मौसम ने ली करवट तेजी से गिरेगा पारा, 26 से 31 जनवरी के बीच इन जगहों पर पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड

Breaking News:
बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को बनाया कॉल गर्ल, सेक्स रैकेट में पकड़ी गई
बंद कमरे में प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, पति ने बेरहमी से की हत्या
बिहार के मुख्य सचिव और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के खिलाफ हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज
CM अमरिंदर सिंह के फैसले का जबरदस्त विरोध, AAP ने कहा- पीके ने ही कराया था झूठा वादा
Bihar,India
Tuesday, Mar 2, 2021
मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बार-बार अपना मिजाज बदल रहा है। कभी एकदम में ठंड बढ़ती है तो कभी एकदम से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगता है। शहर में सुबह और शाम को ठंडी हवा ने लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास कराया है। रात की अपेक्षा दिन में ज्यादा ठंड पड़ रही है। रात को न्यूनतम तापमान बीते तीन दिन में 5 डिग्री तक उछला है। जिस कारण रात को उतनी ठंड नहीं है, लेकिन कोहरा और धूप न निकलने से दिन में अधिकतम तापमान लगातार गिर रह है, जिससे लोगों को गलन वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
शहरों में भी सर्दी का सितम जारी है। ग्वालियर के साथ दतिया, भिंड, शिवपुरी शहर भी बराबर ठंडे बने हुए हैं। रात से सुबह तक कोहरा रहा है और धूप भी देर से निकल रही है। यही कारण है कि धूप उतनी तेज नहीं है। इस वजह से ही दिन में मौसम अभी ज्यादा ठंडा बना हुआ है, पर रात को पारे की चाल उल्टी हो गई है।
वहीं बात प्रदेश के इंदौर शहर की करें तो रात का पारा जहां सामान्य से 8 डिग्री 18.4 डिग्री रिकार्ड हुआ। वहीं, सुबह 9 बजे अधिकतम पारा 23 डिग्री से ज्यादा रहा। माना तो ऐसा जाता है कि दिसंबर से ज्यादा ठंड जनवरी में पड़ती है, लेकिन इस बार 2-3 दिन को छोड़ सर्दी गायब रही। 26 जनवरी से मौसम सर्द होने के आसार हैं। इस वक्त दक्षिण-पश्चिमी हवा 12 किमी की गति से चल रही है जो समुद्री क्षेत्र से आ रही है। इस वजह से बादल बन रहे हैं। हवा की दिशा बदलने के बाद तापमान में गिरावट आएगी।