Tag Archives: cold wave

बढ़ते ठंड के प्रकोप के कारण 14 जनवरी तक स्कूल बंद, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी

नोएडा (Noida) में बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान स्कूल बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख सकते हैं. दरअसल, भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके आदेश जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दिए हैं.

कई जगहों पर स्कूल के समय में बदलाव

आधिकारिक बयान के अनुसार, जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान स्कूल बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी जाएगी. नोएडा में बढ़ते ठंड को लेकर यह फैसला लिया गया है. नोएडा में कई जगहों पर  विजिबिलिटी जीरो दर्ज किया गया. इसके साथ ही दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बच्चों के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. गाजियाबाद में स्कूलों के समय में बदलाव कर 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भारत का उत्तरी क्षेत्र भीषण ठंड का सामना कर रहा है और उत्तर प्रदेश, झारखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. भारतीय मौसम विभाग ने गिरते तापमान को लेकर चेतावनी दी है. इसके कारण अधिकारियों को राज्यों में छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ाना पड़ा है.

अधिकांश राज्यों में अब तक के आदेशों के अनुसार, स्कूल 8 जनवरी को फिर से खुलने वाले थे. हालांकि, बढ़ती ठंड की लहरों और घने कोहरे के साथ, राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने शीतकालीन अवकाश को 13 जनवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. राज्य में इस अवधि के दौरान 1 से 8वीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी.

15 जनवरी  से खुलेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 8 तक के लिए शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. स्कूल 15 जनवरी को फिर से खोले जाएंगे. लखनऊ सहित कई जगहों पर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. सर्दी के दौरान 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी.  हरियाणा सरकार ने भी सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की है.

झारखंड में न्यूनतम पारा लुढ़का, शीतलहर जैसे हालात, 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

झारखंड में सभी सरकारी और निजी विद्यालय राज्य में शीत लहर जैसी स्थिति की वजह से 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. एक आधिकारिक अधिसूचना में गुरुवार (21 दिसंबर) को यह जानकारी दी गई. बुधवार रात को न्यूनतम तापमान सात से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. राज्य में सबसे कम तापमान गढ़वा में रहा, जहां 6.6 डिग्री सेल्सियस और डाल्टनगंज में 7.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

राज्य की राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रामगढ़ में 8.5 डिग्री सेल्सियस, बोकारो में 8.5 डिग्री सेल्सियस, चाइबासा में 8.6 डिग्री सेल्सियस और जमशेदपुर में 10.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, ”राज्य में शीतलहर के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर अल्पसंख्यक विद्यालयों सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी (सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त) विद्यालय और राज्य के सभी निजी विद्यालय 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे.”

अधिसूचना के मुताबिक, ”माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित विद्यालय आवश्यकतानुसार 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित कर सकते हैं.”

गौरतलब है कि देशभर में ठंड का असर शुरू हो गया है. अलग-अलग राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है. बच्चों को खासकर ऐसे समय में ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ठंड बढ़ने के बाद से अभिभावक भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो जाते हैं.

ऐसे में झारखंड सरकार के फैसले ने अभिभावकों की चिंताओं का भी ख्याल रखते हुए स्कूलों को बंद करने का एलान किया है. यानी अब नए साल में ही स्कूल खोले जाएंगे. अगर सर्दी का सितम ऐसे ही जारी रहा तो हो सकता है कि सरकार स्कूलों को बंद करने के फैसले को आगे भी जारी रखे.

भागलपुर में बढ़ने लगी ठंड:शीतलहर से बचाव के लिए प्रशासन को मिला निर्देश

“शीतलहर” से बचने के लिए आपको ठंडी जल, ठंडे आहार, और उचित बारिश वाले स्थानों का इस्तेमाल करना चाहिए। बेहतर है कि आप ठंडे पानी का सेवन करें, शैत्य में रहें, और ठंडे कपड़े पहनें ताकि आप अपने शरीर को ठंडा रख सकें। बच्चों और बूढ़ों को खासकर ध्यान देना चाहिए क्योंकि उन्हें शीतलहर से अधिक प्रभावित हो सकता है।

भागलपुर : आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को शीतलहर से बचाव के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) प्रत्यय अमृत ने जिलों को बेहतर तैयारी कराने के लिए कहा है। एसीएस ने कहा कि ठंड से लगातार तापमान गिरता जा रहा है। जिससे निकट भविष्य में शीतलहर के प्रकोप की संभावना है। इससे सर्वाधिक प्रभावित शहरी या अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में बसे गरीब, निसहाय और आवासहीन व्यक्ति होते हैं। इशीतलहर व पाला पड़ने से कृषि प्रभावित होती है। पशुधन की सुरक्षा जरूरी है। निर्बाध बिजली से भी ठंड से बचा जा सकता है। कोहरा व धुंध को देखते हुए यातायात नियमों में सुरक्षात्मक कदम उठाएं। एसीएस ने रैनबसेरों की समुचित व्यवस्था करें। जहां रैनबसेरा नहीं है, वहां पॉलीथिन शीट्स, टेंट, तारपोलीन शीट्स का उपयोग कर शरणस्थली बनाई जाए।

बिहार में कोहरे के साथ बढ़ेगी ठंड, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं के साथ ठंडक का एहसास बढ़ रहा है। शीतलहर चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। भारत मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी बांग्लादेश और उससे जुड़े इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 11 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा।

दक्षिण राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। इसके अलावा केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, रायलसीमा और नागालैंड में (9 दिसंबर) को हल्की से मध्यम बारिश हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 10 और 11 दिसंबर को पांच राज्यों के अलग-अलग इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। आईएमडी के एक बयान के अनुसार, 10 और 11 दिसंबर को उत्तरी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है।

पश्चिम बंगाल और सिक्किम में ओलावृष्टि की संभावना

आईएमडी के बयान में कहा गया है कि 12 दिसंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। साथ ही, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले कुछ दिनों में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश राज्यों को तबाह करने वाला चक्रवाती परिसंचरण मिचौंग अब कमजोर हो गया है और झारखंड में कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है।

बिहार में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी

बिहार में चक्रवाती तूफान मिचौंग के बाद राज्य के मौसम का मिजाज बदला है। पछुआ हवा चलने की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। बारिश का सिलसिला खत्म होते ही घना कोहरा का प्रभाव राज्य में बना रहेगा। 48 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य भागों के न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है। इनके कारण ठंड में वृद्धि के आसार हैं।

पंजाब में बढ़ रही है ठिठुरन

पंजाब में बढ़ती ठंड से लोग को घरों में रहने लिए मजबूर हैं। कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। कोहरे के कारण वाहन चलाने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में धूप खिलने के साथ-साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्‍यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।