Category Archives: Bhakti

भागलपुर में नवरात्रि को लेकर उत्साह, दुर्गा मंदिर में प्रतिमा की हो रही पूजा, महिलाओं ने चढ़ाया खोइचा

भागलपुर में चैत्र नवरात्रि को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। आज महानवमी को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। जिले के नगरपारा वैष्णवी दुर्गा मंदिर में नवमी को लेकर पूजा अर्चना की जा रही है। महिला श्रद्धालु मां दुर्गे को खोइचा चढ़ाकर सुहाग और पुत्र के सुख की कामना कर रहे है। मन्दिर में स्थापित की गई माँ दुर्गे के दिव्य स्वरूप की पूजा अर्चना की जा रही है। आज हवन कार्यक्रम के बाद कल माँ दुर्गे का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन में आसपास के कई गांवों के हजारों लोग शामिल होंगे।

रामनवमी पर मंदिरों में फहराए गए महावीरी पताके, जय श्री राम के नारे से गूंजायमान हुआ इलाका

भागलपुर: हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार रामनवमी को लेकर आज पूरे जिले में आस्था देखी गई रामनवमी पर्व को लेकर कई जगहों पर भगवा ध्वज लहराया गया तो कहीं शोभायात्रा भी निकाले गए वही भक्ति गीत से पूरा इलाका गूंजायमान रहा, मान्यताओं के अनुसार असुरों के राजा रावण को संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में भगवान राम के रूप में सातवां अवतार दिया था रामनवमी के अवसर पर शहर के कई कमेटियों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई लोगों ने हनुमान पताका भी मंदिरों में व घरों में लगाए जय श्री राम के जय घोष से पूरा शहर गूंजायमान रहा वही पूरा इलाका मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भक्ति में लीन रहा। महेश श्रद्धालुओं ने अपने घरों की छत और आंगन में विधिवत पूजा अर्चना कर महाविरी पताखे लहराये।

क्या है 17 अप्रैल 2024 का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

हिंदू पंचांग एक प्रमुख ग्रंथ है जो हिंदू धर्म में प्रचलित कैलेंडर और पंचांग सूचनाओं का संग्रह है। इसमें वर्ष के दिन, तिथि, नक्षत्र, करण, योग, और ग्रहों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

आज का पंचांग – 17 अप्रैल 2024 बुधवार चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज आश्लेषा नक्षत्र है. आश्लेषा नक्षत्र हिन्दू ज्योतिष में एक प्रमुख नक्षत्र है जो कर्कट राशि में स्थित होता है. यह नक्षत्र नागों को समर्पित माना जाता है और इसका स्वामी ग्रह नाग होता है. इस नक्षत्र के अंतर्गत जन्मे लोगों को समर्पण, प्रेम, और सामाजिक संगठन में रुचि होती है. वे सामाजिक और परिवार के संबंधों को महत्व देते हैं और अपने परिवार के लिए देखभाल करने में सक्षम होते हैं. आश्लेषा नक्षत्र के जातकों को समय-समय पर आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है, क्योंकि वे अपने आत्म-संयम और सामाजिक उत्तरदायित्व में सुधार करने के लिए प्रेरित किए जाते हैं।

आज का पंचांग

तिथि- नवमी – 15:16:24 तक

नक्षत्र- आश्लेषा – पूर्ण रात्रि तक

करण- कौलव – 15:16:24 तक, तैतिल – 28:22:27 तक

पक्ष- शुक्ल

योग- शूल – 23:50:04 तक

वार- बुधवार

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)

अभिजीत- कोई नहीं

दिशा शूल- उत्तर

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त- 11:54:57 से 12:46:38 तक

कुलिक- 11:54:57 से 12:46:38 तक

कंटक- 17:05:02 से 17:56:43 तक

राहु काल- 12:20:48 से 13:57:42 तक

कालवेला / अर्द्धयाम- 06:44:52 से 07:36:33 तक

यमघण्ट- 08:28:14 से 09:19:55 तक

यमगण्ड- 07:30:06 से 09:07:00 तक

गुलिक काल- 10:43:54 से 12:20:48 तक

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएं

सूर्योदय- 05:53:12

सूर्यास्त- 18:48:23

चन्द्र राशि- कर्क

चन्द्रोदय- 13:03:59

चन्द्रास्त- 26:57:59

ऋतु- वसंत

हिंदू पंचांग का उपयोग धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए मुहूर्तों का चयन, उत्सवों के तारीखों का निर्धारण, शुभ कार्यों के लिए समय निर्धारण, ग्रहण और सूर्यग्रहण की तारीखों का निर्धारण, और धार्मिक त्योहारों के महत्वपूर्ण तिथियों के लिए किया जाता है।

मां लक्ष्मी बरसाने वाली इन 5 राशियों पर धन, जानें आज का राशिफल

आज का राशिफल दिखा रहा है कि लोगों को नई संभावनाओं का सामना करने का अवसर मिलेगा और उन्हें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। विभिन्न राशियों के लिए भाग्यमीटर पर साथ देने वाली किस्मत हैं।

आज 17 अप्रैल, बुधवार का दिन है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए।

मेष दैनिक राशिफल:मेष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा. आज परिवारवालों के साथ खुशियों का पल बिताएंगे. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. आज कुछ नया सीखने को मिलेगा. बिजनेस के सिलसिले में कहीं बाहर जा सकते हैं. लवमेट के रिश्ते में मजबूती आएगी. आपको राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. भाग्यामीटर पर किस्मत आपका 71 प्रतिशत साथ दे रही है।

वृष दैनिक राशिफल:वृष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आर्थिक पक्ष पहले से बेहतर होगा. आपको कोई सोचा हुआ काम आज पूरा होगा. करियर में सफलता मिलेगी. सेहत का ध्यान रखें. जरूरमंद की मदद करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है।

मिथुन दैनिक राशिफल:मिथुन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. कुछ लोगों से आज थोड़ा संभलकर रहें. बच्चों को पढ़ाई- लिखाई में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. बिजनेस में विरोधियों से बचकर रहें. आज किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. मां लक्ष्मी की पूजा करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है।

कर्क दैनिक राशिफल:कर्क राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा. आज किसी दूसरों पर भरोसा करने से बचें. कोई करीबी आपको धोखा दे सकता है. जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें. बाहर का खानपान से बचें वरना इससे आपको नुकासान का सामना करना पड़ सकता है. घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं.  भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 80 प्रतिशत साथ दे रही है।

सिंह दैनिक राशिफल:सिंह राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपके घर आज कोई मेहमान का आगमन हो सकता है. घर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. परिवारवालों के साथ कहीं घूमने जाने प्लान बना सकते हैं. आज पूरे दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. जरूरतमंद की मदद करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 85 प्रतिशत साथ दे रही है।

कन्या दैनिक राशिफल:कन्या राशि वाले जातकों को आज लाभ ही लाभ मिलेगा.  समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. कारोबार में लाभ मिलेगा. सेहत बेहतर रहेगा.  भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 74 प्रतिशत साथ दे रही है।

तुला दैनिक राशिफल:तुला राशि वाले जातकों की आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. ऑफिस में जिम्मेदारियां मिलेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. शादी में आ रही बाधा आज दूर होगी. सेहत ठीक रहेगा. आज पूरे दिन वाद-विवाद से दूर रहें. गाय को हरा चारा खिलाएं. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल:वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. घर का वातावरण  खुशनुमा रहेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने का प्लान बनेगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी. धन लाभ होगा. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. केसर का तिलक लगाएं. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 86 प्रतिशत साथ दे रही है।

धनु दैनिक राशिफल:धनु राशि वाले जातकों को सफलता मिलेगी. नौकरी से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. करीबियों का भरपूर सहयोग मिलेगा. सेहत बेहतर रहेगा.  विदेश जाने का मौका मिल सकता है. लवमेट के लिए दिन शुभ है. आज कोई भी जोखिम उठाने से बचें. घर के मंदिर में दीपक जलाएं. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 82 प्रतिशत साथ दे रही है।

मकर दैनिक राशिफल:मकर राशि वाले जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा.  परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. नए वाहन लेने का योग बन रहा है. प्रॉपर्टी डीलर के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. दोस्तों का साथ मिलेगा. सेहत बेहतर रहेगा. मंदिर में नारियल का दान करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 76 प्रतिशत साथ दे रही है।

कुंभ दैनिक राशिफल:कुंभ राशि वाले जातकों को आज किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा. आर्थिक लाभ होगा. आज आप पूरे दिन सेहतमंद रहेंगे. धन-संपत्ति में वृद्धि होगी. समाज में मन-सम्मान बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन शुभ है. कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. मां लक्ष्मी की आरती करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है।

मीन दैनिक राशिफल:मीन राशि वाले जातक आज आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. करियर में सफलता मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति होगी. सेहत का ध्यान रखें. आज किसी पारिवारिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा. कोई भी काम शुरू करने से पहले माता-पिता की सलाह जरूर लें. मां लक्ष्मी के सामने दीपक जलाएं. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है।

रामलला के ललाट पर 4 मिनट तक चमकेगा सूर्य तिलक, अद्भुत नजारा देखेंगे भक्त

रामनवमी के अवसर पर दोपहर 12 बजे जब श्रीराम का जन्म होगा तो उस समय उनके माथे पर सूर्य तिलक चमकेगा।इस नजारे को देखने के लिए लाखों राम भक्त पहुंचे हैं।इस अभिषेक को वैज्ञानिक फॉर्मूले के तहत किया जाएगा।

अयोध्या में रामनवमी के पावन मौके पर विशाल राममंदिर में श्री रामलाला का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राम भक्तों को एक अद्भुत नाजारा देखने को मिलेगा. इस बार के जन्मोत्सव की प्रक्रिया अविस्मरणीय रहने वाली है. रामलला के अभिषेक की तैयारियां जोरशार से हो रही है. रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे जब श्रीराम का जन्म होगा तो उसी के बाद उनके माथे पर सूर्य किरण दिखाई देगी. भगवान राम का सूर्य अभिषेक वैज्ञानिक फॉर्मूले के तहत होगा. वैज्ञानिकों ने इस पर शोध किया था. बीते दिनों ट्रायल भी देखने को मिला. अब रामनवमी के दिन जब भगवान राम का जन्मदिन मनाया जाएगा तो उस दौरान उनके माथे पर सूर्य तिलक किया जाएगा. इसकी साक्षी पूरी दुनिया होगी. घर बैठे राम भक्त इसके दर्शन टीवी पर कर सकेंगे।

कैसे बनेगा सूर्य तिलक 

रामनवमी के दिन सूरज की रोशनी को डायवर्ट करके सूर्य तिलक तैयार किया जाएगा. सूर्य की रोशनी को तीसरे तल पर लगे एक दर्पण पर पड़ेगी. यहां से ये परावर्तित होकर पीतल की पाइप में प्रवेश करेगी. पीतल के पाइप  में लगे दूसरे दर्पण में टकराकर 90 डिग्री ये परावर्तित हो जाएगी. किरणे पीतल की पाइप से होते हुए तीन अलग-अलग लेंस से होकर निकलेंगी. लंबे पाइप के गर्भ गृह वाले सिर पर लगे शिशे से ये टकराएंगीं. गर्भगृह में लगे शिशे से टकराने के बाद किरणें सीधे रामलला के ललाट पर 75 मिलीमीटर का गोलाकार तिलक बनाएगी. ये निरंतर 4 मिनट तक चमकता रहेगा।

रामनवमी के लिए महावीर मंदिर में 25000 किलो का नैवेद्यम तैयार, ड्रोन से होगी पुष्प वर्षा, नि:शुल्क बस फेरी सेवा

देशभर में 17 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा. बिहार में रामनवमी को लेकर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में खास इंतजाम किया गया है. इस दिन लाखों की संख्या में हनुमान भक्त महावीर मंदिर पहुंचकर के बजरंगबली का दर्शन करते हैं. भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए महावीर मंदिर प्रशासन की तरफ से सभी व्यवस्था की गई है. 25 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जा रहा है.इसके लिए तिरुपति के 100 से अधिक कारीगर रात-दिन जुटे हैं।

जानें कब कब खुलेगा मंदिर का द्वार?: महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बुधवार सुबह 2 बजे गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी और राम दरबार की जागरण आरती होगी. 2.15 बजे से भक्तो के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा, भक्त प्रसाद चढ़ा सकेंगे. ऐसे भक्त जिनके हाथ में प्रसाद होगा वे पंक्तिबद्ध होकर मंदिर के उत्तरी प्रवेश द्वार से परिसर में आएंगे. महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग कतार होगी. प्रसाद और माला के बगैर आनेवाले भक्त मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार से सुबह 8 से 10 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं।

बड़े स्क्रीन पर कर सकेंगे लाइव दर्शन: आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर तक पहुंचने के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क में प्रवेश की व्यवस्था की गई है. वहां भक्तों के लिए पंडाल बनाए गए हैं. पंखे और लाइट की व्यवस्था है. गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार के लाइव दर्शन के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर मंदिर तक मार्ग बनाया गया है और परिसर तक कुल 16 बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और कुछ केबल नेटवर्क पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।

भक्तों को मिलेगी निशुल्क बस फेरी सेवा: भक्तों को वीर कुंवर सिंह पार्क तक ले जाने के लिए महावीर मंदिर के सामने रेल इंजन के पास और डाकबंगला चौक से निशुल्क बस फेरी सेवा का प्रबंध मंदिर की ओर से किया गया है. भक्तो के लिए रास्ते में जगह-जगह शरबत-पानी का प्रबंध किया गया है. रामनवमी के दिन महावीर मंदिर की ओर से लगभग 200 निजी सुरक्षा कर्मी और स्वयंसेवक श्रद्धालुओं को सहायता में लगाया गया है. निकास द्वार के पास महावीर मंदिर द्वारा संचालित अस्पतालों की ओर से मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे।

ड्रोन द्वारा मंदिर पर पुष्प वर्षा: आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि रामनवमी के दिन महावीर मन्दिर परिसर में स्थित मुख्य ध्वज स्थल पर सुबह 10 बजे से पूजन प्रारंभ होगा. पूजन के बाद महावीर मंदिर में स्थित सभी हनुमान ध्वज बदले जाएंगे. मध्याह्न 11.50 से 12.20 तक भगवान राम का जन्मोत्सव होगा. इस दौरान भक्त कतारों में अपनी जगह बने रहेंगे जन्मोत्सव आरती के बाद भक्तों के प्रसाद चढ़ाने और दर्शन का क्रम रात 12 बजे तक जारी रहेगा. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्रोन द्वारा मंदिर पर पुष्प वर्षा होगी।

“रामनवमी के दिन भक्तों की सुविधा के लिए नैवेद्यम के 14 काउंटर लगाए जाएंगे. मंदिर के सामने पटना जंक्शन प्रवेश द्वार संख्या 1, ऑटो स्टैंड, डाकबंगला चौराहा, जीपीओ गोलंबर, वीर कुंवर सिंह पार्क समेत प्रमुख स्थानों पर महावीर मंदिर के नैवेद्यम उपलब्ध रहेंगे. शुद्धता और पवित्रता के साथ नैवेद्यम तैयार किया जाता है.”-आचार्य किशोर कुणाल

आज मंगलवार के दिन हनुमान जी इन राशियों का करेंगे कल्याण, जानें आज का राशिफल

आज 16 अप्रैल, मंगलवार का दिन है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए।

मेष दैनिक राशिफल:कोई बात पसंद ना आए तो आज चुप ही रहें. मन के विचारों के जितना हो सके उतना शांत रखें. किसी पर गुस्सा करने से बचें. अगर आपको गुस्सा आता है तो ज्यादा अधीर न हों. नहाने के बाद अपने माथे पर टीका जरुर लगाएं. भाग्यामीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है।

वृष दैनिक राशिफल:नुकसान हो सकता है. विद्या व वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है. पदोन्नति का योग बन रहा है.आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें. भावेश ना कोई काम ना करें.  भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।

मिथुन दैनिक राशिफल:नए व्यापार के अवसर मिलेंगे विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है. परिवार में शुभ कार्य होने का योग बन रहा है .भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे भाई बहन को सुख समृद्धि में वृद्धि का योग बन रहा है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है।

कर्क दैनिक राशिफल:रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा . गुस्से में शीघ्र निर्णय लेने से बचें आपको नुकसान हो सकता है. नए व्यापार करने के अवसर मिलेंगे शुभ कार्य का योग बन रहा है जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 81 प्रतिशत साथ दे रही है।

सिंह दैनिक राशिफल:आपने गुस्से पर नियंत्रण रखें . स्वास्थ्य से सावधानी बरतें और अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं .संपादन एवं संपादन कार्य से आपको लाभ मिलेगा. देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है .भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 86 प्रतिशत साथ दे रही है।

कन्या दैनिक राशिफल:भाई बहन का सुख प्राप्त होगा .नए कार्य एवं नए उद्योग लगने का योग बन रहा है. आज आपको चारों तरफ से धन लाभ होने का योग बन रहा है .परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा  भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है।

तुला दैनिक राशिफल:आपको बाय स्रोत से अचानक धन लाभ होगा. जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी. परिवार में नया शुभ कार्य हो सकता है.मान सम्मान में वृद्धि होगा.रोजगार से आपको लाभ मिलेगा आयात निर्यात का योग बन रहा है परिवार में शुभ कार्य होने का योग है..भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल:आप को संतान सुख मिलने की संभावना है . मान -सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है .जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है .विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है .भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 85 प्रतिशत साथ दे रही है।

धनु दैनिक राशिफल:साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा आपको न्यायालय से न्याय एवम धन लाभ मिलेगा . सन्तान से मन मुटाव हो सकता है.आपको नए व्यापार एवं व्यवसाय से लाभ मिलेगा देश व विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे.लेखन कार्य से लाभ मिल सकता है.भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 83 प्रतिशत साथ दे रही है।

मकर दैनिक राशिफल:अपनी उर्जा का सही दिशा में लगाएं और आलस्य का परित्याग करें. सरकारी नौकरी मिलने का प्रबल योग बन रहा है.आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं ,बड़ी सफलता का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए एवम उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है. षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे सावधानियां आपको सावधानी बरतनी है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है।

कुंभ दैनिक राशिफल:चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा. आज आपको रुका हुआ धन प्राप्त होगा . प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है .परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है .पत्नी का सुख प्राप्त होगा.  भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है।

मीन दैनिक राशिफल:नया व्यापार का योग बन रहा है विद्यार्थियों के लिए यह उत्तम समय चल रहा है . नये मेहमान के आगमन का शुभ समाचार मिलेगे.शुभ कार्यों के पूर्ण होने का समय चल रहा है.इच्छित कार्य सम्पन्न होंगे. गृह निर्माण के लिये ऊत्तम समय चल रहा है. चतुर्दिक लाभ होगा . भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।

क्या है 16 अप्रैल 2024 का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

पंचांग हिंदू पंचांग में दिन, तिथि, नक्षत्र, योग, करण और ग्रहों की स्थिति के बारे में सूचना प्रदान करता है। इसका उपयोग हिंदू धर्म में धार्मिक और सामाजिक कार्यों की योजना और निर्धारण के लिए किया जाता है।

आज का पंचांग – 16 अप्रैल 2024 मंगलवार चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज पुष्य नक्षत्र है. पुष्य नक्षत्र एक महत्वपूर्ण नक्षत्र है जो हिन्दू ज्योतिष और वैदिक अंकशास्त्र में मान्यता प्राप्त है. यह नक्षत्र चंद्रमा की स्थिति के अनुसार कुंभ राशि में स्थित होता है. पुष्य नक्षत्र को कर्कट राशि का अधिपति माना जाता है और इसका अधिपति चंद्रमा होता है. यह नक्षत्र शुभ और सकारात्मक गुणों से युक्त माना जाता है और इसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन में समृद्धि, सुख, और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति में होता है. इस नक्षत्र के अंतर्गत जन्मे लोग उत्तम बुद्धिमत्ता, धैर्य, और संवेदनशीलता के गुणों से सम्पन्न होते हैं. वे सामाजिक और नैतिक मूल्यों को महत्व देते हैं और अपने कार्यों में ईमानदारी और उत्साह के साथ लगे रहते हैं।

आज का पंचांग

तिथि- अष्टमी – 13:26:25 तक

नक्षत्र- पुष्य – 29:16:33 तक

करण- बव – 13:26:25 तक, बालव – 26:17:16 तक

पक्ष- शुक्ल

योग- धृति – 23:15:58 तक

वार- मंगलवार

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)

अभिजीत- 11:55:14 से 12:46:49 तक

दिशा शूल- उत्तर

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त- 08:28:57 से 09:20:31 तक

कुलिक- 13:38:23 से 14:29:58 तक

कंटक- 06:45:48 से 07:37:22 तक

राहु काल- 15:34:25 से 17:11:08 तक

कालवेला / अर्द्धयाम- 08:28:57 से 09:20:31 तक

यमघण्ट- 10:12:06 से 11:03:40 तक

यमगण्ड- 09:07:38 से 10:44:20 तक

गुलिक काल- 12:21:01 से 13:57:43 तक

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएं

सूर्योदय- 05:54:14

सूर्यास्त- 18:47:50

चन्द्र राशि- कर्क

चन्द्रोदय- 12:05:59

चन्द्रास्त- 26:22:59

ऋतु- वसंत

हिंदू पंचांग के अनुसार दिन के हर प्रहर में शुभ और अशुभ समय बताया जाता है. राहु काल का समय भी हर दिन पंचांग में दिया जाता है. तो आप कोई भी शुभ कार्य अगर किसी शुभ मुहूर्त में करते हैं और किसी शुभ काम को अशुभ मुहूर्त में करने से बचते हैं तो इससे भी आपको लाभ मिलता है।

चैती छठ को लेकर बरारी घाट में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भागलपुर के बरारी पुल घाट ,बरारी सीढी घाट, मूसहरी कालीघाट ,खिरनी घाट , बुढ़ानाथ घाट में सुबह चैती छठ को लेकर गंगा घाट पर उगते भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ में पड़ी बरारी छठ घाट पर छठवर्ती के रूप में जगदीशपुर अंचलाधिकारी स्मिता कुमारी भी थी वे भी हाथ में सुप लेकर भगवान भास्कर का पूजा अर्चना कर रही थी।

मौके पर पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने उनके सुप में अर्ध्य देकर मंगल कामना की चैती छठ में घाट की सुरक्षा में राहत बचाव कार्य को लेकर विभिन्न छठ घाटों पर एसडीआरएफ की टीम के अलावे अंचल अधिकारी के द्वारा प्रतिनियुक्ति आपदा मित्र वह गोताखोरों की प्रति नियुक्ति की गई थी मौके पर आपदा मित्र के अध्यक्ष तुलसी यादव , अमित कुमार ,रूपेश कुमार, आशीष रंजन ,सनी महाल्दार ,मोहम्मद मुस्तकीम ,गोरेलाल ,संजीव कुमार ड्यूटी पर तैनात रहे।