रेलवे पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध आतंकी को नई दिल्ली स्टेशन से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान 41 वर्षीय रियाज अहमद के रूप में हुई। वह 31 जनवरी,2024 में सेना से सेवानिवृत्त हुआ है।

आरोपी हाल में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा कुपवाड़ा से पकड़े गए आतंकी माड्यूल का हिस्सा रहा है। पीओके में मौजूद आतंकियों से एलओसी पर खुर्शीद अहमद और गुलाम सरवर के साथ हथियार लेने में भी वह शामिल रहा है। डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, जांच एजेंसियों से पता चला था कि उन्हें रियाज की तलाश है। वह आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा है।

हाल में कुपवाड़ा से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों ने उसके नाम का खुलासा किया। पुलिस ने उनसे पांच एके राइफल, पांच मैगजीन, 16 छोटी एके गोलियां बरामद की हैं। इस बाबत कुपवाड़ा में मामला भी दर्ज है। जांच में पता चला कि पीओके से लश्कर आतंकी मंजूर अहमद शेख उर्फ शकूर और काजी मोहम्मद खुशल ने यह हथियार भेजे हैं।