भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार के चुनावी रण में उतर गए. आज उनकी पहली सभा भागलपुर में हुई. जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में चाहे देश की राजनीति हो या प्रदेश की, 10 सालों में बड़ा परिवर्तन आया है. पहले कहा जाता था कि यहां कुछ नहीं बदल सकता है. यहां के सारे नेता बेईमान हैं. लेकिन पीएम मोदी ने 10 सालों में आम आदमी की इस मानसिकता को बदल दिया है।

जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे बचपन के 20 साल बिहार में ही बीते हैं. पहले की स्थिति से हम अच्छी तरह वाकिफ हैं. हमने वह दिन देखे हैं. लेकिन आज बदलते बिहार, बदलता भागलपुर को अपनी आंखों से देख रहा हूं. यह बदलाव राजनीतिक सोच की वजह से हो पाया है. आज विकासवाद की राजनीति हो रही है. बिहार राजनीतिक दृष्टि से बहुत ही सजग है. यहां के लोग देश और प्रदेश के प्रति अपने दायित्व से पीछे नहीं हटते हैं. मैं बिहार को अच्छी तरह से जानता हूं.  उन्होंने कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था पिछड़ते जा रही है. भारत की अर्थ व्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है. आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर की बन गई है. जिस ब्रिटेन ने हम पर 200 साल राज किया. हमने उसको पछाड़कर भारत को पांचवें नंबर पर खड़ा कर दिया है. अगर आपने यहां के उम्मीदवार को जीता कर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायेंगे तो भारत तीसरे नंबर के अर्थव्यवस्था बन जाएगा।