Tag Archives: Ishan kishan

IPL 2024: ईशान किशन पर BCCI का एक्शन, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मिली ये सजा

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ईशान किशन पर बीसीसीआई ने एक्शन लिया है। ईशान किशन पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने की वजह से जुर्माना लगाया गया है। ईशान पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी को लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया। ईशान ने ये अपराध स्वीकार भी कर लिया है।

अपराध को नहीं किया गया स्पष्ट

जानकारी के अनुसार, ईशान किशन पर शनिवार को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान ‘क्रिकेट उपकरण या ग्राउंड उपकरण’ के दुरुपयोग के लिए ये जुर्माना लगाया गया है। इस अपराध में विकेट को लापरवाही से लात मारना, विज्ञापन बोर्ड और ड्रेसिंग रूम के दरवाजे अन्य को क्षति पहुंचाना भी शामिल है। हालांकि आईपीएल ने ईशान किशन के अपराध को स्पष्ट नहीं किया है।

https://x.com/CricCrazyJohns/status/1784268114781515785

मैच रेफरी की सजा स्वीकार की

आईपीएल ने अपने बयान में कहा- “ईशान किशन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। ईशान ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने मैच रेफरी की सजा भी स्वीकार की है। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है।”

इस आईपीएल में फ्लॉप साबित हो रहे ईशान किशन

खास बात यह है कि ये ईशान किशन का 100वां आईपीएल मैच था। इस मैच में वे फ्लॉप साबित हुए। वह महज 20 रन बनाकर आउट हो गए। इस खराब प्रदर्शन के बाद करियर के इस खास मैच में उन्हें ये सजा मिली। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ईशान बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।

ये दूसरा मौका था जब ईशान इस आईपीएल में डक पर आउट हुए। वह इससे पहले एमआई के ओपनिंग मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी डक पर आउट हो गए थे। कुल मिलाकर इस आईपीएल सीजन ईशान किशन की फॉर्म खराब है। वह अब तक खेले गए 9 मैचों में 212 रन बना पाए हैं। उनका औसत 23.56 और स्ट्राइक रेट 165.63 का है।

 

ईशान किशन ने IPL के कारण छोड़ा टीम इंडिया का साथ! विवाद के बीच सामने आई नई थ्योरी

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने अपनी मानसिक थकान का हवाला भी दिया था। इसके बाद वह दुबई में पार्टी वगैरह में भी नजर आए थे। फिर उन्हें अफगानिस्तान सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में भी उन्हें जगह नहीं मिली। खबरें थीं कि बोर्ड उनके इस रवैये से नाखुश है। हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात से इनकार कर दिया था। पर अब इसको लेकर एक नई थ्योरी सामने आ रही है। वो यह है कि ईशान ने आईपीएल के कारण टीम इंडिया का साथ छोड़ा।

गौरतलब है कि ईशान किशन आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। वह आगामी सीजन में हर हाल में टीम के साथ खेलते भी नजर आएंगे। फिर दो महीने तक होने वाली इस टी20 लीग के प्रेशर को झेलने के लिए किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस लिया था। वह मौजूदा समय में भी टीम इंडिया से दूर हैं। इस आईपीएल वाली नई थ्योरी को उठाया है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल। उन्होंने ब्रेक लेने के इस तरीके को साफतौर पर गलत ठहराया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल ड्यूटी से आप इस तरह खुद को दूर नहीं कर सकते।

https://x.com/cricbuzz/status/1747144149533667404?s=20

क्या बोले पूर्व क्रिकेटर?

अकमल ने कहा,’भारतीय टीम में खेलना बड़ी बात होती है। लेकिन आप (ईशान किशन) आईपीएल में दो महीने खेलने के लिए खुद को बचा रहे हैं। मानसिक थकान का बहाना मेरी समझ से परे है। मुझे लगता है सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें दूर करके सही किया है। अब उन्हें आराम करने दीजिए और फिर उन्हें अपनी जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। यह एक नेशनल ड्यूटी है, आप इसी तरह मानसिक थकान का हवाला देकर आराम नहीं मांग सकते।’

टी20 वर्ल्ड कप से भी हो गई ईशान किशन की छुट्टी? जानें BCCI का क्या है प्लान

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ईशान किशन को भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिल सकी. उनकी जगह जितेश शर्मा और संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारत की टी20 स्क्वाड का हिस्सा बने. टीम इंडिया से ईशान का नाम गायब होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या मुंबई इंडियंस के इस धाकड़ बल्लेबाज की अब टी20 वर्ल्ड कप से भी छुट्टी हो गई है?

यह सवाल इसलिए सामने आ रहा है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के पहले टीम इंडिया के पास यही एकमात्र इंटरनेशनल टी20 सीरीज है, जिसमें वह कुछ प्रयोग कर सकती है. वर्ल्ड कप तैयारियों के लिहाज से टीम कॉम्बिनेशन खोजने और स्क्वाड सेलेक्शन के लिए खिलाड़ियों को मार्क करने का भी यह आखिरी मौका था. यही कारण है कि एक साल से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद इस फॉर्मेट में रोहित और विराट को भी वापस लाया गया क्योंकि यह दोनों टी20 वर्ल्ड कप का अहम हिस्सा रहेंगे.

यहां सूर्या, हार्दिक चोट के चलते टीम से बाहर हैं तो कुछ तेज गेंदबाजों को इंग्लैंड सीरीज को देखते हुए आराम दिया गया है. लेकिन ईशान किशन का टीम में शामिल न होना चौंकाने वाला है. ऐसे में पीटीआई ने जब एक बीसीसीआई अधिकारी से इस मामले में बात की तो क्या जवाब मिला जानिए..

बीसीसीआई का क्या है प्लान?
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘ईशान टीम के साथ लगातार ट्रेवल कर रहे थे लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे. वह इस बात से खुश नहीं थे. इसीलिए वह इस वक्त ब्रेक पर हैं और छुट्टियां मना रहे हैं. फिलहाल चयनकर्ता ईशान के इतर विकल्प देख रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में उन्हें जगह मिल पाती है या नहीं या केएस भरत स्टम्प के पीछे रहने के लिए केएल राहुल का विकल्प होंगे?’

मानसिक थकावट के चलते लिया ब्रेक!
ईशान किशन ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. बीसीसीआई ने बताया था कि ईशान व्यक्तिगत कारणों से ब्रेक ले रहे हैं. हालांकि बाद में इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि ईशान टीम के साथ एक साल से भी ज्यादा वक्त से लगातार ट्रेवल कर रहे हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में मौका तभी मिल रहा था, जब या तो कोई खिलाड़ी ब्रेक पर होता था या कोई इंजर्ड होता था.

ऐसे में ईशान ने बीसीसीआई से मानसिक थकावट की बात कहकर ब्रेक लेने की रिक्वेस्ट की थी. अब निश्चित तौर पर यह देखना दिलचस्प होगा कि ईशान टीम इंडिया में कब और कैसे वापसी करते हैं.

अचानक टीम इंडिया से क्यों लिया वापस अपना नाम, ईशान किशन को लेकर बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और व‍िकेटकीपर ईशान किशन अचानक टीम इंडिया से बाहर क्यों हुए, इस पर कई सवाल उठ रहे हैं, पर अब इस मामले की असली वजह सामने आ गई है.

दरअसल, ईशान किशन बिना रुके टीम इंडिया के साथ थे. लेकिन उनको खेलने का मौका लगातार नहीं मिल रहा था. वो 2023 की शुरुआत से लगातार टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन उन्हें खेलने का मौका तब ही मिलता था जब कोई बड़ा या नियमित खिलाड़ी बाहर होता था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन मानसिक थकान और लगातार यात्रा के कारण ब्रेक पर हैं. सूत्र के मुताबिक ईशान ने सेलेक्टर्स से अनुरोध किया था कि उन्हें मानसिक थकान हो रही है और वे कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं. उनके अनुरोध पर सेलेक्टर्स सहमत हुए और उन्हें ब्रेक दिया गया.

प्रेस रिलीज के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी थी कि ईशान निजी कारणों के चलते टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे. ईशान जनवरी से लगातार टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने इस साल 11 टी20, 17 वनडे और दो टेस्ट मैच खेले हैं.

ईशान किशन-मुकेश के बाद बिहार के 2 क्रिकेटर IPL में मचाएंगे धमाल! एक का धोनी से खास रिश्ता

गोपालगंज: आईपीएल उन क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच साबित हो रहा है जो कुछ कर गुजरने की चाहत रखते हैं. आईपीएल नेम, फेम के साथ धन वर्षा भी करता है. इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए आईपीएल सशक्त जरिया बन चुका है. बिहार के ईशान किशन और मुकेश कुमार इसका जीता जागता उदाहरण है. इसी फेहरिस्त में बिहार के दो लाल भी शामिल होने वाले हैं. इसमें पटना के विपिन सौरभ और गोपालगंज के साकिब हुसैन शामिल हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों को 2024 में होने वाले आईपीएल को लेकर ऑक्शन में शामिल किया गया है, जो 19 दिसंबर को दुबई में होने है. इनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. साकिब हुसैन बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के दरगाह मोहल्ला के रहने वाले हैं. हालांकि साकिब नेट बॉलर के तौर पर चेन्नई सुपर किंग से जुड़े हुए हैं. पहली बार आईपीएल ऑक्शन में इनका नाम शामिल किया गया है. पिता अहमद हुसैन और माता सुबून तारा खातून बेहद ख़ुश हैं।

साइकिल से ही साकिब निकल पड़ता था क्रिकेट खेलने

साकिब के आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने की सूचना मिलते हीं परिजनों के साथ जिले में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. फिलहाल साकिब बैंगलोर में है और इसकी तैयारी में जुटे हैं. साकिब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो चेन्नई सुपर किंग में नेट बॉलर के तौर पर जुड़े हुए हैं. बता दें कि दरगाह मुहल्ला निवासी साकिब के पिता अली अहमद हुसैन पेशे से सेंटरिंग मजदूर हैं और चार भाईयों में तीसरे स्थान पर हैं।

पिता अली अहमद हुसैन ने बताया कि साकिब बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रखता था. शहर के मिंज स्टेडियम में दौड़ने जाता था. यहां क्रिकेट खिलाड़ियों को देखकर उसके मन में भी यह तमन्ना जगी कि एक बेहतर क्रिकेटर बनकर परिवार और जिले का नाम रौशन करेगा।

इंटर तक पढ़ाई करने के बाद साकिब क्रिकेट के दुनिया में कदम रख दिया और धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया. क्रिकेट के प्रति इतना जुनून था कि वह 50 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर क्रिकेट खेलने चला जाता था. साइकिल नहीं रहने पर पैदल ही निकल पड़ता था. अपने जीत और मेहनत के चलते वह इस मुकाम पर पहुंचा है।

क्रिकेट के प्रति साकिब को बचपन से थी दीवानगी

साकिब के मां सुबून तारा खातून ने बताया कि साकिब को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का जुनून था. अपने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट भी खेलते थे. हर जगह केवल खेलने के लिए जाते थे. क्रिकेट खेल के साथ अपना पढ़ाई के लिए समय भी निकाल लेते थे. क्रिकेट खेलने का जुनून इतना था कि साइकिल से ही दूर-दूर भी चले जाते थे. पांच बजे सुबह में उठकर एकेडमी में चले जाते थे. साकिब को पता लग जाता था कि गांव में मैच होने वाला है बस वह पहुंच जाता था।

क्रिकेट में इतना डूबा रहता था कि उसे खाने तक का ख्याल नहीं रहता था. साकिब को हमेशा पढ़ाई के लिए बोलते रहते थे. बस वह यही बोलता था की पढ़ाई के साथ खेलना भी जरूरी है और उसे क्रिकेट से प्रेम है. क्रिकेट के जरिए ही अपने माता-पिता गांव और बिहार का नाम रोशन करेंगे।

धोनी और गांगुली साकिब की कर चुके हैं सराहना

साकिब ने फोन पर बताया की मिंज स्टेडियम में हुए देवधारी गिरी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला था. जिसमें बॉलिंग के लिए चयन हुआ था. इसके बाद 2021 में पटना में होने वाले बिहार क्रिकेट लीग में शामिल हुआ. वहीं बिहार से अंडर-19 टीम के साथ चंडीगढ़ खेलने गए. जहां सर्वाधिक विकेट हासिल किया. इसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर के लिए सलेक्ट हो गया. वहीं मुश्ताक अली ट्राफी खेलने का मौका मिला. जिसका लाइव प्रसारण हुआ था।

लाइव प्रसारण के दौरान ही बेहतर प्रदर्शन को देखकर केकेआर, मुंबई, दिल्ली, आरसीबी, चेन्नई से बुलावा आया. इसके बाद नेट बॉलर चेन्नई के लिए चयनित हुआ. उन्होंने बताया कि ट्रॉयल देने जब दिल्ली गए थे, तब महेंद्र सिंह धोनी और सौरभ गांगुली ने अच्छा प्लेयर बताते हुए सराहना की थी. इसके बाद नेट बॉलर के तौर पर चेन्नई सुपर किंग से जुड़ गए थे।

बता दें की 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले भारत के 214 खिलाड़ियों में गोपालगंज के साकिब भी शामिल होंगे. मुकेश कुमार के बाद अब साकिब के नाम आईपीएल में शामिल होने के बाद जिले के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है।

रोहित-द्रविड़ के आँखों में सरेआम धूल झोंक रहा ये पर्ची खिलाड़ी, कंगारुओं ने 0 रन पर पवेलियन भेज खोल दी पोल

भारत में खेले जा रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के पांचवें मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) तबीयत ठीक ना होने के चलते प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके।

जबकि इस मुकाबले में टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम 199 रन पर ही सिमट गई। बता दें कि, टीम इंडिया की तरफ से सभी गेंदबाजों ने विकेट झटके। वही इस मुकाबले एक बात साफ हो गई है की टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के आंखों में एक युवा खिलाड़ी धूल झोक रहा है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह खिलाड़ी बिल्कुल तरह से ही फ्लॉप रहा।

ईशान किशन हुए पूरी तरह से फ्लॉप

वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल जब टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए। तो इसके बाद राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग 11 में मौका दिया और रोहित शर्मा के साथ उन्हें सलामी जोड़ी के रूप में चुना गया।

लेकिन ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके और पहली गेंद पर स्लिप में कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अब उन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बता दें कि ईशान किशन को लगातार टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा था लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े मुकाबले में जब टीम को जरूरत थी तो किशन किशन पूरी तरह से फ्लॉप रहे।

सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है मौका

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अब अपना दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ खेलना है। अगर इस मुकाबले के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल सलामी जोड़ी के रूप में बल्लेबाजी करेंगे। जबकि पांच नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए ईशान किशन को दूसरे मैच से बाहर किया जा सकता है।