Category Archives: Bhagalpur

भागलपुर में सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते हुए पकड़े गए तो अब लगेगा जुर्माना

भागलपुर जिले को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए अगले महीने से अभियान शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य, पुलिस, उत्पाद समेत कई अन्य विभाग के अधिकारियों की टीम इस दिशा में कार्य करेगी। इससे पूर्व, पटना की टीम यहां आकर प्रशिक्षण देगी। इसके लिए गैर संचारी रोग विभाग ने जिलाधिकारी को फाइल बढ़ाई है। स्वीकृति मिलते ही प्रशिक्षण आरंभ हो जाएगा, जिसके बाद धूम्रपान के खिलाफ अभियान शुरू होगा। नियम तोड़ने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।

पहले धूम्रपान मुक्त उसके बाद तंबाकू मुक्त

गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. पंकज मनस्वी ने बताया कि अगले माह से धूम्रपान मुक्ति अभियान आरंभ किया जाएगा। इसके लिए प्रखंड से लेकर अनुमंडल स्तर पर टीम का गठन कर लिया गया है। कोटवा अधिनियम 2000 नियम का पालन कराया जाएगा। धूम्रपान के खिलाफ अभियान चलाने के बाद तंबाकू के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते पकड़े जाने पर कार्रवाई

अभियान शुरू होने के बाद से सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। टीम उनसे जुर्माना वसूलेगी। धूम्रपान एवं तंबाकू उत्पाद बेचने वाले को तय मानक के अनुसार दुकानदारी करनी होगी। दुकान के सामने संवाद लिखा बोर्ड लगाना होगा।

स्कूल, कॉलेज, अस्पताल समेत अन्य जगहों के सौ मीटर के आसपास धूम्रपान एवं तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध रहेगा। गैर संचारी रोग विभाग ने छापामारी के लिए टीम का गठन कर लिया है। इसमें शामिल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस कार्य के लिए डीएम का आदेश जरूरी है। फाइल डीएम के पास भेजा गया है।

बता दें कि अठारह साल से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचना प्रतिबंधित है, लेकिन पूरे जिले में इसका पालन कहीं नहीं किया जा रहा है।

भागलपुर के सराय से चंपानगर सड़क पर 10 दिनों तक बंद रहेगा आवागमन

 तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन द्वार से विश्वविद्यालय थाना और नरगा से लेकर चंपानगर तक तोड़ी गई सड़कों का मंगलवार से काम शुरू होगा। इसको लेकर सराय से लेकर विश्वविद्यालय, साहेबगंज, नरगा, चंपानगर पर वाहनों का परिचालन बाधित रहेगा। 10 दिनों तक सड़क निर्माण का कार्य होने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने यह व्यवस्था लागू की है। इस दौरान चंपानगर की तरफ जाने वाले वाहनों को तातारपुर-असानंदपुर-परबत्ती-नाथनगर के रास्ते चंपानगर जाना होगा।

ट्रैफिक थानेदार ब्रजेश कुमार ने बताया कि सराय के पास वाहनों को रोका जाएग, जबकि बाइस बिग्घी के पास ही चंपानगर की तरफ जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए जवान रहेंगे। इसके अलावा नरगा की तरफ जाने वाले वाहनों को भी रोका जाएगा। इसमें विशेष रूप से बड़े वाहन, चार पहिया और तीन पहिया वाहन हैं। थानेदार ने बताया कि इस बीच जिन लोगों का घर या कार्यालय है, वे गलियों से शार्टकट रास्ता लेकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। उन्हें निर्माण स्थल के पास से होकर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए अतिरिक्त जवानों को लगाया जाएगा।

इस रूट में वाहनों का परिचालन रोकने के बाद तातारपुर-चंपानगर रूट पर काफी दबाव पड़ेगा। इसके अलावा गलियों में भी वाहनों के प्रवेश को लेकर जाम की स्थिति होगी। सबसे बड़ी दिक्कत वाहनों से टीएमबीयू, कॉलेजों और विभागों जाने वाले लोगों को होगी। हालांकि बाइक सवारों को लेकर पुलिस नरमी बरतेगी।

सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग से बढ़ी परेशानी

शहर में हर दिन जाम की भीषण स्थिति हो रही है। शहर के कई रूटों पर अवैध तरीके से पार्किंग ने ट्रैफिक की समस्या बढ़ा दी है। लोग सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों को खड़ा कर देते हैं। इस वजह से सड़कों की चौड़ाई काफी कम हो जाती है। सड़कों पर कम जगह होने के कारण मिनट भर भी यदि वाहन रुकते हैं तो जाम की स्थिति हो जाती है। यह हालात शहर के महत्वपूर्ण रास्तों की है।

शहर में लगा भीषण जाम

शहर के कई इलाकों में सोमवार को भीषण जाम की स्थिति रही। भैरवा तालाब से लेकर विश्वविद्यालय तक सुबह ही भीषण जाम लग गया था। अतिरिक्त बलों की तैनाती के बाद भी जाम की स्थिति थी। लोगों के वाहनों को सड़कों पर ही रोक दिया गया था। इसके अलावा पाइप लाइन बिछाने को लेकर सड़क तोड़ी गयी है। इस वजह से आधे रास्ते पर ही वाहनों का परिचालन हो रहा है। बूढ़ानाथ जाने वाले रास्ते में भी जाम की स्थिति थी।

एमपी द्विवेदी रोड में बुरा हाल

स्टेशन चौक से कोतवाली जाने वाले एमपी द्विवेदी रोड कछ सबसे बुरा हाल है। उस रास्ते में कोई ऐसा दिन नहीं है, जब लोग जाम से जूझते हैं। वहां दवाइयों के थोक ओर खुदरा विक्रेता हैं। वे लोग सामानों की लोडिंग और अनलोडिंग दिन को ही करते हैं। इस वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा घंटाघर से खलीफाबाग चौक होते हुए कोतवाली चौक तक बुरी स्थिति होती है। यहां वाहन सड़कों पर जहां-तहां खड़े किये जाते हैं।

भागलपुर में गंगा उफान पर, जिला प्रशासन अलर्ट, राहत और बचाव की तैयारी शुरू

भागलपुर। गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हर वर्ष जिले के लोग बाढ़ का दंश झेलते हैं. लोगों को ऊपरी इलाकों में शरण लेना पड़ता है. हालात ऐसे होते हैं कि एक माह से अधिक तक लोगों को अपना घर नसीब नहीं होता है. समस्या ऐसी होती है कि खाने पर भी आफत हो जाती है. लेकिन इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. सभी अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है. आपको बता दें कि स्वास्थ्य, आपदा, पीएचइडी सहित अन्य विभागों के साथ बैठक की गई. सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि जहां-जहां आश्रय स्थल बनाया जाना है, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. अगर जलस्तर में अधिक वृद्धि होती है, तो तुरंत बनाया जाएगा।

डीएम सुब्रत सेन ने बताया कि गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाढ़ पूर्व सबकी जांच कराई जा रही है. विशेष ख्याल रखा जाएगा. सबसे बड़ा आश्रय स्थल हवाई अड्डा मैदान में बनाया जाएगा. वहां पर कई गांव के लोगों का बसेरा होता है. पिछले वर्ष पेयजल की समस्या आयी थी. लेकिन इस बार इसका विशेष ख्याल रखा जा जाएगा।

पर्याप्त मात्रा में है पॉलीथिन सीट

जिलाधिकारी ने बताया कि पॉलीथिन सीट भी पर्याप्त मात्रा में है. लोगों को तम्बू बनाये जाने को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर भी सभी कैम्प में रहेगा. एम्बुलेंस भी मुहैया कराया जाएगा. वहीं बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा. विभागों को सभी निर्देश दे दिए गए हैं।

आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रंथालय के भवन का हुआ उद्घाटन

भागलपुर के खलीफाबाग स्थित आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर के पुस्तकालय ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रंथालय’ के नव निर्मित भवन का भव्य उद्घाटन एवं लोकार्पण रविवार को वैदिक मन्त्रोच्चार , पूजन- अर्चन एवं नारियल फोड़कर विद्या भारती उत्तर- पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय ख्याली राम जी ने किया।

विद्यालय के नवनिर्मित भवन में स्थापित विशाल ,भव्य एवं समृद्ध पुस्तकालय की अतिथियों ने सराहना की । प्रधानाचार्य अनन्त कुमार सिन्हा ने कहा कि छात्रों के बेहतर सुविधा के विद्यालय प्रबंधन कृत- संकल्प है।

इस अवसर पर विद्या भारती उत्तर- पूर्व क्षेत्र बिहार के क्षेत्रीय सचिव नकुल शर्मा ,भारती शिक्षा समिति ,बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा , भागलपुर विभाग के विभाग प्रमुख विनोद कुमार ,विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉ.शैलेश्वर प्रसाद, कोषाध्यक्ष डॉ .शिवकुमार जिलोका ,डॉ. कामाख्या प्रसाद, वीणा झा, समिति सदस्य रविशंकर पाण्डेय, विद्यालय के प्रधानाचार्य अनन्त कुमार सिन्हा, समस्त आचार्यगण, आमंत्रित अतिथिगण एवं पीआरओ पंकज कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे।

गजब की प्रतिज्ञा! दोनों आंखों से हैं दिव्यांग, अयोध्या में बने राम मंदिर, इसलिए 1990 से कर रहे हैं देवघर यात्रा

भागलपुर. सावन में भगवान भोलेनाथ के भक्तों का अलग-अलग रंग देखने को मिलता है. इनके भक्त भी बड़े निराले होते हैं. कोई पैदल तो कोई दंड देकर जाते हैं. लेकिन आज एक ऐसे भक्त से मुलाकात हुई जो दोनों आंखों से दिव्यांग हैं. रास्ता तक नहीं देख सकता है. बावजूद लाठी के सहारे देवघर की यात्रा को निकल गए हैं. भक्तों के भक्ति की अलग-अलग तस्वीर देखने को मिलती है. एक ऐसी ही तस्वीर पुनः देखने को मिली. जब कटिहार के दुर्गेश ने राम मंदिर बनने की प्रतिज्ञा लेकर यात्रा शुरू की थी. वह 1990 से ही बाबाधाम की यात्रा करते हैं।

भगवान श्री राम का मंदिर बने इसलिए 1990 से ही जा रहें हैं देवघर

कटिहार के रहने वाले दुर्गेश की है. दुर्गेश दोनों आंखों से देख नहीं सकते हैं. लेकिन भगवान श्री राम का मंदिर बने. इसके लिए 1990 से ही देवघर जा रहे हैं. हर सावन में बैधनाथ धाम जाते हैं. लेकिन वो महादेव से अपने लिए कुछ नहीं मांगते हैं. दुर्गेश बताते हैं कि वह मन्दिर में ही रहते हैं. महादेव की सेवा करते हैं. 1990 से बैधनाथ धाम जा रहे हैं. मन में कामना थी कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बने।

श्रीराम का मंदिर बनवा दिया

दुर्गेश ने बताया कि श्रीराम का मंदिर बनवा दिया. अब हम बहुत खुश हैं. श्री राम मंदिर बन रहा है, अब इसलिए बैद्यनाथ धाम जा रहे हैं. इसके साथ ही पूरा देश खुश रहे, इसकी कामना किया. सचमुच में महादेव के भक्त निराले होते हैं. महादेव को ऐसे ही अनन्य भक्त प्रिय होते हैं. हम आपको बता दे धीरे-धीरे कँवड़ियों का कारवाँ बढ़ता जा रहा है. जहां कल एक लाख से अधिक कांवड़ियों ने जल उठाया था और बैद्यनाथ धाम गए थे।

वी केयर संस्था द्वारा विद्यालय में किया गया पौधरोपण कार्यक्रम

वी केयर संस्था द्वारा प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम भागलपुर के लाजपत पार्क के पास स्थित रामकृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय में किया गया। वी केयर संस्था के सदस्यों द्वारा दर्जनों महोगनी,आंवला,गुलमोहर,जामुन, अमरूद इत्यादि पौधो को लगाया गया।

संस्थापक नितेश चौबे ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में प्रत्येक रविवार पौधारोपण कार्यक्रम चलाए जाएगी जिसमें आप तमाम शहरवासियो से भी जुड़कर शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग करने का आग्रह करते जिससे कि पर्यावरण को मिलकर बचाया जा सके।

इस मुहिम में संस्थापक कुश मिश्रा,अध्यक्ष नितेश पांडे,उपाध्यक्ष रिशान्त,सचिव रवि बसाक,संयुक सचिव लव, कॉर्डिनेटर अभिषेक गोस्वामी,सोहन सोलंकी,आकाश,प्रियम,अनिकेत,समुज्जुअल आदि ने हिस्सा लिया।

भागलपुर: जिला प्रशासन व नगर निगम की उदासीनता आई सामने, जलाभिषेक करने कांवरियों का जत्था को गुजारना पड़ रहा है गंदे नाले के पानी के बीच से

THE VOICE OF BIHAR:भागलपुर। श्रद्धालु पतित पावनी गंगा नदी से गंगाजल लेकर जल भरकर बरारी सीढ़ी घाट से गोड्डा धनकुंड बासुकीनाथ गोनू धाम के साथ-साथ कई शिवालयों में जलाभिषेक करने जाते हैं लेकिन भागलपुर से एक ऐसी तस्वीर आपको दिखाने जा रहे हैं जिससे नगर निगम की उदासीनता आपको साफ तौर पर सामने देखने को मिलेगी, पतित पावनी गंगा नदी में श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं ।

उसके बाद मंत्र उच्चारण के बाद जल भरते हैं और गोड्डा धनकुंड बासुकीनाथ गोनू धाम जैसे तीर्थ स्थल के लिए निकल पड़ते हैं लेकिन काफी दुख की बात यह है कि उन श्रद्धालुओं को गंदे गटर वाले नाली के पानी से गुजरना पड़ता है जिससे उनकी श्रद्धा काफी धूमिल हो रही है इस पर ना तो नगर निगम ध्यान दे रही है और ना ही जिला प्रशासन।

अब सवाल यह उठता है कि धर्म की पवित्रता पर लगाम लगाने को लेकर यह खिलवाड़ आखिर कब तक बंद होगा, ऐसी कुव्यवस्था को देखकर दूर-दूर से आए श्रद्धालु काफी दुखी हैं उनका साफ तौर पर कहना है कि अगर नगर निगम और जिला प्रशासन थोड़ा भी ध्यान दे दे तो जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही जब सड़कों और घाटों का हाल देखा गया तो वह बद से बदतर थी ना ही सफाई देखी गई और ना ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव ही था।

कांवरियों को जलाभिषेक के लिए जाना पड़ रहा है नाले के गंदे पानी से, इसको लेकर बीजेपी के भागलपुर जिला अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गंदे पानी में बैठकर किया रोष प्रदर्शन

भागलपुर। एक तरफ जहां कांवरिया गंगाजल भरकर शिवालयों में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए शुद्ध मन भाव से निकल पड़े हैं वहीं दूसरी ओर सड़कों पर नाली का पानी बह रहा है।

उसी से श्रद्धालुओं को गुजारना पड़ रहा है ना तो जिला प्रशासन इस पर ध्यान दे रही है और ना ही नगर निगम जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष शाह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नाले के पानी में बैठकर जिला प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते तस्वीरों में साफ तौर पर दिख रहे हैं।

वही जिला प्रशासन और नगर निगम की उदासीन रवैया से शहरवासी काफी दुखी हैं लोगों का कहना है जब प्रशासन और नगर निगम ही इस पर ध्यान नहीं देगी तो कैसे श्रद्धालु शिवालयों में शुद्ध मन भाव से जलाभिषेक के लिए जा सकेंगे यह उदासी नेता कहीं से सही नहीं है ।

भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर जिलाध्यक्ष संतोष शाह ने कहा प्रशासन जब तक यहां पर नहीं आती है और इस गंदे पानी की जलजमाव वाली व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जाता है तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

भागलपुर में गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी

भागलपुर में गंगा नदी के जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गयी है। सुलतानगंज में गंगा नदी के जलस्तर में चार से पाँच दिनों में 2 मीटर से अधिक जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश होने के बाद फिर से जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है।

वहीं जलस्तर बढ़ने के बाद सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग को लगातार शिफ्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने घाट पर माइकिंग के निर्देश दिए हैं वहीं दो बोट के साथ एसडीआरएफ की टीम व दो नौका तैनात किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी होगी उसके हिसाब से हमलोगों की तैयारी भी है। एसडीआरएफ के बोट है घाटों पर बैरिकेडिंग को शिफ्ट किया जा रहा है।