पटना: 13 जुलाई को हुए लाठीचार्ज में घायल महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिंग्रीवाल ने कोतवाली थाना में आवेदन देकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार,डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत पटना के डीएम,एसएसपी समेत अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।

वहीं राजधानी पटना की कोतवाली थाना की पुलिस ने आवेदन को स्वीकर कर लिया है,पर अभी एफआईआर दर्ज नहीं किया है.सिग्रीवाल के घायल होने की वजह से लिखित आवेदन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा और नीरज कुमार बबलू ने दिया है।

अपने आवेदन में बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने 13 जुलाई को बीजेपी के विधानसभा मार्च की चर्चा करते हुए लिखा है कि उन्हें बेवजह पीटा गया और उनकी जान लेने की कोशिश की गई.यह कोशिश सूबे के मुखिया नीतिश कुमार एवं सत्ताधारी नेताओं के निर्देश पर पटना के डीएम और एसएसपी ने अपने मातहत अधिकारियों के माध्यम से की है.अब देखना है कि सांसद के आवेदन पर पटना पुलिस क्या निर्णय लेती है।