Tag Archives: Congress

पटना साहिब में BJP को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने उतारा पहलवान, इन्हें बनाया कैंडिडेट

कांग्रेस ने अपने आखिरी उम्मीदवार के नाम से भी सस्पेंस हटा दिया है. पटना साहिब से मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को टिकट दिया गया है. सोमवार को कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. लेकिन आज बची एक सीट पर भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. मीरा कुमार देश की महिला लोकसभा स्पीकर भी रह चुकी हैं।

बता दें कि पटना साहिब में एनडीए कैंडिडेट रविशंकर प्रसाद को चुनौती देंगे. रविशंकर प्रसाद ने पिछली बार इस सीट पर शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा को हराकर पटना साबिह पर कब्जा किया था. अब मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजिति को टिकट मिलने के बाद मुकाबला कड़ा होता दिख रहा है।

कांग्रेस ने Nitish Kumar के करीबी मंत्री के बेटे को दिया टिकट तो ये क्या बोल गए चिराग ? पढ़े पूरी खबर

बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी को कांग्रेस पार्टी ने समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. सन्नी हजारी आज (23 अप्रैल) से चुनाव मैदान में भी उतर चुके हैं. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान ने महेश्वर हजारी पर बड़ा आरोप लगाते हुए पशुपति पारस के साथ विवाद में उनको जिम्मेवार ठहराया. चिराग पासवान ने कहा है कि 2021 में हमारी पार्टी को तोड़ने में महेश्वर हजारी की अहम भूमिका थी, वो हमारे परिवार को तोड़ने का काम किए।

चिराग पासवान ने कहा कि जिनकी बात हो रही है, वह परिवार हमेशा से पासवान परिवार और पासवानों के खिलाफ रहा है. महेश्वर हजारी जी का अगर हम जिक्र करें तो ये बात किसी से छुपी नहीं है कि पासवान परिवार को तोड़ने में मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान के निधन के बाद किस तरह की एक अहम भूमिका हमलोगों के परिवार को तोड़ने में रही।

चिराग पासवान ने कहा कि ये तो वो हैं, जिन्होंने हमेशा से पासवानों को समाप्त करने का प्रयास करते रहे. आज पुन: उसी बात का उदाहरण इन्होंने सामने रखा. आज ये उनकी पार्टी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके घटक दल ने मेरी मां को गाली दी।

दरअसल, समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर चिराग पासवान ने शांभवी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है, वह मंत्री अशोक चौधरी की बेटी है. वहीं मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि अभी तक महेश्वर हजारी ने न तो बेटे के लिए प्रचार किया है और न ही जेडीयू से रिजाइन दिया है।

राहुल गांधी दे रहे पप्पू यादव का साथ ! पूर्णिया में नहीं करेंगे चुनावी जनसभा, किशनगंज में होगी राहुल की पहली चुनावी रैली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत 19 अप्रैल को किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से करेंगे। इस दिन राज्य की चार लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान चल रहा होगा और दूसरी तरफ राहुल गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करके अपने पक्ष में वोट की अपील करेंगे। लेकिन, देखने वाली बात यह है कि राहुल गांधी दूसरे चरण की पांच सीटों में शामिल किशनगंज तो जाएंगे लेकिन पूर्णिया नहीं जाएंगे। यहां अपनी जाप का कांग्रेस में विलय करने के बाद भी पप्पू यादव निर्दलीय ही चुनाव मैदान में हैं।

दरअसल, राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू और तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कांग्रेस से राहुल की सभा पूर्णिया में मांगी थी। जिससे आरजेडी की कैंडिडेट बीमा भारती की मदद हो सके। लेकिन, पप्पू यादव लगातार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम लेते रहे हैं और कहते रहे हैं कि कांग्रेसी उनके साथ है। ऐसे में राहुल गांधी इस सीट पर चुनाव प्रचार करना नहीं चाहते हैं। लिहाजा, उन्होंने यह निर्णय लिया है कि कांग्रेस पार्टी की किशनगंज में ही चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

मालूम हो कि, दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में बिहार की पांच सीटों पर आगामी 26 अप्रैल को मतदान होन है। किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका में तीन सीट कांग्रेस जबकि दो सीट पर आरजेडी लड़ रही है। किशनगंज सीट से कांग्रेस ने मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद को दोबारा चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस वर्ष 2009 से लगातार यह सीट जीत रही है। कटिहार में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता तारिक अनवर चुनाव लड़ रहे हैं। भागलपुर में लगातार तीन बार विधायक का चुनाव जीत चुके अजीत शर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

उधर, राजद ने बीमा भारती को जेडीयू से बुलाकर पूर्णिया से टिकट दिया है। बांका में लालू यादव के पुराने करीबी जयप्रकाश नारायण यादव फिर से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरे चरण की पांच सीटों में बाकी चार सीटों पर आरजेडी या कांग्रेस के बीच कोई कलह नहीं है। कटिहार में आरजेडी के नेता अशफाक करीम लड़ना चाहते थे लेकिन लालू ने उन्हें चुनाव लड़ने से रोक लिया। इसके साथ ही महागठबंधन में पूर्णिया का मसला नहीं सुलझ सका है और यही वजह है कि राहुल गांधी यहां अपना चुनाव प्रचार नहीं करना चाहते हैं।

भागलपुर से लोकसभा उम्मीदवार होंगे अजीत शर्मा कांग्रेस ने लगाया मुहर, कटिहार और किशनगंज में भी प्रत्याशी घोषित

बिहार कांग्रेस ने तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने भागलपुर, कटिहार और किशनगंज में अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। बता दें कि, काफी मथापच्ची के बाद महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ है। वहीं सीट शेयरिंग के अनुसार राजद 26, कांग्रेस 9 तो वहीं लिफ्ट के खाते में 5 सीटे आई है। पहले चरण में राजद सभी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी।

कांग्रेस ने इन सीटों पर अपने दिग्गजों को मौका दिया है। भागलपुर से अजित शर्मा, कटिहार से तारिक अनवर तो वहीं किशनगंज से मो. जावेद लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार से कांग्रेस ने एक लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी जो किशनगंज की सीट थी। किशनगंज से मो. जावेद एकलौते महागठबंधन के उम्मीदवार थे जिन्हों ने जीत हासिल की थी।

वहीं दूसरे चरण के तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। दूसरे चरण की चुनाव 26 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण में कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान होगा। कांग्रेस के खाते में भागलपुर, कटिहार और किशनगंज आई है। इन सभी सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद अनिल शर्मा ने कहा कि सीट बंटवारे की वजह से पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है। कांग्रेस को ऐसी सीटें दी गई हैं, जहां जीतना मुश्किल है, जबकि आसानी से जीतने वाली सीटें पार्टी से छीन ली गई हैं।

बिहार के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि – आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को कमजोर सीटें दी हैं। यह उनकी सोची-समझी रणनीति है, ताकि कांग्रेस बिहार में हाशिए पर ही रहे।

अनिल शर्मा ने कहा कि बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रहते मैं पप्पू यादव का विरोध करता था। वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।उनका महिमामंडन नहीं कर सकता। मेरे पार्टी छोड़ने का यह भी एक कारण है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कमजोर हुई। अध्यादेश फाड़ने वाले राहुल गांधी आज लालू के साथ गलबहियां लगा रहे मटन भात खा रहें हैं।

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर कई सवाल , क्या राजद ने congress को निपटा दिया?

लोक सभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का ऑफिशियल बंटवारा हो गया है. राजद के खाते में 26, कांग्रेस के खाते में 9 और वाम दलों को 5 सीटें दी गई है. सीट बंटवारे में कई सीटें ऐसी हैं जो पहले कांग्रेस की खाते में थी लेकिन अब वहां राजद अपनी प्रत्याशी उतार रही है. चलिए जान लेते हैं कि कौन सी वो सीट है जो अब राजद के खाते में गई है… और क्यों सवाल खड़े हो रहें है?

सबसे पहले जान लेते हैं कि कौन सी सीट है जहां कांग्रेस ने 2019 में चुनाव लड़ा था. जो इस बार राजद के खाते में गई है…

सुपौल

वाल्मीकिनगर

पुर्णिया

मुंगेर

पहले कांग्रेस इन 4 सीटों पर चुनाव लड़ी थी अब लिस्ट आने के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या राजद ने कांग्रेस की सीटों को जानबूझ कर छीन लिया है… क्या 2 मिनट की प्रेस कांफ्रेंस में ही कांग्रेस को निपटा दिया है?चलिए जान लेते हैं कि क्यों सवाल खड़ा हो रहा है?

वाल्मीकिनगर

सबसे पहले बात वाल्मीकिनगर लोकसभा की करेंगे..2020 में हुए उप चुनाव में कांग्रेस को मात्र 20 हजार की मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.वह कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. दिग्गज कांग्रेसी नेता पुर्णमासी राम वहां से सांसद भी रह चुके हैं. अब यह सीट राजद की खाते में चली गई है.

सुपौल

लोक सभा सीट सुपौल भी कांग्रेस की सीट रही है यहां से कांग्रेस की रंजीत रंजन चुनाव लड़ती हैं 2014 में मोदी लहर के बाद भी वो चुनाव जीतने में कासयाब रही थी.2019 में वो दूसरे नंबर पर थी. यह सीट भी कांग्रेस की हाथ से निकल गई है.

पुर्णिया

जब से पप्पू यादव ने अपनी पार्टी की विलय कांग्रेस में किया है तब से यह सबसे हॉट सीट बना हुआ है.पप्पू यादव यहां से सांसद भी रह चुके हैं. यह सीट भी कांग्रेस की परंपरागत सीट थी लेकिन अब राजद ने अपने कोटे में रख लिया है. यहां से जेडीयू छोड़ राजद में आने वाली बीमा भारती को टिकट देने की बात हो रही है.

मुंगेर

इस लिस्ट में अगला नंबर है मुंगेर का, मुंगेर जो 2019 की चुनाव में सबसे हॉट सीट बनी हुई थी. यहां से बाहूबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ी थी. अब यह सीट भी कांग्रेस की हाथ से निकल गई है..इस खबर पर हमने बिहार के वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय से बात की तो उनका कहना था कि इससे कांग्रेस की जनाधर पर असर पडेगा. कार्यकर्ताओं का मोरल डाउन होगा. कांग्रेस को यह सीट नहीं छोड़नी चाहिए थी.

पूर्णिया छोड़ने से बेहतर आत्महत्या कर लेना; अपनी जिद पर अड़े पप्पू यादव, बोले- कांग्रेस नेतृत्व फैसला ले

पूर्णिया लोकसभा सीट पर लालू यादव की राजद और कांग्रेस के बीच चल रही खींचतान पर पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पूर्णिया छोड़ने से बेहतर होगा आत्महत्या कर लेना। पूर्व सांसद पूर्णिया से चुनाव लड़ने के अपने स्टैंड पर कायम हैं। उन्होंने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पाले में बॉल डाल दिया है कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व कि इस मामले जल्द कोई फैसला ले।

पप्पू यादव ने पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने के मकसद से ही अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया लेकिन। लेकिन, लालू यादव ने जदयू छोड़कर आरजेडी में आई बीमा भारती को इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए सिंबल दे दिया है। बीमा भारती 3 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने वाली है। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में पूर्णिया में 25 अप्रैल को मतदान होगा।

पप्पू यादव ने कहा कि समाज के पिछड़े, शोषित और दलित जनता के लिए मैं चालीस सालों से संघर्ष कर रहा हूं। मेरी बात पहले ही लालू यादव से हो गयी थी। वह मेरे पिता के समान हैं। मैनें कह दिया था कि पूर्णिया से अलग चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हूं। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की भी से बात होने व चर्चा की।

उन्होंने कहा कि सीमांचल और कोसी की जनता पप्पू यादव को बच्चे की तरह से देखती है। पूर्णिया से हमारा भगवान और भक्त का रिश्ता है। पूर्णिया जाति, धर्म, मजहब, बैकवार्ड, फॉरवार्ड जैसी चीजों से ऊपर उठ चुका है। पप्पू यादव यहां हर परिवार की उम्मीद है। मेरी प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी पूर्णिया के साथ है।

बीमा भारती के पूर्णिया से लड़ने के ऐलान के बाद पप्पू यादव ने कहा -, दुनिया छोड़ देंगे, लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे

पूर्णिया सीट को लेकर महागठबंधन में घमासान छिड़ गया है. बीमा भारती ऐलान कर चुकी हैं कि इस सीट से वो आरजेडी के टिकट से चुनाव लडे़ंगी. इस पर बुधवार को कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दुनिया छोड़ देंगे, लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. कल से नामांकन शुरू हो जाएगा आपको पता चल जाएगा जब मैं नामांकन करूंगा. मैं सिर्फ इतना कहूंगा. कांग्रेस की विचारधारा पर हम चल रहे हैं, हम लालू जी से फिर एक बार बात करेंगे।

पप्पू यादव ने कहा कि पूरी दुनिया एक तरफ हो जाएगी तब भी हम पूर्णिया से अलग नहीं होंगे और ना ही दूर जाएंगे. कांग्रेस की विचारधारा मेरे लिए सर्वोपरि है. पूर्णिया की जनता खास तौर पर हर घर की मां और बेटी पप्पू यादव को अपना भाई, अपना बेटा बन चुकी हैं तो इसीलिए निर्णय कभी नहीं बदलता।

आगे उन्होंने कहा कि पूर्णिया के घरों में एक साल से आशीर्वाद यात्रा पर निकला हूं अभी भी आज भी लोगों से मिला हूं. हमें पूर्णिया के मां का बेटियों का बहनों का आशीर्वाद मिल चुका है. अब बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल चुका है।

पूर्णिया में बोलीं बीमा भारती- ‘3 अप्रैल को मैं करूंगी नामांकन, पप्पू यादव करें सहयोग

महागठबंधन के घटक दल राजद ने पूर्णिया लोकसभा सीट से बीमा भारती को टिकट दे दिया है. टिकट मिलने के बाद बुधवार को बीमा भारती पूर्णिया पहुंची और 3 अप्रैल को नामांकन करने की घोषणा की. उन्होंने पप्पू यादव से चुनाव में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव हमारे बड़े भाई की तरह है. हमें उम्मीद है कि महागठबंधन के नेता होने के नाते मेरा सहयोग करें।

पिता तुल्य राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, भाई तेजस्वी यादव और राजमाता राबड़ी देवी ने हमें पूर्णिया से टिकट देकर जनता के बीच भेजा है. 3 अप्रैल को नामांकन करेंगे. पप्पू यादव हमारे बड़े भाई हैं. उनसे निवेदन है कि महागठबंधन के नेता होने के नाते और बड़े भाई होने के नाते मेरा सहयोग करेंगे।

टिकट मिलने के बाद बीमा भारती ने पूर्णिया में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान बीमा भारती ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजद ने हमें पूर्णिया में सेवा करने का मौका दिया है. अगर पूर्णिया की जनता हमें मौका देती है तो जिस तरह से रुपौली में विधायक के रूप में काम किए उसी तरह पूर्णिया में सांसद के रूप में काम करेंगे।