Tag Archives: cm nitish kumar

सीएम नीतीश जाएंगे दिल्ली, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के समारोह में होंगे शामिल

दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. 30 मार्च को यह कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार आज शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

सीएम नीतीश जाएंगे दिल्ली: दरअसल जननायक कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाएगा, जिसके लिए राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह आयोजित हो रहा है. जदयू के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता और सलाहकार केसी त्यागी के अनुसार समाजवादियों के लिए यह एक बड़ा दिन है. कर्पूरी ठाकुर बिहार के पुरोधा थे, ऐसे में सीएम नीतीश का कार्यक्रम में शरीक होना काफी महत्वपूर्ण है।

समारोह में एनडीए के कई नेता होंगे शामिल: इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित जदयू सहित एनडीए के कई नेता शामिल होंगे. नीतीश की दिल्ली यात्रा में भाजपा नेताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत भी होगी, क्योंकि पहले चरण का नामांकन के बाद अब दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो चुका है. ऐसे में चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा और उसकी रणनीति भी मुख्यमंत्री भाजपा नेताओं के साथ बैठकर बना सकते हैं।

एनडीए की सरकार में मिला भारत रत्न: कर्पूरी ठाकुर को 100वीं जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार ने मरणोपरान्त भारत रत्न देने का ऐलान किया था. बिहार की राजनीति में कर्पूरी ठाकुर अति महत्वपूर्ण लीडर में से एक हैं. लोकनायक के बाद सामाजिक आंदोलन के नेताओं में जननायक की गिनती होती है. कर्पूरी ठाकुर राजनीतिक और सामाजिक बदलाव में एक देवदूत की तरह थे. वे बिहार के दो बार सीएम रहे लेकिन एक बार भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. दूसरी बार सीएम बनते ही उन्होंने पिछड़े वर्गों के लिए ‘मुंगेरीलाल आयोग’ की अनुशंसा लागू की और आरक्षण का रास्ता खोला।

सीएम नीतीश को लगा बड़ा झटका, मो. अली अशरफ पार्टी ने JDU को कहा बाय-बाय

बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच पाला बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मो. अली अशरफ फातमी ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है।

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मो. अली अशरफ फातमी ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है। अब से थोड़ी देर पहले उन्होंने इसकी घोषणा की है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने आज जनता दल यू के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

फातमी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे पत्र में कहा कि मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

CM नीतीश कुमार को दी थी गोली मारने की धमकी, अब युवक धराया, बताई हैरान करने वाली वजह

पटना: करीब एक महीना पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी देने वाले युवक को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटना के कोतवाली थाने में लाया गया. गिरफ्तार युवक ने धमकी देने के पीछे का जो कारण बताया है उसे सुनकर सब लोग हैरान हैं।

मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले युवक का नाम विशेष चतुर्वेदी है. वह पटना जिले के बाढ़ का रहने वाला है. मुंबई में रहकर पढ़ाई भी करता है. पार्ट टाइम जॉब भी करता है. पुलिस ने उसे बाढ़ के एनटीपीसी इलाके से बीते सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. आज पटना पुलिस उसे कोतवाली थाने लेकर आई. यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पटना पुलिस हरकत में आ गई थी. 14 फरवरी को कोतवाली थाने में आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में युवक के खिलाफ केस दर्ज किया था।

लंदन में CM नीतीश ने की प्रवासी बिहारियों से मुलाकात, गांधी के योगदान और स्कॉटिश प्रेरणा पर हुई चर्चा

अपने ब्रिटेन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को लंदन में प्रवासी बिहारियों के साथ मुलाकात की. विश्व फलक पर गांधी के योगदान और स्कॉटिश प्रेरणा पर भी चर्चा की गई. सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान बिहार मूल के स्कॉटिश प्रोफेसर ध्रुव कुमार, स्कॉटिश राजनेताओं और शिक्षाविद शरद झा, देवेंद्र त्यागी जैसे लोगों से मुलाकात की।

महात्मा गांधी के विचारों पर चर्चा: बिहारी डायस्पोरा के लोगों ने नीतीश कुमार के साथ आज की दुनिया में महात्मा गांधी के महत्वपूर्ण योगदान, विशेष रूप से चंपारण से उत्पन्न स्वतंत्रता के विचार पर विस्तार से चर्चा की. कैसे महात्मा गांधी के विचार स्कॉटिश स्वतंत्रता के लिए प्रेरणा बने इस पर विस्तार से चर्चा हुई है. सभी ने महात्मा गांधी के स्थाई विरासत और बिहारी और स्कॉटिश समुदायों के बीच साझा मूल्यों के प्रमाण साझा किए।

भेंट में मिली एलेक्स सैल्मंड की पुस्तक: सीएम से बातचीत के दौरान गांधियन पीस सोसायटी के सेक्रेटरी प्रोफेसर ध्रुव कुमार ने नीतीश कुमार को गांधी की एक प्रतिमा भेंट की है. इसमें गांधी के सिद्धांतों के अस्थाई प्रभाव पर प्रकाश डाला गया है. उन्होंने सिक्योरिटी स्वतंत्रता आंदोलन और वैश्विक आकांक्षाओं के बीच संबंध के प्रतीक एलेक्स सैल्मंड की पुस्तक ‘द ड्रीम शैल नेवर डाई’ की एक प्रति सीएम नीतीश को उपहार में दी. इसके अलावा बिहारी मूल के लोगों ने नीतीश कुमार को बताया कि किस प्रकार वह अपने लोक कलाओं को स्कॉटलैंड में भी प्रचारित प्रसारित कर रहे हैं।

 

 

महाशिवरात्रि और अंतरराष्टीय महिला दिवस आज, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बधाई

पटनाः पूरे राज्य में महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सद्भाव के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाने की अपील की है।

प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामनाः राज्यपाल ने कहा है कि “महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि की रात में जागकर जप और ध्यानादि करने का विशेष महत्व है, यह त्योहार हमें भक्ति और साधना से अन्तर को ऊर्जान्वित कर शिव संकल्प लेने का संदेश देता है.” राज्यपाल ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृृद्धि की कामना की है।

नीतीश ने महाशिवरात्रि पर्व की दी बधाई : मुख्यमंत्री ने कहा है कि “महाशिवरात्रि पर्व में लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ भगवान शिव की उपासना करते हैं.इस पर्व की अपनी अलग महत्ता एवं विशिष्टता है. यह पर्व हमारी संस्कृति को और मजबूत बनाता है”.मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि “वे आपसी प्रेम, पारस्परिक सौहार्द्र एवं सामाजिक सद्भाव के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाएं.”

‘महिलाओं पर हमें गर्व है’ : वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि “भारतीय संस्कृति और परम्पराओं में महिलाओं को सदैव समुचित सम्मान प्राप्त रहा है. महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत उपलब्धियाँ हासिल की हैं और हमें उनपर गर्व है.केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण,आत्मनिर्भरता और सामाजिक समानता हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.हमारा दायित्व है कि महिलाओं के उत्थान के लिए हम सदैव प्रयत्नशील रहें.”

विकास में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण:मुख्यमंत्री ने महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि “महिलाएं समाज का अभिन्न हिस्सा हैं.किसी भी राज्य या देश के विकास में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है. वे प्रतिभा के बलबूते विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना रही हैं. महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयत्नशील है.”

“मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जीविका, सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ, पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सहित कई अन्य योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिससे आज महिलाएं आत्मविश्वास के साथ प्रदेश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. राज्य में शराबबंदी से महिलाएं अत्यधिक खुश हैं.” नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

बता दें कि हर साल 8 मार्च को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, वहीं फाल्गुन कृष्ण पक्ष की रात्रि व्यापिनी चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. महाशिवरात्रि को लेकर जहां मंदिरों में शिवभक्तों का तांता लगा है तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गये हैं।

‘कम से कम इस बार अपने वचन पर कायम रहें’- सीएम के ‘परमानेंटली आ गया हूं’ के बयान पर तेजस्वी की सलाह

बिहार में पीएम मोदी की रैली में सीएम नीतीश के उस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें भरे मंच से उन्होंने कहा कि ‘अब परमानेंटली आ गए हैं, इधर-उधर नहीं जाएंगे’. तेजस्वी यादव ने सीएम के इस बयान पर कहा कि अब उनसे हम यहीं कहेंगे कि कम से कम इस बार अपने वचन पर कायम रहें. तेजस्वी ने सीएम नीतीश को शुभकामनाएं भी दीं।

“हम उन्हें (नीतीश कुमार) शुभकामनाएं देते हैं. इस बार उन्होंने कहा है कि वह जहां हैं वहीं रहेंगे, तो मैं उनसे यही कहुंगा कि कम से कम इस बार तो उन्हें अपनी बात पर कायम रहना चाहिए.”- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम

मंच से एनडीए में रहने का दिलाया भरोसाः दरअसल सीएम नीतीश कुमार राजनीति में पाला बदलने वाले नेता के रूप में जाने जाते हैं. वो किसी भी गठबंधन में ज्यादा दिनों तक नहीं टिकते, उनकी इस पलटीमार राजनीति के कारण उनके गठबंधन की सहयोगी पार्टियां हमेशा इस संशय में रहती हैं कि पता नहीं नीतीश कुमार कब हाथ खींच लें, लेकिन इस बार जब वो एनडीए में गए हैं तो कई बार कह चुके हैं कि अब यहीं रहेंगे. शनिवार को पीएम मोदी की रैली में भी उन्होंने जनता को ये भरोसा दिलाया है. हांलाकि उनकी इस बात पर पीएम मोदी समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस रहे थे।

एक दूसरे के साथ खुश दिखे नीतीश और मोदीः बता दें कि औरंगाबाद की रैली में पीएम मोदी और नीतीश कुमार एक दूसरे के साथ काफी खुश दिखे. पीएम मोदी ने खुद उनका हाथ खींच कर अपने साथ एक ही माला में फोटो खिंचवाई. सीएम नीतीश ने भी अपने संबोधन में जोर देकर लोगों से खड़े होकर पीएम का अभिनंदन करने को कहा. जिसके बाद वहां माहौल काफी खुशनुमा हो गया. पीएम मोदी भी अपनी रैली में भीड़ देखकर काफी गदगद हुए. उन्होंने बिना नाम लिए लालू यादव और तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अगले टर्म में बिहार के लिए विकास की गंगा बहाने का वादा किया।

‘खत्म हुआ मुख्यमंत्री का इकबाल’, तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज, कैबिनेट विस्तार नहीं होने पर उठाए सवाल

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दूसरे चरण की यात्रा पर निकल चुके हैं. आज वह वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी झंझारपुर होते हुए सुपौल तक जाएंगे, उन्हें रोड शो भी करना है. तेजस्वी यादव ने कहा कि 3 मार्च को महागठबंधन की महारैली है और इसको लेकर लोगों को बुलाना भी है. इसीलिए आज रोड शो भी वो करेंगे, समय बहुत कम है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में आने का निमंत्रण देना है।

अधिकारी नहीं मानते सीएम की बात: तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री की बात एक अधिकारी भी नहीं सुन रहे हैं. आप समझ लीजिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. हम लोग जब सरकार में थे तो शीत लहर के समय सरकारी विद्यालय के समय को लेकर चर्चा हुई थी और हम लोगों ने कहा था कि बच्चों को स्कूल आने में दिक्कत होती है. नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है।

“हमारे समय हमने कहा ता कि शीत लहर शुरू हो गया है स्कूल के समय में परिवर्तन किया जाए लेकिन अधिकारी उस बात को नहीं माने. उसके बाद फिर इस बार मामला सामने आया और नीतीश कुमार खुद सदन में कहे की सरकारी विद्यालय का समय बदल जाएगा लेकिन अधिकारी उनकी बात को नहीं सुन रहे हैं. आप समझ लीजिए कि मुख्यमंत्री का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है.”-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

मंत्रिमंडल विस्तार पर उठाए सवाल: उन्होंने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अभी तक नई सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है. इसके कारण बिहार का विकास रुका हुआ है और इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुप्पी साधे हुए हैं. आप समझ लीजिए यह लोग किस तरह की राजनीति बिहार में कर रहे हैं, सरकार बन गई लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है।

मुख्यमंत्री से सभी है परेशान: वहीं तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री से उनके दल के नेता हो या अधिकारी हो सब परेशान हो चुके हैं. इस तरह की स्थिति बनी है और बिहार की स्थिति उन्होंने क्या कर दी है वह जनता भी जान रही है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी जी ने ठीक कहा है कि वही थे तो सरकार बची हुई है, अगर मांझी की पार्टी के विधायक ने उनका साथ नहीं दिया होता तो सरकार नहीं बचती, बावजूद इसके नीतीश कुमार कुछ से कुछ बयान बाजी कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की जनता को तोहफा, 3420 करोड़ की योजनाओं का सीएम ने किया उद्घाटन और शिलान्यास

पटना: नीतीश सरकार ने बिहार वासियों को तोहफा दिया है. सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में लगभग 3500 करोड़ की 1,094 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने रिमोट के माध्यम से जल संसाधन विभाग के अंतर्गत इन योजनाओं की सौगात दी है।

लगभग 3500 करोड़ की योजनाओं का तोहफा: सीएम नीतीश ने कुल 3,420.60 करोड़ रुपये लागत की 1,094 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसके तहत 1,475.17 करोड़ रुपये की 701 योजनाओं का लोकार्पण और 1945.43 करोड़ रुपये की 393 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसके अलावा बेगूसराय के सिमरिया में भी करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण हुआ।

जल संसाधन विभाग की योजनाओं को मंजूरी: इस दौरान सीएम ने बांधों का उच्चीकरण, सुदृढीकरण एवं पक्कीकरण तथा स्लूईस गेट से संबंधित योजनाओं का लोकार्पण किया. इन योजनाओं में मधुबनी एवं दरभंगा जिले में कमला बलान बायां तटबंध एवं दायें तटबंध के 80 किलोमीटर की लंबाई में कुल 325.12 करोड़ रुपये की लागत से बांध का उच्चीकरण, सुदृढीकरण एवं पक्कीकरण का कार्य शामिल है।

बाढ़ प्रबंधन योजना के तहत हेड रेगुलेटर का निर्माण: साथ ही समस्तीपुर जिले में बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज-III (B) के तहत सिरनिया-फुहिया तटबंध के 70.793 किलोमीटर पर 38.26 करोड़ रुपये की लागत से 12 वेंट के एण्टी पलड स्लूईस का निर्माण कार्य एवं शिवहर जिले में बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज-IV (A) के तहत ग्राम बेलवा के नजदीक 79.94 करोड़ रुपये की लागत से 50 हजार क्यूसेक के हेड रेगुलेटर का निर्माण कार्य शामिल है।

हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम: सिंचाई प्रक्षेत्र से संबंधित लोकार्पित होनेवाली योजनाओं के अंतर्गत नहरों के पुनर्स्थापन, लाईनिंग, आधुनिकीकरण, नहरों के सेवा पथ का पक्कीकरण एवं पम्प हाउस के निर्माण संबंधी कार्य हैं. इसके तहत बिहार के कई जिलों में हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम के तहत 232.16 करोड़ रुपये की लागत से 687 योजनाओं का लोकार्पण किया गया।

नदियों को जोड़ने का काम: नालंदा जिला अंतर्गत चण्डी प्रखण्ड में दयालपुर गांव के पास 20 करोड़ रुपये की लागत से मुहाने नदी को चिरैया नदी से जोड़ने का कार्य, गया जिला अंतर्गत बोधगया प्रखण्ड में 43.23 करोड़ रुपये की लागत से मुहाने नदी पर बतसपुर वीयर के साथ अपस्ट्रीम में हेड रेगुलेटर का निर्माण कार्य तथा मोराटाल पईन एवं इससे निकलने वाली वितरण प्रणालियों का पुर्नस्थापन एवं आधुनिकीकरण कार्य शामिल है।

नहर का पुर्नस्थापन एवं लाईनिंग कार्य: 9 अन्य योजनाओं के तहत रोहतास जिले में 255.12 करोड़ रूपये की लागत से सोन पश्चिमी संयोजक नहर का पुर्नस्थापन एवं लाईनिंग कार्य किया गया है. रोहतास जिले में 159. 02 करोड़ रूपये की लागत से सोन पश्चिमी समानान्तर संयोजक नहर का अवशेष कार्य तथा पुर्नस्थापन एवं सेवा पथ का मरम्मती कार्य किया गया है. नालंदा जिले में 143.80 करोड़ रूपये की लागत से मुहाने नदी बहुद्देशीय मध्यम सिंचाई योजना का कार्य किया गया है।

इन जगहों पर नहर योजना का निर्माण: कैमूर जिले में 56.53 करोड रूपये की लागत से से वितरण प्रणाली का जीर्णोद्धार कार्य पटना जिला अन्तर्गत मसौढ़ी प्रखंड में 4325 करोड़ रुपये की लागत से द ग्राम के निकट बेर्रा बैराज का निर्माण कार्य शामिल है. कैमूर जिले में 39.43 करोड़ रूपये की लागत से कर्मनाशा नदी पर जैतपुरा पंप नहर योजना का निर्माण कार्य, सिवान जिले में 17.16 करोड़ रूपये की लागत से छपरा शाखा नहर पर सड़क का निर्माण कार्य, सारण जिले में 9.64 करोड़ रूपये की लागत से चैनपुर वितरणी के सेवा पथ पर पक्की सड़क निर्माण कार्य, सारण जिले में 10.31 करोड़ रूपये की लागत से नारायणपुर उप वितरणी के सेवा पथ पर पक्की सड़क का निर्माण कार्य शामिल है।

कमला बलान बायां एवं दायें तटबंध का निर्माण: बाढ़ प्रक्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत नदियों को जोड़ने, तटबंधों के उच्चीकरण, सुदृढीकरण एवं सीढ़ी घाट निर्माण तथा कटाव निरोधक कार्य संबंधी योजनाएँ प्रारंभ की जा रही हैं. इसके अंतर्गत मधुबनी एवं दरभंगा जिले में कमला बलान बायाँ एवं दायाँ तटबंध के लगभग 71 किलोमीटर की लंबाई में 255.46 करोड़ रुपये की लागत से उच्चीकरण, सुदृढीकरण एवं पक्कीकरण कार्य।

130 करोड़ रुपए इन योजनाओं पर खर्च: शिवहर जिले में पिपराही प्रखण्ड में 130.89 करोड़ रुपये की लागत से बागमती बूढ़ी गंडक नदी जोड़ योजना (बेलवाधार) के अंतर्गत बेलवा-मीनापुर लिंक चौनल का निर्माण कार्य, समस्तीपुर जिले में 120.96 करोड़ रुपये की लागत से बागमती शांतिधार-बूढ़ी गंडक लिंक योजना गोपालगंज, सिवान एवं सारण जिले में 69.89 करोड़ रुपये की लागत से गंडक अकाली नाला (छाड़ी)-गंडकी-माही-गंगा नदी जोड़ योजना, राज्य के विभिन्न जिलों में 330.71 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ 2024 पूर्व कराये जाने वाले 75 कटाव निरोधक कार्य शामिल है।

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास: सिंचाई प्रक्षेत्र के अंतर्गत नहरों के पुनर्स्थापन, लाईनिंग, नहरों के सेवा पथों का पक्कीकरण, सिंचाई योजनाओं के पुनर्स्थापन संबंधी कार्यों का शिलान्यास किया जा रहा है. इसके तहत औरंगाबाद जिले में 235.25 करोड़ रुपये की लागत से सोन नहर प्रणाली अंतर्गत पूर्वी लिंक नहर का 10.20 किलोमीटर की लंबाई में पुनर्स्थापन एवं लाईनिंग कार्य शामिल है।

साथ ही मुंगेर जिले में 145.43 करोड़ रुपये की लागत से डकरानाला पम्प नहर योजना का पुनर्निर्माण कार्य, कैमूर जिले में 51.41 करोड़ रुपये की लागत से कर्मनाशा लिंक नहर का लाईनिंग कार्य तथा मधुबनी जिले में बलवाघाट बैराज-सह-सिंचाई योजना के दाहिनी नहर पर प्रथम फेज में 4.5 किलोमीटर की लंबाई में 16.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य शामिल है।

CM नीतीश कुमार ने बेगूसराय को सौगात, सिमरिया धाम में करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण

बेगुसराय: मुख्यमंत्री ने शनिवार को बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम में 115 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. सीएम नीतीश कुमार ने सिमरिया धाम स्थल में विभिन्न योजनाओं का फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया. बता दें कि बेगूसराय के सिमरिया धाम को हरकी पौड़ी की तर्ज पर जल संसाधन विभाग की ओर से लगभग 115 करोड़ की लागत से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 550 मीटर में सीढ़ी घाट, चेंजिंग रूम, गंगा आरती स्थान, शौचालय, तीन मंजिला धर्मशाला, पार्किंग, पार्क, वॉच टावर सहित कल्पवास क्षेत्र को आधुनिक तरीके से बनाने का काम चल रहा है।

पिछले साल नवंबर 2022 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिमरिया गंगा धाम पहुंचे थे. जहां उन्होंने कल्पवासियों और श्रद्धालुओं से मुलाकात की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सिमरिया के कायाकल्प करने का निर्देश जल संसाधन मंत्री विभाग को दिया था. इसके बाद सिमरिया में युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य मार्च 23 मे शुरू किया गया. इसी सिलसिले मे आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शुरू किया गया. इससे बेगूसराय के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मिडिया से बात करते हुए कहां कि उत्तर बिहार ही नहीं पूरे बिहार के लिए काफी ऐतिहासिक महत्व रखता है. यह स्थान कल्पवास और कुंभ का महत्पूर्ण स्थान है. इसके विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यहां आए थे. वहीं, इस मौके पर विजय सिन्हा ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल का मौका मिला था पर कुछ नहीं कर पाए. वहीं, एनडीए ने सारे विकास के विजन और विकास की नींव को रखी जो आज फलित हो रहा है जो दिखाई पड़ रहा है।