बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में होने वाली परीक्षाएं लगभग संपन्न हो चुकी है। अब परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वहीं सूत्रों की माने तो दूसरे चरण क्या रिजल्ट दिसंबर के अंत तक से शुरू हो जाएगा। एक सप्ताह या 15 दिनों तक अलग-अलग विषय के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं।

सबसे पहले हेड मास्टर अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। उसके बाद मध्य विद्यालय में शिक्षकों की बहाली का रिजल्ट आएगा एवं आखिर में प्राथमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का रिजल्ट जनवरी के मध्य तक जारी हो जाएगा।

बीएससी ने दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट को लेकर ओएमआर की स्कैनिंग का काम काफी तेजी से शुरू कर दिया है। अगले सप्ताह तक ओएमआर की स्कैनिंग पूरी हो जाएगी। इसके बाद मूल्यांकन एवं प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा में बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस रिजल्ट में काम से कम अभी 8 से 10 दिन लगेगा।