Tag Archives: Rajesh Verma

खगड़िया लोकसभा में NDA के लोजपा(रामविलास) उम्मीदवार राजेश वर्मा ने किया नामांकन

खगड़िया लोकसभा सीट से एनडीए के लोजपा रामविलास पार्टी के उम्मीदवार राजेश वर्मा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा, जेडीयू और लोजपा रामविलास पार्टी के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। नामांकन के दौरान सैकड़ों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता समाहरणालय के समक्ष उपस्थित रहे।

नामांकन करने के बाद कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया। पत्रकारो से बात करते हुए एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाएं है उसको धरातल पर उतारने का काम करेगें। और खगड़िया के विकास में हरसंभव योगदान देंगे। नामांकन करने के बाद राजेश वर्मा ने रोड शो किया और जेएनकेटी मैदान में सभा को संबोधित भी किया।

राजेश वर्मा पेशे से सर्राफा व्यापारी हैं

बताते चलें कि राजेश वर्मा पेशे से सर्राफा व्यापारी हैं और ओबीसी वर्ग से आते हैं। उनका खानदानी व्यवसाय भागलपुर के साथ ही पटना, समस्तीपुर और खगड़िया में भी फैला हुआ है। साथ ही वह बड़े बिल्डर एवं डेवलपर कंपनी के मालिक भी हैं।

उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। 2017 में राजेश ने भागलपुर नगर निगम के जरिए राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा और पहली बार में ही डिप्टी मेयर बन गए। डिप्टी मेयर रहते हुए ही इन्होंने सक्रिय राजनीति में भी कदम बढ़ाया।

चिराग पासवान के वफादार साथी

राजेश वर्मा लोजपा रामविलास जिलाध्यक्ष से लेकर प्रवक्ता तक कई पदों पर रह चुके हैं। राजेश वर्मा पर चिराग पासवान ने भरोसा जताया है और उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया। ढाई साल पहले जब लोजपा दो हिस्से में बंट गई, तब भी राजेश वर्मा पूरी इमानदारी और वफादारी के साथ चिराग पासवान के साथ नजर आए।

कई मौके पर वह चिराग पासवान के साथ खड़े नजर आए। चिराग को भी ऐसे ही वफादार साथी की जरुरत थी, जो उन्हें राजेश वर्मा में मिली और उन्हें महबूब अली कैसर की जगह पार्टी से अपना उम्मीदवार घोषित किया।

बता दें कि, 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। वहीं पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रकिया पूरी हो चुकी है। वहीं तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रकिया चल रही है।

तीसरे चरण के नामांकन के लिए अंतिम दिन 19 अप्रैल है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को की जाएगी। खगड़िया में राजेश वर्मा का मुकाबला सीपीआईएम के प्रत्याशी संजय कुमार कुशवाहा से होगा।

भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा का लोजपा (रा) जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा

राजेश वर्मा का लोजपा (रा) जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा

भागलपुर. भागलपुर नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने लोजपा (रामविलास) पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान व प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को भेज दिया है. राजेश वर्मा ने कहा कि वो पार्टी में बने रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की नीति व सिद्धांतों को आगे बढ़ाते रहेंगे. वहीं राजेश वर्मा के इस्तीफा दिये जाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि राजेश वर्मा ने इस्तीफा भेज दिया है. लेकिन अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. वैकल्पिक व्यवस्था होने तक जिलाध्यक्ष वही बने रहेंगे.