National

आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या हैं तेल के दाम

Published by
Share

सप्ताह के पहले दिन ही देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।वहीं वैश्विक बाजार में भी कच्चे तेल के दाम बढ़ गए।

देश के ज्यादातर शहरों में आज यानी 15 जनवरी को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. हालांकि देश के प्रमुख चारों महानगरों में तेल की कीमतें आज भी स्थिर बनी हुई हैं. उधर वैश्विक बाजार में भी क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. जिसका असर देश में देखने को मिल रहा है. सोमवार को अंतराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.22 प्रतिशत यानी 0.16 डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद ये चढ़कर 72.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.34 फीसदी यानी 0.27 डॉलर चढ़कर 78.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए।

यूपी के शहरों में क्या हैं तेल के दाम

अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां के ज्यादातर शहरों में आज यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं या तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. आगरा में पेट्रोल-डीजल 21-21 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.63 और 89.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल 28 तो डीजल 27 पैसे सस्ता होकर 96.71 और 89.86 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 92-90 पैसे गिरकर क्रमशः 96.66 और 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है।

बहराइच में पेट्रोल 51 पैसे गिरकर 97.11 और डीजल 49 पैसे सस्ता होकर 90.30 रुपये लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दाम 10-10 पैसे गिरकर क्रमशः 96.47 और 89.66 रुपये लीटर पर आ गए हैं. वाराणसी में ईंधन के दाम 15-15 पैसे चढ़कर 96.89 और 90.08 रुपये लीटर हो गए हैं. उधर सहारनपुर में पेट्रोल डीजल 44-44 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 97.03 और 90.19 रुपये लीटर पर आ गया है।

चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24
Published by

This website uses cookies.

Read More