दरभंगा: बुधवार रात बिहार के दरभंगा में सड़क हादसा हुआ है. घटना जिले के बरगांव ओपी थाना क्षेत्र के दरभंगा-सहरसा मुख्य मार्ग एसएच-17 स्थित बजरंग चौक की है. जहां हाइवा और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

हाइवा ने बाइक सवार को कुचला: मृतक की पहचान आसी गांव के निवासी मो. बदरूल के 20 वर्षीय पुत्र मो. अनवर और मो. अंसार के 27 वर्षीय पुत्र मो. अंजर के रूप में हुई है. वहीं अस्पताल में दम तोड़ने वाले तीसरे युवक की पहचान मों मोतिम के 17 वर्षीय बेटे मोहमद फरहान के रूप में की गई है. उधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर वरीय अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों समझा-बुझाकर शांत कर यातायात को बहाल किया।

दोस्त के साथ ससुराल से लौट रहा था युवक: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मो. बदरूल अपने दो दोस्तों के साथ एक बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल कोठराम से अपने गांव आसी लौट रहा था. उसी क्रम में बजरंग चौक पर रात्रि करीब 9 बजे मिट्टी खाली कर सुपौल से कमला तटबंध की तरफ जा रहे हाइवा ने जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मुआवजे की घोषणा के बाद लोग शांत: घटना के बाद बड़गांव ओपी सहित जमालपुर, कुशेश्वर स्थान और बिरौल के थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल को घटना स्थल पर तैनात किया गया. वहीं, देर रात करीब 12 बजे एसडीएम उमेश कुमार भारती और एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि के समझाने और मुआवजा की घोषणा के बाद लोग शांत हुए।

“घटना की सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. हालांकि बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं सभी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सीज कर थाने पर ले जाया गया है.”- कल्पना कुमारी, ओपी प्रभारी, बड़गांव