Tag Archives: Pawan Singh

पटना आते ही खेसारी लाल यादव बोले- पवन सिंह के लिए कहीं भी खड़ा रहूंगा, तेजस्वी को कितना समर्थन

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव मंगलवार को पटना पहुंचे। खेसारी ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि नेता बनने से कुछ नहीं होता है।खेसारी लाल यादव ने कहा कि चुनाव में जीतना और हारना मायने नहीं रखता।

खेसारी लाल यादव ने कहा कि चुनाव में मायने तो विकास रखता है। शिक्षा भी बहुत जरूरी है। नेता बन जाने से अगर परिस्थितियां बदल रही हैं तो हम तो बचपन से ही कई लोगों को नेता बनते देख चुके हैं लेकिन बिहार को बदलते हुए आजतक नहीं देखा है।

बीजेपी के चार सौ पार के नारे पर खेसारी ने कहा कि ये राजनीतिक और नेताओं का विषय है। मेरा विषय है कि बिहार का विकास कैसे होगा? अगर हम सभी लोग मिलकर बात नहीं करेंगे तो मुझे नहीं लगता कि बिहार के विकास के लिए कोई और बात करने आएगा। क्योंकि मजबूर और परेशान हम लोग हैं, कोई नेता इसे लेकर परेशान नहीं है।

पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव क्यों नहीं लड़ा? भोजपुरी नेता ने पहली बार खोली जुबान

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह मंगलवार (23 अप्रैल) को रोड शो करने के लिए अपने चुनावी लोकसभा क्षेत्र काराकाट पहुंचे. आज वह काराकाट लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो की इस सीट से पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पवन सिंह ने आसनसोल सीट से चुनाव नहीं लड़ने के पीछे की वजह को लेकर पहली बार कैमरे पर कुछ कहा है।

इस सवाल पर कि आसनसोल सीट से आपका नाम तय हुआ था. आप खुश भी थे. अचानक क्या हुआ? इस पर पवन सिंह ने कहा कि जो बीत गई सो बात गई. मैं बहुत ज्यादा नहीं बोलता. मैं हर किसी का सम्मान करता हूं. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी जनता के बीच में हूं. मुझे जो प्यार-आशीर्वाद मिल रहा है वो आपको दिख रहा है. आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने के पीछे की वजह को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा, हालांकि इतना जरूर कहा कि कुछ पर्सनल बात है. उसे अंदर ही रहने दीजिए. हर बात को मैं बाहर नहीं निकालना चाहता।

काराकाट लोकसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान काफी संख्या में पवन सिंह के फैंस उमड़ पड़े. इसको लेकर एबीपी न्यूज़ से बातचीत में पवन सिंह ने कहा कि एक कलाकार के लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि वह 32 साल से गाना गा रहे हैं, 20 साल से एक्टिंग कर रहे हैं. जनता का यह प्यार-आशीर्वाद देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. जनता का प्यार देख पवन सिंह गदगद हो गए. कहा कि सौभाग्य है कि ये प्यार उन्हें मिलता है।

पवन सिंह बड़ा धमाका करने को तैयार, काराकाट की जनता बोली- पावर चाहिए, मिला जवाब- जान हाजिर है

भोजपुरी गायक पवन सिंह ने दो दिन पहले ही काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. अब वह खुलकर मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. लेकिन काराकाट की जनता यह जानना चाह रही थी कि वह किस पार्टी से लड़ेंगे. इस बीच पवन सिंह ने खुद कहा है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

पवन सिंह ने मायावती से की मुलाकात : सूत्रों की मानें तो इससे पहले चर्चा थी कि बिहार में काराकाट सीट पर मायावती की पार्टी बीएसपी की एंट्री होगी,. क्योंकि पवन सिंह ने शुक्रवार शाम बीएसपी मुखिया मायावती से मुलाकात की. जिसके बाद कहा जाने लगा कि पवन सिंह बीजेपी से इस्तीफा देकर हाथी पर सवार होंगे. हालांकि पवन सिंह के करीबी लोगों की मानें तो मायावती से उनकी औपचारिक मुलाकात थी।

पवन सिंह की टीम आई मीडिया के सामने : इससे पहले कहा जा रहा था कि पवन सिंह कब काराकाट आएंगे उसकी जानकारी शनिवार को दी जाएगी. हालांकि शनिवार को पवन सिंह की टीम ने प्रेस कॉफ्रेंस कर यह बताया कि पवन सिंह काराकाट से चुनाव लड़ेंगे, पावर स्टार निर्दलीय मैदान में उतरेंगे. इसकी घोषणा पवन सिंह खुद करेंगे. यह ऐलान कब होगा इसके लिए उनकी टीम ने इंतजार करने के लिए कहा।

”पवन सिंह का खुद का स्वंतत्र रूप से यह निर्णय है कि वह काराकाट संसदीय सीट से यहां के लोगों के विकास के लिए इस बार मैदान में उतरेंगे. पवन सिंह को अभी से ही उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है. काराकाट के युवाओं सहित प्रदेश की जनता पवन सिंह के साथ है. इस बार निश्चित तौर पर जनता जनार्दन का आशीर्वाद उनके साथ होगा और वह विरोधियों को शिकस्त देंगे.” – संतोष कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी, पवन सिंह

इस वजह से पवन सिंह ने किया था इनकार : पवन सिंह को बीजेपी ने 2 मार्च को जारी लिस्ट में पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन उन्होंने 24 घंटे के अंदर यानी 3 मार्च को चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. एक वजह सामने आई कि पवन सिंह आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन उन्हें आसनसोल से टिकट मिला, जिससे वो नाराज थे।

‘आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ना’ एक वजह यह भी? : दूसरी वजह उनका एक पुराना वीडियो बताया गया, जिसे विरोधियों ने बंगाल की अस्मिता से जोर कर पवन सिंह पर अश्लिल वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया. पवन सिंह पर लगातार आरोप लग रहे थे. जिसके बाद उन्होंने आसनसोल सीट छोड़ने का फैसला किया. हालांकि गाने को लेकर उन्होंने सफाई भी दी।

आसनसोल से इनकार, अब ‘काराकाट से लड़ूंगा’ : इसके बाद पवन सिंह ने 13 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि वो चुनाव लड़ेंगे. लेकिन यह नहीं बताया कि किस सीट से मैदान में उतरेंगे. इसके बाद 10 अप्रैल को अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने यह ऐलान कर दिया कि वे काराकाट लोकसभी सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने लिखा- ‘‘माता गुरुतरा भूमेरू’ अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती है और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट से लड़ूंगा.”

काराकाट की जनता के लिए जान हाजिर- पवन सिंह : पवन सिंह आसनसोल से काराकाट पहुंचे तो सियासी चर्चा भी शुरू हो गई. पवन सिंह ने 11 अप्रैल को अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उनके समर्थकों ने कहा कि ”वो अपना है. हमको पावर स्टार चाहिए. काराकाट की जनता पवन सिंह के साथ है.” इसके बाद पवन सिंह पोस्ट में लिखा- ”आप लोगों ने पवन सिंह को बनाया. अब हमारी बारी है. आप लोगो की सेवा करूं. काराकाट की जनता के लिए जान हाजिर है.”

काराकाट की जंग में पवन सिंह कितने दमदार? : काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद काराकाट में मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यहां एक तरफ एनडीए उम्मीदवार व राष्ट्रीय लोक मार्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा होंगे तो दूसरी तरफ महागठबंधन से सीपीआईएमएल प्रत्याशी राजाराम सिंह ताल ठोकते नजर आएंगे. उपेन्द्र कुशवाहा और राजाराम सिंह दोनों कोईरी जाति से आते है. जबकि पवन सिंह राजपूतों के बीच अपनी जमीन तलाशेंगे।

‘साइंस का छात्र कहां से कॉमर्स के सवाल का जवाब देगा’, उपेंद्र कुशवाहा ने पवन सिंह को लेकर ऐसा क्यों कहा

पावर स्टार पवन सिंह ने रोहतास के काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद इस सीट पर जीत दर्ज करना उतना आसान नहीं होगा, इसपर पूर्व केंद्रीय मंत्री व काराकाट उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा ने जवाब दिया है. ईटीवी भारत के सवाल पर एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने जवाब देते हुए कहा कि वह साइंस के स्टूडेंट हैं और उनसे सवाल कॉमर्स वाले पूछे जा रहे हैं. कौन लोग चुनाव में आ रहे हैं, इससे उन्हें कुछ लेना-देना नहीं है.

पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर क्या बोले कुशवाहा: रोहतास के डेहरी में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे कुशवाहा ने कहा कि “आपसे आग्रह है कि इस तरह का सवाल न पूछे. हम विज्ञान के विद्यार्थी रह चुके हैं हमसे कॉमर्स का सवाल पूछ रहे हैं तो कहां से जवाब दे पाएंगे.” बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह के चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही काराकाट का राजनीतिक समीकरण बदल गया है. कल तक जहां एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला था, वहीं अब यहां फाइट त्रिकोणीय होने की संभावना है.

काराकाट में मुकाबला त्रिकोणीय : ऐसे में रोहतास जिले का काराकाट संसदीय क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में है क्योंकि भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. ऐसे में यहां का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं. वहीं माले के राजा राम इंडिया गठबंधन उम्मीदवार हैं. ऐसे में पवन सिंह के चुनावी मैदान में आ जाने से पूरा मामला दिलचस्प होता हो गया है.

एनडीए का गढ़: काराकाट लोकसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद बना है. तीनों बार यहां से एनडीए ने ही जीत दर्ज की है. अब तक महागठबंधन यहां एक बार भी नहीं जीती है. बता दें कि काराकाट लोकसभा का गठन रोहतास के तीन विधानसभा क्षेत्र डेहरी नोखा और काराकाट और साथ में औरंगाबाद जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र नवीनगर ,गोह,ओबरा को मिलाकर हुआ है.

BJP का टिकट लौटाने के बाद दिल्ली पहुंचे पवन सिंह, जेपी नड्डा से की मुलाकात; एक्टर ने बताया क्या हुई बात

बीजेपी ने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा का टिकट दिया था। पहले तो पवन सिंह खुश थे लेकिन अगले ही दिन उन्होंने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से मना करने के बाद पवन सिंह ने दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। पवन सिंह के साथ पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पांडेय भी मौजूद थे।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह का भी नाम था। पार्टी ने बिहारी बाबू टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ पवन सिंह को आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था। पवन सिंह ने टिकट मिलने पर पहले तो खुशी जताई थी लेकिन बाद में आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा कि, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…”। पवन सिंह के इनकार करने के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है।

तमाम तरह के कयासों के बीच पवन सिंह सोमवार को दिल्ली पहुंचे और जेपी नड्डा से मुलाकात कर अपनी बात रखी। उनके साथ पूर्व मंत्री और पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रभारी मंगल पांडेय भी इस मुलाकात के दौरान उनके साथ मौजूद रहे। जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद पवन सिंह ने कहा कि आगे जो भी होगा वह अच्छा होगा। यह पूछे जाने पर कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे इसपर कहा कि आने वाला समय बताएगा.. कुछ भी होगा हम आप लोगों से शेयर करेंगे। पवन सिंह के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी उन्हें दूसरे किसी सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

भोजपुरी गायक पवन सिंह ने बीजेपी का टिकट ठुकराया, आसनसोल से चुनाव लड़ने से इंकार किया

भोजपुरी गायक और एक्टर पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट ठुकरा दिया है. पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर इसका एलान किया है. भाजपा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पवन सिंह ने लिखा है

“भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.”

रातो-रात बदला मिजाज

बता दें कि शनिवार की शाम बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार बनाने का एलान किया था. इसके बाद पवन सिंह ने पार्टी के फैसले का स्वागत किया था. मीडिया को दिये गये इंटरव्यू में पवन सिंह ने पार्टी का आभार जताते हुए मजबूती से चुनाव लड़ने का एलान किया था. पवन सिंह ये भी कह रहे थे कि उनकी जड़े बंगाल से जुड़ी है. उनके पिता बंगाल में ही नौकरी करते थे. इसलिए बंगाल से चुनाव लड़ कर उऩ्हें खुशी होगी।

पवन सिंह के करीबी सूत्रों के मुताबिक भोजपुरी कलाकार को बिहार के आरा संसदीय क्षेत्र से टिकट मिलने की उम्मीद थी. उन्हें लग रहा था कि आऱा के मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री आर के सिंह का टिकट कटेगा और वे वहां से दावेदार होंगे. लेकिन भाजपा ने उन्हें आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने को कहा, जहां अच्छी खासी तादाद में बिहारी वोटर हैं. फिलहाल इस सीट से बिहार के निवासी और फिल्म कलाकार शत्रुध्न सिन्हा सांसद हैं।

दिल्ली में बीजेपी कर रही थी लोकसभा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, जिम में पवन सिंह बहा रहे थे पसीना

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में भोजपुरी फिल्म के पॉवर स्टार पवन सिंह का भी नाम शामिल है। जब दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय से प्रत्याशियों का नाम की घोषणा हो रही थी उसवक्त पवन सिंह जिम में पसीना बहा रहे थे। उन्होंने अपने मोबाइल पर ही अपने नाम की घोषणा सुनी। जिसके बाद उनके साथियों ने बधाई देना शुरू कर दिया।

दरअसल, बीजेपी ने पवन सिंह को एक दिग्गज सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ उतारकर बड़ा दांव खेल दिया है। इस आसनसोल सीट से टीएमसी के नेता और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। पहले ये बात चल रही थी कि पवन सिंह को बिहार की आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया जाएगा लेकिन अब बीजेपी ने मन बदल लिया है और आसानसोल से चुनावी मैदान में उतारने का एलान कर दिया है।

बता दें कि आसनसोल लोकसभा सीट से 2019 के चुनाव में बॉलीवुड सिंगर बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और फिर वहां से सांसद बने। हालांकि बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया। 2021 के पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर बाबुल सुप्रियो ने चुनाव लड़ा था और ममता सरकार में मंत्री बने गए।

फटे कपड़े और हाथ में चप्पल लिए नजर आए ‘पावर स्टार’ पवन सिंह, ‘जियो मेरी जान’ का फर्स्ट लुक OUT

पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म ‘जियो मेरी जान’ का धांसू फर्स्ट लुक आउट हो गया है. फिल्म का लुक आउट होने के बाद दर्शकों में यह जानने के लिए उत्सुकता बढ़ गई है कि पवन सिंह हाथ में चप्पल और फटी शर्ट में क्यों दिख रहे हैं. भोजपुरी पावर स्टार का हर अंदाज निराला है, इस साल आने वाली पहली फिल्म जियो मेरी जान के फर्स्ट लुक से दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

फिल्म के डायलॉग ने लगाई आग:

लुक आउट होने के दौरान एक्टर ने कहा कि जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता, वो कदम वहीं रखते हैं जहां रास्ता नहीं होता है. उन्होंने आगे कहा कि जब जब मैं बिखरता हूं, दुगनी रफ्तार से निखरता हूं. पवन सिंह के इस निराले अंदाज की दुनिया कायल है, लेकिन इसका कोई मतलब निकालें, उससे पहले आपको बता दें कि यह पवन सिंह की फिल्म का जानदार डायलॉग है, जिसमें पवन सिंह का स्वैग भी खूब झलक रहा है।

ब्लॉक बस्टर होगी फिल्म

फिल्म निर्माता उमा शंकर प्रसाद का कहना है कि इस फिल्म के पोस्टर में पवन सिंह का नया अंदाज दुनिया के सामने आया है. फिल्म में पवन सिंह का जलवा दर्शकों को खूब देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के डायलॉग एक से बढ़कर एक है, जो एक्टर के स्टारडम को खूब सूट करते हैं. इसके अलावा उनकी अदाकारी का जवाब नहीं, जब लोग यह फिल्म देखेंगे, तब उन्हें अंदाजा लग जायेगा कि पवन सिंह की फिल्म ब्लॉक बस्टर क्यों हो जाती है।

दो एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस

फिल्म के गाने काफी मजेदार होने वाले हैं. इस फिल्म में पवन सिंह एक्ट्रेस रूपाली जाधव और सपना चौहान के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फर्स्ट लुक पोस्टर में एक्टर की शर्ट बुरी तरह फटी हुई है. हाथ में एक चप्पल है और चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं. फिल्म में पवन सिंह, रूपाली जाधव और सपना चौहान के साथ विनीत विशाल, साहिल सिद्दीकी, अयान सिंह, दिवंगत ब्रजेश त्रिपाठी, जफर खान, संजीव मिश्रा, धामा वर्मा, रवि तिवारी, सुजीत भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. इसके निर्माता उमा शंकर प्रसाद हैं और सह निर्माता आयुष राज गुप्ता हैं. फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज हैं।

पवन सिंह का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचीं बॉलीवुड की सनी लियोनी, ‘तेरी लाल चुनरिया’ है इसके पीछे की वजह

भोजपुरी सिनेमा की दुनिया के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने आज शुक्रवार को धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। पवन सिंह ने 5 जनवरी को अपने दोस्तों और फैन्स के साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर पवन सिंह के साथ मुंबई में सनी लियोनी भी मौजूद थीं। सनी ने केक कटिंग के बाद सबसे पहले पवन सिंह को केक खिलाया। बता दें कि पवन सिंह ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया है।

इस सेलिब्रेशन पर पवन सिंह के करीबी दोस्त और कुछ फैन्स के अलावा वहां बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी भी मौजूद थीं। इस मौके को खास बनाते हुए सनी ने उन्हें केक काटकर खिलाया और उनके अपनों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

पवन सिंह के जन्मदिन पर इसलिए मौजूद थीं सनी लियोनी

पवन सिंह के जन्मदिन पर सनी लियोनी की मौजूदगी की खास वजह है। दरअसल दोनों अगले प्रॉजेक्ट में साथ नजर आनेवाले हैं। बता दें कि पवन सिंह और सनी लियोनी ‘तेरी लाल चुनरिया’ गाना लेकर आ चुके हैं जो आज यानी 5 जनवरी को भोजपुरी स्टार के बर्थडे पर ही रिलीज किया गया है। बताया जा रहा है कि ये गाना भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का सबसे महंगा गाना जिसे लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं।

इस गाने का बजट एक भोजपुरी फिल्म से भी ज्यादा

बताया गया है कि इस गाने का बजट एक भोजपुरी फिल्म से भी ज्यादा है और ये गाना फुल बॉलीवुड स्टाइल में है।इस गाने में सारे काम करनेवाले और टेक्नीशियन बॉलीवुड के ही हैं। वहीं पवन सिंह के साथ इस गाने में ज्योतिका टांगरी ने गाया है। गाने के बोल हैं ‘तेरी लाल चुनरिया गोरी चुरा के मेरा दिल ले गई’ है। भोजपुर जिले के रहने वाले सुपरस्टार पवन सिंह को लोग सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।