Tag Archives: mumbai indians

मुंबई इंडियंस के लिए एक और बुरी खबर, टीम के साथ अभी नहीं जुड़ेंगे सूर्यकुमार यादव!

आईपीएल 2024 के शुरुआती दो मैचों के हार के बाद जहां पहले से ही मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ गई हैं। साथ ही हार्दिक की कप्तानी भी सवालों के घेरे में है। उसी बीच सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर मिली जानकारी ने टीम को एक और झटका दे दिया है। इसके मुताबिक अभी फ्रेंचाइजी को सूर्या की वापसी के लिए कुछ और मैच के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। मुंबई अपना अगला मुकाबला 1 अप्रैल को राजस्थान और फिर 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। इन दोनों मैच में शायद सूर्या नहीं खेल पाएंगे।

SKY को लेकर ताजा अपडेट

दरअसल बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी दी है कि सूर्यकुमार यादव एनसीए में अच्छी रिकवरी कर रहे हैं। मगर अभी बीसीसीआई उनकी फिटनेस पर किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। गौरतलब है कि 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। उस हिसाब से अभी सूर्या पर कड़ी नजर है। अधिकारी ने यह भी कहा कि वह जरूर मुंबई इंडियंस के लिए वापसी करेंगे और टी20 वर्ल्ड कप भी खेलेंगे। मगर कोई भी जल्दबाजी करके उनकी फिटनेस पर जोखिम नहीं उठाया जा सकता है।

https://x.com/RVCJ_FB/status/1773334280854245774?s=20

MI का नहीं खुला खाता

मुंबई इंडियंस की टीम अभी अपने पहले दो मैच गंवा चुकी है। दोनों मैचों में टीम को सूर्या की कमी खली। अब अगले कम से कम दो मैचों में भी सूर्यकुमार यादव नहीं खेलेंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या को कोई ना कोई विकल्प खोजना होगा। पहले दोनों मैच में नमन धीर कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहीं नेहाल वधेरा जो पिछले सीजन के स्टार थे उन्हें मौके का इंतजार है।

सूर्यकुमार यादव दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे। उनकी वो चोट एंकल में थी। इसके बाद उनके स्पोर्ट्स हार्निया की शिकायत हुई। उसकी उन्होंने सर्जरी करवाई। फिर एंकल का भी उन्होंने इलाज करवाया। इन दो चीजों का इलाज लेने के बाद वह नेट्स में प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं। उम्मीद है कि वह बीच सीजन कम से कम 2-3 मैच के बाद और मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ जाएंगे। उनका आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत के लिए अहम योगदान होने वाला है।

SRH Vs MI: रोहित शर्मा ने हार्दिक से लिया पहले मैच का बदला? पांड्या की अक्ल आई ठिकाने!

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के मैचों के दौरान एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और वर्तमान कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच खूब जुगलबंदी देखने को मिल रही है। मुंबई और गुजरात के बीच खेले गए पहले मुकाबले में देखने को मिला था कि हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को फील्डिंग के लिए बाउंड्री लाइन पर भेज दिया है। हार्दिक बार-बार रोहित को फील्डिंग के लिए इधर से उधर भेज रहे थे। इसको लेकर हार्दिक को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था। सोशल मीडिया फैंस पांड्या पर पूर्व कप्तान के साथ गलत बर्ताव करने का आरोप लगा रहे थे। अब मुंबई इंडियंस के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने हार्दिक से अपना बदला पूरा कर लिया है।

https://x.com/AdiRo__45/status/1773183743638843591?s=20

रोहित ने कैसे लिया पांड्या से बदला

मुंबई इंडियंस ने अपना दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला है। इस मैच में रोहित शर्मा ने हार्दिक से अपना बदला पूरा कर लिया है। आईपीएल के 8वें मुकाबले में जब हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी थी, तब हार्दिक ने हार मानकर फील्डिंग लगाने की जिम्मेदारी पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को सौंप दी थी। रोहित शर्मा अपने हिसाब से सभी खिलाड़ियों को सही स्थान पर फील्डिंग के लिए भेज रहे थे। इस दौरान रोहित ने हार्दिक को बाउंड्री लाइन पर भेज दिया। हार्दिक कप्तान थे, लेकिन फिर भी रोहित ने उन्हें फील्डिंग के लिए बाउंड्री लाइन पर भेज दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस पर कमेंट कर रहे हैं कि रोहित ने हार्दिक से पहले मैच का बदला ले लिया है। फैंस यह भी बोल रहे हैं कि हार्दिक की दो ही मैच में अक्ल ठिकाने आ गई है।

https://x.com/sanugupta174943/status/1773041982819967484?s=20

हार्दिक की कप्तानी पर उठ रहे सवाल

बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले तो गुजरात टाइटंस ने मुंबई को 6 विकेट से हराकर हार्दिक पांड्या की टीम के साथ बेवफाई का बदला ले लिया। इसके बाद हैदराबाद ने भी मुंबई के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा कर, टीम को 31 रनों से हरा दिया। इस मैच के बाद सोशल मीडिया फैंस से लेकर कई क्रिकेट दिग्गज हार्दिक की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। फैंस एक बार फिर से रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर हार्दिक को जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है। हार्दिक पांड्या ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं। रोहित और मुंबई इंडियंस के फैंस हार्दिक को जमकर ताने मार रहे हैं।

SRH Vs MI: अपनी गलतियों से हार्दिक पांड्या ने मोड़ा मुंह! बताया हार का असली कारण

मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने एमआई को 31 रनों से मात देकर बड़ा झटका दिया। हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी हार है। इस हार के बाद हार्दिक पांड्या ने अजीबोगरीब बयान दिया है। हार्दिक मैच के बाद अपनी गलतियों से मुंह मोड़ते नजर आए। हार्दिक ने अपनी गलतियों से मुंह मोड़ते हुए इस हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ दिया। जानें हार्दिक ने मैच के बाद क्या कहा।

https://x.com/RV_Singh_Raj/status/1773045559617556985?s=20

अपने ही बयान में फंसे पांड्या

हार्दिक पांड्या ने इस मैच के बाद बताया कि उन्हें हार क्यों मिली है। बता दें कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर मुंबई इंडियंस के सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। हार्दिक ने क्वेना मफाका से पारी की पहली ओवर कराई थी, हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मफाका को 4 ओवर में 66 रन कूट दिए हैं। वह एक भी विकेट नहीं ले सके। इसके अलावा पीयूष चावला ने भी 2 ओवर में 34 रन दिए। शम्स मुलानी ने 2 ओवर में 33 रन लुटाए हैं। जेराल्ड कोएत्जी ने भी 4 ओवर में 57 रन खर्चे हैं। यहां तक की खुद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 46 रन लुटाए हैं। दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिए हैं। ऐसे में हार्दिक ने इस हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ दिया है। लेकिन पांड्या अपने ही बयान में फंस गए हैं।

https://x.com/bharath1/status/1773046944153178196?s=20

हार्दिक पांड्या ने क्या कहा

हार्दिक ने मैच के बाद कहा कि हमारे पास युवा गेंदबाज हैं, मुंबई में अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं। इस कारण से हैदराबाद ने इतने रन बना दिए हैं। पांड्या के इस बयान से साफ है कि वह जबरदस्ती हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ रहे हैं। हार्दिक ने अपने गेंदबाजों को युवा बताया है, जिसके पास अनुभव की कमी है। लेकिन आपको बता दें कि एमआई में सिर्फ 2 ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो युवा हैं, बाकी के सभी गेंदबाज अनुभवी हैं। मुंबई के दो गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी 23 साल के हैं, जबकि क्वेना मफाका सिर्फ 17 के हैं।

https://x.com/_its_samy_10/status/1771961231097712894?s=20

लेकिन इन दोनों के अलावा पीयूष चावला, शम्स मुलानी, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह सभी अनुभवी गेंदबाज हैं। बावजूद इसके उन्होंने कहा कि हमारी टीम में अनुभवी गेंदबाजों की कमी है। पांड्या अपने इस बयान के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। इस मैच के दौरान पांड्या ने कप्तानी में कई गलतियां की है, लेकिन वह इसके लिए खुद को जिम्मेदार नहीं मानकर गेंदबाजों पर इसका ठीकरा फोड़ रहे हैं।

मुंबई की हार के बाद हार्दिक को समझाते दिखे रोहित शर्मा! सबके सामने लगा दी क्लास

मुंबई इंडियंस को हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हरा दिया है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी हार है। मुंबई की इस हार के बाद हार्दिक पांड्या सवालों के घेरे में आ गए हैं। एक तरफ जहां फैंस हार्दिक पांड्या को ट्रोल कर रहे हैं, दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद हार्दिक की क्लास लगा दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://x.com/Tnrfc_memes_/status/1773050259066794312?s=20

हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होना पड़ रहा है। एमआई को पहले तो गुजरात के खिलाफ 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब हैदराबाद के खिलाफ 31 रनों से हार मिली है। इस हार के बाद मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भड़क उठे हैं। मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा आकाश अंबानी से कुछ बात कर रहे हैं। इस दौरान तिलक वर्मा के साथ एक अन्य स्टाफ मेंबर उपस्थित थे। बाद में मौके पर हार्दिक पांड्या भी पहुंच गए। फिर रोहित शर्मा हार्दिक को समझाने लगे।

https://x.com/Sachin__i/status/1773050062597210406?s=20

इस पर फैंस का कहना है कि हार्दिक मैच के दौरान किसी की बात नहीं मानते हैं। वह बिना रोहित की राय लिए कप्तानी करते हैं, यही कारण है कि मुंबई को लगातार 2 मुकाबले में हार मिली है। इसी कारण से रोहित शर्मा मैच के बाद हार्दिक को उनकी गलतियां बता रहे हैं, जो उन्होंने मैच के दौरान की थी। मुंबई को जब पहले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ हार मिली थी, तब भी रोहित शर्मा हार्दिक को समझाते नजर आ रहे थे। अब एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है।

https://x.com/ImHydro45/status/1773052679289295033?s=20

मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में दोनों ही टीमों ने रनों की सुनामी ला दी है। पहले तो हैदराबाद ने बल्लेबाजी करते हुए महज 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना दिए। यह स्कोर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। हैदराबाद की ओर से 4 बल्लेबाजों ने तूफानी पारी खेली है, जिसके कारण यह स्कोर खड़ा हो सका है। हालांकि लक्ष्य कितना भी विशाल था, लेकिन मुंबई इंडियंस ने हार नहीं मानी। मुंबई ने भी मैच अपने नाम करने के लिए पूरी जान की बाजी लगा दी। लेकिन 15वें ओवर में 3 रन और 16वें ओवर में 5 रन मिलने के कारण मैच पूरी तरह से पलट गया। मुंबई इस मुकाबले को अपने नाम कर सकती थी, लेकिन इन 2 किफायती ओवरों के कारण टीम को जीत से हाथ धोना पड़ा।

SRH Vs MI: 38 छक्के, पहली बार 500 प्लस रन; IPL इतिहास के पन्नों पर दर्ज हुआ ये मुकाबला

आईपीएल 2024 में 27 मार्च के दिन सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच एक ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला इतिहास के पन्नों पर अमर हो गया है। साथ ही सालों तक फैंस इस मैच को शायद भूल नहीं पाएंगे। इस मैच में एक नहीं बल्कि कई आईपीएल इतिहास के वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। इस मैच में दोनों टीमों ने जोड़कर कुल 523 रन बनाए। वहीं पूरे मैच में 38 छक्के पड़े। इससे पहले आईपीएल इतिहास के किसी भी मैच में ऐसा नहीं हुआ था। वहीं पहली पारी में सनराइजर्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया।

टूट गए एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड…

आपको बता दें कि साल 2013 में आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263 रन बनाए थे और यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। मगर अब 11 साल बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी का यह अटूट लगने वाला रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। साथ ही 16 साल के आईपीएल इतिहास में कभी एक मैच में 500 रन नहीं बने थे। यह कीर्तिमान भी इस मैच में ध्वस्त हो गया। वहीं संयुक्त रूप से एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री (4s+6s) लगने वाला मुकाबला भी यही हो गया है। एक-एक करके देखते हैं इस मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स की लिस्ट:-

https://x.com/IPL/status/1773046387153776965?s=20

एक IPL मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री (4s+6s)

  • 69 – CSK vs RR, चेन्नई, 2010
  • 69 – SRH vs MI, हैदराबाद, 2024 (इसी मैच में)
  • 67 – PBKS vs LSG, लखनऊ, 2023
  • 67 – PBKS vs KKR, इंदौर, 2018
  • 65 – Deccan Chargers vs RR, हैदराबाद, 2008

दुनिया के किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के

  • 38 – SRH vs MI, हैदराबाद, IPL 2024 (इसी मैच में)
  • 37 – Balkh Legends v Kabul Zwanan, शारजाह, APL 2018
  • 37 – SNKP vs JT, बैसेटरे, CPL 2019
  • 36 – Titans vs Knights, CSA T20 Challenge 2022
  • 35 – JT vs TKR, किंग्सटन, CPL 2019
  • 35 – SA vs WI, सेंचुरियन, 2023

एक IPL मैच में सबसे ज्यादा छक्के

  • 38 – SRH vs MI, हैदराबाद, 2024 (इसी मैच में)
  • 33 – RCB vs CSK, बेंगलुरु, 2018
  • 33 – RR vs CSK, शारजाह, 2020
  • 33 – RCB vs CSK, बेंगलुरु, 2023

एक IPL मैच में सबसे ज्यादा रन

  • 523 – SRH vs MI, हैदराबाद, 2024
  • 469 – CSK vs RR, चेन्नई, 2010
  • 459 – PBKS vs KKR, इंदौर, 2018
  • 458 – PBKS vs LSG, मोहाली, 2023
  • 453 – MI vs PBKS, मुंबई, 2017

https://x.com/IPL/status/1773053483278643601?s=20

मैच का संक्षिप्त विवरण

यह आपने इस मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड देखे। अब बताते हैं इस मैच का संक्षिप्त विवरण। इस मैच में टॉस हारकर भी पहले खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद। टीम ने पहले खेलते हुए इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बना दिया। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी दमदार बल्लेबाजी की। टीम इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंची लेकिन लक्ष्य से 31 रन पीछे रह गई। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 246 रन बनाए। इस तरह हैदराबाद ने यह मैच 31 रन से जीत लिया।

सूर्यकुमार यादव की जल्द होगी वापसी, पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी। इस सीरीज में ही सूर्यकुमार चोटिल हो गए थे। चोट के चलते सूर्यकुमार ने अफगानिस्तान के साथ खेली गई टी20 सीरीज को भी मिस कर दिया। चोट के बाद अब सूर्यकुमार यादव की ग्रोइन सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई। सर्जरी कराने के लिए सूर्यकुमार यादव जर्मनी पहुंचे थे। जर्मनी के म्यूनिख में ही सूर्यकुमार की सर्जरी हुई है।

कब होगी सूर्यकुमार यादव की वापसी

ग्रोइन सर्जरी के बाद अब सूर्यकुमार यादव को एनसीए में रिहैब प्रक्रिया से गुजरना होगा। हालांकि सूर्यकुमार यादव की मैदान पर कब वापसी होगी इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2024 से पहले सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। जिसके बाद फैंस सूर्या को आईपीएल 2024 में ही खेलते हुए देखेंगे। ग्रोइन सर्जरी सफलतापूर्वक होने की जानकारी को खुद सूर्यकुमार यादव ने फैंस के साथ साझा किया है। सूर्यकुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी सर्जरी के बाद की तस्वीरें शेयर की हैं।

https://x.com/surya_14kumar/status/1747635084583403614?s=20

टी20 विश्व कप 2024 की करेंगे तैयारी

जून में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज अफगानिस्तान के साथ खेली है। इस सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से अपने नाम किया। अब टीम इंडिया की नजरें टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों पर होगी। जिसके लिए टीम के सभी खिलाड़ियो का फिट होना बेहद जरुरी हैं।

सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सूर्यकुमार यादव का पूरी तरह से फिट होना काफी जरुरी है। सर्जरी के बाद अब सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों में जुटेंगे।

कभी मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी तो कभी IPS बना, ऋषभ पंत को भी चूना लगाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजधानी नई दिल्ली की चाणक्यपुरी पुलिस ने मृणांक सिंह नाम के एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। इस ठग के शातिरपने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम का प्रतिनिधित्व करने, कर्नाटक राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होने समेत कई अन्य दावे कर के देशभर में कई लक्जरी होटल मालिकों/प्रबंधकों को धोखा दिया है। पुलिस के अनुसार इस ठग ने भारतीय टीम के इंटरनेशनल क्रिकेटर ऋषभ पंत को भी चूना लगाया है। आइए जानते हैं इस कॉनमैन की पूरी कहानी।

हरियाणा के लिए अंडर-19 खेला

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मृणांक सिंह हरियाणा के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुका है। आरोपी पर जुलाई 2022 में  ताज पैलेस होटल से कथित तौर पर  5 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी खुद को क्रिकेटर बताकर होटल में रुका था और किराया मांगे जाने पर उसने कहा कि ये रकम  उसकी कंपनी एडिडास भरेगी। बाद में उसने कहा था कि बकाया राशि का भुगतान करने के लिए अपने ड्राइवर को नकदी के साथ भेजेगा, लेकिन किसी को होटल नहीं भेजा।

पिता को बताया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी 

स्थानीय अदालत द्वारा आरोपी के खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। सोमवार को उसे आईजीआई हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया गया। पता लगा है कि वह हांगकांग के लिए उड़ान भरने की कोशिश कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ करने पर पुलिस को बार-बार गुमराह किया। उसने ये दावा भी किया कि उसके पिता  1980 से 1990 के दशक तक भारत के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं और वह इस समय IGI एयरपोर्ट पर एयर इंडिया में प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं।

ऋषभ पंत को भी चूना लगाया

जब एयरपोर्ट पर आरोपी मृणांक सिंह को हिरासत में लिया गया तब उसने अपनी पहचान कर्नाटक के एडीजीपी आलोक कुमार के रूप में करवाई। उसने कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को फोन करके एयरपोर्ट अधिकारियों को प्रभावित करने का एक और प्रयास किया। क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ 2020-21 में 1.63 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी भी हुई थी। इसमें भी मृणांक सिंह का हाथ बताया जा रहा है। आरोपी के मोबाइल से युवा मॉडलों/लड़कियों के साथ उसकी दोस्‍ती का पता चला है और इसमें कई वीडियो और तस्वीरें हैं, जिनमें से कुछ बेहद आपत्तिजनक हैं।

भारतीय टीम को लगे दो बड़े झटके, अब सीधे IPL में खेल सकेंगे ये दो खिलाड़ी, जानें नाम

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब इंजरी के कारण टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय टीम अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया का एक स्टार बल्लेबाज चोटिल होने के कारण लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सू्र्यकुमार यादव हैं। सूर्या का टखना मुड़ गया है और वह अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज नहीं खेल सकेंगे। सर्यकुमार का टखना 14 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान मुड़ गया था और उन्होंने रिहैब के लिए बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी को रिपोर्ट किया है।

हाल ही में की दमदार कप्तानी

मुंबई के 33 वर्षीय बल्लेबाज को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। सूर्या ने इन दोनों सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन दुनिया के नंबर 1 T20I बल्लेबाज को चोट के कारण अगली बार सीधे इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन में एक्शन में देखा जा सकता है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार जनवरी में अफगानिस्तान T20I में नहीं खेलेंगे और गर्मियों में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी उनके चुने जाने की संभावना नहीं है। ऐसे में सूर्या सीधे आईपीएल में ही नजर आएंगे.

मुंबई के 33 वर्षीय बल्लेबाज को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। सूर्या ने इन दोनों सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भी टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन दुनिया के नंबर 1 T20I बल्लेबाज को चोट के कारण अगली बार सीधे इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन में एक्शन में देखा जा सकता है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार जनवरी में अफगानिस्तान T20I में नहीं खेलेंगे और गर्मियों में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी उनके चुने जाने की संभावना नहीं है। ऐसे में सूर्या सीधे आईपीएल में ही नजर आएंगे.

इस खिलाड़ी को लेकर भी आया अपडेट

इस बीच, इसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उप-कप्तान हार्दिक पंड्या का अफगानिस्तान सीरीज में खेलना संदिग्ध बना हुआ है। पहले मीडिया रिपोर्टों में चोटिल ऑलराउंडर की अफगानिस्तान T20I के दौरान संभावित वापसी की बात कही गई थी, लेकिन मुंबई इंडियंस के नए कप्तान के आईपीएल 2024 से पहले में लौटने की संभावना अब कम नजर आ रही है।

सूत्र ने कहा, “हार्दिक की फिटनेस स्थिति पर अभी तक कोई अपडेट नहीं है और आईपीएल खत्म होने से पहले उनके उपलब्ध होने पर एक बड़ा सवालिया निशान बना हुआ है।” टीम इंडिया 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी और फिर 11 जनवरी से घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज। ऐसे में अब टी20 टीम का चुनाव इन दो स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में दिलचस्प होने की उम्मीद है।

सूर्याकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर ऐसा क्या लिख दिया, क्या IPL में कप्तानी न मिलने पर आया ये रिएक्शन?

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम की सफलता के पीछे कप्तान रोहित शर्मा का योगदान सबसे अहम रहा। टीम ने अपने सभी आईपीएल के खिताब रोहित शर्मा की ही कप्तानी में जीते हैं, लेकिन बीते दिनों मुंबई इंडियंस ने अपने फैंस को एक बड़ा झटका देते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा हार्दिक पांड्या को टीम की कमान संभालने की जिम्मेदारी सौंप दी है। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के बाद से ही टीम को फैंस द्वारा भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के एक पोस्ट ने एक बार फिर से फैंस को उकसा दिया है।

सूर्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की स्टोरी

हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने से मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में अशांति पैदा हो सकती है। दरअसल हार्दिक को कप्तान बनाए जाने के अगले ही दिन सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर की है। जिसके बाद फैंस के तरह-तरह से रिएक्शन सामने आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस द्वारा रोहित शर्मा को हटाए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के एक पोस्ट पर भी अपना रिएक्शन दिया था।

सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में दो टी-20 मैचों की सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की सीरीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारत का नेतृत्व किया है। सूर्यकुमार यादव पिछले आईपीएल में मुंबई इंडियंस के उप-कप्तान भी थे और उन्होंने कुछ मैचों में कप्तानी भी की थी जब रोहित इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले रहे थे। सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के पहले क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। जब पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया गया था, तो जसपीरित बुमराह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक एक मेसेज शेयर किया था। हालांकि दोनों ने यह साफ नहीं किया कि यह पोस्ट किस मुद्दे को लेकर किया गया, लेकिन फैंस इसे हार्दिक की वापसी से ही जोड़कर देख रहे हैं।

बुमराह ने शेयर की स्टोरी

जसप्रीत बुमराह की पोस्ट में लिखा था कि “कभी-कभी चुप्पी सबसे अच्छा जवाब होती है।” जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस का अभिन्न अंग रहे हैं। वह अपने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही उनके साथ हैं। 2015 से अब तक उन्होंने 23.30 की औसत से 145 विकेट लिए हैं और 2015, 2017, 2019 और 2020 में चार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई की टीम का हिस्सा रहे हैं।