Tag Archives: Breaking News

सम्राट चौधरी ने किया बड़ा वादा कहा- विधानसभा चुनाव 2025 से पहले 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का काम हमारी सरकार करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो वायदा किया है निश्चित तौर पर पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक-एक लोगों का नाम जिन्हें नौकरी दी जाएगी उसे सरकार प्रकाशित करवाने का भी काम करेगी।

सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि राहुल गांधी कब क्या करते हैं क्या नहीं करते हैं, वह किसी को पता नहीं चलता है. उन्हें डर है और उसी डर के कारण उन्होंने मंदिर जाना शुरू कर दिया है. जिस तरह से सनातन को लेकर मंदिर को लेकर वह बयानबाजी करते थे, बीजेपी नहीं होती तो वह मंदिर मंदिर कभी नहीं घूमते।

सम्राट चौधरी ने कहा कि वह कहीं से भी चुनाव लड़ लें, कुछ भी कर ले अब वह चुनाव जीतने वाले नहीं है. वह खुद समझ गए हैं कि जनता उन्हें पूरी तरह से रिजेक्ट कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह की राजनीति वह पूरे देश में कर रहे हैं जनता सब कुछ जान चुकी है. इसीलिए ऐसे मैदान छोड़ने वाले लोगों को जनता पहले भी सबक सिखाई है और इस बार भी सबक सिखाने का काम करेगी।

तेजस्वी यादव की बिगड़ी तबीयत, कार्यकर्ताओं ने सहारा देकर मंच से उतारा

अररिया: बिहार में चुनाव अभियान जोर पकड़ लिया है. एनडीए की ओर से कई स्टार प्रचार मैदान में हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमिता शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा के अलावा बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री लगातार दौरा कर रहे हैं. जबकि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी मोर्चा संभाले हुए हैं. ये दोनों हर दिन कहीं ना कहीं सभा कर रहे हैं. इसी क्रम में तेजस्वी की तबियत खराब होने की सूचना है।

आज पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अररिया के फारबिसगंज अनुमंडल स्थित सिमराहा मध्य विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा थी. बताया जाता है कि मंच पर भाषण देने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई. कार्यकर्ताओं ने सहारा देकर मंच से उतारा. कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर पर उतरने के क्रम में उनके पैर में मोच आयी है. इसी कारण वह मंच पर ज्यादा देर खड़े रहकर भाषण भी नहीं दे पाए।

राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में सभा करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने तबीयत खराब होने के कारण अपने भाषण को सीमित किया. भाषण के दौरान वो पोडियम के सहारे खड़े थे. लेकिन, इसी बीच उनके पैर का दर्द बढ़ गया और वो लड़खड़ा गए. तब कार्यकर्ताओं ने उन्हें सहारा देकर मंच से उतरा और वह धीरे-धीरे हेलीकॉप्टर की ओर लेकर चले गए।

मुकेश सहनी की Y प्लस सिक्योरिटी हटाई गई, सुरक्षा में तैनात थे केंद्रीय सुरक्षा बल के 26 जवान

देश के गृह मंत्री अमित शाह पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को आपत्तिजनक बयान देना महंगा पड़ा है। सहनी के बयान के 12 घंटे के भीतर उन्हें केंद्र से मिली वाई प्लस सुरक्षा हटा ली गई है। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवी ज्योति ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल इस संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन उनके सुरक्षा में तैनात सभी जवान हटा लिए गए हैं। IB की रिपोर्ट के आधार पर फरवरी 2022 में मुकेश सहनी को वाई प्लस की सुरक्षा दी गई थी। उनकी सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बल के 26 जवान, पिछले 14 महीने से लगातार तैनात थे।

मुकेश सहनी की सुरक्षा हटाए जाने पर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि हमारी Y श्रेणी की सुरक्षा छीन कर क्या कर लोगे? हमारी हिफाजत और सुरक्षा तो बिहार की गरीब जनता करती है।आपकी तानाशाही से हमारे नेता, हमारे समाज को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम कल भी गरीबों के सम्मान के लिए लड़े थे और आगे भी लड़ते रहेंगे। बीजेपी-आरएसएस को एक गरीब मल्लाह के बेटे से डर लगता है। जब तक शरीर में जान है, तब तक गरीबों के लिए लड़ते रहेंगे।

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पटना में एयरपोर्ट पर कहा था कि झंझारपुर में अमित शाह ने मंडल कमीशन रोक के रखने वाला बयान दिया था। तो 10 साल से आप ताली बजा रहे थे क्या? क्यों नहीं मंडल कमीशन को लागू किया। सहनी के इस बयान के बाद सियासी घमासान मच गया था। बीजेपी और जदयू के नेताओं की तरफ से सहनी को सियासी गंवार तक कह दिया गया था। अब शाम होते-होते उनकी सुरक्षा में तैनात केंद्रीय बल हटा दी गई।

तीसरे फेज के लिए CM नीतीश कुमार आज से निकलेंगे चुनाव प्रचार पर, मधेपुरा होगा कैंप

आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार अभियान पर निकलेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होनी है. तीसरे चरण में पांच सीटों में से जेडीयू की तीन सीट शामिल है. इसके अलावे एक सीट पर बीजेपी और एक सीट पर एलजेपीआर के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं. मधेपुरा, सुपौल और झंझारपुर में जेडीयू ने अपने सांसदों को ही फिर से मौका दिया है. खगड़िया सीट पर चिराग पासवान ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. अररिया में भी निवर्तमान सांसद को बीजेपी ने टिकट दिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से आज तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. सीएम आज 4 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सबसे पहले खगड़िया के बेलदौर प्रखंड के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सभा करेंगे. उसके बाद मधेपुरा के आलमनगर प्रखंड के पानी टंकी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

नीतीश कुमार अररिया लोकसभा क्षेत्र के रानीगंज प्रखंड के लाल जी उच्च विद्यालय मैदान में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, आज अंतिम और चौथी सभा एसएनपीएम प्लस टू स्कूल मैदान मधेपुरा में करेंगे. मुख्यमंत्री एनडीए के चारों प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।

बिहार में मौसम का पारा हाई, 18 जिलों में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी

पटना: पिछले दो सप्ताह से बिहार के सभी जिलों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी के साथ उष्ण लहर और लू का कहर जारी है. खासकर दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों के तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्म पछुआ हवा और लहर की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने सोमवार (29 अप्रैल) को राज्य के 18 जिलों में अत्यधिक हिट वेब के साथ भीषण उष्ण लहर और लू की चेतावनी दी है।

जिन शहरों में हिट वेब की स्थिति ज्यादा होगी उनमें राजधानी पटना सहित औरंगाबाद, दरभंगा, शेखपुरा, खगड़िया, सुपौल, नवादा, बांका, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, भोजपुर, नालंदा ,सिवान, अरवल और भागलपुर जिला शामिल है. हालांकि मुजफ्फरपुर, शेखपुरा और पटना में उष्ण लहर और लू की स्थिति कुछ कम दिख सकती है, लेकिन अन्य जिलों में भीषण उष्ण लहर की चेतावनी है।

इन सभी जिलों में 42 डिग्री से 44 डिग्री के बीच तापमान रहने की संभावना है, साथ ही अन्य जिलों में भी दस बजे दिन के बाद गर्म पछुआ हवा के साथ लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पिछले वर्ष 2023 की अपेक्षा इस वर्ष 2024 के अप्रैल महीने में भीषण गर्मी में हल्की कमी देखने को मिल रही है।

पिछले वर्ष 18 अप्रैल को पटना में 44 डिग्री के ऊपर तापमान दर्ज किया गया था. इस बार अभी तक 44 डिग्री तापमान पटना में दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन शनिवार को शेखपुरा में 44.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।

‘भारी डिप्रेशन में है बीजेपी’, तेजस्वी यादव ने कहा- ‘दूसरे चरण के बाद मोदी जी 400 का नारा भूल गए’

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दो चरण के चुनाव संपन्न हो गए हैं और अब भाजपा के लोग डिप्रेशन में आ गए हैं. आप देखिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बिहार आ रहे हैं तो क्या-क्या बोल रहे हैं।

‘भारी डिप्रेशन में है बीजेपी’: तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्दे का बात नहीं कर रहे हैं और हम लोग लगातार कह रहे हैं कि युवाओं के रोजगार की बात कीजिए, गरीबों की स्थिति पर बात कीजिए, तो मुद्दे की बात वह कर नहीं रहे हैं. लगातार यहां पर आकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं.धर्म की राजनीति भाजपा के लोग शुरू से कर रहे हैं. इस चुनाव में भी इस तरह की राजनीति वह कर रहे हैं, लेकिन जनता जान रही है. इससे उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है।

“दो चरण का मतदान संपन्न हो गया है और बिहार में भारतीय जनता पार्टी के जो नेता हैं वह डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं. यही कारण है कि अब पुराने किसी भी बयान को निकाल करके कुछ से कुछ बोलते नजर आ रहे हैं.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

‘मुद्दों की बात करें पीएम मोदी’- तेजस्वी यादव: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सभी लोग यही कह रहे हैं कि मोदी जी हैं तो लोगों को रोजगार मिलना मुश्किल है, महंगाई कम होना मुश्किल है, मुद्दों की बात होना मुश्किल है. मोदी जी कल दो बार बिहार में सभा किए लेकिन मुद्दे की बात एक बार भी नहीं किया. हम चाहते हैं कि वह मुद्दे पर बात करें जिससे जनता को फायदा होगा. उन्होंने 10 साल में क्या कुछ किया है यह बताने से वो परहेज क्यों कर रहे हैं।

सीएम नीतीश कुमार आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद, तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर देंगे निर्देश

सीएम नीतीश कुमार शनिवार को एक बार फिर से पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। सीएम दुसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद इन इलाकों के बारे में फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही सीएम तीसरे चरण की वोटिंग से पहले पार्टी नेता को ख़ास टिप्स और टास्क देंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री 14 अप्रैल को भी पार्टी कार्यालय से वर्चुअल संवाद कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के साथ आज भी पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके हैं बिहार में 40 में से 9 सीटों पर चुनाव हो चुका है। इनमें से जदयू के 5 सीट है। जबकि तीसरे चरण की तैयारी हो रही है। तीसरे चरण में भी बिहार में पांच लोकसभा सीटों मधेपुरा, अररिया, सुपौल, झंझारपुर और खगड़िया में चुनाव होना है। इसमें से जदयू के तीन लोकसभा सीट मधेपुरा, झंझारपुर, सुपौल है।

भागलपुर से हावड़ा के बीच चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी; टाइम टेबल जारी

भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन चलेगी। आठ कोच वाली यह ट्रेन भागलपुर और हावड़ा से सप्ताह में छह दिन ही चलेगी। भागलपुर से बुधवार और हावड़ा से मंगलवार को नहीं चलेगी। वंदे मेट्रो के परिचालन की समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है।

यह ट्रेन भागलपुर से सुबह 6:15 बजे चलेगी और 7:28 बजे यह साहिबगंज स्टेशन व 8:15 पर बड़हरवा पहुंच जाएगी। दो मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन बड़हरवा से खुलने के बाद अजीमगंज, कटवा, नौदीपधाम होते हुए दोपहर के 2:25 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी।

439.57 किलोमीटर का सफर 7:30 घंटे में तय करेगी

वहीं, हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे चलेगी और 9:55 बजे रात को भागलपुर पहुंचेगी। 439.57 किलोमीटर का सफर 7:30 घंटे में तय करेगी। इस ट्रेन में स्लीपर की व्यवस्था नहीं होगी, बल्कि चेयरकार कोच रहेगा।

लोकसभा चुनाव के बाद परिचालन तिथि की घोषणा

लोकसभा चुनाव संपन्न होने और नई सरकार बनने के बाद इस ट्रेन के परिचालन तिथि की घोषणा करने की उम्मीद है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन भी चलेगी। वंदे भारत के साथ भागलपुर-हावड़ा के अलावा दो और वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों का भी परिचालन होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड से रिपोर्ट मांगी गई थी।

इन स्टेशनों से भी चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन

पूर्व रेलवे के मुख्यालय से रेलवे बोर्ड को परिचालन संबंधित रिपोर्ट भेज दी गई है। इसके साथ ही भागलपुर होकर जमालपुर से मालदा, भागलपुर-हावड़ा और भागलपुर-देवघर के बीच तीन वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का परिचालन होगा। मालदा रेल मंडल अंतर्गत रेलवे ट्रैक पूरी तरह से दुरुस्त है।

मालदा-साहिबगंज-भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की अधिकमत गति प्रति घंटे 110-130 किलोमीटर है। मालदा रेल मंडल के कई स्टेशनों को नया लुक दिया जा रहा है। स्टेशनों के आधुनिकीकरण के साथ ही यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करना पहली प्राथमिकता है।

गोपालगंज में तिलक समारोह से लौट रही कार ने ट्रक में मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 की मौत

गोपालगंज में बेटी का तिलक चढ़ाकर छपरा से लौट रहे परिवार की कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार दुल्हन के भाई, दादा व मामा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. घटना सोमवार की देर रात बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव के पास लंगड़ा मोड़ के पास की है. घायलों में दो युवकों की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि पांच घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

इस घटना में मृतकों की पहचान सूरज राम (70), शंकर राम (22) रियांश कुमार (4) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सिधवलिया थाने के बुचेया कली टोला गांव के रमाकांत राम के घर से सोमवार की शाम बेटी का तिलक सारण जिला इसुआपुर थाना के सिसवा गांव के योगेंद्र राम के घर गया था. तिलक चढ़ाकर परिजन कार में सवार होकर अपने घर बुचेया कली टोला देर रात में ही लौट रहे थे. रास्ते में एसएच-90 पर खैरा आजम गांव के समीप सड़क पर खड़े एक ट्रक में कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

भीषण हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने सात घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. वहीं, शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. 25 अप्रैल को शादी होनी है, लेकिन इससे पहले तीन लोगों की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।