KatiharTrending

कटिहार में शादी के बंधन में बंधे 2 दिव्यांग जोड़े, सामाजिक संस्था की पहल पर धूमधाम से संपन्न हुआ सामूहिक विवाह

बिहार के कटिहार में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जोड़ों की सामूहिक शादी का आयोजन किया गया. जिसके तहत दो दिव्यांग जोड़े अग्नि को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंध गए. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर इलाके का है, जहां दोनों जोड़े सात जन्मों के लिए एक दूसरे के जीवनसाथी बन गए हैं. वहीं इस शादी में परिजनों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उनके मंगल जीवन की कीमना की।

bh ktr raj 01 shadi avb bh 10009 04122023044430 0412f 1701645270 928 scaled

कटिहार में दिव्यांग जोड़ों की शादी: बताया जा रहा है कि मनोज को बचपन से ही चलने परेसानी होती थी, जिस कारण कहीं भी उसके रिशते की बात नहीं बन पा रही थी. कुछ यही हाल लक्ष्मी का था जो कम रौशनी की वजह से पूरी तरह देख नहीं पाती है. कोसी क्षेत्रीय वृद्ध विधवा विकलांग समिति ने पहल करते हुए दोनों के परिवारों से बात की और फिर दोनों के के रिशता लेकर आई. शादी की बात सुनकर दोनों के परिजनों ने अपनी रजामंदी दी।

bh ktr raj 01 shadi avb bh 10009 04122023044430 0412f 1701645270 1038 scaled

धूमधाम से हुई दो जोड़ों की शादी:बता दें कि स्थानीय सिंधी पंचायत भवन में सामूहिक शादी का आयोजन किया गया. जिसमें दोनों वर-वधू ने एक दूसरे को माला पहनाकर वैवाहिक जीवन में कदम रखा. संस्था के सचिव शिवशंकर रमाणि बताते हैं कि इस आयोजन के दौरान समाज के हर शख्स ने शिरकत की है. नवविवाहित जोड़े को लोगों ने खुशी-खुशी आशीर्वाद दिया और खुशहाल जीवन की कामना की है. इस दौरान नवविवाहित जोड़े को परिवार बसाने के लिये सामान भी दिया गया है।

bh ktr raj 01 shadi avb bh 10009 04122023044430 0412f 1701645270 724 scaled

हमारी संस्था की ओर से दिव्यांग जोड़ों की शादी कराई जाती है. इसके तहत ही एक सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ जिसमें दो जोड़ों की शादी कराई गई है. नवविवाहित जोड़े को परिवार बसाने के लिये सामान भी दिया गया है.”-शिवशंकर रमाणि, संस्था के सचिव


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी