मौर्य, पुरबिया, सियालदह-बलिया सहित 14 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। इसके साथ हीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर परिचालन किया जायेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा स्टेशन का यार्ड रिमाडलिंग, छपरा एवं गौतम स्थान के बीच विद्युतीकरण तथा छपरा और छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए एनआई कार्य किया जाना है।

इस कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद तथा कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जाएगा। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा। जिसके पूर्ण हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी।

परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लंबी दूरी की गाड़ियों के लिए यात्रियों को प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे तथा यात्रियों की सुविधा के लिए कुल आठ प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे। इससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा।

रद्द ट्रेनें

गाड़ी सं. 05241/05242 सोनपुर- पंचदेवरी- सोनपुर स्पेशल – 19 दिसंबर से 08 जनवरी 24 तक। – गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर- हटिया मौर्य एक्सप्रेस- 20 दिसंबर से 08 जनवरी 24 तक। – गाड़ी सं. 15027 हटिया- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस- 21 दिसंबर से 09 जनवरी 24 तक। – गाड़ी सं. 12529/ 12530 लखनऊ- पाटलिपुत्र- लखनऊ एक्सप्रेस- 23, 29 एवं 30 दिसंबर को। – गाड़ी सं. 15279 सहरसा- आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस- 21, 24, 28 एवं 31 दिसंबर तथा 04 जनवरी 24 को। – गाड़ी सं. 15280 आनंद विहार- सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस- 22, 25, 29 दिसंबर तथा 01 एवं 05 जनवरी 24 को। – गाड़ी सं. 13137 कोलकाता- आजमगढ़ एक्सप्रेस- 25 दिसंबर एवं 01 जनवरी 24 को।

गाड़ी सं. 13138 आजमगढ़- कोलकाता एक्सप्रेस – 26 दिसंबर एवं 02 जनवरी 24 को। – गाड़ी सं. 13105 सियालदह- बलिया एक्सप्रेस- 28 दिसंबर से 08 जनवरी 24 तक। – गाड़ी सं. 13106 बलिया- सियालदह एक्सप्रेस- 29 दिसंबर से 09 जनवरी 24 तक। – गाड़ी सं. 19165 अहमदाबाद- दरभंगा साबरमती एक्स- 27, 29, 31 दिसंबर तथा 03 जनवरी 24 एवं 05 जनवरी 24 को। – गाड़ी सं. 19166 दरभंगा- अहमदाबाद साबरमती एक्स- 30 दिसंबर तथा 01, 03, 06 एवं 08 जनवरी 24 को। – गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद- दरभंगा स्पेशल- 29 दिसंबर तथा 05 जनवरी 24 को। – गाड़ी सं. 09466 दरभंगा- अहमदाबाद स्पेशल – 01 जनवरी 24 तथा 08 जनवरी 24 को।

छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नान इंटरलाक था और मैनुअली गाड़ियों को संचालित किया जाता था, वह इंटरलाक हो जायेगा, जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा। इन्होंने बताया कि गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत के साथ बहुत सुविधा होगी। परिणामस्वरूप यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी।