Tag Archives: Virat kohli

KKR Vs RCB: अब तो दिल्ली पुलिस ने भी ले लिए गंभीर-कोहली के मजे, झगड़े के बाद गले मिलने पर किया पोस्ट

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर के बीच अक्सर विवाद देखने को मिलता है। दोनों के बीच कई दफा बीच मैदान झगड़े हो चुके हैं। हाल ही में जब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे, इस दौरान भी कोहली और गंभीर के बीच बहस देखने को मिली थी। यह मामला खूब सुर्खियों में रहा था। लेकिन अब जब केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया, तो फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि यह मुकाबला हाईवोल्टेज होगा। लेकिन गंभीर और कोहली ने एक दूसरे को गले लगा लिया। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो गई। यहां तक की दिल्ली पुलिस ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट डालकर गंभीर और कोहली के मजे लिए।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1773735345110253576?s=20

दिल्ली पुलिस ने क्या पोस्ट किया

आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल 2024 का दसवां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले से पहले फैंस सोशल मीडिया पर जबरदस्त माहौल बना रहे थे। फैंस इस मैच को लेकर इसलिए भी उत्साहित थे, क्योंकि मुकाबले में आमने-सामने विराट कोहली और गौतम गंभीर थे। लेकिन मैच के बीच जब ब्रेक हुआ, तो कोहली और गंभीर ने एक दूसरे को गले लगाकर सारा माहौल ही खत्म कर दिया। सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती की कहानी चलने लगी। तरह-तरह के मीम्स बनने लगे। इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी मौका पर चौका मार दिया। दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कोहली और गंभीर की गले लगने की फोटो पोस्ट की है। इस पोस्ट पर कैप्शन दिया है कि ‘किसी भी समस्या में मदद के लिए 112 तैयार है’। फिर क्या था, यह पोस्ट खूब वायरल हो गया है।

https://x.com/DelhiPolice/status/1773763728611430477?s=20

आखिरी सीजन में बढ़ गया था विवाद

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच वैसे तो आईपीएल में ही कई बार आमना-सामना हो चुका है। लेकिन ताजा मामला आईपीएल 2023 में देखने को मिला था। इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक और आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बीच मैच के दौरान झगड़ा हो गया था। दोनों के बीच खूब बहस होने लगा था। इस बीच गौतम गंभीर नवीन उल हक के बचाव में मैदान पर आ गए और कोहली से भिड़ गए। नवीन और कोहली के बीच की लड़ाई में गंभीर भी शामिल हो गए, इससे झगड़े की आग बुझने की बजाय और अधिक भड़क गया। इस दौरान गंभीर और कोहली के बीच खूब बहस हुआ था। लेकिन अब आरसीबी बनाम केकेआर के बीच हुए मैच में कोहली और गंभीर ने एक दूसरे को गले लगाकर इस धधकती आग को शांत कर दिया है।

RCB Vs KKR: विराट कोहली और गौतम गंभीर मिले गले, जानिए दोनों के बीच क्या बात हुई

IPL 2024 के 10वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 16 ओवर के बाद स्टैटिजिक टाइम आउट हुए। इस दौरान विराट कोहली और गले लगे। इस दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई।

https://x.com/JioCinema/status/1773734957208211780?s=20

बेटे के बारे में हुई बातचीत

स्टैटिजिक टाइम आउट के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी रणनीति तैयार कर रहे थे। इसी दौरान कोलकाता के खेमे से गौतम गंभीर और RCB से विराट कोहली ने मुलाकात की। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। इस दौरान गंभीर ने इशारों ही इशारों में विराट कोहली के बेटे अकाय के बारे में पूछा। इस दौरान दोनों खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों की इस मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले पिछले सीजन दोनों के बीच विवाद देखने को मिला था। तब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स की सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे।

https://x.com/ImTanujSingh/status/1773732704833646796?s=20

कोहली ने बनाए 83 रन

मुकाबले की बार करें तो विराट कोहली शतक से चूक गए। उन्होंने 59 गेंदों पर नाबाद 83 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में विराट ने 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए। कोहली की इस पारी की बदौलत RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। कोहली के अलावा कैमरून ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन की पारी खेली। कोलकाता को जीत के लिए 183 रनों की दरकार है।

IPL 2024: विराट कोहली ने पहले ही मुकाबले में रचा इतिहास, यह रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले भारतीय

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के पहले ही मैच में इतिहास रच दिया है। खिलाड़ी ने चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में यह बड़ा कारनामा कर दिखाया है। विराट कोहली यह इतिहास रचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। वहीं, विराट इस इतिहास को बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के अलावा 5 ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है। चलिए आपको बताते हैं कोहली ने चेन्नई के खिलाफ क्या इतिहास रचा है।

https://x.com/RCBTweets/status/1771193362336391243?s=20

कोहली ने क्या इतिहास रचा

विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ 6 रन बनाते ही बड़ा कारनामा कर दिखाया है। विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अपने 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं। कोहली से पहले सिर्फ 5 ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम 12 हजार से अधिक टी20 रन हैं। खास बात है इन 5 बल्लेबाजों में से एक भी बल्लेबाज भारतीय नहीं हैं। कोहली टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। कोहली के बाद टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन रोहित शर्मा के नाम हैं। रोहित ने टी20 क्रिकेट में अभी तक 11156 रन बना लिए हैं। रोहित के बाद इस सूची में तीसरे स्थान पर शिखर धवन का नाम आता है। गब्बर के नाम से मशहूर खिलाड़ी शिखर धवन ने टी20 क्रिकेट में कुल 9645 रन बनाए हैं।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1771194570010771673?s=20

कोहली ने रचा एक और इतिहास

विराट कोहली ने आज की पारी के साथ ही चेन्नई के खिलाफ अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। कोहली किन्हीं दो टीमों के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने चेन्नई के खिलाफ भले ही सिर्फ 21 रनों की पारी खेली है, लेकिन फिर भी कोहली ये 2 ऐतिहासिक पारी खेलने में सफल रहे हैं। आज के मैच में कोहली का बल्ला आग उगल सकता था। कोहली एक छक्का भी लगा चुके थे, लेकिन वह अपनी पारी को बड़ी नहीं कर सके।

टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल: 14562 रन

शोएब मलिक: 13360 रन

कीरोन पोलार्ड: 12900 रन

एलेक्स हेल्स: 12319 रन

डेविड वार्नर: 12065 रन

विराट कोहली: 11994 रन

टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

विराट कोहली: 11994 रन

रोहित शर्मा: 11156 रन

शिखर धवन: 9645 रन

सुरेश रैना: 8654 रन

रॉबिन उथप्पा: 7272 रन

IPL 2024: चेपॉक में विराट ने लूट ली महफिल, बीच मैदान करने लगे डांस, वायरल Video

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से फैंस को रोमांचित करते दिखे हैं। दूसरी पारी में जब किंग कोहली बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, इस दौरान स्टेडियम में साउथ फिल्म के हीरो विजय थलपति की एक फिल्म का एक गाना बज रहा था। कोहली इस गाने पर थिरकने लगे, फिर क्या था फैंस ने भी खुश होकर विराट-विराट के नारे लगाने शुरू कर दिए।

https://x.com/sportysid18/status/1771224790679830838?s=20

2 महीने तक फैंस ने मिस किया इंटरटेनमेंट

विराट कोहली मैच के बीच अक्सर फैंस को रोमांचित करते दिखते हैं। वह बीच मैच या तो डांस करने लगते हैं या फिर किसी की एक्टिंग करने लगते हैं, इससे भी नहीं तो वह कुछ से कुछ इशारा करके फैंस को रोमांचित करने का काम करते हैं। चेपॉक स्टेडियम में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। विराट कोहली मैच के बीच अचानक डांस करने लगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस विराट के इस वीडियो पर खूब मजे ले रहे हैं। किंग कोहली के करोड़ों फैंस इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान विराट के इस इंटरटेनमेंट को मिस कर रहे थे। लेकिन अब कोहली 2 महीने से भी अधिक समय के बाद वापसी कर रहे हैं। कोहली ने मैदान पर वापसी करने के साथ ही एक बार फिर से फैंस का मनोरंजन करना शुरू कर दिया है।

https://x.com/Pvt_insaann/status/1771229760108081197?s=20

चेपॉक में कोहली का प्रदर्शन

आरसीबी और चेन्नई के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2024 के पहले मैच में विराट कोहली अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। कोहली इस मैच में सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कोहली ने 20 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने एक शानदार सिक्स भी लगाया। जब फाफ डू प्लेसिस और मैक्सवेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज आउट हो गए थे, तो ऐसा लगा कि अब विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी निकलेगी, क्योंकि यहां से विराट का मैदान पर टिके रहना काफी जरूरी थी, लेकिन कोहली 21 रन पर अपनी टीम को बीच मझधार में छोड़कर आउट हो गए। हालांकि बाद में आरसीबी की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए आए दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने पारी को संभाली और टीम का स्कोर 173 तक पहुंचा दिया।

RCB Vs CSK: ऑक्शन में ही आरसीबी से हो गई थी चूक! इन 2 फ्लॉप खिलाड़ी पर लुटा दिए थे करोड़ों रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में करारी हार मिली है। बेंगलुरु के करोड़ों फैंस एक तरफ इस उम्मीद में हैं कि आईपीएल 2024 की ट्रॉफी उनकी फेवरेट टीम आरसीबी जीतेगी, लेकिन चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली की टीम को जिस कदर एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है, इससे फैंस को भारी निराशा हुई है। ऐसे में फैंस सोच रहे होंगे बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ गलती कर दी, जिसके कारण मैच गंवाना पड़ा है। लेकिन सच्चाई तो ये है कि आरसीबी से ऑक्शन में ही गलती हो गई थी। आरसीबी ने जिन 2 खिलाड़ियों पर सबसे बड़ा दांव खेला था, उनका प्रदर्शन उस लायक था ही नहीं। चलिए हम आपको बताते हैं कौन हैं ऐसे 2 खिलाड़ी।

https://x.com/IPL/status/1771242350913720527?s=20

बेंगलुरु ने सबसे अधिक रकम किस पर लुटाए

आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में आरसीबी फैंस उम्मीद कर रहे थे कि बेंगलुरु की टीम किसी दिग्गज खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करेगी, लेकिन बेंगलुरु ने ऑक्शन में जिन 2 खिलाड़ियों पर सबसे बड़ा दांव खेला था, उन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन उस लायक नहीं था। आरसीबी ने सबसे बड़ी बोली वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर लगाई थी। बेंगलुरु ने जोसेफ को 11.5 करोड़ की भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। जोसेफ की सीएसके के खिलाफ खूब पिटाई हुई है। खिलाड़ी ने इस मैच में 3.4 ओवर में 38 रन लुटाए हैं और एक भी विकेट नहीं ले सके। अब इस पर सवाल खड़े होने लगा है। आरसीबी का सबसे मुख्य प्लेयर्स रन लुटा रहा है।

https://x.com/IPL/status/1771247114493780471?s=20

बेंगलुरु की फ्लॉप चाल

फैंस भी सोशल मीडिया पर भड़क उठे हैं। फैंस इसका मजाक भी बना रहे हैं कि आरसीबी ने किस खिलाड़ी को इतना दाम दे दिया। बता दें कि जोसेफ के पास ज्यादा आईपीएल मैच खेलने का अनुभव भी नहीं है। खिलाड़ी के पास सिर्फ 20 आईपीएल मैच खेलने का अनुभव है। इन 20 मैचों में उन्होंने 9.26 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं और 20 विकेट लिए हैं। जोसेफ ने आईपीएल 2023 में 7 मैचों में 7 विकेट लिए थे। इस साल भी उन्होंने 9.38 की इकॉनमी से रन लुटाए थे, लेकिन फिर भी बेंगलुरु ने जोसेफ को 11.5 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। यह आरसीबी का फ्लॉप फैसला साबित हो रहा है।

https://x.com/IPL/status/1771269738473165170?s=20

यश दयाल को 5 करोड़ में खरीदा

आसीबी ने एक अन्य खिलाड़ी यश दयाल को 5 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। यश ने आईपीएल 2023 गुजरात टाइटंस के लिए खेला था, लेकिन इस सीजन वह आरसीबी के हिस्सा बने हैं। यश दयाल का भी रिकॉर्ड कुछ ऐसा नहीं है, जिसके कारण उन पर कोई टीम 5 करोड़ की रकम खर्च करना चाहेगी। यश के पास सिर्फ 15 आईपीएल मैच खेलने का अनुभव है। इन 15 मैचों में खिलाड़ी ने 9.98 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं और 14 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में खिलाड़ी ने 9 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे। खास बात है कि उन्होंने आखिरी आईपीएल में भी 9.25 की इकॉनमी से रन लुटाए थे। बावजूद इसके बेंगलुरु ने उन्हें 5 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया।

दूसरी बार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर गूंजने वाली हैं किलकारियां, इस क्रिकेटर ने किया कन्फर्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लंबे समय से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, अभी तक विराट कोहली या फिर अनुष्का में से किसी ने इसकी अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन अब एबी डिविलियर्स ने इसे लेकर खुलासा कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि यह कपल सच में अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहा है।

एबी डिविलियर्स ने किया बड़ा खुलासा

दरअसल, एबी डिविलियर्स ने शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर क्वेश्चन-आंसर सेशन के दौरान इस बात का खुलासा किया, जिसमें यह पुष्टि की गई कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। जब एक फैन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में कोहली की अनुपस्थिति और अंतिम तीन मैचों में उनकी संभावित वापसी के बारे में पूछा।

तो डिविलियर्स ने शेयर किया, ‘मैंने उन्हें टेक्स्ट किया था, उनसे सुना था। मैं बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, मुझे बस इतना पता है कि वह ठीक हैं और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ कुछ टेस्ट मैच में पहली बार न आने का यही कारण है’।

आने वाला है दूसरा बच्चा

इसके बाद डिविलियर्स ने कहा कि मैंने उन्हें मैसेज किया था। मैंने उन्हें लिखा, ‘कुछ समय से आपसे मिलना चाहता था, बिस्कुट। आप कैसे हैं। फिर डिविलियर्स ने कोहली का मैसेज पढ़ते हुए उनका जवाब बताया। कोहली ने लिखा, ‘अभी बस अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है। मैं अच्छा हूं’।

डिविलियर्स ने कोहली द्वारा परिवार को प्राथमिकता देने पर उनका सपोर्ट किया और कहा, ‘हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। हां, यह परिवार का समय है और चीजें उनके लिए महत्वपूर्ण हैं। अगर आप खुद के प्रति सच्चे और सच्चे नहीं हैं, तो आप ट्रैक खो देते हैं। आप यहां किस लिए हैं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोगों की प्राथमिकता परिवार है। आप इसके लिए विराट को जज नहीं कर सकते’।

IND Vs AFG: कोहली को Hug करने वाले फैन का हुआ जोरदार स्वागत, गांव वालों ने पहनाए फूलों के हार

भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला था। इस मैच के दौरान जब कोहली बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान एक फैन सिक्योरिटी तोड़ते हुए मैदान में घुस गए और कोहली को गले से लगा लिया। फैन का कहना है कि वह कोहली को बहुत लाइक करते हैं, इस कारण से उन्होंने सिक्योरिटी तोड़कर कोहली को गले लगाने की हिम्मत की है। इस अपराध के कारण फैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

गांव में हुआ फैन का स्वागत

बीच मैदान पर ही सिक्योरिटी ने उन्हें कोहली के पास से हटाया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया। कोहली के पास जाने के अपराध में पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उन्हें रिहा भी कर दिया गया था, पुलिस ने शख्स को लेकर कहा कि उन्होंने खुद को वायरल कराने के लिए ऐसा किया था। अब बाद में जब कोहली का फैन अपने गांव लौटा, तो वहां जो दिखा वह सचमुच हैरान करने वाला था। सिक्योरिटी तोड़कर कोहली को गले लगाने वाले फैन का उनके गांव में जोरदार स्वागत किया गया है।

https://twitter.com/AkshatOM10/status/1747096987462422924?t=EbctjjtQeQaoBjJynwxVZw&s=19

आईपीएल में भी घट चुकी है ऐसी घटना

इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कोहली के फैन के स्वागत कई लोग पहुंचे हैं। उनमें से एक शख्स उन्हें फूलों का हार पहना रहे हैं। अब यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कोहली के फैन द्वारा इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। कोहली के फैन इस कदर दीवाने रहते हैं कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि वह किसी अपराध को अंजाम देने जा रहे हैं। आईपीएल के दौरान भी कई दफा देखने को मिला है, जब कोहली के फैन उनसे मिलने के लिए बीच मैदान में गए हैं।

विराट कोहली का नहीं कोई तोड़, बने ‘Athlete Of The Year’; लियोनेल मेसी को भी पछाड़ा

साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी शानदार रहा है। विराट कोहली इस साल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी रहें। इसके अलावा विराट कोहली वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। इसके बाद अब विराट कोहली साल 2023 के आखिरी दिन एथलीट ऑफ द ईयर भी बन गए हैं। जी हां प्यूबिटी स्पोर्ट ने एथलीट ऑफ द ईयर को लेकर इंस्टाग्राम पर एक सर्वे किया। जिसमें एथलीट ऑफ द ईयर को लेकर प्यूबिटी स्पोर्ट ने फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी और विराट कोहली का नाम रखा था।

कोहली को मिले 78 फीसदी वोट

प्यूबिटी स्पोर्ट के सर्वे में विराट कोहली ने लियोनल मेसी को पछाड़कर एथलीट ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया। इस सर्वे में विराट कोहली को 78 फीसदी वोट मिले। जो लियोनल मेसी से काफी ज्यादा थे। इससे पहले लियोनल मेसी टाइम्स एथलीट ऑफ द ईयर जीत चुके हैं लेकिन इस बार प्यूबिटी स्पोर्ट सर्वे में विराट कोहली ने बाजी मारी है।

https://x.com/CricCrazyJohns/status/1741464934309871737?s=20

विराट कोहली के लिए खास रहा साल 2023

विराट कोहली के लिए साल 2023 बेहद खास रहा है। इस विराट ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जिसमें सबसे बड़ा रिकॉर्ड रहा 50 वनडे इंटरनेशनल शतक का। वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक है वहीं अब विराट कोहली के नाम 50 शतक हो गए है।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1741456012006109334?s=20

अपना 50वां वनडे शतक विराट कोहली ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था। इसके अलावा विराट कोहली विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहें। विराट ने विश्व कप 2023 के 11 मैचों में 765 रन बनाए थे। जिसके लिए उनको प्लेयर ‘ऑफ द टूर्नामेंट’ भी चुनमा गया था। साल 2023 में विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे हैं। इस साल विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 2048 रन बनाए है।

IND Vs SA: सेंचुरियन टेस्ट के लिए विराट कोहली ने बनाया खास प्लान, अफ्रीकी पेसर्स की अब खैर नहीं

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में अब 2 दिन से भी कम का समय रह गया है। 26 दिसंबर को दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर अब दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। वहीं विराट कोहली ने भी अब साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों से निपटने के लिए एक खास प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत आज विराट कोहली ने नेट्स पर प्रैक्टिस की।

विराट ने छोटी पिच पर की प्रैक्टिस

विराट कोहली ने आज नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की। सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए विराट कोहली ने आज छोटी पिच पर प्रैक्टिस की। छोटी पिच पर विराट ने इसलिए प्रैक्टिस की है ताकि वो साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की उछाल भरी गेंदों का अच्छे से सामना कर सकें।

विराट कोहली अब पहले टेस्ट में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वनडे विश्व कप 2023 के बाद विराट कोहली अब टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के कंधों पर काफी जिम्मेदारी होगी।

सेंचुरियन में विराट हैं शतकवीर

सेंचुरियन में एक बार फिर से विराट कोहली पर नजरें रहने वाली है। साल 2018 में आखिरी बार इस मैदान पर ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी। इस मैच में विराट कोहली का जमकर चला था। खासकर मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी।

इस मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने 153 रनों की पारी खेली थी। अब एक बार फिर से फैंस विराट कोहली से ऐसे ही शतकीय पारी की उम्मीद होगी। वैसे भी सेंचुरियन की पिच को बल्लेबाजों के काफी अच्छा माना जाता है।