Tag Archives: PM Modi

लालू यादव की बेटी मीसा ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना, इस बार BJP की विदाई तय…

बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दानापुर स्थित लालू खटाल में अपना चुनावी कार्यालय का शुरूआत किया. इस दौरान लालू यादव, राबड़ी देवी समेत बिहार महागठबंध तमाम नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।

दानापुर में आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती ने बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि युवाओं के लिए ये लोग अग्निवीर लेकर आए. 18 साल में बच्चा नौकरी करने जाएगा और 22 से 24 साल होते-होते वो घर बैठ जाएगा।

मीसा भारती ने कहा कि एक तरफ सरकार युवाओं को बेरोजगार बनाकर घर बैठा दे रही है दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल की उम्र में भी एक और मौका मांग रहे हैं. वो यह भी नहीं बता रहे हैं कि अगले 5 साल में क्या करना चाहते हैं?

उन्होंने सवाल पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि आपने बिहार के लिए क्या किया है? मीसा ने कहा कि यहां पर बीजेपी के जितने भी उम्मीदवार हैं उनकी छवि अच्छी नहीं है, सिर्फ पीएम मोदी का चेहरा दिखाने की कोशिश है. इसको बिहार की जनता अच्छे से समझ चुकी है और इस बार इनकी विदाई तय है।

पूर्णिया में लालू-तेजस्वी पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, बिहार में जंगलराज और भ्रष्टाचार का दूसरा नाम RJD

पूर्णिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जेडीयू कैंडिडेट संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगा. शहर के रंगभूमि मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ सनातन और राम मंदिर का विरोध करने वाला घमंडिया गठबंधन है, दूसरी तरफ भारत के गौरव को आगे बढ़ाने वाला एनडीए है. लिहाजा आपको तय करना है कि 26 अप्रैल को किसके लिए वोट करना है. पीएम ने कहा कि जो लोग राजनीतिक फायदे के लिए CAA का विरोध कर रहे हैं, वो भी एक बात जान लें कि ये मोदी है, ये न डरने वाला है और न ही झुकने वाला है।

पीएम मोदी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन वाले कहते हैं कि 400 पार क्यों? देश की जनता ने तय किया है, 400 पार! क्योंकि देश की जनता 2047 में हिंदुस्तान को विकसित देखना चाहती है. ये चुनाव NDA को जिताने का भी है, ये चुनाव देश में तबाही करने की आदत रखने वालों को सजा देने का भी है।

पीएम मोदी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, “बिहार में जंगलराज और भ्रष्टाचार का दूसरा नाम RJD है. बिहार की बर्बादी की सबसे बड़ी गुनाहगार RJD है।

पटना से लखनऊ के लिए शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, PM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश भर में एक साथ 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कड़ी में पटना लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई. पटना जंक्शन पर अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और पूर्व मंत्री नितिन नवीन की मौजूदगी में ट्रेन को रवाना किया गया. रेल यात्रियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।

अयोध्या धाम जाने वाले रेल यात्रियों को सौगात मिली है. अब वो कम समय में रामलाल के दर्शन कर सकेंगे. रेल यात्रियों के लिए यह ट्रेन 18 मार्च से प्रतिदिन सुबह पटना जंक्शन से 6:05 बजे में खुलेगी और आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, अयोध्या धाम रुकते हुए लखनऊ 2:30 बजे पहुंचेगी. वापसी मे 18 मार्च से लखनऊ से 3:20 में खुलेगी और पटना जंक्शन 23:45 बजे पहुंचेगी. इसका सप्ताह में 6 दिन परिचालन किया जाएगा और शुक्रवार को परिचालन बंद रहेगा।

इसके साथ ही न्यू जलपाईगुड़ी पटना से वंदे भारत की शुरुआत की गई है, जो जलपाईगुड़ी से 14 मार्च से प्रतिदिन 5:15 बजे खुलेगी और पटना जंक्शन 12:10 बजे पहुंचेगी. वापसी में पटना जंक्शन से 1:00 बजे खुलकर 20:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी और इस दौरान किशनगंज, कटिहार स्टेशन पर रुकेगी।

बिहार को 4700 करोड़ का तोहफा, सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे PM मोदी

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 1 लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं. जिसमें बिहारवासियों को 4700 करोड़ से अधिक की सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम का यह कार्यक्रम दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा।

सीतामढ़ी-जयनगर दो लेन का उद्घाटन: प्रधानमंत्री आज सीतामढ़ी जयनगर दो लेन सड़क का उद्घाटन करेंगे. 77 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क के बन जाने से नेपाल आना-जाना आसान हो जाएगा. इसके अलावा छपरा-बेतिया सड़क का भी उद्घाटन करेंगे. इस सड़क से बेतिया, बगहा, वाल्मीकि नगर, नेपाल और यूपी आना-जाना सुलभ हो जाएगा।

इन परियोजनाओं का उद्घाटन: प्रधानमंत्री इसके अलावा जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं, उसमें अररिया एवं ठाकुरगंज में आरओबी एनएच 327 ई और एनएच 81 और 48 पर दो लाइन आरओबी का निर्माण, परसोली से रामपुर खंड एनएच 28b का निर्माण, नरेनपुर पूर्णिया खंड एनएच 131 ए का निर्माण प्रमुख है।

वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत: वहीं प्रधानमंत्री 12 मार्च को पूरे देश में 85 हजार करोड़ की रेल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे जिसमें पटना लखनऊ वाया अयोध्या एवं न्यू जलपाईगुड़ी पटना वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है. वहीं रांची-वाराणसी वंदे भारत का परिचालन गया के रास्ते होगा. प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम को लेकर पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है, एनएचएआई अधिकारियों ने इसकी पूरी तैयारी की है।

इसके पहले भी बिहार को मिला तोहफा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद औरंगाबाद, बेगूसराय और बेतिया में जनसभा कर चुके हैं. उन्होंने लगभग 2 लाख करोड़ की योजनाओं का बिहार को तोहफा भी दिया है. अब आज एक बार फिर से 4700 करोड़ की योजना का उद्घाटन करने वाले हैं।

‘परिवार के लोग जिसे अपना गढ़ समझते थे, वो भी ढह चुके हैं’; आजमगढ़ में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में करीब 34000 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी जैसे-जैसे विकास की बुलंदियों को छू रहा है, तुष्टिकरण का जहर भी कमजोर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जहां अपना गढ़ समझते थे, वो भी ढह चुके हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिना जाता था, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति भी तय करता है और देश के विकास की दिशा भी तय कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब से डबल इंजन की सरकार आई है, उत्तर प्रदेश की तस्वीर और तकदीर, दोनों बदले हैं।

‘मोदी हिंदू नहीं’ लालू के बचाव में उतरी RJD, बोले मृत्युंजय तिवारी- ‘हिंदू धर्म की बात करने वाले को आईना दिखाया’

महागठबंधन की कल महारैली हुई. लालू यादव ने नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मोदी हिंदू नहीं हैं. इस बयान के बाद बीजेपी आरजेडी पर हमलावर है. रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा पटना के कोतवाली थाना में शिकायत भी दर्ज की गई है. वहीं आरजेडी भी लालू के बचाव में उतर आई है।

‘लालू ने सामान्य बातें कहीं’-मृत्युंजय तिवारी: राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कल महारैली में लालू प्रसाद यादव ने जो बातें कहीं वह बातें सामान्य बातें थीं. जो लोग हिंदू होने का दावा करते हैं तो हिंदू रीति रिवाज और परंपरा की चर्चा लालू प्रसाद यादव ने की है. अब इस पर अगर भाजपा के लोगों को मिर्ची लगी है तो हम इसको लेकर क्या कहेंगे।

“लालू प्रसाद यादव ने सामान्य बातें कही हैं कि हिंदू की परंपरा क्या है रीति क्या है रिवाज क्या है. किस चीज को हम लोगों को पालन करना चाहिए. इस पर भाजपा के लोग हाय तौबा मचा रहे हैं जो कहीं से भी उचित नहीं है. इसे हम ठीक नहीं मानते हैं.”- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

‘महारैली में उमड़ी लोगों की भीड़..टूटे सारे रिकॉर्ड’ : उन्होंने महारैली को सफल रैली बताया और कहा कि जिस तरह की भीड़ इस रैली में देखी गई है, सारे रिकॉर्ड टूट गये. भारी संख्या में युवा इसमें आए और हमारे नेता तेजस्वी यादव ने जिस तरह से युवाओं को आमंत्रित किया था जो काम उन्होंने युवाओं के लिए सरकार में रहकर किया है, निश्चित तौर पर उसकी सराहना पूरे बिहार में हो रही है. अब जनता समझने लगी है कि रोटी कपड़ा और मकान की जरूरत लोगों को है।

‘रोजगार के मुद्दे पर बिहार में लड़ाई होगी’: मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि सबसे पहले लोगों को रोजगार चाहिए और रोजगार को मुद्दा बनाकर राष्ट्रीय जनता दल लगातार लोगों के बीच जा रही है. लोग हमारे मुद्दे से प्रभावित भी हो रहे हैं. बिहार के युवाओं ने देखा है कि किस तरह से तेजस्वी यादव सरकार में थे तो 4 लाख युवाओं को बिहार में नौकरी देने का काम किया है. भाजपा के लोग कुछ भी कहें अब रोजगार के मुद्दे पर बिहार में लड़ाई होगी और जो युवाओं को रोजगार देगा जो गरीबों को उनका हक देगा उसका ही साथ जनता देने का काम करेगी।

PM मोदी पर लालू ने की थी टिप्पणी : बता दें कि रविवार को जन विश्वास रैली में लालू यादव ने पीएम मोदी को हिन्दू नहीं बताया था. उन्होंने कहा था कि उनकी मां के देहांत होने के बाद त्रयोदशी संस्कार भी नहीं किए थे. इसलिए लालू यादव ने नरेंद्र मोदी को हिन्दू संस्कारों के खिलाफ बताया है. लालू यादव के इसी बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है।

‘प्रधानमंत्री के साथ मंच पर रहेंगे चार केंद्रीय मंत्री, बिहार को मिलेगी बड़ी सौगात’- गिरिराज सिंह

2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय आने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ चार केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस बात की जानकारी दी।

पीएम के साथ बिहार दौरे पर 4 केंद्रीय मंत्री: गिरिराज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद माता सीता की नगरी मिथिला में आ रहे हैं. उनके साथ बिहार दौरे पर नगर विकास सह पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी, रसायन, उर्वरक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, रेल, डाक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के अलावा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल होंगे।

बिहार को मिलेगी बड़ी सौगात: गिरिराज सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में सभी एमओएस (मिनिस्टर ऑफ स्टेट) भी आ रहे हैं. इन सभी के आने के बाद बेगूसराय के विकास की गति और तेज होगी. प्रधानमंत्री के साथ इतने मंत्रियों का एक साथ आना, उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ एक साथ इतने मंत्री कभी नहीं आये हैं. 2 तारीख को असंख्य भीड़ पीएम के स्वागत और सम्मान के लिए होगी।

पीएम के योजना की दी जानकारी: गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम मोदी श्री बाबू के द्वारा किए गए कामों को पुनर्जीवन देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के साथ देशभर के लोगों को सौगात मिली है. प्रधानमंत्री ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है, इसके प्रथम चरण में 1 करोड़ लोगों को 300 यूनिट की मुफ्त बिजली मिलेगी. जो सस्टेनेबल होगा और कार्बन न्यूट्रल करेगा।

2030 तक कार्बन न्यूट्रल होगा देश: उन्होनें आगे कहा कि भारत ने दुनिया के सामने 2030 तक संकल्प लिया है कि हम कार्बन न्यूट्रल होंगे उसमे ये भूमिका निभाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल वार्मिंग से मुक्त करना चाहते हैं, वैसे में यह योजना ना सिर्फ गरीबों को मुफ्त बिजली प्रदान करेगी बल्कि समाज और देश को फायदा भी पहुंचाएगी।

‘तेजस्वी की रैली से बीजेपी को फायदा’: वहीं पत्रकारों द्वारा जन विश्वास यात्रा पर पूछे गए सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव रोड शो करें, घुड़दौड़ करें, उससे उन्हें क्या लेना देना है. तेजस्वी के इस रोड शो से प्रधानमंत्री के रैली में भीड़ और बढ़ जायेगी. वो मेरे ही प्रचार-प्रसार के लिए आ रहे हैं।

“पीएम के स्वागत और सम्मान के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. नरेंद्र मोदी के साथ चार केंद्रीय मंत्री बिहार दौरे पर रहेंगे, जिसमें से मैं भी शामिल हूं. वहीं सभी एमओएस भी मौजूद रहेंगे. बेगूसराय के विकास के लिए बड़ी सौगात मिलेगी. 2 तारीख को असंख्य भीड़ जुटने वाली है.”- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री सह सांसद

सीएम नीतीश भी होंगे कार्यक्रम शामिल: जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी सहित बड़ी संख्या में नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे. इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होने वाला है. इस संबंध मे आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में नेताओं ने बताया कि बेगूसराय से लगभग दो हजार बूथ से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता के आलवा बड़ी संख्या में महिला और किसान सहित अन्य लोग शामिल होंगे।

दरभंगा को PM ने दी बड़ी सौगात : जाम से मिलेगी लोगों को मुक्ति, पौने चार सौ करोड़ की लागत से होगा 5 ROB का निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दरभंगा शहर को पांच रोड ओवर ब्रिज की बड़ी सौगात दी है। साथ ही लहेरियासराय स्टेशन का अपग्रेड किया जायेगा जिसका उन्होंने आज वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास भी किया। दरभंगा शहर में अलग अलग जगहों पर आज रेलवे की तरफ से शिलान्यास कार्यक्रम को देखने और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने की व्यवस्था भी की गई थी।

इस आयोजन में दरभंगा शहर के विधायक संजय सरावगी कंगवा गुमती (गुमती संख्या-28) पर मौजूद थे । वही लहेरियासराय स्टेशन परिसर में सांसद गोपाल जी ठाकुर मौजूद रहे। शिलापट से पर्दा हटा विधिवत शिलान्यास किया । दरभंगा के लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि पांच ROB के साथ लहेरियासराय रेलवे स्टेशन का विकास अमृत भारत स्टेशन के तर्ज पर किया जाएगा जिससे इस स्टेशन की तस्वीर ही बदल जाएगी साथ ही आम लोगो को भी बहुत सारी सुविधा स्टेशन पर मिलेगा । उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद कहा । जो की 15 करोड़ की राशि खर्च किया जायेगा।

बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री ने दरभंगा को पांच रोड ओवर ब्रिज देने का काम किया है जो पौने चार सौ करोड़ की लागत से पांच रेलवे ओवर ब्रिज बनेगा दरभंगा को लंबे समय से इंतजार था। दरभंगा अब जाम से मुक्त बन जायेगा ,साथ ही महानगर के तर्ज पर दरभंगा शहर भी दिखाई देगा । उन्होंने बताया कि बीस महीना में यह ROB बनकर तैयार हो जाएगा।

IIM बोधगया के स्थायी परिसर की शुरुआत, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

IIM बोधगया के स्थायी परिसर की शुरुआत आज से हो गई है. 412 करोड़ रुपये से बने आईआईएम बोधगया के स्थायी कैंपस का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसके साथ दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूूएसबी) के 100 करोड़ से बनने वाले भवनों का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया।

आईआईएम के स्थायी कैंपस का उद्घाटन: कार्यक्रम की शुरुआत सुबह में पूजा के साथ हुई. जहां आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉक्टर विनीता एस सहाय, फैकल्टी सदस्य एवं सभी छात्र ने पूजा-अर्चना की. संस्थान के सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित और सरस्वती वंदना के साथ हुई।

पीएम ने ऑनलाइन संबोधन: वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन संबोधन के माध्यम से दर्शकों को संबोधित करते हुए विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में संस्थानों के महत्व को रेखांकित किया. आईआईएम बोधगया ऑडिटोरियम में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ओटीए के कमांडेंट पीएस मिन्हास, आईआईएम बोधगया के निदेशक डॉ विनीता एस सहाय, गया जिला सांसद विजय कुमार मांझी और मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही भी शामिल हुए।

“आज बड़ी खुशी की बात है कि आज आईआईएम बोधगया के स्थाई परिसर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है. यहां 118 एकड़ में यह परिसर बनकर तैयार हुआ है. जिसमें 412 करोड रुपए की लागत लगी है. इस परिसर में स्पोर्ट्स कंपलेक्स, स्टेडियम, हॉस्टल्स, प्रोफेसर्स क्वार्टर्स, लाइब्रेरी सहित तमाम सारी व्यवस्थाएं यहां की गई है.”- डॉ. विनीता एस सहाय, निदेशक, आईआईएम बोधगया

सीयूएसबी के 100 करोड़ से बनने वाले भवनों का शिलान्यास : वहीं, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के 100 करोड़ से बनने वाले चार भवनों का शिलान्यास पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया. इसे लेकर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास किया. बिहार केंद्रीय विद्यालय में इस मौके पर औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, कुलपति कामेश्वर नाथ सिंह आदि मौजूद थे।