भागलपुर नगर निगम पहले नक्शा के अनुसार मकान नहीं बनाने पर चुप्पी साधे रहता है, जब वह निर्माण पूरा हो जाता है तो तो उसे तोड़ने का आदेश जारी करता है। तिलकामांझी इलाके में आशियाना रिट्रीट अपार्टमेंट के संचालक को नक्शा से अलग जो भी निर्माण हुआ है, उसे तोड़ने का आदेश निगम प्रशासन ने जारी किया है। 15 दिसंबर को जारी आदेश में कहा है कि इसके लिए कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व वास्तुविद की टीम से कहा गया है कि वह अपने स्तर से जाकर कार्रवाई को सुनिश्चित करें। शहर में कई ऐसे बिल्डिंगों को निगम प्रशासन ने नक्शा के अनुसार निर्माण नहीं करवाने पर तोड़ने का आदेश दिया है। कुछ भवनों के उस हिस्से को तोड़ा भी गया है। लेकिन सवाल यह है कि जब निर्माण हो रहा था उस वक्त निगम की टीम ने क्यों अनदेखी की, इस पर निगम प्रशासन एक्शन नहीं ले रहा है। अवैध निर्माण या नक्शा के अनुसार निर्माण हो रहा है या नहीं, यह नक्शा पास करने के दौरान शामिल इंजीनियर, तहसीलदार व नक्शा शाखा प्रभारी की रहती है। लेकिन ये लोग तभी जांच में जाते हैं जब कोई शिकायत करने लिखित तौर पर सामने आता है।