Tag Archives: Siwan Crime

डबल मर्डर से दहला सिवान, फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने महिला समेत दो लोगों को मारी गोली

बिहार के सिवान में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता के पास अपराधियों ने घर लौट रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों में महिला और पुरुष शामिल है, जो एक ही गांव के रहने वाले हैं।

सिवान में डबल मर्डर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपालगंज के माझा गढ़ थाना क्षेत्र के सिपाह गांव निवासी जफरुल हक अंसारी की पत्नी निकहत परवीन, गांव के शैलेश शर्मा के साथ मोटरसाइकिल से अपनी प्रसुता बहन और उसके बच्चे को देखने निजी अस्पताल गई थी. अस्पताल से निकलकर जब दोनों मोटरसाइकिल से घर लौटने लगे तो रास्ते में ही अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने इसे सड़क हादसा का रूप देने की कोशिश की. अपराधियों ने शवों को सड़क के दोनों तरफ फेंक दिया, ताकि यह सड़क हादसा लगे. घटना की जानकारी पुलिस को तब लगी जब वे देर रात गश्ती करने निकले थे. गश्ती दल जैसे ही बाबू हाता गांव पहुंची तो देखा कि एक मोटरसाइकिल सड़क पर गिरा हुआ है. वहीं आसपास दोनों का शव भी पड़ा हुआ था।

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

जिसके बाद पुलिस गश्ती दल दोनों शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को इसकी जानकारी दी. वहीं पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. फिलहाल इलाके में दोहरे हत्या से दहशत का माहौल है. इस पूरे मामले को लेकर बड़हरिया थाना प्रभारी का कहना है कि घटनास्थल से मोबाइल बरामद हुआ है. खून के धब्बे सड़क पर पड़े हुए हैं. प्रथम दृष्टया यह मामला गोली मारकर हत्या करने का लग रहा है।

“घटनास्थल से मोबाइल बरामद हुआ है. खून के धब्बे सड़क पर पड़े हुए हैं. देखने में लगता है कि साक्ष्य छीपाने के लिए दूसरी जगह गोली मारकर बाबू हाता के पास फेंक दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.”- बड़हरिया थाना प्रभारी

बिहार में अपराधी बेखौफ, सीवान में AIMIM नेता आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या

बिहार में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. शनिवार (23 दिसंबर) की देर शाम सीवान में बदमाशों ने एआईएमआईएम (AIMIM) के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल (Arif Jamal) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा मोड़ की है. आरिफ जमाल अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश पहुंचे और गोली मार दी.

8.30 से 9 बजे के आसपास की है घटना

आरिफ जमाल (उम्र 40 साल) की फास्ट फूड की दुकान है. यह घटना 8.30 से 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है. गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. आनन-फानन में आरिफ जमाल को घायल अवस्था में लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने कहा- मामले की की जा रही है जांच

इस मामले में हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि आरिफ जमाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना मिली है कि वो दुकान पर बैठे हुए थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके ऊपर गोली चला दी. गोली उनके पेट में लगी थी. स्थानीय लोग और परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है.

बताया जाता है कि बदमाशों ने आरिफ जमाल के पेट में एक ही गोली मारी है. घटना के बाद लोग पहले सदर अस्पताल में लेकर गए थे. इसके बाद यहां से लेकर एक निजी अस्पताल में चले गए. निजी अस्पताल में ही मौत की पुष्टि की गई है. घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया है.

चुनाव लड़ चुके थे आरिफ जमाल

बताया जाता है कि आरिफ जमाल चुनाव भी लड़ चुके हैं. 2015 में नेशनल जनता पार्टी से उन्होंने रघुनाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि वह हार गए थे. इसके बाद 2022 में जिला परिषद का चुनाव भी उन्होंने लड़ा था. यह चुनाव भी वह हार गए थे. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.