Category Archives: Bhagalpur

Breaking : भागलपुर में अफजल की गोली मारकर हत्या, 9 राउंड फायरिंग से दहला नाथनगर का इलाका

Bhagalpur breaking: भागलपुर में अपराधियों का मनोबल चरम पर , अभी अभी सिल्क कपड़ा व्यवसायी की हत्या, अपराधियों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियाँ, कपड़ा दुकान के सामने ही मारी गोली.

मृतक की पहचान कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद अफ़ज़ल के रूप में हुई, गोली लगने के बाद परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती, मौत। मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के केबी लाल रोड की

भागलपुर में अफजल की गोली मारकर हत्या, 9 राउंड फायरिंग के बाद नाथनगर इलाके में तनाव

मृतक अफजल सिल्क व्यवसाई बताया जाया है।

घटनास्थल का जांच करने पहुंची एफएसएल की टीम

घटनास्थल पर मिले 9 खोखा।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 9 राउंड गोलियां चलाई गईं।

वहीं तीन से चार गोलियां एक दुकान के पास से मिली हैं।

अफजल को गोली लगते ही उसे मायागंज अस्पताल ले जाया, जहां उसकी मौत हो गई।

भागलपुर : जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के मोमिन टोला निवासी अफजल नाम के युवक की अपराधियों ने नाथनगर के ज्ञान सरोवर पुस्तक दुकान के समीप गोली मारकर हत्या कर दी है। माहौल तनावपूर्ण है। मौके पर पुलिस के अधिकारी कैम्प कर रहे हैं। इस वारदात बुधवार की देर रात अंजाम दिया गया है।

भागलपुर में बढ़ा क्राइम का ग्राफ

भागलपुर में इन दिनों क्राइम का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ा है। बीते दो दिन पहले जोगसर थाना क्षेत्र के चंडी प्रसाद लेन स्थित श्रीनिकेतन अपार्टमेंट के गार्ड पुरुषोत्तम उर्फ चुल्हो की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने पुरुषोत्तम के साथी साजन का भी गला रेत दिया था।

बेगूसराय गोलीकांड के बाद बढ़ाई गई चौकसी लेकिन

बेगूसराय में बाइक सवार अपराधियों की लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने की वारदात बाद भागलपुर जिले में भी पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई। सभी थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण चौक-चौराहे पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। वाहनों की तलाशी और रोको-टोको अभियान को भी गति दे दी है। एसएसपी बाबू राम ने सभी थानाध्यक्ष को इस साफ-साफ कह दिया है कि गश्ती व्यवस्था में किसी किस्म की ढिलाई पाई गई तो आन स्पाट कार्रवाई की जाएगी। दिन-रात की गश्ती में किसी थाना क्षेत्र में गश्ती करने में कोताही सामने आने पर गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों के अलावा संबंधित थानाध्यक्ष भी कार्रवाई के दायरे में आने वाले हैं। एसएसपी ने बीट पुलिसिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है ताकि थाना क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण बीट पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी बीट ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही ना कर सकें। पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को पुलिस केंद्र में गश्ती कैसे करें, गश्ती के दौरान किस तरह की चौकसी बरतें, किन पहलुओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, इसकी बाकायदा ट्रेनिंग कराने की भी बात एसएसपी ने कही है। गश्ती दल जिन तय क्षेत्र में दिखाई नहीं दी तो उस क्षेत्र की गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मी और पदाधिकारी के साथ-साथ थानाध्यक्ष को भी इसके लिए लापरवाह मानते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि वह स्वयं क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गश्ती व्यवस्था का हाल जान रहे हैं। सिटी एसपी, सिटी एएसपी, डीएसपी मुख्यालय-एक और दो के अलावा एसडीपीओ भी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गश्ती व्यवस्था का न सिर्फ हाल जानेंगे बल्कि उसकी यथास्थिति की सूचनाएं भी व्हाट्सएप से देंगे। एसएसपी ने कहा कि जिले के सभी प्रवेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। परंपरागत रूप से शराब तैयार करने वाले कुछ इलाके में पुलिस की लगातार दबिश से वहां शराब तैयार होना बंद हो गया। पुलिस की चौकसी से शराब लाने वालों ने तरीका बदला तो पुलिस भी उनकी रणनीति भांप उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जिले के प्रवेश सीमा पर ही उन्हें गिरफ्तार करने को जाल बिछाने लगी। जिसका लाभ भी अभियान में मिलने लगा है

भागलपुर : बाढ़ से त्रस्त लोगों के लिए सांसद ने की पहल, बोले जल्द दुरुस्त करें व्यवस्था

बाढ़ से त्रस्त लोगों के लिए सांसद ने की पहल

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहां जल्द दुरुस्त करें व्यवस्था

भागलपुर के परिसदन में सांसद अजय मंडल के द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें जिले के कई गांव में बाढ़ के पानी प्रवेश कर जाने के बाद अब गंगा का जलस्तर घटने के साथ ही जहां गांव में लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द समस्याओं का निदान किया जाए।

वहीं कई चापाकल गांव में खराब है उसे दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है। बाढ़ के पानी घटने के बाद गांव में ब्लीचिंग पाउडर सहित साफ सफाई की व्यवस्था ठीक करने को लेकर भी सांसद के द्वारा निर्देश दिया गया है। वही एन एच की खराब हालत पर उन्होंने कहा कि आने वाले 1 सप्ताह के अंदर उसे भी ठीक करने का आदेश दिया गया है जो जल्द ही ठीक हो जाएगा।

भागलपुर : मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर कई लोगों के सपनों पर लगा ग्रहण

मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर कई लोगों के सपनों पर लगा ग्रहण

भागलपुर की मेयर होगी पिछड़ा वर्ग से महिला और डिप्टी मेयर भी बनेंगे पिछड़ा वर्ग के ही प्रत्याशी

भागलपुर : बिहार में नगर पालिका चुनाव की तैयारी लगभग पूरी हो गई है नगर पालिका का चुनाव पहली बार 3 पदों पार्षद उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के पदों के लिए होगा वोटिंग ईवीएम से होगी वहीं चुनाव को दो चरणों में कराया जा सकता है राज्य निर्वाचन आयोग ने पटना भागलपुर सहित 19 नगर निगमों के साथ सभी 38 जिलों के क्षेत्र विस्तारित उत्क्रमित व नवगठित शहरी निकायों के वार्ड पार्षदों सहित पुराने शहरी निकायों में मुख्य व उप मुख्य पार्षद का आरक्षण जारी कर दिया है ,पहली बार मुख्य व उप मुख्य पार्षद का चुनाव सीधे मतदान से होगा मुख्य पार्षद के पदों का जिन नियमों में पिछली बार चुनाव कराए गए थे वहां आरक्षण में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन मुख्य पार्षद के पदों पर नए सिरे से आरक्षण तय किया गया है वही बताते चलें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी पदों के लिए आरक्षण कोटा व श्रेणी की अधिसूचना जारी कर दी है।

भागलपुर में मेयर पिछड़ा वर्ग से महिला होगी और डिप्टी मेयर भी पिछड़ा वर्ग के ही होंगे, इस समीकरण से भागलपुर के कई लोगों का सपना तार तार होता दिखा, कई समाजसेवी सामने जो आ रहे थे शायद उनका सपना चूर-चूर हो गया ,चाहे वह मेयर पद के लिए हो या उप मेयर पद के लिए । भागलपुर के मेयर पद को सुशोभित करेंगी एक पिछड़ा वर्ग से महिला और उप मेयर पद को भी सुशोभित करने जा रहे हैं पिछड़ा वर्ग के ही प्रत्याशी।

इस बाबत भागलपुर के युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव ने बताया कि मैं मेयर पद के लिए बरसों से इंतजार में था लेकिन मेरे सपने पर पानी फिर गया ,मैं चाहता था मेयर पद पर सुशोभित होकर समाज की सेवा करूं परंतु आरक्षण की सूची में मैं नहीं आता हूं जिससे मैं वंचित हो गया लेकिन शुरू से मैं समाज सेवा करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा वही पोस्टर बैनर पूरे शहर में लगने की बात पर उन्होंने कहा कि मैं एक समाजसेवी हूं पोस्टर बैनर मेरा शहर में पहले से भी लगा रहता है ऐसी कोई बात नहीं कि मैं मेयर पद के लिए ही चुनाव लड़ने के लिए शहर में पोस्टर बैनर लगवाया हूं अभी पुलिस पहुंचा है लेकिन गए थे क्या मैं पहले भी समाज सेवा करते आया हूं और आगे भी करता रहूंगा।

भागलपुर : निवर्तमान महापौर सीमा शाह की मुश्किलें बढ़ाने मैदान में उतरी डॉक्टर वसुंधरा

निवर्तमान महापौर सीमा शाह की मुश्किलें बढ़ाने मैदान में उतरी डॉक्टर वसुंधरा

भागलपुर : नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही भागलपुर में राजनीतिक पारा चढ़ गया है साथ ही महापौर और उपमहापौर बनने की महत्वाकांक्षा रखने वाले लोग चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं, नए परिसीमन में होने जा रहे भागलपुर नगर निगम के महापौर और उपमहापौर पद को लेकर कई नए चेहरे चुनावी अखाड़े में ताल ठोकते नजर आ रहे हैं , भागलपुर नगर निगम के महापौर और उपमहापौर का पद आरक्षित हो गया है , महापौर पद अत्यंत पिछड़ा महिला के लिए रिजर्व कर दिया गया है, जिसके बाद भागलपुर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वसुंधरा राज महापौर के पद पर अपना भाग आजमाने के लिए मैदान में उतरने का फैसला किया है, जो प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर बिहारी लाल की धर्मपत्नी भी हैं.

जिसको लेकर स्थानीय होटल में बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रही है और उन्हें मरीज का नब्ज मालूम है , अरे हुए हैं यह भी जानती हैं कि किस बीमारी के लिए कौन सी दवा काम करेगी, महापौर की प्रत्याशी ने यह भी कहा कि अगर नगर निगम क्षेत्र की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह नगर निगम के सभी बीमारियों का इलाज अचूक ढंग से करेगी , हम आपको बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई पार्टी के नेता, कार्यकर्ता ,शहर के कई शीर्ष कई जाने-माने चिकित्सक और बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे ,कार्यक्रम के दौरान मेयर पद की दावेदार डॉक्टर वसुंधरा राज के अलावे हरिवंश मनी सिंह, नभय चौधरी ,डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर प्रीति शेखर, गिरधारी केजरीवाल ,प्रोफ़ेसर कामाख्या प्रसाद, डॉक्टर बिहारी लाल साह, सरवन बाजोरिया, अशोक भवानी वाला ,शशि मोदी ,पंकज सिंह ,गौरव दास के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।

डॉक्टर वसुंधरा राज द्वारा महापौर पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ ही पूर्व महापौर सीमा शाह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है ,क्योंकि डॉक्टर बिहारी लाल के परिवार का शहरी क्षेत्र में काफी फक्र है और यह कहीं ना कहीं सीमा साह के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

भागलपुर : हाथ में तमंचा लहराते वीडियो हुआ वायरल ,पीड़ित पक्ष न्याय की लगा रहे हैं गुहार

लोदीपुर थाना क्षेत्र में हाथ में तमंचा लहराते वीडियो हुआ वायरल ,पीड़ित पक्ष न्याय की लगा रहे हैं गुहार

भागलपुर : इन दिनों भागलपुर के सोशल मीडिया में तमंचा लहराता हुआ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है , तमंचा लहराता वीडियो भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोढ़ा का बताया जा रहा है, जहां इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में हथियार लहराते हुए युवकों ने रघुवीर सिंह के घर के सामने हंगामा किया साथ ही दरवाजा खोलने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी भी दी, हथियार कमर से निकाल कर हाथ में लेकर जा रहे शख्श का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसको लेकर रघुवीर सिंह की पत्नी अपनी व परिवार के जान बचाने की गुहार लगाने थाना से वरीय अधिकारियों के कार्यालय का दरवाजा खटखटा रहे हैं लेकिन फिलहाल इस मामले को पुलिस गम्भीरता से नहीं ले रही है। राखी अपने पति के साथ डीआईजी कार्यालय भी पहुँची यहाँ उन्हें सोमवार को आने के लिए कहा गया।

डरी सहमी राखी ने बताया कि घर के सामने की ही जयशंकर सिंह अपने साथी के साथ आकर धमकी दी है उनके पास हथियार था। लगातार घर खोलने के लिए कहा जा रहा था घर खोलते तो जान से मार देता। सामने में सड़क बनाने को लेकर वीवाद था। मामले के बाद थाना गए एप्लिकेशन दिये एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। उसके बाद एसपी के पास गए वो नहीं थे डीआईजी पास आये यहाँ सोमवार को बुलाया गया है। काफी डर लग रहा है बच्चे के अपहरण की धमकी दी गयी है।

आज कल बदमाशों का मनोबल बढ़ गया है मुख्यमंत्री जी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। हम शरीफ लोग है हमें परेशान किया जा रहा है। इसको लेकर अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। डीएसपी विधि व्यवस्था गौरव कुमार ने फ़ोन पर बताया कि मामले को देखते हैं और कार्रवाई करते हैं। देखना शेष है पूरे मामले में पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है।

भागलपुर : अपराधियों नें धारदार हथियार से 2 लोगों पर किया हमला, एक कि हुई मौत

भागलपुर में चरम पर बदमाशों का आतंक, एक गार्ड और उसके मित्र को अपराधियों ने बनाया निशाना

एक की बेरहमी से गला रेत कर हत्या, दूसरे को चाकू से गोदकर किया बुरी तरह घायल

मामला भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र के श्री निकेतन अपार्टमेंट का

भागलपुर शहरी क्षेत्र में अपराधियों ने अहले सुबह तांडव मचाया है। दरअसल शहर के जोग्सर थाना क्षेत्र स्थित श्री निकेतन अपार्टमेंट में अपराधियों ने घुसकर गार्ड व एक शख्स पर धारदार हथियार से हमला किया। हमले में गार्ड की मौत हो गयी वहीं एक युवक गम्भीर रूप से घायल है। मौके पर सिटी एसपी, डॉग स्क्वायड की टीम व एफएसएल की टीम मौके पर पहुँच जाँच कर रही है। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात घटनास्थल के आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया |

सिटी एसपी ने बताया कि दो लोगों को अपार्टमेंट में घुसकर गला रेत कर मारने का प्रयास किया गया। टीम जाँच कर रही है। गार्ड की मौत हो गयी है। गार्ड की पहचान बाँका के रजौन निवासी पुरुषोत्तम के रूप में हुई है। एक और शख्श की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। एफएसएल की टीम ने जांच के दौरान मौके से शराब की खाली बोतल भी बरामद किया है |

वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची भागलपुर की पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने शहरी क्षेत्र के मुख्य इलाके में हुए हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए इसे जंगलराज की वापसी करार दीया | शहरी क्षेत्र के पॉश इलाके में हुए हत्या से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है |

ग्रामीण बच्चों को निःशुल्क पढ़ाकर भागलपुर का शिक्षक बन गया मुखिया, जानिए पूरी कहानी

भागलपुर : ग्रामीण परिवेश में आज भी ऐसे शिक्षक हैं जो बच्चों को निशुल्क या महज सौ रुपये से दो सौ रुपये में बच्चों को बेहतर शिक्षा देते हैं. ऐसे ही एक शिक्षक भागलपुर के अभिषेक यासीन है जो अभी मुखिया भी हैं. सबौर प्रखंड के ममलखा पंचायत निवासी अभिषेक यासीन विगत कई वर्षो से गांव के बच्चों को अपने घर पर पढ़ा रहे हैं. बच्चों के अभिभावकों और ग्रामीणों को उनका पढ़ाना काफी अच्छा लगता है.

अभिषेक द्वारा बच्चों को सच्ची लगन और निष्ठा से पढ़ना अभिभावकों को उनका भाव इतना भाया कि शिक्षक अभिषेक यासीन को बीते पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही जमकर मतदान कर विजयी बनाया गया. अभिषेक यासीन सभी छात्र-छात्राओं को गणित पढ़ाते हैं. साथ ही उनके संस्थान के अन्य शिक्षक बाकी अन्य विषयों की शिक्षा बच्चों को देते हैं. छात्र-छात्राएं मस्त मगन होकर उनसे पढ़ते हैं. छात्राओं ने बताया कि हम हमेशा मन और जुनून से यहां पढ़ते हैं और सर हमेशा आगे बढ़ने के लिए हमें प्रेरित करते हैं. हम यहां गणित पढ़ रहे हैं और पढ़ने में काफी अच्छा लगता है.

शिक्षक अभिषेक ने बताया कि उन्होंने साल 2015 में ग्रेजुएशन की थी. उन्हें गांव में छात्र-छात्राओं के लिए चिंता थी कि कैसे उन्हें अच्छी शिक्षा मिले. गांव आए तो बच्चों को पढ़ाना शुरू किया. अभी 400 बच्चे उनके पास पढ़ते हैं. बच्चे के अभिभावक जब मिलते थे तो अपनी पीड़ा सुनाते थे. अभिभावकों ने निस्वार्थ भाव से हमें पंचायत चुनाव में सामने लाया. आर्थिक के साथ-साथ हर तरह की मदद की. उसके बाद मुखिया बनाया. अभी भी बच्चों को पढ़ाते हैं.

बच्चों के अभिभावक बताते हैं कि मुखिया जी नि शुल्क में या कम शुल्क में उनके बच्चों को पढ़ाते हैं. सबकी मदद करते हैं. इनका स्वभाव भी बढ़िया है. उन लोगों ने मुखिया पद पर चुनाव लड़ने को कहा है. मुखिया बनने के बाद लोगों का व्यवहार बदलता है, लेकिन यह अभी भी वैसे ही है. सच में ऐसे ही शिक्षक समाज को सही राह दिखाते हैं और बच्चों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाते हैं.

ऐसे नेक विचार और बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए वॉइस ऑफ बिहार अभिषेक यासीन को सलाम करता है।

प्रोजेक्ट प्रकृति के तहत वी केयर नें चलाया पौधरोपण कार्यक्रम

टीम वी केयर द्वारा प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत आज दुर्गाचरण हाई स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम चलाए गई।संस्थापक नितेश चौबे ने बताया कि सदस्यों द्वारा स्कूल के मैदान में दर्जनों अलग अलग तरह के पौधो जिसमें महोगनी,आंवला,अर्जुन इत्यादि लगाए गई।

शहरवासियो से भी इस मुहिम में जुड़कर शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में हमारा सहयोग करने का आग्रह करेंगे जिससे कि पर्यावरण को मिलकर बचाया जा सके।इस अभियान में संस्थापक यश चौधरी,कुश मिश्रा,कोषाध्यक्ष नितेश पांडेय,सह सचिव साक्षी,उपाध्यक्ष पल्लवी पांडेय,प्रवक्ता रवि बसाक,रिशान्त श्रीवास्तव आदि सदस्य ने अपना योगदान दिया।

भागलपुर जिले मे नवनियुक्त शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ का हुआ गठन

भागलपुर जिले मे नवनियुक्त शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ का हुआ गठन

आज नवनियुक्त शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ जिला भागलपुर के द्वारा विश्व विद्यालय खेल मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे पहले जिला इकाई का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष अभय कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष प्रभात रंजन , उपाध्यक्ष विक्रम कुमार ,सचिव मणि भूषण शर्मा ,उप सचिव प्रेरणा ,मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार तथा संयोजक पमपेश कुमार को नियुक्त किया गया साथ ही साथ कई मुद्दों पर बात हुआ जिसमें मुख्य मुद्दा वेतन वृधि पूर्ण कालिक काम समान काम समान वेतन रहा संगठन के लोगो ने सभी मुद्दों को ले कर आगे आने की बात कहीं।

अपने मुख्य मांग को एक पत्र के माध्यम से भागलपुर के माननीय विधायक अजीत शर्मा को ज्ञापन सौंपा और उनसे इस मुद्दों को सरकार तक पहुंचने की अपील भी की माननीय विधायक ने जैसे ही सुना की इन लोगो की बहाली मात्र 8हजार रुपए मे की गई है वो अचंभित हो उठे और आश्वासन देते हुए कहा की हम जल्द ही आपके मांग को लेकर शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री से बात करेंगे साथ ही साथ कोशिश करेंगे की आप की मांग जल्द पूरी की जाए इस दौरान भागलपुर जिला से दर्जनों की संख्या में नवनियुक्त शिक्षक स्वास्थ्य निदेशक उपस्थित रहे।

बिहार सरकार की जमीन में निजी लोगों द्वारा चहारदीवारी निर्माण के विरुद्ध में मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने लिखा पत्र

बिहार सरकार की जमीन में निजी लोगों द्वारा चहारदीवारी निर्माण के विरुद्ध में मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने लिखा पत्र

नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत अभिया पचगछिया पंचायत के पचगछिया गांव के दुर्गा मंदिर के समीप पिछले कई वर्षों से पोखर था । गांव के निजी लोगो के द्वारा चहरदीवारी कार्य के विरुद्ध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है ।पत्र में लिखा है कि दुर्गा मंदिर के सामने पीडब्ल्यू सड़क के सटे दक्षिण दिशा के बिहार सरकार की जमीन जिसके खाता संख्या 1790 है। और खसरा संख्या 5448 है । जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय का सरकारी जमीन है लेकिन स्थानीय राजनीति के चलते इस पंचायत के असामाजिक तत्वों द्वारा बिहार सरकार की जमीन पोखर को गलत ढंग से गांव के असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा गलत ढंग से दाखिल खारिज करा कर अपने निजी स्वार्थ सिद्धि के चारदीवारी का निर्माण कर रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन विद्यालय का है जो पहले प्राथमिक विद्यालय थे। अब उत्क्रमित उच्च विद्यालय हो गए हैं। अगर वह यह जमीन निजी लोगों के हाथ में चला जाएगा फिर बच्चों के खेलने के लिए मैदान नहीं रहेगा और खासकर की सरकार की योजनाओं जल जीवन हरियाली और तालाब के सौंदर्य करण के लिए जो कार्यक्रम चला रहे है।यह सब बेकार हो जाएगा।

मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि इस निजी कार्य चारदीवारी बनाने के काम को रोका जाए । वही ग्रामीणों में मुखिया राघवेंद्र मंडल उर्फ मुन्ना मंडल, पंचायत समिति माला देवी, सरपंच राजाराम मिस्त्री, ग्रामीण में नन्हे सिंह उर्फ अभिषेक कुमार परमार, संजय कुमार , सुमन कुमार सिंह, दिनेश सिंह ,राम पूजन भगत ,संजय कुमार भगत कई सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए पास कर भागलपुर में अनंत नें लगाया मुर्गा चावल का स्टॉल

Report : Shivam

भागलपुर : पिछले कुछ महीनों में आपने ऐसी कई तस्वीरें देखी होगी और कहानियां भी सुनी होगी कि भारत के अनेकों बेरोजगार युवा नए नए स्टार्टअप प्लान कर रहे हैं और आत्मनिर्भर बनने का प्रयास भी कर रहे हैं लेकिन बिहार में आपको कई अनोखी तस्वीरें भी देखने को मिली जैसे पटना में b. a पास चाय वाली जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई, कुछ इसी तरह की कहानी भागलपुर के b.a. पास चिकन वाला की भी है जिन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री पूरी की और एक अनोखी बात यह भी है उन्होंने अपने कोर्स में अव्वल स्थान भी प्राप्त किया था लेकिन बिहार सरकार और बेरोजगारी के बीच उनकी डिग्री किसी काम की नहीं रह गई तब अनंत नें भी एक स्टार्टअप खोलने का फैसला किया जिसके बाद भागलपुर में भी खुला b.a. पास चिकन वाला का स्टाल

क्या है अनंत की पढ़ाई से लेकर चिकन स्टॉल खोलने तक की कहानी उनकी ही जुबानी…

अनंत कुमार सिंह बताते हैं कि ये स्टार्टअप मैंने अपने स्कूल के समय के मित्र के साथ शुरुआत की। डीएवी पब्लिक स्कूल भागलपुर से मैने स्कूलिंग की, फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया, बीएड की पढ़ाई की, इस बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा भी पास किया है, और पीजी की पढ़ाई मेरी अंग्रेजी विषय से हो रही है।

आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से अनंत को ठेला लगाना पड़ा

वो बताते हैं कि बेरोजगारी तो एक मुद्दा है ही, लेकिन मेरा ये भी कहना है की हम मेहनत से कुछ भी कर के कमा सकते हैं,और ये तो आप जान ही रहे हैं की ये काम अगर हम दिल्ली मुंबई में कर रहे होते तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता ,लेकिन इसी समाज का होकर हम इसी समाज में अगर ठेला लगाने का काम करते हैं तो आप समझ सकते हैं की शुरुवाती दौर में कितनी परेशानी हुई होगी।
लेकिन आज के समय में हमारी अच्छी बिक्री हो रही है, और सामाजिक रूप से भी हमें सम्मान मिल रहा है। मेरा मुख्य रूप से यह भी सोच है की हम लोगों को रोजगार भी दे सके ,इस लिए मैने अपने एक स्टॉल पर 3 से 4 लोगों को काम पर भी रखा है।

अनंत बताते हैं कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीनों साल ग्रेजुएशन में टॉप रैंक लाया है और क्लासिकल म्यूजिक और गाने में भी कई दफा प्राइज जीता है साथ ही साथ कॉलेज में इनको बेस्ट स्टूडेंट का भी अवार्ड मिला था। लेकिन अब अनंत भागलपुर के नौलक्खा मेडिकल कॉलेज के सामने b.a. पास चिकन वाला नाम का ठेला लगाते हैं और प्रतिदिन भागलपुर वासियों को अपने हाथों का बना खाना खिलाते हैं और फिलहाल उनकी अच्छी कमाई भी हो रही है।

भागलपुर : रेलवे स्टेशन पर अपनी मां की लाश से लिपटकर घंटों सोया रहा मासूम

बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आने-जाने की आवाज आ रही थी. यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए भाग-दौड़ कर रहे थे. कोई सामान लेकर भाग रहा तो कोई कुली के माथे पर सामान चढ़ा रहा. इन सबके बीच रेलवे प्लेटफॉर्म पर बने चबूतरे पर एक पांच साल का बच्चा अपनी मां की लाश से लिपटकर सो रहा था. शायद उसे पता भी नहीं था कि जिस मां से लिपटकर वो सांस ले रहा उस मां की सांस बंद हो चुकी है.

जानकारी दी गई कि रविवार की रात करीब 9:30 बजे प्लेटफॉर्म पर एक औरत  की मृत्यु हो चुकी थी. उसके सिर के पास एक 5 साल का बच्चा लिपटकर सोया हुआ था. बच्चे को रात भर हेल्प डेस्क में रखा गया. सोमवार की सुबह 11 बजे सदर हॉस्पिटल में बच्चे की कोरोना और मेडिकल जांच कराई गई. दवा भी दी गई. इसके बाद बच्चे को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया गया. सीडब्ल्यूसी के आदेश पर बच्चे को टीम के सदस्य सुनील कुमार और विजय कुमार ने शिशु गृह में शेल्टर किया.

पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया अस्पताल

वहीं पांच साल के इस मासूम बच्चे की मां के शव को जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. बच्चे को चाइल्ड लाइन की टीम चाइल्ड हेल्प डेस्क लेकर आई. बताया जाता है कि बच्चा कुछ बोल नहीं पाता है. इसलिए उसका नाम या बाकी जानकारी भी टीम को नहीं मिल पाई. वे कब से इस स्टेशन पर थे या कहीं से आए थे इसका बारे में पता नहीं चला है. जीआरपी का कहना है कि पांच साल का बच्चा कुपोषण का भी शिकार है.

 

भागलपुर : पिता ने एक साल तक अपनी 13 साल की बेटी का किया रेप, पीड़िता पहुंची थाने

एक बेटी के लिए उसके पिता की गोद से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई और हो सकता है क्या? हर पिता अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए उसके आगे-पीछे घूमता है, लेकिन भागलपुर जिले से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पिता ने ही अपनी बेटी को अपने हवस का शिकार बना लिया। मामला जिले के नाथनगर इलाके के एक मोहल्ले का है।

पिता ने एक साल तक अपनी 13 साल की बेटी का रेप किया। थक-हारकर पीड़िता सोमवार को पुलिस के पास पहुंच गई, जिसके बाद हैवान पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए पुलिस को बताया कि उसका पिता एक साल से लगातार उसका रेप कर रहा था। विरोध करने पर हत्या कर देने की धमकी देता था। जब मां ने घटना का विरोध शुरू किया तो उसके साथ भी मारपीट की जाने लगी।

पीड़िता ने बताया कि पिछले दिन वो घर में अकेली थी। इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए पिता उसके साथ गंदा काम करने लग गया। जब लड़की ने विरोध किया तो पिता फिर से धमकी देने लगा। इस बार भी लड़की ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। इस दिन भी मां के साथ मारपीट भी कई, जिसके बाद तंग आकर मां-बेटी नाथनगर थाने पहुंच गए और पुलिस को आपबीती सुनाई। मामले को लेकर नाथनगर इंस्पेक्टर मु.सज्जाद हुसैन ने बताया कि रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा नवगछिया में निकाली गई भव्य रामनवमी शोभा यात्रा

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा नवगछिया में निकाली गई भव्य रामनवमी शोभा यात्रा, पूरा नवगछिया हुआ भगवामय

भागलपुर : विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के द्वारा नवगछिया में भव्य व आकर्षक रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत नवगछिया के गौशाला प्रांगण से होते हुए स्टेशन रोड, नया टोला, मकंदपुर चौक होते हुए महाराज जी चौंक, चैती दुर्गा मंदिर, मख्खातकिया होते हुए नवादा स्थित पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर में समापन हुआ।

वहीं सैदपुर, मकनपुर, नया टोला, तेतरी, रसलपुर ,पकड़ा गांव से भी शोभायात्रा निकाली गई। सभी जगह से शोभायात्रा नवगछिया के गौशाला में आकर मिला। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमा हुए थे जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान था मानो पूरा नवगछिया भगवा में हो गया हो। इस रामनवमी शोभायात्रा में श्रीराम की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र था।

अमेरिका-आस्ट्रेलिया के बच्चे भागलपुर के शिक्षक से सीख रहे संस्कृत व हिन्दी

अमेरिका -आस्ट्रेलिया के बच्चे भागलपुर के शिक्षक से सीख रहे संस्कृत व हिन्दी

कर रहे वेद पुराण ,श्रीमद्भागवत गीता व रामचरितमानस का पाठ

भागलपुर : विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोग बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़कर रखना चाहते हैं। अंग्रेजी के अलावा उनके बच्चे हिंदी और संस्कृत भी बोलें इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं ।इस सिलसिले में अमेरिका और आस्ट्रेलिया में रह रहे बच्चे भागलपुर के शिक्षक से संस्कृत व हिंदी सीख रहे हैं ।अमेरिका के कैलिफोर्निया के बच्चे भारतीय समय के अनुसार रात्रि साढ़े दस बजे से और ऑस्ट्रेलिया के बच्चे शाम पांच बजे से भागलपुर बरारी पश्चिम टोला के रहने वाले शिक्षक पुंडरीकाक्ष पाठक से ऑनलाइन हिंदी और संस्कृत सीख रहे हैं ।

मीडिया से बात करते हुए पुंडरीकाक्ष पाठक ने बताया कि अमेरिका कैलिफोर्निया शिकागो के बच्चे इबाना, एहाना, सानवी, सिया, रेया, तृषा एवम सनय संस्कृत और हिंदी सीख रहे हैं। सभी बच्चे 9 जून 2021 से मुझसे जुड़े हुए हैं। अभी तक सारे बच्चे गायत्री मंत्र , श्लोक के अलावे हिंदी और संस्कृत में बोलना बच्चे सीख गए हैं ।उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे सुबह उठकर अपने माता-पिता का चरण स्पर्श भी करना शुरू कर दिए हैं। विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों की आस्था आज भी वेद, श्रीमद्भागवत गीता, रामचरित मानस जैसी भारतिय धरोहर की चीजों के प्रति बनी हुई है। यह काफी खुशी की बात है। विदेश के बच्चे अपने भारतवर्ष के बारे में जानने के प्रति काफी उत्सुक रहते हैं।