Tag Archives: Prashant kishor

मीसा-रोहिणी को टिकट मिलने पर भड़के प्रशांत किशोर,लोकतंत्र की जड़ें खोखली कर रहा है परिवारवाद

2024 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की दो बेटियां चुनाव मैदान में उतर सकती हैं. मीसा भारती के जहां पाटलिपुत्र से आरजेडी कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ने की चर्चा है तो रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव में उतर सकती है. ऐसे में परिवारवाद का मुद्दा एक बार फिर हावी है. इस मुद्दे को लेकर जन सुराज यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सभी सियासी दलों को आड़े हाथों लिया।

प्रशांत किशोर ने कहा कि परिवारवाद एक ऐसा कोढ़ है जो पूरे देश और बिहार में लोकतंत्र को खोखला कर रहा है. ये आज की परेशानी नहीं है, बल्कि 1975 के जेपी आंदोलन में भी परिवारवाद ही सबसे बड़ा मुद्दा था. ऐसा नहीं है कि परिवारवाद सिर्फ आरजेडी या फिर कांग्रेस में हो रहा है. सच तो ये है कि आज इससे कोई भी पार्टी अछूती नहीं है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि आप बीजेपी को देख लीजिए मौजूदा उपमुख्यमंत्री हैं सम्राट चौधरी. इनके पिताजी कांग्रेस में विधायक-मंत्री थे, उसके बाद लालू जी का दौर आया तो उसमें विधायक-मंत्री बने, नीतीश कुमार का दौर आया तो उसमें विधायक-मंत्री बने, मांझी जी का का दौर आया तो उसमें विधायक-मंत्री बने।

प्रशांत किशोर ने कहा कि सियासत में परिवारवाद की जड़ें कितनी गहरी हैं वो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार के साढ़े 3 करोड़ परिवार में से सिर्फ साढ़े 12 सौ परिवार ही ऐसे हैं. जिन परिवारों से सांसद-विधायक और मंत्री बने हैं. मुझे ऐसा लगता है कि ये लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ी चुनौती है और इससे कोई दल अछूता नहीं है।

‘RJD में सबसे ज्यादा क्रिमिनल’ बाहुबली अशोक महतो की पत्नी को टिकट देने के मसले पर PK ने लालू-तेजस्वी को घेरा

लालू यादव की सलाह पर शादी करने वाले 60 साल के बाहुबली अशोक महतो ने बुधवार को पत्नी के साथ राबड़ी आवास पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो का आशीर्वाद लिया. चर्चा है कि अशोक महतो के किसी परिवार के सदस्य को मुंगेर लोकसभा की टिकट दी जा सकती है. उनकी पत्नी अनीता कुमारी को टिकट देने की चर्चा है. इसी सिलसिले में अशोक महतो ने दो दिन पहले शादी भी रचा ली. जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने इसको लेकर तेजस्वी यादव पर चौतरफा हमला बोला है।

‘RJD में सबसे अधिक क्रिमिनल’- PK: प्रशांत किशोर ने कहा है कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि हमको क्राइम और क्रिमिनल से लगाव नहीं है, लेकिन आज इस देश में RJD से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किसी पार्टी में नहीं है. जन सुराज के सूत्रधार पीके ने कहा कि आज सभी लोग जानते हैं कि राज्य स्तर पर बालू माफिया कौन है? बिहार में एक दल के लोग हैं जो बालू माफिया का काम करते हैं।

“पूरे राज्य को इन्होंने (RJD) बालू के अवैध खनन का केंद्र बना दिया है. आज तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुझे क्रिमिनल और क्राइम से लगाव नहीं है. मतलब तो यही हुआ न कि बाघ ये कहे कि उसे मांस से लगाव नहीं है. आज इस देश में RJD से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किस पार्टी में है?”- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

‘तेजस्वी को ना इंग्लिश और न भोजपुरी आती है’: उन्होंने आगे कहा कि आज इस देश में क्राइम और क्रिमिनल से जुड़े लोग देश के किस पार्टी में है? हमसे अच्छा भोजपुरी बोलेंगे क्या? लेकिन तेजस्वी को न अंग्रेजी आती है और ना ही ठीक से भोजपुरी बोलनी आती है. उन्होंने जीवन में कुछ पढ़ा नहीं है और किसी भी विषय का कोई ज्ञान नहीं है. जब जनता तेजस्वी से रोजगार के बारे में पूछती है तो वो कहते हैं कि भाजपा को रोको और यह बोलकर वह लोगों को मुर्ख बनाते हैं।

‘सिर्फ बकवास करते हैं तेजस्वी यादव’ : प्रशांत किशोर: पीके ने कहा कि आप (जनता) कहते हैं कि शराब माफिया और बालू माफिया बहुत ज्यादा हो गए हैं तो तेजस्वी कहते हैं कि जातीय जनगणना करवा रहे हैं. ये (तेजस्वी) काम करते नहीं हैं, बस नए-नए मुद्दों पर अपनी बात रख कर बहानेबाजी करते रहते हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव क्या मुझसे बढ़िया भोजपुरी बोलेंगे?

लालू की सलाह पर रचाई शादी: बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव की सलाह पर ही उन्होंने (अशोक महतो) 60 की उम्र में शादी करने का फैसला किया है. असल में 17 साल की सजा काटने और कानूनी बाध्यता के कारण अशोक महतो फिलहाल चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. ऐसे में लालू ने उनको शादी कर पत्नी को उम्मीदवार बनाने की सलाह दी. जिसके बाद आनन-फानन में लड़की ढूंढा गया और मंगलवार रात शादी रचा ली।

ललन सिंह को टक्कर दे सकती है अशोक की पत्नी: सूत्रों के मुताबिक अशोक महतो की पत्नी मुंगेर लोकसभा सीट से राजद की उम्मीदवार हो सकती हैं. लालू यादव की तरफ से उनको चुनाव की तैयारी करने को पहले ही कहा जा चुका है. हालांकि वह मूल रूप से नवादा के रहने वाले हैं लेकिन आरजेडी उनको जेडीयू सांसद ललन सिंह के खिलाफ मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दे सकती है।

कौन हैं अशोक महतो?: कुख्यात अपराधी रह चुके अशोक महतो नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कोननपुर गांव के निवासी हैं. 60 वर्षीय अशोक पिछले साल ही 17 वर्षों की सजा काटकर जेल से रिहा हुए हैं. उन पर नवादा जेल ब्रेक कांड और शेखपुरा के जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी पर जानलेवा हमला का आरोप था. वहीं, 2005 में सांसद राजो सिंह के मर्डर के लिए भी महतो गैंग को ही जिम्मेदार ठहराया गया था।

‘हमारा बस चले तो 48 घंटे में शराबबंदी हटा दें’ : प्रशांत किशोर

बिहार के सहरसा में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार में एनडीए की सरकार और आरजेडी दोनों पर बरसे. उन्होंने कहा कि बिहार और भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अगर कहीं ऐसा प्रमाण मिला हो तो बताएं, कि शराबबंदी से उस जगह का आर्थिक और समाजिक विकास हुआ है. अगर ऐसा होता तो आज जितने भी समृद्ध देश हैं, वहां शराबबंदी होती. अब लोग कहते हैं कि गांधी जी चाहते थे कि शराबबंदी हो।

“मैं इस बात को खारिज करता हूं कि गांधी जी के नाम पर शराबबंदी गलत बात है. गांधी जी ने यह नहीं कहा कि सरकार को शराबबंदी करनी चाहिए, उन्होंने यह कहा कि लोगों को शराब नहीं पीना चाहिए. इसलिए गांधी जी ने यह कभी नहीं कहा कि सरकार शराबबंदी के लिए कानून बनाए. शराबबंदी के कारण बिहार की जनता को 20 हजार करोड़ का हर साल नुकसान हो रहा है. शराबबंदी से सबसे ज्यादा त्रस्त भी महिला ही है.”- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

एनडीए और आरजेडी पर बोला हमला : प्रशांत किशोर ने देश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ नीतीश कुमार और राजद के नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री महागठबंधन के सरकार में थे, तो गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आए थे और खुले मंच से जनता के बीच कह रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं. वहीं नीतीश कुमार कहते थे, मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा वाले के साथ नहीं जायेंगे।

नीतीश कुमार की भद्द पिट रही है’: प्रशांत किशोर ने कहा कि आज वही देश के गृहमंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने में अपना अहम योगदान दिया है और भाजपा के साथ नीतीश कुमार बिहार में डबल इंजन की सरकार चला रहे हैं. आगे पीके ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने पलटी मार कर सरकार बनाई. उससे जो बिहार की जनता का नुकसान हुआ. उसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. पलटी मारने के चक्कर में जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुके हैं और राजनीतिक तौर पर जो नीतीश कुमार की भद्द जो पिट रही सो तो पिट ही रही है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ऐसा कर पा रहे हैं तो इसके लिए सबसे ज्यादा दोषी दो बड़े सहायक दल हैं, जिसका नाम है RJD और BJP. अगर सात बार नीतीश कुमार ने पलटी मारे है, तो तीन बार आरजेडी भी दोषी है और तीन बार भाजपा भी दोषी है।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बताया कब होगा बिहार में असली खेला? सीएम नीतीश पर जमकर साधा निशाना

बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनी है। वहीं 12 फरवरी को एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। फ्लोर टेस्ट को लेकर जहां एनडीए गठबंधन दावा कर रही है कि वह बहुमत हासिल करेगी। वहीं राजनीत जानकारों की मानें तो बिहार की सियासत में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस में टूट की खबर के कयास लगाने जा रहे थे। वहीं अब एनडीए गठबंधन में भी कुछ मतभेद के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज पद यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर हमला बोला है।

नीतीश कुमार का प्रयोग

उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि, बिहार में कोई भी खेला हो जाए आपको शायद जानकारी हो कि बिहार में 2012 के बाद ये नीतीश का छठा से सातवां प्रयोग है। बिहार में किसी की भी सरकार बन जाए चाहे वो किसी भी फॉर्मेशन में आ जाए। किसी भी तरह का खेला हो जाए, बिहार में परिवर्तन आने वाला नहीं है।

इस दिन होगा असली खेला

उन्होंने कहा कि, बिहार में खेला तो तब होगा जब बिहार की जनता खुद खड़ा होकर जितने भी खेला करने वाले लोग हैं उन्हें झाड़ू मारकर बाहर करेगी तब असली खेला होगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि केंद्र में चाहे यूपीए की सरकार हो या प्रधानमंत्री मोदी की सरकार हो। बिहार में नीतीश कुमार चाहे महागठबंधन के साथ रहें या अकेले रहें या फिर बीजेपी के साथ रहें इससे बिहार में क्या बदल गया?

12 फरवरी को होगा फ्लोर टेस्ट

उन्होंने पूछा कि क्या आज बिहार में बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था अच्छी हुई? बिहार में क्या चीनी मिलें चालू हुई? बिहार के लोगों को रोजगार तो मिला नहीं। बिहार के लोग आज भी पलायन के लिए मजबूर हैं। गौरतलब हो कि बिहार में 28 जनवरी को एनडीए गठबंधन की सरकार बनी थी। वहीं 12 फरवरी को नई सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा। जहां सत्ता पक्ष को विश्वास मत हासिल करना होगा। माना जा रहा है इस बार का सत्र हंगामेदार हो सकता है।

‘मुर्गा भात खाकर और 500 रुपये लेकर वोट कीजिएगा तो कौन भोगेगा?’, PK ने बतायी वोट की अहमियत

खगड़िया : राजनीतिक सलाहकार व जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं. अपने पदयात्रा के दौरान वह लोगों को वोट की अहमियत बता रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने खगड़िया में लोगों से कहा कि सिर्फ जाति के नाम पर वोट मत दीजिए. इस दौरान पीके ने लोगों को वोट की ताकत का एहसास दिलाया।

”हम जब लोगों से पूछते हैं कि वोट क्यों देते हैं, तो लोग बताते हैं कि हमारी जाति का नेता खड़ा था इसलिए वोट दे दिया, मुर्गा भात खाए इसलिए दे दिए, 500 रुपए लिए थे इसलिए दे दिया. आपके घर के पुरुष 6-8 हजार रुपए के लिए दूसरे राज्यों में नौकरी कर अपना जीवन खपा रहे हैं। घंटों मेहनत करते हैं कि घर में 6-8 हजार रुपए भेजेंगे तो गुजारा चलेगा. लेकिन, जिस दिन आपको राजा बनाना है, उस दिन आप मुफ्त में ही वोट दीजिएगा तो भला कौन भोगेगा?”- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

‘बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट दीजिए’ : जनता को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि वोट की सही कीमत है आपके बच्चों की शिक्षा और रोजगार. इसलिए वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के नाम पर दीजिए. रहीमपुर गांव में जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा लाखों रुपए का वोट जाति के नाम पर मुफ्त में दीजिएगा तो आपकी गरीबी नहीं मिटेगी, अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट दीजिए।

प्रशांत किशोर का हुआ जोरदार स्वागत : प्रशांत किशोर बीते 17 महीनों से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. 2 अक्टूबर 2022 को प्रशांत किशोर ने पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत की थी. बेगूसराय से होते हुए खगड़िया जिले में प्रवेश किए. इस दौरान कई जगहों पर फूलों की माला, अंगवस्त्र पहनाकर लोगों ने उनका स्वागत किया. प्रशांत किशोर की पदयात्रा में बैंड, ढोल-नगाड़ों के साथ 10 से अधिक घोड़े भी दिखे।

‘बिहार में लोकतंत्र को खोखला कर रहा है परिवारवाद’, प्रशांत किशोर का RJD और BJP पर निशाना

बिहार की सियासत में परिवारवाद को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि बिहार में परिवारवाद पर तंज वाले बयान के साथ ही सत्ता परिवर्तन का खेल शुरू हुआ था और देखते-देखते महागठबंधन से जेडीयू की टूट के साथ एनडीए की सरकार बन गई. अब परिवारवाद के मामले पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भाजपा और राष्ट्रीय जनता दल दोनों को कटघरे में खड़ा किया है।

‘आरजेडी और बीजेपी दोनों परिवारवाद के पोषक’

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि दोनों ही दल परिवार वाद के पोषक हैं. परिवारवाद देश और बिहार में कोढ़ के तौर पर लोकतंत्र को खोखला कर रहा है. परिवारवाद आज की परेशानी नहीं है. अगर समाज को याद होगा तो 1975 में जय प्रकाश नारायण का जो आंदोलन था, उसमें परिवारवाद सबसे बड़ा मुद्दा था. आज इससे कोई पार्टी अछूती नहीं है।

ऐसा नहीं है कि ये RJD में हो रहा है या कांग्रेस में हो रहा है. आप भाजपा को देख लीजिए मौजूदा उपमुख्यमंत्री हैं, सम्राट चौधरी इनके पिताजी कांग्रेस में विधायक मंत्री थे. उसके बाद लालू जी का दौर आया तो उसमें विधायक और मंत्री बने, नीतीश कुमार का दौर आया तो उसमें विधायक-मंत्री बने, मांझी जी का का दौर आया तो उसमें विधायक मंत्री बने.”- प्रशांत किशोर, संयोजक जन सुराज

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने कहा कि आज भाजपा को अपना नेतृत्व बनाना है, तो उसी परिवार के कड़ी से बैठा कर किसी को उन्होंने बनाया है. बिहार में पिछले 30 साल में जितने लोग यहां MP, MLA बने हैं, चाहे जिस दल से बने हो सब की सूची अगर आप बनाइएगा, तो आपको पता चलेगा कि साढ़े बारह सौ परिवार के लोग ही MP, MLA बने हैं. परिवारवाद का ये असर है. आप पार्टियों से इसे मत देखिये, जो जिस पार्टी का दौर होता है, उसी परिवार के लोग उसमें घुस जाते हैं।

विधानसभा चुनाव के पहले फिर पलटी मारेंगे नीतीश, PK का दावा..NDA के साथ बहुत दिन नहीं रहेंगे

बिहार की राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर पलटेंगे। नीतीश कुमार एनडीए के साथ भी बहुत दिन नहीं रहेंगे।

नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्री शपथ लेंगे। जेडीयू से 3 बीजेपी से 3 और हम से 1 मंत्री बनेंगे। सम्राट चौधरी, प्रेम कुमार, विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, सुमित कुमार सिंह, संतोष कुमार सुमन शपथ लेंगे। सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

नीतीश कुमार ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। शाम पांच बजे नीतीश कुमार और 8 मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि महागठबंधन सरकार के CM पद से इस्तीफ़ा देने के लिए नीतीश कुमार को बधाई ! सम्राट चौधरी के बीजेपी विधान मण्डल दल के नेता और विजय सिन्हा के उप नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई।

 

प्रशांत किशोर ने कहा – नीतीश कुमार पलटूराम के सरदार हो गए हैं, आरजेडी-बीजेपी को भी घेरा

बेगूसराय में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। NDA में फिर से जाने पर कहा कि नीतीश कुमार तो हमेशा से ही पलटू राम हैं। अब वह पलटू राम के सरदार हो गए हैं। पूरे बिहार में जितने भी राजनीतिक दल हैं, सब पलटू मार हो गए हैं। आज ये साबित हो गया कि भाजपा वाले भी बड़े पलटू मार हैं।

कल तक बीजेपी वाले कह रहे थे कि नीतीश कुमार के लिए बिहार में दरवाजा बंद है। नीतीश कुमार को गाली दे रहे थे। आज से भाजपा वाले के लिए नया सुशासन बाबू नीतीश कुमार हो गए हैं। अब तक आरजेडी वाले जिनको सुशासन और भविष्य का नेता बता रहे थे। आज शाम होते-होते गाली देना शुरू कर देंगे। इनको शराबबंदी माफिया और भ्रष्टाचार बिहार दिखने लगेगा।

पूरी दुनिया नीतीश कुमार को पलटू राम के नाम से जानते हैं, आज ये साबित हो गया है। नीतीश कुमार ने एक ही रंग में पूरी राजनीतिक व्यवस्था को रंग दिया है। मैंने आज तक चुनाव को लेकर कई भविष्यवाणी की है। शायद ही कभी गलत हुआ हो। महागठबंधन के साथ अगर नीतीश कुमार चुनाव लड़ते तो उनके दल जेडीयू को 5 सीटें भी नहीं आती। ये बात उनके दल वाले भी समझ रहे थे। अगर ये बात प्रशांत किशोर कह रहे हैं तो जेडीयू को पांच सीटें भी नहीं आएंगी।

एनडीए में नीतीश कुमार शामिल हुए हैं, तो निश्चित ही आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी और बीजेपी को इसका फायदा होगा। लेकिन विधानसभा चुनाव में भाजपा और नीतीश कुमार को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस दौरान प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर भी अपनी भड़ास निकाली।

प्रशांत किशोर ने भविष्य में पार्टी बनाने का कर दिया एलान, लेकिन रखी है एक शर्त, जानें क्या

पटना: बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के अयोध्या टोल ठाकुरबाड़ी मैदान में रविवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के दौरान लोगों से संवाद की। उन्होंने कहा कि आपके वोट में बड़ी ताकत है।

उन्होंने कहा कि आप अपने वोट को नाली-गली, जाति पार्टी के आधार पर बर्बाद मत कीजिए। वोट का सदुपयोग कीजिए। उन्होंने ने कहा कि आपके घर के जवान बच्चे जीवन भर रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में रहते हैं। छठ, ईद, दिवाली, होली के मौके पर भी घर आने की शायद ही उन्हें छुट्टी मिलती है।

उन्होंने कहा कि वह ये पदयात्रा कर रहे हैं, पैदल-पैदल गांव-गांव में जाकर लोगों को एक ही बात बता रहे हैं। अभी से भी जागीये, अपने लिए नहीं, तो कम से कम अपने बच्चों के लिए। प्रशांत किशोर ने कहा कि अपने बच्चों के लिए, शिक्षा एवं रोजगार के लिए वाेट दीजिए।