भागलपुर की बेटी मशहूर अभिनेत्री संचिता बसु का इन्ना सोना गाना बिते बुधवार को जी म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया गया है। गाना रिलीज होते ही लाखो लोगों ने इसे देखा।इन्ना सोना सॉन्ग के गीत को पंजाबी सिंगर दीदार कर ने अपनी आवाज दी है, जबकि गीत के म्यूजिक और गीतकार अमजद नदीम अमीर है। आपको बता दें कि संचिता मूलतः सहरसा के सलखुआ की रहने वाली है, लेकिन बचपन से वह भागलपुर में पली बढ़ी है। उनकी पढ़ाई शहर में माउंट कार्मल से हुई है।

संचिता ने रील्स की शुरुआत की थी। इससे पहले संचिता जी म्यूजिक के बैनर तले फिर से उड़ना सॉन्ग भी दिख चुकी हैं, जो 2020 में आई थी। वही संचित बसु के इस वीडियो सॉन्ग की शूटिंग भागलपुर में ही की गई है।

साथ ही साथ इसकी शूटिंग भी स्थानीय वीडियोग्राफर बिट्टू यादव और उनकी टीम के द्वारा ही किया गया है। वीडियो में आप गंगा के दियारा के खूबसूरत सीन के साथ-साथ भागलपुर के कुछ पुराने भवन को भी आप देख सकते हैं।जल्द ही दूसरी साउथ फिल्म की शूटिंग के लिए वह हैदराबाद जाने वाली है। हालांकि, उन्होंने अभी फिल्म का नाम नहीं बताया। इससे पहले संचिता साउथ की फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो में नजर आ चुकी हैं।

बता दें कि भागलपुर की संचिता बासू किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इंटरनेट पर काफी ज्यादा वह फेमस हुई। वह टिक टॉक स्टार रही हैं। सोशल मीडिया पर उसने अपने एक्टिंग एवं डांसिंग का वीडियो अपलोड कर खूब लोकप्रियता हासिल की। फिलहाल वह इंस्टाग्राम पर अपने रील्स से लोगों का मनोरंजन करती हैं। अपनी खूबसूरत अदाएं और कला से इन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई।

संचिता बासु ने टीवी पर डांस वीडियो देखकर छोटा-छोटा वीडियो बनाना शुरू किया था। जब इस बात कि जानकारी उनके माता-पिता को मिली तो दोनों ने इन्हें काफी ज्यादा सहयोग किया। यही कारण है कि आज संचिता बासू एक जानी-मानी स्टार हैं और उनकी एक तेलुगू फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो पिछले साल रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading