बिहार पुलिस में इस साल 21391 सिपाही और 1288 दरोगा के पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू होने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने अगले साल यानि 2024 में 24269 पदों पर बहाली को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस मुख्यालय ने इन पदों को विमुक्त करने के लिए गृह विभाग से स्वीकृति मांगी है. गृह विभाग के बाद वित्त विभाग की मंजूरी मिलते ही अगले साल रोस्टर तैयार कर इन पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. शुक्रवार को इस बात की जानकारी बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी।

एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिहार पुलिस में अगले साल 24269 पदों पर बहाली होगी। पुलिस मुख्यालय ने पदों को रिलीज करने के लिए गृह विभाग से स्वीकृति मांगी है। गृह और वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद बहाली का रोस्टर जारी होगा। कुल चिह्नित 24269 पदों में 19469 सिपाही एवं समकक्ष, 2800 पद सिपाही चालक एवं 2000 पद दारोगा एवं समकक्ष के होंगे। अभी होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने में छूटे या असफल रहने वाले छात्र-छात्राओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। उनको पुन: बहाली प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा।

एडीजी मुख्यालय ने बताया कि सूबे की बढ़ती जनसंख्या और डायल 112 की आवश्यकता को देखते हुए गृह विभाग ने इस साल बिहार पुलिस के लिए 75543 पदों का सृजन किया था। इनमें डायल 112 के प्रथम चरण के 7808 पदों तथा द्वितीय चरण के 19288 पदों पर नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। जनसंख्या आधारित सीधी नियुक्ति के 49447 पदों में 24269 पदों पर बहाली हेतु पद विमुक्ति के संबंध में गृह विभाग से अनुरोध किया गया है। सृजित पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने से पहले गृह विभाग एवं वित्त विभाग की सहमति व अनुमोदन प्राप्त कर वर्षवार नियुक्तियां करने की व्यवस्था बनाई गई है।

एडीजी ने बताया कि कुल सृजित पदों के विरुद्ध अब तक 21391 सिपाही का विज्ञापन निकाला जा चुका है। इसकी लिखित परीक्षा 1 7 और 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है। नवंबर तक लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा लेकर 26 जनवरी 2024 तक नियुक्ति पत्र दिए जाने का लक्ष्य है। इसी तरह, 1275 दारोगा की बहाली को लेकर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को अनुशंसा भेजी गई है। पुन: आयोग से मांगी गई जानकारी भी उपलबध करा दी गई है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में इसकी बहाली का विज्ञापन जारी किए जाने की संभावना है।


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.