Tag Archives: Tejashwi Yadav

‘भारी डिप्रेशन में है बीजेपी’, तेजस्वी यादव ने कहा- ‘दूसरे चरण के बाद मोदी जी 400 का नारा भूल गए’

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दो चरण के चुनाव संपन्न हो गए हैं और अब भाजपा के लोग डिप्रेशन में आ गए हैं. आप देखिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बिहार आ रहे हैं तो क्या-क्या बोल रहे हैं।

‘भारी डिप्रेशन में है बीजेपी’: तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्दे का बात नहीं कर रहे हैं और हम लोग लगातार कह रहे हैं कि युवाओं के रोजगार की बात कीजिए, गरीबों की स्थिति पर बात कीजिए, तो मुद्दे की बात वह कर नहीं रहे हैं. लगातार यहां पर आकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं.धर्म की राजनीति भाजपा के लोग शुरू से कर रहे हैं. इस चुनाव में भी इस तरह की राजनीति वह कर रहे हैं, लेकिन जनता जान रही है. इससे उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है।

“दो चरण का मतदान संपन्न हो गया है और बिहार में भारतीय जनता पार्टी के जो नेता हैं वह डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं. यही कारण है कि अब पुराने किसी भी बयान को निकाल करके कुछ से कुछ बोलते नजर आ रहे हैं.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

‘मुद्दों की बात करें पीएम मोदी’- तेजस्वी यादव: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सभी लोग यही कह रहे हैं कि मोदी जी हैं तो लोगों को रोजगार मिलना मुश्किल है, महंगाई कम होना मुश्किल है, मुद्दों की बात होना मुश्किल है. मोदी जी कल दो बार बिहार में सभा किए लेकिन मुद्दे की बात एक बार भी नहीं किया. हम चाहते हैं कि वह मुद्दे पर बात करें जिससे जनता को फायदा होगा. उन्होंने 10 साल में क्या कुछ किया है यह बताने से वो परहेज क्यों कर रहे हैं।

भागलपुर में तेजस्वी यादव के ‘Global Investors Summit से 50 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट’ के दावे को PK ने बताया निराधार

 

पटना: भागलपुर लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए लगातार बड़े नेताओं ने जनसभा किए। इसी बीच तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष मे जनसभा को सम्बोधित किया। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमने कहा था कि बिहार में निवेश लायेंगे। तो पटना में इन्वेस्टर मिट किया। 50 हजार करोड़ का निवेशकों से MOU करवाया।

तेजस्वी के दावों की पोल खोल खोलते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले तो ये बताइए कि तेजस्वी यादव नंबर 50 करोड़ कहे हैं, या 50 हजार करोड़ कहे हैं। तेजस्वी यादव के जीवन में पहली बार शायद कोई इस तरह का सम्मेलन हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि देश के ज्यादातर राज्यों में इस तरह के सम्मेलन होते हैं। उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक में जब इस तरह का सम्मेलन होता है तो पचार हजार करोड़ नहीं, ये एमओयू नहीं इसको इंटेंट कहते हैं। ये कोई इन्वेस्टमेंट नहीं होता है। इसमें लोग घोषित करते हैं 30 लाख करोड़, 40 लाख करोड़ और 50 लाख करोड़ और उसके बदले इन्वेस्टमेंट 2 हजार करोड़ का होता है। इसमें देश का कौन सा बड़ा उद्योगपति आया था, जरा ये कोई बता दे। बिहार में कहां पर, कौन सी फैक्ट्री चालू करने की बात हुई या प्रपोजल घोषित हुआ है, ये बता दीजिए।

MOU जिस कागज पर ये लिखा होता है उसकी कीमत होती है ज्यादा: प्रशांत किशोर

तेजस्वी यादव के बौद्धिक स्तर पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को जितनी समझ है उतना ही तो बोलेंगे। बिजनेस समिट के एमओयू की कोई वैल्यू नहीं है और ये नॉन बाइंडिंग एग्रीमेंट है। आप इस समिट में जाइएगा और बिजनेसमैन बनकर कहिएगा कि हम 20 हजार करोड़ रुपये का बिहार में इन्वेस्टमेंट करेंगे। सरकार उसको लिख लेगी कि ये बिहार में 20 हजार करोड़ रुपये का बिहार में इन्वेस्टमेंट करेंगे, तो ये कोई बाइंडिंग एग्रीमेंट नहीं है और इससे पैसा नहीं आया है। मीटिंग में आप आए और आपने कह दिया कि हां! हम पैसा यहां इन्वेस्ट करेंगे। अगर जितने पैसे का एमओयू होता है और उतना पैसा इन्वेस्ट होने लगे तो गुजरात में 90 लाख करोड़ रुपये का एमओयू पिछले 10 सालों में हुआ है। इसकी कोई वैल्यू नहीं है, एक पैसे की भी नहीं है। जिस कागज पर ये लिखा होता है उस कागज की कीमत उससे बहुत ज्यादा है।

‘वह चाचा हैं, जो भी कह लें, मेरे लिए तो आशीर्वाद…’ सीएम नीतीश के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पहले चरण में कम मतदान होने के कारण सभी पार्टियों ने जोरो शोरो से चुनावी प्रचार करना शुरू कर दिया है। इसी बीच चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है। चिराग पासवान ने खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर ने राजद का दामन थाम लिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई है। वहीं इस दौरान तेजस्वी ने प्रेस कॉप्रेंस कर सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोला है।

नीतीश कुमार के इस बयान पर ऐतराज जताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि चाचा जी पूरी तरह से हाईजैक हो गए हैं। लोकसभा चुनाव और देश हित के मुद्दों पर बात करने के बजाए व्यक्तिगत हमला करते हैं। लेकिन वह चाचा हैं तो जो भी कहेंगे वह मेरे परिवार के लिए आशीर्वाद होगा। शनिवार को उनकी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी नीतीश कुमार के बयान पर दुख जताया था।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि एनडीए मुद्दे की बात नही करती। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा ने हाईजैक कर रखा है। मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार जी हमारे परिवार के लिए आदरणीय थे और आगे भी रहेंगे। हम लोग उन सम्मान करते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोकर कहता हूं कि उन्होंने जो भी कहा है या कहते रहते हैं वह सब हमारे लिए आशीर्वाद है। हमारे परिवार के बारे में वह आजकल बहुत कुछ बोलते रहते हैं लेकिन इसे हम आशीर्वचन के रूप में देखते हैं। तेजस्वी ने कहा कि लोकसभा का चुनाव चल रहा है। अब चुनाव के माहौल में यह सब बात करके किसी को फायदा होने वाला नहीं है। ना इससे बिहार के लोगों का भला होगा ना देश के लोगों का। स्थिति ऐसी हो गई है कि चार-पांच लोगों ने मिलकर हमारे चाचा को हाईजैक कर रखा है।

तेजस्वी यादव ने चिराग को दिया झटका, खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर आरजेडी में शामिल

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को बड़ा झटका लगा है। खगड़िया से लोजपा के निवर्तमान सांसद महबूब अली कैसर कल रविवार को आरजेडी में शामिल हो जाएंगे। आरजेडी ने इसकी पुष्टि कर दी है। कैसर ने पिछले दिनों पशुपति कुमार पारस की पार्टी से इस्तीफा देने के बाद चिराग पासवान की पार्टी में जाने का एलान किया था। लेकिन उन्होंने अब पाला बदल लिया है।

चिराग पासवान ने भागलपुर के स्वर्ण कारोबारी राजेश वर्मा को खगड़िया से टिकट देकर मैदान में उतार दिया। टिकट नहीं मिलने के बाद आखिरकार महबूब अली कैसर ने आरजेडी में जाने का फैसला ले लिया।

आरजेडी ने खगड़िया की सीट सीपीएम को दे दी है। ऐसे में महबूब अली कैसर सीपीएम उम्मीदवार का समर्थन कर अब चिराग पासवान को टक्कर देंगे। आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने जानकारी दी है कि कैसर रविवार को आरजेडी में शामिल हो जाएंगे।

उलगुलान रैली में तेजस्वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा – बीजेपी की हवा बिहार में हम अकेले टाइट कर दिए हैं

रांची में रविवार को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों की संयुक्त रैली हो रही है. इसे ‘उलगुलान’ रैली का नाम दिया गया है. इस रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरा गला बैठ गया है. बैठा तो है लेकिन बीजेपी की हवा बिहार में हम अकेले टाइट कर दिए हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हेलीकॉप्टर पर हम अकेले उड़ रहे हैं और बीजेपी के 20-25 हेलीकॉप्टर उड़ रहा है. हम अपना हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिए हैं और बीजेपी की हवा टाइट कर दिए हैं. आप सब लोग प्यार, आशीर्वाद और ताकत देते रहिए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता बार-बार संविधान को खत्म करने की बात कर रहे हैं. जो बाबा साहब अंबेडकर का लिखा हुआ संविधान है. कोई एड़ा गोड़ा बाबा का लिखा हुआ नहीं है यह बाबा साहब अंबेडकर का लिखा हुआ संविधान है. किसी की मां के लाल में दम नहीं जो हमारे देश के संविधान को बदल करके दिखाए. यह बिहार में भी आए थे. बिहार में अभी उनके मंत्रियों लगातार इस बात को कह रहे हैं कि संविधान को खत्म कर देंगे. बोलने से पहले सोच लो अगर सोच रहे हो संविधान को खत्म करने का तो जनता आप लोगों को खत्म कर देगी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम सब एक होकर के मजबूती के साथ लड़ेंगे तो बीजेपी सत्ता में नहीं आने वाली है. आप सब लोग से यही अपील है कि एकजुट होकर के हमारे ‘इंडिया’ गठबंधन के जहां भी कैंडिडेट होंगे जहां भी उम्मीदवार होंगे उनको भारी मतों से आप लोग विजय बनाने का काम कीजिए और बीजेपी के झांसे में नहीं आना है।

 

लालू यादव और तेजस्वी यादव पर नीतीश कुमार ये क्या बोलने लगे, किशनगंज में मुसलमानों के बीच बड़ी अपील…

किशनगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर लालू प्रसाद पर तीखा हमला बोला है।किशनगंज में चुनावी सभा में सीएम नीतीश ने लालू प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि, “आज हम जिन लोगों के साथ हैं क्या वे परिवारवादी हैं लेकिन उ लोग परिवारवादी है.. अपने रहा.. बेटी को बनाया.. बेटा को बनाया और अब सब बेटी को बनवा रहा है। यह कोई तरीका है। कांग्रेस वाले में भी क्या हुआ? आजादी की लड़ाई में कांग्रेस वाला लड़ा और अब आज उसमें कौन है? परिवारे के न हैं, कि कोई दूसरे हैं। इसलिए तो कांग्रेस खत्म होता चला जा रहा है।

किशनगंज से जेडीयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम नीतीश ने कहा कि, “आजादी के लड़ाई में जो कांग्रेस का काम था वह चीज तो वह लोग भूल रहे हैं। बाकी लोगों को न मौका मिलना चाहिए.. यहां तो परिवारे को मौका मिल रहा है।

लालू यादव पर तंज कसते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि ये सब परिवारवादी है, हमलोग आप सभी लोगों को अपना परिवार मानते हैं.. पूरे बिहार को हम अपना परिवार मानते हैं और सबके लिए काम करते हैं।

तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर, 27 अप्रैल को सुनवाई, जानें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर कोर्ट में वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई लोगों के खिलाफ गुरुवार को परिवाद दायर किया गया है. परिवाद दायर बीएसपी पार्टी नेता और अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कराया है. इस मामले में 27 अप्रैल 2024 को मामले में सुनवाई होगी. आवंटित सिंबल के दुरुपयोग करने सहित कई गंभीर आरोप को लेकर मामला दर्ज कराया गया है. चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की गई है।

लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव सहित कई लोगों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. परिवादी सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि चुनाव आयोग ने हमारी पार्टी भारतीय सार्थक पार्टी को सिंबल नाव छाप दिया था. जिसके बाद से इसको छोड़ने और वापस करने के लिए वीआईपी पार्टी लगातार दबाव बना रही थी. इसके बाद भी कई जिलों की चुनावी रैली में मुकेश सहनी और अन्य हमारे सिंबल का यूज कर रहे थे।

वहीं, इसको लेकर परिवादी ने आगे बताया कि आज कोर्ट में मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव, संतोष सहनी सहित कई लोग के खिलाफ में हमारे नाव सिंबल मिलने के बाद भी इसका इस्तेमाल, फर्जीवाड़ा करने और अपने चुनाव में लाभ के लिए खुलेआम प्रचार प्रसार सहित दुरुपयोग को लेकर परिवाद दायर कराया है. जिसे कोर्ट ने एडमिट कर लिया है. अब इसको लेकर 27 अप्रैल को सुनवाई करने की तिथि मुकर्रर की गई है. इसमें हमने आईपीसी की धारा में 420, 467, 466, 471 और 171 की विभिन्न धाराओं में इनके ऊपर अपराधिक मामला दर्ज कराया है।

दलितों की आबरु से खिलवाड़ कर रहे तेजस्वी : बोले जीतनराम मांझी- हर अपमान का जनता जरूर लेगी बदला

बिहार की राजनीति में इन दिनों शब्दों की मर्यादा का ख्याल तक नहीं रखा जा रहा है। यह कहा जाना उस वक्त तार्किक हों जाता है जब बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के सामने उनके परिवार के करीबी माने जाने वाले नेता चिराग पासवान को राजद समर्थकों की तरफ से मां -बहन की गालियां देनी शुरू हो जाती हैं और इसके बाबजूद तेजस्वी उस समय कुछ नहीं कहते। हालांकि, बाद में तेजस्वी इस संदर्भ में यह जरूर कहें हैं कि यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। लेकिन अब यह मामला काफी तूल पकड़ने लगा है। ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।

जीतनराम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अभी तक तो राजद के गुंडे कैमरे के पीछे दलितों पर हमले करते थे। हमारी आबरु के साथ खिलवाड़ करते थे। पर जमुई की सभा में तो तेजस्वी यादव के इशारे पर चिराग पासवान जी जैसे दलित नेता को मां बहन की गालियां दी गई। जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी आपके हर अपमान का बदला बिहार की जनता चुनाव में लेगी।

दरअसल, जमुई में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा के दौरान किसी समर्थक ने चिराग पासवान की मां के लिए गाली जैसे शब्दों का प्रयोग किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर लोजपा रामविलास राष्ट्रीय के अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने इस पर भावुक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेरे सामने कोई राबड़ी देवी या मीसा भारती के बारे में अपशब्द बोलता तो मैं कभी बर्दाश्त नहीं करता। हाजीपुर के एनडीए प्रत्याशी चिराग ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव के कार्यकलापों पर सवाल उठा दिए हैं। जमुई में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को मतदान होना है।

उधर, इस मामले में तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि चिराग पासवान जी को गाली किसने दी? हमने तो नहीं दी। मैंने वह वीडियो देखा है। किसी ने मुझे भेजा था। उसमें यह देखा गया कि पब्लिक में कोई कुछ बोल रहा है। मंच से तो किसी ने उनको कुछ नहीं कहा। अब पब्लिक में कोई गाली दे रहा है तो उसमें क्या कहा जा सकता है। वैसे तो लोग मुझे भी गालियाँ दे सकते हैं। इसलिए बात का बतंगड़ क्यों बनाया जाए?

चिराग पासवान को किसने दी गाली? तेजस्वी ने कहा- यदि मेरे कानों में आई होती वह आवाज तो जरूर देता जवाब, मुझे यह बर्दाश्त नहीं

राजनीति में भाषा की सभी मर्यादाएं टूट रही हैं। जमुई में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा के दौरान किसी समर्थक ने चिराग पासवान की मां के लिए अशब्दों का प्रयोग किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के निवर्तमान सांसद चिराग पासवान ने इस पर भावुक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेरे सामने कोई राबड़ी देवी या मीसा भारती के बारे में अपशब्द बोलता तो कभी बर्दाश्त नहीं करता। इसके बाद अब इस मामले में तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान को कौन गाली दे रहा है? यदि मेरे कानों में उसकी आवाज आती तो मैं भी बर्दाश्त नहीं करता।

तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान जी को गाली किसने दी? हमने तो नहीं दिया। मैंने वो वीडियो देखा है। किसी ने मुझे भी भेजा था। उसमें यह देखा गया की पब्लिक में कोई कुछ बोल रहा है। मंच से तो किसी ने उनको कुछ नहीं कहा। अब पब्लिक में कोई दे रहा है तो उसमें क्या कहा जा सकता है? वैसे तो लोग मुझे भी गालियां दे सकते है। इसलिए इस बात का बतंगड़ क्या बनाना?

तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि मेंरे सामने कोई कहा होता और मेरे कानो में यह बात आती तो इसे कोई बर्दाश्त कर लेता क्या? चुनाव के दौरान कौन बेवकूफ़ होगा जो ऐसी बातें करेगा। पब्लिक में कौन है, क्या है, वह अपना वीडियो बना रहा है। यह वीडियो पब्लिक में से आया है। इसमें मैं क्या कह सकता हूं।

तेजस्वी ने कहा कि मैं मंच से भाषण दे रहा हूं, वहां हजारों लोग हैं और हजारों लोगों में से कोई एक नीचे से वीडियो बनाकर कुछ बोल रहा है। यह नहीं कि वह वीडियो मंच से डाला जा रहा है। तो इसका क्या मतलब रह जाता है। ऐसे तो कितने लोग हमलोगों को भी गलियां देते रहता है, दिन रात। इसलिए यदि कोई नीचे पब्लिक से कोई कुछ बोलता है तो उसका कोई महत्व नहीं रह जाता।

वहीं, जंगलराज को लेकर तेजस्वी ने कहा कि 10 साल से केंद्र में उनकी सरकार है, उनके सांसद हैं, उनके ही विधायक हैं। इसके बावजूद उनको जंगलराज लग रहा है। इससे अधिक उनको क्या कहा जा सकता है। यह तो अपने ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इससे अधिक उनको क्या ही कहा जा सकता है। जब उन्हें अपनी ही सरकार पर भरोसा नहीं है तो मैं क्या कह सकता हूं।

तेजस्वी लिखेंगे किताब

उधर, नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार में नहीं जाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को लेकर मैं कुछ नहीं बोलूंगा। वह हमारे लिए आदरणीय हैं। लेकिन यह बात आप सब लोग जानते हैं कि उनके ही दल में दो-चार लोग ऐसे हैं जिनकी वजह से मुख्यमंत्री जी की छवि को धूमिल किया जा रहा है। नीतीश कुमार का इस्तेमाल किया जा रहा है। जब समय आएगा तो मैं किताब लिखूंगा। उसमें उन नाम का जिक्र भी करूंगा। मैं उनके बेटे की तरह हमेशा खड़ा था। लेकिन कुछ लोगों को यह नागवार गुजरा कि मैं उनके साथ क्यों खड़ा हूं।