All posts by Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

बिहार समेत इस राज्य में लोगों को गर्मी से मिलने वाली है राहत, जानें मौसम का हाल

Advertisements

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, यह राष्ट्रीय राजधानी में इस गर्मी में अब तक दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान था। इससे पहले 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 19 प्रतिशत से 63 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में आसमान के साफ ​​रहने का अनुमान जताया है। वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

अगर उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो सोमवार को लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग कहा कि आगामी कुछ दिनों में राज्य में बारिश होने की संभावना है। 6 मई से शुरू होकर 11 मई तक राज्य में बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है। 6 मई को पश्चिम यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि इस दौरान पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारे भी पड़ने के आसार हैं। इस दौरान राज्य के दोनों हिस्सों में हवा की रफ्तार 25-35 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है। वहीं 7 मई को पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश पड़ने और गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना जताई गई है। साथ ही पूर्वी यूपी में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

बिहार का मौसम

बिहार में सोमवार से मौसम के बदलने की संभावना है। आगामी 5 दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान तापमान अधिकतम 4-6 डिगी सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग की माने तो सोंवार को उत्तर बिहार के कुछ जगहों पर मेघगर्जन व वज्रपात की स्थिति बनी रहेगी और बारिश होगी। इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा के चलने की संभावना है। वहीं पटना समेत अधिकतर शहरों में मंगलवार को आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

देश के इस राज्य के जंगलों में आग का कहर, अब तक 5 की मौत

Advertisements

उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जंगलों में लगी आग अब तक नहीं बुझ पाई है। रविवार को इस आग ने एक और जान ले ली जिस कारण मृतकों की संख्या 5 पहुंच गई है। जंगलों में लगी आग के कारण आदि कैलाश हेलीकॉप्टर दर्शन सेवा दूसरे दिन भी निलंबित कर दी गई है। वहीं, आग से निकले धुएं की वजह से पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी हवाई अड्डे पर उड़ानों का आगमन रोक दिया गया है। अब राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को निर्देश दिया है कि सभी जिलाधिकारियों को एक सप्ताह तक हर दिन आग की निगरानी करने को कहा जाए।

अब तक 5 की मौत

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के कारण अब तक कुल 5 लोगों की जान चली गई है। पौड़ी तहसील के थापली गांव में जंगल की आग को खेत में आते देख महिला जल्दी से घास का गट्ठर उठाने गयी थी। हालांकि, इस दौरान वह आग की चपेट में आ गई। महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे पहले आग के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई थी।

आग लगाने के आरोप में कई लोग गिरफ्तार 

अधिकारियों ने कहा कि राज्य में जंगल की आग को बढ़ावा देने के आरोप में बिहार के तीन लोगों (ब्रजेश कुमार, सलमान और सुखलाल) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें तीन युवक जंगल की आग को बढ़ावा दे रहे थे। इसके अलावा पुलिस ने जंगलों में आग लगाने के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

झारखंड में ED को मिला नोटों का पहाड़, नौकर के यहां ईडी की छापेमारी, इस मंत्री से जुड़ा है मामला

Advertisements

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जहां 7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाना है। वहीं दूसरी तरफ झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत ईडी ने करीब आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर रेड्स की। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की ये कार्रवाई निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके करीबियों के ठिकानों पर की जा रही है। साथ ही कई राजनेताओं के ठिकानों पर पर ईडी ने रेड की है। बता दें कि झारखंड सरकार के मंत्री आलम गिर के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। इस छापेमारी में भारी संख्या में कैश बरामद हुआ है। जब्त नकदी की गिनती जारी है।

नोटों को गिनने के लिए मंगवाई गई मशीन

बता दें कि ईडी की छापेमारी में मिले नोटों का संबंध झारखंड के मंत्री आलमगीर से बताया जा रहा है। नोटों गिने के लिए मशीनों को मंगवाया गया है। बता दें कि झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े व्यक्ति के घर से ईडी ने भारी नकदी को बरामद किया है। अनुमान है कि जब्त नकदी करोड़ों में है। नोटों को गिनने के लिए बैंक कर्मचारियों और मशीनों को भी मंगवाया गया है। बता दें कि दो साल पहले आज ही के दिन झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल के यहां छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी में 17 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। ईडी की टीम फिलहाल रांची में एक ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।

वीरेंद्र के राम मामले में हुई छापेमारी

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के राम से जुड़े मामले में छापेमारी की है। बता दें कि चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के राम को फरवरी 2023 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। दरअसल उनपर कुछ योजनाओं में उनके क्रियान्वयन में कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग तथा अनियमितता का आरोप था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम वीरेंद्र के राम तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया गया। बता दें कि ईडी की छापेमारी में भारी मात्रा में मिले कैश के बाद कई लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

मसूरी-देहरादून हाईवे पर खाई में गिरी कार, सभी 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Advertisements

शहर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। ये हादसा देहरादून-मसूरी मार्ग पर शनिवार सुबह हुआ है। मसूरी-देहरादून रोड पर ये हादसा चूनाखाल के पास तब हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे, जिसमें सभी सभी 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कार सवार 4 युवक और दो युवतियां हैं। ये सभी लोग घूमने के लिए आए हुए थे। फिलहाल पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ रेस्क्यू के काम में जुटी हैं।

घूमने के लिए गए थे मसूरी

बता दें कि ये सभी 6 लोग राजपुर रोड स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई करते थे। सभी दोस्त बताए जा रहे हैं। इसमें 4 युवक और 2 युवतियां मसूरी घूमने के लिए गए थे। इसी बीच शनिवार की सुबह जब ये लोग मसूरी से वापस देहरादून लौट रहे थे, तभी चूनाखाल के पास ये हादसा हुआ। अचानक से उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में घायल एक युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी बाद में मौत हो गई।

सभी मृतक हैं कॉलेज के स्टूडेंट

वहीं एक्सीडेंट की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने ही पुलिस और एसडीआरएफ को मामले की सूचना दी। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद वहां से सभी को खाई से बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम जब खाई में पहुंची तब तक कार सवार 4 युवकों की मौत हो चुकी थी। उस समय तक 2 युवतियों की सांसें चल रही थीं। थोड़ी देर बाद एक अन्य युवती की भी मौत हो गई। दूसरी युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सभी लोग IMS कॉलेज के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं, इनके बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चलते होने जा रहा बड़ा खेल! IPL से ‘पंगा’ लेगा PSL

Advertisements

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होगा है। 1996 के बाद ये पहला मौका होगा जब पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा। ऐसे में पाकिस्तान इसकी जमकर तैयारी कर रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत फरवरी के महीने में खेली जाएगी। इस समय पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) खेला जाता है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बड़ा फैसला लेने जा रहा है।

IPL और PSL में होगा टकराव

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 10वें सीजन के लिए विंडो प्रस्तावित कर दी है। पीएसएल आमतौर पर फरवरी से मार्च तक चलता है। लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कारण पीसीबी इसे अप्रैल-मई में करवाने का प्लान कर रही है। ऐसे में IPL और PSL एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। दरअसल, आईपीएल भी अप्रैल-मई में ही खेला जाता है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ है।

मई के अंत में लिया जाएगा आखिरी फैसला 

पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। पीएसएल ने हमेशा से ही जितना संभव हो सके इंडियन प्रीमियर लीग के साथ टकराव को टाला है। हालांकि, फरवरी 2025 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के साथ, PSL को आगे बढ़ाए जाने की संभावना है। बता दें इस विंडो का प्रस्ताव शनिवार (4 मई) को पीसीबी और पीएसएल का हिस्सा छह फ्रेंचाइजी के बीच एक बैठक में किया गया है और आखिरी फैसला औपचारिक पीएसएल जनरल काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा, जो कि मई के अंत में होने वाली है।

IPL और PSL भारतीय उपमहाद्वीप की दो सबसे बड़ी टी20 लीग हैं। अभी तक इन दोनों लीग के बीच एक बार भी टकराव नहीं हुआ है। बता दें पीएसएल में खेलने वाले कई खिलाड़ी आईपीएल में भी हिस्सा लेते हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि खिलाड़ी किस लीग में खेलना पसंद करते हैं। हालांकि पीएसएल की तुलना में खिलाड़ियों को आईपीएल में ज्यादा रकम मिलती है। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग भी है।

पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में चूक, मंच पर शख्स ने की माइक छीनने की कोशिश

Advertisements

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, एक जनसभा के दौरान शिवराज सिंह चौहान जनता को संबोधित कर रहे थे।

इसी दौरान एक शख्स अचानक से मंच पर चढ़ गया। मंच पर मौजूद लोगों के बीच से शख्स शिवराज सिंह चौहान के पास तक पहुंच गया। कोई कुछ समझ पाता तब तक उसने अपना हाथ शिवराज सिंह चौहान के माइक की तरफ बढ़ा दिया। हालांकि मंच पर ही मौजूद एक कार्यकर्ता ने शख्स को पकड़ लिया। इसके बाद उसे मंच से दूर ले जाया गया।

“राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी का छीना हक”, मोहन यादव ने साधा निशाना

Advertisements

कांग्रेस पार्टी ने अमेठी की सीट से गैर गांधी परिवार के केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं रायबरेली सीट से पार्टी ने राहुल गांधी को प्रत्याशी चुना है। राहुल गांधी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल कर राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति के अधिकार को छीनने जैसा काम किया है। सीएम मोहन यादव ने गुना लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।

सीएम मोहन यादव का राहुल गांधी पर निशाना

मोहन यादव ने इस दौरान कहा कि राहुल गांधी हार के डर से अमेठी (उत्तर प्रदेश) से वायनाड (केरल) भाग गए। उन्होंने कहा कि आगे (केरल में) समुद्र है, वरना पता नहीं राहुल गांधी कहां गए होते। यादव ने इस दौरान दावा किया कि राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में पोस्टर लगवाएं हैं कि चुनाव लड़ने के लिए वह तैयार हैं। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोहन यादव ने क हा कि ये अपने जीजा के नहीं हुए। राहुल गांधी ने अपनी बहन का अधिकार छीनकर रायबरेली से नामांकन पत्र दाखिल किया है।

अमित मालवीय ने भी साधा निशाना

बता दें कि इससे पूर्व शनिवार को भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इशारों-इशारों में बता दिया कि गांधी परिवार के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल एक्स पर उन्होंने कहा कि अमेठी में अपार लोकप्रियता का दावा करने के बावजूद उस सीट के लिए रॉबर्ट वाड्रा का ध्यान नहीं दिया गया। यह स्पष्ट है कि राहुल गांधी खेमा व्यवस्थित तरीके से प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा को हाशिए पर धकेल रहा है। बता दें कि इससे पूर्व रॉबर्ट वाड्रा ने खुद लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी।

रणबीर-आलिया संग वरुण धवन के घर पहुंची राहा, क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस

Advertisements

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं और उनकी बेटी राहा के आने से उनकी खुशियां और भी बढ़ गई है। इस कपल को अक्सर परिवार के साथ मौज-मस्ती करते हुए देखा जाता है। वहीं अब फैंस उनकी नन्ही परी राहा की एक झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। हाल ही में अभिनेता रणबीर को अपनी बेटी और पत्नी के साथ घूमते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर अपनी बेटी राहा को गोद में लिए और आलिया संग वरुण धवन के घर जाते हुए दिखाई दिए।

वरुण धवन के घर पहुंची राहा

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बेटी राहा के साथ वरुण धवन और नताशा दलाल के घर पर जाते वक्त स्पॉट किया गया। रणबीर-आलिया ने राहा संग ट्विनिंग करते हुए वाइट कलर के कपड़े पहने हुए थे। वीडियो में राहा की बेमिसाल क्यूटनेस ने एक फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। राहा कपूर वाइट फ्रॉक और दो प्यारी पिगी टेल में वह बिल्कुल डोल जैसी लग रही थीं।

राहा कपूर बनीं परी

रणबीर-आलिया की बेटी राहा की क्यूटनेस को कोई भी देखकर अनदेखा नहीं कर पाएंगा। क्यूट सी व्हाइट कलर की फ्रॉक, दो पिगी टेल और व्हाइट क्लिप्स से राहा के इस लुक को पूरा किया गया। साथ ही नन्ही परी के व्हाइट स्नीकर्स ने उसके लुक को और भी बेहतरीन बना दिया। एक बार फिर राहा की क्यूटनेस देख फैंस उनकी वीडियो और फोटोज पर प्यार लुटा रहे हैं।

रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट

इन दिनों रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ में व्यस्त हैं, जिसमें वे भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। साई पल्लवी, यश और सनी देओल के साथ नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म दिवाली 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है। इसके अलावा एक्टर ‘लव एंड वॉर’ में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ दिखाई देंगे। ‘एनिमल पार्क’ में भी नजर आने वाले हैं।

बोधगया के महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में चोरी, बौद्ध भिक्षु का रुपए चुराते हुए VIDEO वायरल

Advertisements

बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के गर्भगृह से चोरी का मामला सामने आया है। चोरी करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि एक बौद्ध भिक्षु निकला है। इस भिक्षु का चोरी करते हुए वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह मंदिर से पैसे चुराते हुए दिख रहा है। हैरानी की बात ये है कि भिक्षु ने चोरी के बाद भगवान बुद्ध के पैर छूकर उन्हें नमन भी किया।

क्या है पूरा मामला?

बोधगया का महाबोधी मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। यहां हर साल विभिन्न देशों के लाखों बौद्ध श्रद्धालु, बौद्ध भिक्षु और विदेशी पर्यटक आते हैं। इस दौरान ये लोग महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को नमन करके महाबोधि वृक्ष के नीचे साधना करते हैं।

गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के नीचे दानपेटी रखी गई है। यहां आने वाले श्रद्धालु दानपेटी में रुपए डालते हैं। गर्भगृह में बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के द्वारा बौद्ध भिक्षुओं को देखरेख के लिए रखा गया है। वहीं गर्भगृह में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं।

इसी गर्भगृह में बौद्ध भिक्षु के द्वारा दानपेटी से रुपए चोरी किए गए हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बौद्ध भिक्षु पहले दान में मिले रुपए को उठाता है और फिर अपने चीवर के अंदर रख लेता है। रुपए चोरी करने के बाद वह भगवान बुद्ध के पैर छूता है और फिर बाहर निकल जाता है। बौद्ध भिक्षु की पहचान भिक्षु धम्मिका के रूप में की गई है।

महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में ज्यादातर विदेशी पर्यटक दान के रूप में श्रद्धा से रुपए डालते हैं। इससे पहले भी मंदिर परिसर में विदेशी पर्यटकों के द्वारा बौद्ध भिक्षुओं को दान देने के दौरान आपस में लड़ाई और मारपीट करने का मामले सामने आया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से महाबोधि मंदिर की सुरक्षा कई लेयर में की गई है।