत्री की सोच को जोड़ा जाएगा। एनडीए मजबूत हो हम यही चाहते हैं।

नीतीश कुमार ने बनाया देश में रिकॉर्ड, 9वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, आज तक कोई नेता नहीं बना इतनी बार CM

बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हो गया है। नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। देश में नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड बना लिया है। नीतीश कुमार ने 9 दफे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि आज तक कोई भी नेता 9 दफे मुख्यमंत्री नहीं बने हैं।

गौरतलब है कि साल 2000 में नीतीश पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने पर बहुमत के अभाव में उन्हें जल्द ही इस्तीफा देना पड़ा। पांच साल बाद नीतीश की फिर से सत्ता में वापसी हुई। दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के साझेदार के तौर पर मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली। 2010 का नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी तीन चौथाई से भी अधिक सीट जीतकर सदन पहुंची।

नीतीश तीसरी दफा मुख्यमंत्री बनें और सरकार चलती रही। उसके साल आया 2013 और भारतीय जनता पार्टी ने अगले ही साल होने वाले आम चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार का चेहरा बना दिया। लोकसभा चुनाव जीतने पर मोदी प्रधानमंत्री बनते। ऐसे में यह बात नीतीश कुमार को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने नीतीश ने राजनीतिक विचारधारा और सिद्धांतों की दुहाई देते हुए एनडीए का साथ छोड़ दिया।

वहीं, 2015 में बिहार में विधानसभा चुनाव होना था। नीतीश कुमार ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के साथ महागठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ने का फैसला किया। ये कहते हुए कि भारतीय जनता पार्टी को हराना वक्त की मांग है और महागठबंधन ही के जरिये ऐसा संभव है। इस चुनाव में महागठबंधन जीत गई।

नीतीश मुख्यमंत्री बने लेकिन डेढ़ साल के बाद वह सरकार गिर गई। लालू परिवार, खासकर तेजस्वी यादव का नाम मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आने के बाद नीतीश ने इस्तीफा दे दिया। 24 घंटे के भीतर फिर वह भारतीय जनता पार्टी का समर्थन जुटाने में सफल रहे। इस तरह नीतीश 2017 में फिर एक बार मुख्यमंत्री बन गए।

2020 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर नीतीश ने चुनाव लड़ा। जीत भी गए लेकिन इस बार ये साथ 2 बरस तक भी नहीं चला।  नीतीश कुमार ने अगस्त 2022 में भारतीय जनता पार्टी पर ये इल्जाम लगाते हुए कि वह उनकी पार्टी को तोड़ रही है, इस्तीफा दे दिया और फिर राजद, कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली। वही आज महागठबंधन से अलग होने और बीजेपी से हाथ मिलाने का नीतीश ने फैसला लिया। अब बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हो गया है। नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं।

मैं नीतीश कुमार नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेता … बिहार के सियासी सर्कस का पर्दा गिरा, इस्तीफा के साथ ही अब बनेगा शपथ का रिकॉर्ड

बिहार में पिछले 48 घंटों से चल रहा सियासी सर्कस अब अपने अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा की औपचारिकता पूरी करने के बाद अब फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राज भवन में राज्यपाल सीएम नीतीश को मुख्यमंत्री पर की शपथ दिलाएंगे। लेकिन नीतीश कुमार इस बार शपथ लेते ही एक ऐसा रिकॉर्ड बना लेंगे जो देश के एकमात्र मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर रहेगा।

नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की नौवीं बार शपथ लेंगे। दरअसल बिहार में 2005 के बाद सियासी समीकरण भले हीं बदलते रहे हैं लेकिन कुछ काल खंड को छोड़ दें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहे. नीतीश कुमार पहली बार साल 2000 में 7 दिन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. अगले 24 साल में अब तक वे कुल आठ बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. अब 9 वीं बार वे फिर से शपथ लेने की तैयारी में हैं। ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।

नीतीश कुमार ने पिछली बार 10 अगस्त 2022 को रिकॉर्ड आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली. देश में सबसे लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेता भी इतनी बार सीएम पद की शपथ नहीं ले पाए हैं. नीतीश सबसे ज्यादा समय तक सीएम रहने के मामले में भले ही पीछे हों, लेकिन सबसे ज्यादा बार शपथ लेने के मामले में कोई उनके आस पास नहीं है. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत जे जयललिताी 6 बार सीएम बनी तो हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह 6 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए थे. लेकिन नीतीश ने सबको मात देकर सियासत के शतरंज पर लगातार नौवीं बार शपथ की ओर कदम बढ़ा दिया है। इस बार वे भाजपा और एनडीए के अन्य घटक दलों के समर्थन से सरकार बना रहे हैं।

महागठबंधन से अलग होने के बाद बोले नीतीश कुमार …. लालू – तेजस्वी बहुत कुछ बोल रहे थे और कुछ काम नहीं हो रहा था इसलिए लिया यह फैसला

बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उसके बाद नई सरकार के लिए टाइम भी दे दिया गया है। जदयू-भाजपा की नई सरकार में एनडीए के मौजूदा घटक दल ‘हम’ के शामिल होने के पूरे आसार हैं। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना आ रहे हैं। वहीं, अपने इस्तीफे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि – हम बता देते हैं कि आज हमने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी उसको भी समाप्त करने का हमने काम कर दिया। आप लोग हमसे बहुत पूछ रहे थे तो हमने बीच में बंद कर दिया था।

नीतीश कुमार ने कहा कि – चारों तरफ से हमें यह राय मिल रही थी कि हमारे उनके (राजद ) के साथ रहना हमारे लिए उचित नहीं है। तो सब लोगों की बात सुन लिए इसलिए हमने इस्तीफा दे दिया।राजद के साथ रहकर हमें ठीक नहीं लग रहा था। आज जो हमारे साथ पहले थे उनके साथ जाएंगे और काम करेंगे। राजद का जो रवैया था वह ठीक नहीं था। इसलिए यह सब करना पड़ा और हमने जो विपक्षी गठबंधन बनाया था वह भी सही से काम नहीं कर रहा था इसलिए यह करना पड़ा।

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा, ‘आज हमने इस्तीफा दे दिया। सरकार समाप्त करने का निर्णय ले लिया। सभी की बात सुनी। इसके बाद पार्टी के सभी लोगों की राय हुई कि सरकार समाप्त कर देनी चाहिए।’ महागठबंधन को छोड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि स्थिति इधर ठीक नहीं लग रही है। दूसरे तरफ से जो काम को लेकर दावा किया जा रहा था वह हमारी पार्टी के लोगों को खराब लग रहा है।

इसके आगे नीतीश कुमार ने कहा कि- डेढ़ साल से हम पूरा नए गठबंधन में थे। लेकिन जिस तरह से हम लोगों को बेइज्जत किया जा रहा था उसके बाद यह निर्णय लिया गया है। एनडीए के पुराने साथियों के साथ फैसला कर आगे निर्णय लिया जाएगा गठबंधन में हम लगातार काम कर ही रहे थे मैंने कभी कुछ नहीं बोला।

बिहार में आज होगा खेला! नीतीश देंगे इस्तीफा, जदयू और भाजपा में बैठकों का दौैर जारी

भाजपा आलाकमान के निर्देश पर शनिवार शाम भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई और इसमें सभी नेताओं को पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्णय की जानकारी दी गई। रविवार की सुबह नौ बजे भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी। सुबह दस बजे पार्टी के सभी विधायकों को भी बुला लिया गया है। नीतीश कुमार आज बतौर मुख्यमंत्री 9वीं बार शपथ ले सकते हैं। सीएम के साथ ही भाजपा कोटे से दो उप मुख्यमंत्री के शपथ लेने की संभावना है। शपथ ग्रहण में गृहमंत्री अमित शाह या जेपी नड्डा शामिल हो सकते है।

वहीं, सुबह दस बजे से जदयू विधानमंडल दल की बैठक भी रखी गई है, जिसमें नीतीश कुमार पार्टी नेताओं को अपने निर्णय से अवगत करायेंगे। इस बैठक में साढ़े दस बजे के बाद भाजपा के विधायक जुड़ेंगे तथा यह बैठक एनडीए विधायक दल की बैठक में तब्दील हो जाएगी। भाजपा की ओर से राजभवन को नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित होने वाली नई सरकार को समर्थन का पत्र सौंपा जाना लगभग तय माना जा रहा है। नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपकर नई सरकार के गठन का दावा पेश कर सकते हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार का बतौर मुख्यमंत्री 9वीं बार शपथ ग्रहण रविवार को ही आयोजित हो सकता है। मुख्यमंत्री के साथ ही भाजपा कोटे से दो उप मुख्यमंत्री के शपथ लेने की संभावना है। शपथ ग्रहण में गृहमंत्री अमित शाह या भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शामिल होने की चर्चा है। साल 2020 के चुनाव में भाजपा के साथ जीतकर आए नीतीश कुमार ने 9 अगस्त 2022 को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 10 अगस्त को उन्होंने 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। साथ में तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शनिवार को इस सरकार ने अपने कार्यकाल के 536 दिन पूरे किये।

 

 

ललन सिंह को कभी राजद पसंद नहीं करेगा, वो हैं क्या जो बिगड़ जाएगा: गोपाल मंडल

भागलपूर बिहार की राजनीति में मची उथल पुथल के बीच जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक और बड़ा बयान दिया है। गोपाल मंडल ने अपने ही पार्टी के सांसद ललन सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि हम मजबूती से नीतीश कुमार के साथ है बुरे दिन से उनके साथ है। ललन सिंह को कभी राजद पसंद नहीं करेगा।

ललन बाबू उन सबको जेल भिजवाने वाले है। उनको कोई पूछेगा क्या श्याम रजक का क्या दुर्दशा हुआ। सो क्या है ललन बाबू जो बहुत बिगड़ जाएगा। वहीं भाजपा से मुख्यमंत्री होने के बयान पर गोपाल मंडल ने कहा कि भाजपा का मुख्यमंत्री कहाँ से बनेगा। भाजपा लुटेरा पार्टी है उसका कभी मुख्यमंत्री बना है जो अब बनेगा। नीतीश कुमार सर्वोपरि है।