All posts by Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

भागलपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई लोग घायल, अफरा तफरी मची

भागलपुर: जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरी बस पलट गई. जिसमें 100 से ज्यादा यात्री सवार थे.

मिली जानकारी के अनुसार 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं जो मौका पाते ही अन्य वाहन से घटनास्थल से रवाना हो गए और छुटे हुए लोगों को भवानीपुर पुलिस अस्पताल पहुंचाया.

हादसे के पीछे कारण यह था कि बस चालक की आंख लग जाना बताया गया। जिससे बस पलटी. हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही कि हादसा जहां हुआ वहां लोगों की उपस्थिति थी. जिससे लोगों को जोखिम से निकाला गया.

हालांकि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. यह दुर्घटना भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के NHI प्लांट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH 31 के पास हुआ. BSRTC बस पटना से यात्रियों को लेकर पूर्णिया जा रही थी.

भागलपुर के जीवन जागृति सोसाइटी द्वारा गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया

भागलपुर: जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर द्वारा गरीब वृद्ध विधवा एवं असहाय को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम नाथनगर के गोसाई दासपुर में आयोजित की गई कार्यक्रम के दौरान दर्जनों गरीबों वृद्धा विधवा और असहाय लोग उपस्थित थे सब होने जीवन जागृति समिति को दिल से आभार व्यक्त किया।

कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान संस्थान के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष संतोष कुमार रजक सचिन सोमेश कुमार के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

अखिलेश के आरोपों का मायावती ने दिया जवाब, कहा- मुलायम सिंह ने दिया था BJP को जीत का आशीर्वाद

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद अब बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भी जवाबी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को अपना ध्यान साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ने में लगाना चाहिए। वह कितने भाजपा के करीब हैं, यह जनता जानती है।

मायावती ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि अपनी व अपनी सरकार की खासकर दलित-विरोधी रही आदतों, नीतियों और कार्यशैली आदि से मजबूर सपा प्रमुख बीएसपी के खिलाफ बिना अधार के बयानबाजी कर रहे हैं। वह ऐसा करने से पहले अपने गिरेबान में भी झांककर जरूर देख लें कि उनका दामन भाजपा को बढ़ाने व उनसे मेलजोल के मामले में कितना दागदार है।

उन्होंने आग लिखा कि तत्कालीन सपा प्रमुख ने भाजपा को संसदीय चुनाव जीतने से पहले व बाद में आर्शीवाद दिए था। यह कौन भुला सकता है। उसके बाद भाजपा सरकार बनने पर उनके नेतृत्व से सपा नेतृत्व का मिलना-जुलना जनता कैसे भूला सकती है। ऐसे में सपा साम्प्रदायिक ताकतों से लडे़ तो यह उचित होगा।

अखिलेश ने मायावती के भरोसे पर उठाया था सवाल

अखिलेश यादव से गुरुवार को पत्रकारों ने सवाल किया क्या इंडिया गठबंधन में बसपा शामिल हो सकती है। इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी (मायावती) की जिम्मेदारी कौन लेगा। अखिलेश के इस बयान से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह नहीं चाहते कि बसपा को गठबंधन में शामिल किया जाए।

मालदीव के मंत्री पर फूटा अभिनेता अक्षय कुमार का गुस्सा, सलमान खान और जॉन अब्राहम ने भी रिएक्ट किया

यूं तो भारतीयों के लिए हमेशा से मालदीव फेवरेट वेकेशन स्पॉट रहा है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक मालदीव वेकशन मनाने जाते रहते हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मालदीव और भारत के बीच एक जंग सा छिड़ गया है। दरअसल, हाल ही में पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया और समुद्र तट से ढेर सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से भी लक्षदीप की सैर करने का भी आग्रह किया, जिसके बाद से इंटरनेट पर मालदीव ट्रेंड करने लगा।

हालांकि इस बात से मालदीव के मंत्री अब्दुल्ला महज़ूम माजिद खुश नहीं हैं और उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी का मजाक बनाया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों पर हेटफुल और नस्लीय कमेंट्स भी किए। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वहीं अब इस मामले पर अक्षय कुमार और सलमान खान समेत कई सेलिब्रिटीज ने भी रिएक्ट किया है।

अक्षय कुमार का ट्वीट

अक्षय कुमार ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मालदीव के प्रमुख पब्लिक फिगर द्वारा भारतियों पर की गई कुछ हेटफुल और रेसिस्ट कमेंट के बारे में पता चला और ये सब जानकर बहुत आश्चर्य हुआ कि वे ऐसा उस देश के साथ कर रहे हैं,जहां से उनके देश में सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं। हम अपने पड़ोसियों के लिए अच्छे हैं, लेकिन बिना किसी कारण फैलाई गई नफरत को क्यों बर्दाश्त करें? मैं कई बार मालदीव गया हूं और हमेशा यहां की तारीफ की है, लेकिन अब डिग्निटी पहले है। आइए हम भारतीय द्वीपों को एक्सप्लोर करने का फैसला करें और अपने खुद के टूरिज्म को सपोर्ट करें।’

वहीं अक्षय कुमार के बाद अभिनेता सलमान खान ने भी अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मालदीव को ताना मारा है। एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि यह हमारे भारत में हैं।’

जॉन अब्राहम ने भी मालदीव मामले पर किया रिएक्ट

अक्षय कुमार और सलमान खान के अलावा जॉन अब्राहम ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया है। उन्होंने सुंदर भारतीय समुद्र तटों की तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है, ‘अद्भुत भारतीय हॉस्पिटैलिटी,’अतिथि देवो भव’ के विचार और विशाल समुद्री जीवन की खोज के साथ। लक्षद्वीप जाने लायक जगह है।’

35 सालों से इस महिला ने त्याग रखा है खाना-पानी, केवल चाय पीकर करती है शिव की भक्ति, पढ़े पूरी रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में रहने वाली यह महिला सिर्फ चाय पीकर पिछले 35 सालों से जिंदा है और पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। इस महिला को देखकर डॉक्टर भी हैरत में हैं। स्थानीय लोग उन्हें ‘चाय वाली चाची’ के नाम से जानते हैं। इन महिला का नाम है पल्ली देवी, जो कोरिया जिले के बैकुन्ठपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बरदिया में रहती हैं। परिवार के लोगों की मानें तो पल्ली देवी ने पिछले 35 वर्षों से अन्न और जल को मुंह तक नहीं लगाया और केवल चाय पर खुद को जिंदा रखा है।

छठवीं कक्षा से ही खाना-पानी छोड़ दिया था

कोरिया जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर बरदिया नाम का एक गांव है, जहां पल्ली देवी अपने पिता के घर पर रहती हैं। 45 साल की चाय वाली चाची के पिता रतिराम बताते हैं कि जब वह छठवीं कक्षा में थी, तब से ही उसने भोजन छोड़ दिया। भाई का कहना है कि जब से हमने होश संभाला है, अपनी बहन को इसी तरह देखते आ रहे हैं। दिन ढलने के बाद चाय पीती हैं और इसी के सहारे रहती हैं। पल्ली देवी की साल 1985 में शादी हुई, लेकिन पहली बार वापस आने के बाद दोबारा नहीं गईं।

सिर्फ एक वक्त की चाय और शिव की भक्ति

पल्ली देवी कहती हैं कि शादी के बाद जैसे ही मांग में सिंदूर लगा तब से मैंने अन्न और जल को त्याग दिया और पति के घर को छोड़कर वापस अपने घर आकर मैं भगवान शिव की पूजा करने लगी। तब से लेकर आज करीब 35 सालों से मैंने अन्न का एक दाना तक नहीं छुआ। सिर्फ लाल चाय पीती हूं, वो भी सिर्फ शाम के वक्त। पल्ली देवी कहती हैं कि भगवान शिव का आशीर्वाद है, इसलिए आज 35 सालों से बिना खाना और पानी के मैं जीवित हूं।

गांव की लोगों की जुड़ी आस्था

वहीं गांव के लोग बताते हैं कि जब हम लोगों को कोई परेशानी होती है तो हम लोग पल्ली देवी के पास ही जाते हैं हम लोगो की आस्था इनके साथ जुड़ी है।

MI ने अचानक नए कप्तान का किया ऐलान, चोट के कारण ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर, जानें नाम

मुंबई इंडियंस ने हाल ही में नए कप्तान का ऐलान किया था। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के आगामी सीजन से पहले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्याद को टीम की जिम्मेदारी सौंपी है। मुंबई इंडियंस की टीम अब केवल आईपीएल ही नहीं बल्कि विदेशी लीगों में भी खेलती हैं। उन टीमों के नाम आईपीएल से ही मिलते जुलते हैं। इनमें से एक टीम का नाम एमआई कैपटाउन है जो साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में खेलती है। एमआई ने इस टीम के नए कप्तान का ऐलान किया है।

MI ने नए कप्तान का किया ऐलान

एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान चोट के कारण SA20 के आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं। वह पीठ की सर्जरी से उबर रहे हैं। उनके क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के एक बयान के मुताबिक , इस दिग्गज लेगस्पिनर को 6 जनवरी को भारत में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में नामित किया गया था, लेकिन उनके खेलने की संभावना नहीं है। ऐसे में एमआई केपटाउन ने आगामी सीजन के लिए राशिद की जगह कीरोन पोलार्ड को टीम का कप्तान बनाने का फैसला लिया है।

पहली बार SA20 में खेलेंगे कीरोन पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड SA20 लीग के पहले सीजन में टीम का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में ये उनका डेब्यू सीजन भी होगा। साउथ अफ्रीका टी20 लीग की तारीखें आईएलटी20 से टकरा रही हैं। ऐसे में ILT20 लीग में एमआई अमीरात की कप्तानी कीरोन पोलार्ड की जगह निकोलस पूरन करेंगे। हालांकि यह देखना बाकी है कि क्या पोलार्ड यूएई में आईएलटी20 के आखिरी चरण के लिए एमआई अमीरात में शामिल होंगे या नहीं।

आईपीएल में बल्लेबाजी कोच हैं कीरोन पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड आईपीएल में लगातार आईपीएल टीम मुंबई इंडियसं के लिए खेलते आए थे। उन्हें टीम हर बार रिटेन भी करती रही थी। लेकिन जब आईपीएल 2023 की रिलीज लिस्ट सामने आई थी तो पता चला कि उन्हें रिलीज कर दिया गया है, लेकिन तब से ही वे मुंबई इंडियंस के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच जुड़े हुए हैं।

भागलपुर-मुंगेर मुख्य पथ का NH दर्जा नहीं रहेगा, 443 किमी लंबी एनएच 3 राज्यों से गुजरेगी, पढ़े पूरी रिपोर्ट

भागलपुर से मुंगेर जाने वाली मुख्य सड़क राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 80 से एनएच का दर्जा छिन जायेगा। दो साल बाद जब वर्तमान एनएच 80 का चौड़ीकरण व निर्माण कार्य पूरी तरह से खत्म हो जाएगा, तब इस नाम का अस्तित्व ही मिट जाएगा।

यह नाम सिर्फ पुरानी फाइलों में ही दिखेगी। हालांकि 10 साल तक मेंटेनेंस का कार्य एजेंसी के पास होगा। इसलिए उनके स्तर से पत्राचार में एनएच 80 का जिक्र होगा। लेकिन सड़क किनारे पत्थर के लैंडमार्क पर अंकित एनएच-80 मिट जाएगा। इसकी जगह मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड या स्टेट हाईवे की निर्धारित संख्या अंकित होगी। इस सड़क को क्या दर्जा मिलेगा, यह मंत्रालय तय करेगा। एनएच 80 अरवल से शुरू होकर जहानाबाद, बिहारशरीफ, शेखपुरा (बरबीघा), पटना (मोकामा), लखीसराय, मुंगेर के रास्ते भागलपुर के पीरपैंती हो झारखंड में प्रवेश करती है।

एनएच 80 कई जिलों में फोरलेन से सटकर नई सड़क के रूप में एनएच 33 बन गई है। यही वजह है कि मोकामा में बाटा मोड़ से मुंगेर होकर मिर्जाचौकी तक बन रहे नये ग्रीनफील्ड फोरलेन का नामांकरण भी एनएच 33 कर दिया गया है।

यह फोरलेन सुल्तानगंज, नाथनगर, सबौर, कहलगांव, पीरपैंती के पास कुछ जगहों पर एनएच 80 से जुड़ते हुए मिर्जाचौकी तक जाएगी। इसलिए वहां का भाग एनएच 33 कहलाएगा। लेकिन भागलपुर जीरोमाइल से कहलगांव तक, जहां फोरलेन नहीं मिलती है। उसे एमडीआर या एसएच का नाम दिया जाएगा। सड़क के नामांकरण का अधिकार सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) के अधीन है।

443 किमी लंबी एनएच 80 सड़क अरवल से मिर्जाचौकी जाती

अभियंताओं ने बताया कि एनएच 80 इतिहास बन जाएगा। क्योंकि 443 किमी लंबी यह एनएच सड़क बिहार, झारखंड, बंगाल को छूती है। एनएच के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि ग्रीनफील्ड फोरलेन एनएच 33 कहलाएगा। जबकि वर्तमान एनएच 80 को आरसीडी को सौंप दिया जाएगा।

अभी यह तय नहीं हुआ कि 10 साल तक मेंटेनेंस पीरियड खत्म होने के बाद आरसीडी को देना है या चौड़ीकरण काम खत्म होने के बाद। आरसीडी के प्रभारी कार्यपालक अभियंता रवि रंजन ने बताया कि एनएच 80 पथ निर्माण विभाग के अधीन होगा। मंत्रालय से एसएच या एमडीआर संख्या नहीं आया है।

अरविंद केजरीवाल बोले- बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू, वह आदिवासी समाज के खिलाफ

गुजरात के भरूच में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘गुजरात में बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी आदिवासी समाज के खिलाफ है। पिछले 30 साल में बीजेपी ने आदिवासी समाज को कुछ नहीं दिया।

केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज हम सारा काम काज छोड़कर आप लोगों से मिलने आए हैं। कल हम जेल में चैतर वसावा से मिलने जाएंगे। आपके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया, आदिवासी समाज के नेता को गिरफ्तार किया गया। चैतर वसावा हमारे छोटे भाई जैसा है।

आम आदमी पार्टी हमारा एक परिवार है। लेकिन सबसे ज्यादा दुख इस बात से है कि चैतर वसावा की पत्नी को भी इन लोगों ने गिरफ्तार कर लिया। शकुंतला बेन चैतर वसावा की पत्नी है, लेकिन हमारे समाज की बहू है। इन लोगों ने हमारे समाज की बहू को गिरफ्तार किया है। ये पूरे आदिवासी समाज के लिए अपमान की बात है। मैं आप लोगों से पूछना चाहता कि क्या इस अपमान का बदला लोगे या नहीं?’

केजरीवाल ने कहा, ‘पुराने जमाने में डाकू होते थे, उन डाकुओं का भी ईमान धर्म होता था। किसी गांव में डाका मारने जाते थे तो उस गांव की बहन बेटियों को नहीं छेड़ते थे। बीजेपी वाले तो डाकुओं से भी बदतर हैं। इन्होंने हमारी बहू को गिरफ्तार करके पूरे आदिवासी समाज का अपमान किया है।’

भरूच में बोलने से पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया

भरूच में बोलने से पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘आम आदमी पार्टी के चैतर वसावा एक बेहद लोकप्रिय आदिवासी नेता हैं। उन्हें और उनकी पत्नी को बीजेपी की गुजरात सरकार ने एक फ़र्ज़ी केस में कई दिनों से जेल में डाला हुआ है। आज मैं और भगवंत मान जी गुजरात जा रहे हैं। उनके इलाक़े में लोगों से मिलेंगे और कल हम उनसे जेल में मिलने जाएंगे।’

बंगाल में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने की फायरिंग

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में रविवार को खुलेआम फायरिंग हुई। लोकसभा चुनाव से पहले एक सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बहरामपुर थाना अंतर्गत भकुरी चालटिया इलाके में रविवार दोपहर को तृणमूल कार्यकर्ता सत्यन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बहरामपुर मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के तुरंत बाद उनकी मृत्यु हो गई।

मालूम हो कि भाकुड़ी चालटिया इलाके में जिस घर में सत्यन चौधरी बैठे थे, उसके पास एक फ्लैट बन रहा था, तभी एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने सत्यन चौधरी को गोली मार दी। सत्यन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बहरामपुर के मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के तुरंत बाद उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पाकर बहरामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस प्रशासन ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। बहरहाल, लोकसभा चुनाव से पहले इस गोलीबारी की घटना से शहर के लोग काफी भयभीत हैं। सूत्रों के मुताबिक, सत्यन बहरामपुर के भाकुरी इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के पास कुछ अनुयायियों के साथ बैठे थे। उसी समय बदमाशों ने उन पर गोली चला दी।

यह नेता कभी जिले में अधीर रंजन चौधरी के दाहिने हाथ हुआ करते थे। बाद में उनसे मतभेद के चलते सत्यन ने कांग्रेस छोड़ दी और तृणमूल में शामिल हो गए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पिछले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी से असहमति की वजह से वह पार्टी से दूर रहे थे। हालांकि, पुलिस ने इस तृणमूल कार्यकर्ता की मौत के पीछे का सही कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।