सर्राफा बाजार में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को सोने की कीमतों में 500 तो चांदी का भाव 2000 रुपये से ज्यादा ऊपर चढ़ गया।

मुख्य तथ्य

  • भारतीय सर्राफा बाजार में भारी उछाल
  • महंगा हुआ सोने और चांदी खरीदना
  • 61,900 के पार सोना, 72,400 हुई चांदी

भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह की शुरुआत में गिरावट देखने को मिली. लेकिन कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन जबरदस्त उछाल आया. जिससे सोना और चांदी एक बार फिर से महंगे हो गए. कल यानी शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन था. इस दिन (16 फरवरी) सोने की कीमतों में गुरुवार के मुकाबले 500 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई तो वहीं चांदी के दाम 2000 रुपये से ज्यादा बढ़ गए. फिलहाल भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 56,778 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 61,940 रुपये  प्रति 10 ग्राम बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत बढ़कर 72,400 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं।